72 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर अमृतपाल, क्या किसी ने दे रखी है पनाह?
#punjabpoliceissearchingamritpal4thconsecutive_day
खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख अमृतपाल पिछले तीन दिनों से कहां है? पिछले 72 घंटे से उसकी तलाश की जा रही है, लेकिन वो पुलिस की पकड़ से दूर छुपा बैठा है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उसने ऐसी किस जगह पर पनाह ले रखी है जिसे पंजाब पुलिस ढूंढ नहीं पा रही है? क्या उसे आसमान निगल गया या जमीन खा गई?
पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को उसकी तलाश शुरू की थी। लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। अमृतपाल को भगोड़ा घोषित करने वाली पंजाब पुलिस अब भी अपने स्टैंड पर कायम है कि अमृतपाल फिलहाल फरार है और सूबे में पूरी मुस्तैदी के साथ उसकी तलाशी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का यह भी दावा है कि जल्द ही अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस की 150 गाड़ियों का काफिला को भी अमृतपाल ने पछाड़ा
बता दें कि पंजाब पुलिस इससे पहले शनिवार को अमृतपाल को जांलधर मोगा रोड पर स्थित मेहातपर में गिरफ्तार करना चाहती थी लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पता चला कि सूत्रों ने बताया कि वह नाकोदर में अपनी गाड़ी और मोबाइल फोन छोड़कर भाग गया है। उसके बाद अब तक उसका पता नहीं चल पाया है। भागते वक्त उसकी कार पांच से छह मोटरसाइकिल सवारों से भी टकराई। इनमें से कुछ मोटरसाइकिल सवार पुलिस काफिले को रोकने के मकसद से भी पहुंचे थे। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब अमृतपाल के पीछे पुलिस की 150 गाड़ियों का काफिला लगा हुआ था, तो वो भागन में कैसे कामयाब रहा?
114 साथियों की गिरफ्तार के बाद भी कैसे बच रहा है अमृतपाल?
अमृतपाल की तलाश में अब तक पंजाब पुलिस ने उसके 114 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पहले दिन 78 लोगों को गिरफ्तार किया था, इसके अलगे दिन रविवार को 34 तो सोमवार को दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस को 10 हथियार भी बरामद हुए हैं। बता दें, लागतार कार्रवाईयों के बीच अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर हरप्रीत सिंह ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। जब पुलिस ने उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया तो वो कैसे छुपने में कामयाब हो रहा है।
बीएएसफ और सशस्त्र सीमा बल को किया गया अलर्ट
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएएसफ और सशस्त्र सीमा बल के जवानों को सीमा के पास अलर्ट रहने को कहा है। गृह मंत्रालय ने यह संभावना जताई है कि अमृतपाल भारत से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर नेपाल की ओर भाग सकता है। संभावना यह भी जताई गई है कि वह पंजाब से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा को भी पार कर दूसरे देश भाग सकता है। इसलिए गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बीएएसफ और सशस्त्र सीमा बल की सभी यूनिट को अमृतपाल सिंह की दो फोटो भेजी हैं। एक में वह टर्बन पहने हुए है तो दूजी बिना टर्बन के है।
लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर
बता दें, अमृतपाल पर सुरक्षा एजेंसियां काफी लंबे समय से नजर बनाए हुई थीं। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, अमृतपाल के तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी जुड़े हुए हैं। इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि अमृतपाल को विदेश से फंडिंग हो रही थी, जिसका मकसद देश में खालिस्तानी विचारधारा को बढ़ावा देना और युवाओं को अपने खतरनाक इरादों को पूरा करने के लिए ट्रेनिंग देना था
Mar 21 2023, 16:16