जहानाबाद: बैंक अधिकारियों ने चलाया ऋण वसूली अभियान
जहानाबाद जिले के अलग-अलग प्रखंडों में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अधिकारियों द्वारा ऋण वसूली के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया। इस दौरान बंधुगंज एवं ओकरी के शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार एवं बंधुगंज शाखा प्रबंधक अरुण कुमार के साथ पुलिस बल एवं बैंक अधिकारी संयुक्त रूप से ऋण धारकों के घर एवं पर प्रतिष्ठान पर पहुंचकर ऋण राशि को चुकता करने की हिदायत दी कर्जदारओं को ऋण चुकता करने के लिए मार्च माह तक का समय दिया गया है।
शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने ऋण धारकों से कहा कि अपना ऋण खाते में पैसा जमा कर खाता को एनपीए से बाहर कर लें अन्यथा बैंक कानूनी कार्रवाई करने को बाध्य हो जाएगी इसके बाद किसी प्रकार की कोई भी समझौता नहीं करेगी वित्तीय वर्ष के अंत में बैंक द्वारा विशेष छूट का संपूर्ण लाभ उठाकर ऋण खाता में समझौता करवा कर ऋण से मुक्त हो जाएं एनपीए खाता धारकों के लिए अंतिम मौका है और इस मौका का संपूर्ण लाभ ले। बैंक अधिकारी ने आनंदपुर, शाइस्ताबाद सहित कई गांव का पहुंचकर ऋण धारकों से मिले वही कई ऋण धारकों के खिलाफ बॉडी वारंट भी निकला है।
बैंक अधिकारी ने बताया कि अभी घोसी प्रखंड में हुआ है इसके बाद जहानाबाद,मखदुमपुर सहित सभी प्रखंडों में जो एनपीए ऋण धारक हैं उनसे ऋण वसूली किया जाएगा। वही बैंक अधिकारी ने बताया कि अगर जल्द बैंक का किस वह पूरा बकाया नहीं चुकाते हैं तो पीडीआर,एफआईआर, सरफेसी एक्ट के तहत कार्रवाई कर ऋण राशि को वसूल किया जाएगा इसके लिए कुर्की जब्ती एवं बॉडी वारंट की प्रक्रिया में बैंक द्वारा तेजी लाया जा रहा है साथ ही विश्वास दिलाया गया है कि जो ऋण धारक अपने ऋण को समाप्त करना चाहते हैं वैसे ऋण की स्थिति को समझते हुए बैंक द्वारा छूट व उचित समय भी दिया जाएगा।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 21 2023, 12:28