निजी क्लीनिक में इलाज कराने आई महिला के साथ कंपाउंड ने किया अश्लील हरकत, मौके पर पहुंची पुलिस
जहानाबाद : जिला मुख्यालय स्थित हॉस्पिटल मोड़ के समीप एक निजी क्लीनिक में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब महिला मरीज के साथ क्लीनिक का कंपाउंडर जांच के नाम पर अश्लील हरकत करने लगा। इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में आस-पास के लोग जमा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
बताया जा रहा है कि शेखलामचक के रहनेवाली एक महिला मरीज सर्दी खांसी का इलाज कराने के लिए निजी क्लीनिक में पहुंची थी। जहां जांच के दौरान निजी क्लीनिक का कंपाउंडर महिला मरीज के साथ अश्लील हरकत करने लगा। अश्लील हरकत करते देख महिला ने शोर मचाया, तथा शोर सुनते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जिसके बाद क्लीनिक में हंगामा मच गया और भारी संख्या में लोग जमा हो गए।
घटना के सम्बन्ध में महिला मरीज ने बताया की वह सर्दी खांसी के इलाज के लिए क्लीनिक में आई थी। जहां कंपाउंडर के द्वारा उसके साथ अश्लील हरकत की जाने लगी। जिसका उसने विरोध किया।
वहीं घटना को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि महिला से लिखित आवेदन मांगा गया है। साथ ही नर्सिंग होम के संचालक को भी थाने पर बुलाया गया है। ताकि मामले में कार्रवाई किया जा सके।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 20 2023, 20:53