*तीसरे दिन छात्र छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही में आज राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन प्रातः पतंजलि योगपीठ के प्रांतीय प्रभारी संदेश योगी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने योगाभ्यास किया । संदेश योगी ने बताया कि व्यायाम, आसन और प्राणायाम से जीवनी शक्ति बढ़ती है। अतिरिक्त वसा जमा नहीं होता है। शरीर लचीला बनता है तथा मन एकाग्र होता है और याददाश्त बढ़ती है साथ ही बहुत सी बीमारियां नियमित योग अभ्यास के द्वारा समाप्त हो जाती हैं।
बौद्धिक संगोष्ठी में मुख्य वक्ता बी एड विभाग के डॉ जय सिंह यादव ने शिक्षा में उद्यमिता विषय पर व्याख्यान दिया ।उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सी नई संभावनाएं हैं आवश्यकता है जो अवसर मिले उसे उपयोगी बनाया जाए। कोचिंग क्लास, ऑनलाइन क्लास या प्रेरक वक्ता बनकर शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर तलाशे जा सकते हैं ।
दूसरे वक्ता रसायन विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अभिमन्यु यादव पर्यावरण में व्याप्त अशुद्धता तथा उसे शुद्ध करने की विधियों पर चर्चा की। भौतिक विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जयेश पटेल ने बताया कि आज रोजगार प्राप्ति में संघर्ष बहुत ज्यादा है। एक पद पर बड़ी मात्रा में अभ्यर्थी शामिल होते हैं ।इसके लिए स्वयं रोजगार देने के योग्य बनना होगा। नियमित पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य पर दृष्टि रखें। छोटे छोटे कदम से बड़े लक्ष्य आसानी से हासिल किए जा सकते हैं।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोनिका सरोज ने बताया राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा माध्यम है जिसमें विभिन्न जाति, धर्म ,वर्ग लिंग के छात्र-छात्राएं एक साथ सामाजिक होते हैं। साथ में रहना मिलजुल कर कार्य करना, आपसी सहयोग करना जैसे गुण उनमें विकसित होते हैं। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ कामिनी वर्मा ने बताया कि भारत की प्राचीन सभ्यता , संस्कृति में योग के साक्ष्य मिलते हैं।
इस तरह से विश्व को योग की पद्धति देने वाला भारत प्रथम राष्ट्र है। नियमित अभ्यास से तंत्रिका तंत्र मजबूत होता है और शरीर के अंग सुचारू रूप से कार्य करते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मोनिका सरोज तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ विनय मिश्र ने किया।
Mar 19 2023, 18:48