/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला :उपायुक्त ने जिले में मनरेगा एवं आवास योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य के प्रगति का समीक्षा किया saraikela
सरायकेला :उपायुक्त ने जिले में मनरेगा एवं आवास योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य के प्रगति का समीक्षा किया


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने आज गूगल मीट के माध्यम से विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार घागरा एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर जिले में मनरेगा एवं आवास योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा किया।

 इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंडवार मनरेगा एवं आवास योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए सुकृत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रथम एवं तृतीय किस्त का भुगतान (नियमानुसार) जल्द से जल्द करने का निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रधानमंत्री आवास योजना के मृत लाभुकों के आश्रितों को लाभ दिया जाए।

 उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से 2022 तक के लंबित आवासों में तेजी लाते हुए पूर्ण कराए तथा दो दिन के अंदर प्रखंडों के महत्तम आवास पूर्ण करना सुनिश्चित करे । इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी जमीन विवादित मामलों का समाधान सुनिश्चित करते हुए लाभुकों को लाभ प्रदान करे ताकि आवास निर्माण का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा सके।

 इस दौरान उपायुक्त मनरेगा योजनाओं में तेजी लाने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को क्षेत्र का भ्रमण करने, तथा आवास योजना के लंबित मामलो को पूर्ण कराने हेतु लाभुक के साथ समन्वय स्थापित क़र उन्हें आवास कार्य पूर्ण करने हेतु प्रेरित करने के निदेश दिए। 

इसके अतिरिक्त सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर योजनाओं की समीक्षा करने के निदेश दिए।

बैठक मे उपरोक्त के अलावा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक एवं अन्य उपस्थित रहे।

सरायकेला : जय राधे गोविंदो के नाम से दो दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन का हुआ आयोजन।


सरायकेला :- जिला चांडिल अनुमण्डल क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत केंदडीह, कपाली स्थित हरी मंदिर प्रांगण में गुरूवार को अखंड श्री हरिकीर्तन का शुभारंभ हुआ है।श्री श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन समिति केंदडीह, कपाली द्वारा आयोजित हरिनाम संकीर्तन में कुल छः कीर्तन मंडली शामिल है। 

कालकापुर से श्री श्री गोविन्द संप्रदाय, दुन्दु बोंडम से श्री चैतन्य महाप्रभु संकीर्तन मंडली, उल्दा पुरुलिया से निताई गौर हरिनाम संप्रदाय, डोबो से राधा गोविन्दो हरिनाम संप्रदाय, केंदडीह नावाडीह से भवानी हरिनाम संप्रदाय, बनघर से मनसा राम कीर्तन संप्रदाय ने भाग लिया है। जहां हरिनाम संकीर्तन श्रवण व पूजा अर्चना करने आसपास के श्रद्धालु काफी संख्या में मंदिर प्रांगण पहुंच कर अपने आपको पुण्य के भागी मान रहे हैं।

शुक्रवार को जागरण और शनिवार को धुलट के साथ होगा हरिनाम संकीर्तन का समापन श्री श्री अखण्ड हरिनाम संकीर्तन का समापन शनिवार को धुलट एवं राखाल सह खिचड़ी भोग वितरण के साथ होना सुनिश्चित हुआ है। ज्ञात हो कि आज जागरण रात्रि की तैयारी को लेकर मंदिर समिति खासा उत्साहित है। 

मन्दिर समिति द्वारा आज मंदिर प्रांगण में सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं मन्दिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए बैठने की समुचित व्यवस्था हेतु टेंट का निर्माण कराया गया है।

सप्ताहिक जनता दरबार में आए फरियादियों से मिले उपायुक्त, फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो निष्पादन हेतु सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश


सरायकेला :- समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से दर्जनों फरियादी (महिला/पुरुष) अपने एवं क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर समहरणालय पहुँचे। जनता दरबार मे जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने क्रमवार आवेदन के माध्यम से फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो उक्त मामलो को त्वरित निष्पादन हेतु सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देशित किया। 

बताते चलें कि कार्यक्रम में सरकार के जनकल्याणकारी योजना जैसे राशन कार्ड, पेंशन, स्वास्थ्य सम्बन्धित मामले समेत अन्य योजनाओं से संबंधित कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

आज आयोजित जनता दरबार में भूमि संबंधित मामले, रैयती भूमि अधिग्रहण, कांडरा टोल टेक्स के पास स्थित दुकान के सामने से सिनेज बोर्ड स्थानांत्रित करने, खरसावां प्रखंड मे पीसीसी सड़क निर्माण, आंगनबाड़ी सेविका चयन, स्वास्थ्य विभाग, राशन कार्ड से नाम हटाने, जोड़ने समेत कई मामले आए। बताते चले की आंगवाड़ी सेविका चयन सम्बन्धित मामले मे उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जाँच करने तथा कांडरा टोल टेक्स समिति दुकान सामने से बोर्ड हटाने सम्बन्धित मामले मे अंचलधिकारी को उक्त मामले का जाँच क़र नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी में हाथी के अलावे भैसों का झुंड भी विचारण करते देखे जाते हैं


सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के 193.22 वर्ग किलो मीटर में फैले यह सेंचुरी के बीहड़ों में जंगली भैंसा का झुंड विभिन्न जल स्रोत में देखने को मिलेगा ।

कई बार इस झुंड के नजदीक आने पर पर्यटकों को आक्रमण कर दिया था। 365 दिन ,बारह महीना यह जंगली भैसों का झुंड बड़का बांध ,मझला बांध , छोटका बाध ,साथ ही निचला बांध क्षेत्र में विचरण करते देखा जाता । यह भैसों का झुंड में छोटे बच्चे भी रहते हैं। 

दलमा गजराज का झुंड के साथ यह जंगली भैंसा का झुंड केसे रहते हे। गर्मी के समय यह झुंड गजराज को देखते ही तलाव के पानी एवं किनारे से उठ जाते है ।ओर हाथी झुंड तलाब में प्रवेश करते है। 

कई बार भैसों का झुंड और हाथियों का झुंड आपस में लड़ते देखा गया । यह भैसों का झुंड में नर, मादा दोनो एक साथ रहते । लगभग 25 से 30 छोटे बड़े भैसों रहते । 

यह कहा से इस जंगल में पहुंचे जंगली भैसों का झुंड

गज परियोजना ,सेंचुरी के तराई में बसे पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम प्रखंड क्षेत्र के बोटा टोला कोंकादासा ,कुयानी ,कोयरा, खोकरो आदि गांव के ग्रामीणों द्वारा यह भैंसा की जोड़ी एब मादा को दलमा पाठ , कोटाशिन्नी माता व दलमा बूढ़ा बाबा की पूजा अर्चना करके मन्नत मांग कर जंगल में छोड़ देते हे ।यह प्राचीन काल से आदिवासी समुदाय के लोगो द्वारा चले आ रहे है। भैंसा की देख रैक करना मुस्कित था ओर सुरक्षित भी रहता है। 

उस समय इस जंगल में रॉयल बंगाल टाईगर रहते थे । फिर भी यह लोग के ऊपर देवी माता की असीम कृपा रहते है। जिसका जीता जागता यह उदाहरण है।आजतक इन लोगो के पालतू जानवर को निशाचर जीवों ने क्षति नही पहुंचाया । मजे की बाते यह की कृषि करने के समय भैंसा की जोड़ी को हल जोतने के समय ले जाते हैं।ओर खेती करने के बाद पून जंगल में झुंड के साथ छोड़ देते है।न दूध भैंसा से लेते है। दलमा वन क्षेत्र के पदाधिकारी को जानकारी रहने के बाबजूद कोई कारवाई नही किया न जंगल से भैंसा की झुंड को भगाया गया।

और पर्यटकों को जंगली भैसों की झुंड देखने को मिल जाते है।आज तक विभाग संज्ञान में नहीं लिया भैंसा की झुंड का मालिक कोन है।

24 को बृहत दिशोम सरहुल महोत्सव व 25 को विशाल सरहुल सेंदरा यात्रा

सरायकेला : चांडिल डैम नौका विहार परिसर में सरहुल महोत्सव आयोजन कमिटी द्वारा आदिवासियों के प्राचीन सांस्कृतिक पर्व सरहुल पुजा के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित किया गया।

बैठक में आयोजन कमिटी द्वारा जानकारी बताया गया कि 24 मार्च को झारखंड दिशोम सरहुल कमिटी द्वारा चांडिल गोल चक्कर , आदिवासी समन्वय समिति द्वारा खुदियाडीह, पातकोम दिशोम माझी पारगाना माहाल द्वारा गांगुडीह व संयुक्त ग्राम सभा ईचागढ़ द्वारा पुराना ईचागढ़ हाई स्कूल मैदान में सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया।

25 मार्च को खुदियाडीह फुटबॉल मैदान से विशाल सरहुल सेंदरा यात्रा का शुभारंभ कर चांडिल गोल चक्कर स्थित सिधु कान्हो के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा। इसके बाद सभी एकत्रित होकर चांडिल बस स्टैंड सिनेमा हॉल से सेंदरा यात्रा पैदल चांडिल बाजार, स्टेशन होते हुए गांगुडीह दिशोम जाहेर गाढ़ पहुंचेगी। इस अवसर पर महिलाएं पारंपरिक तरीके से पुरुषों को पैर धोएंगी। बैठक में प्रकाश मार्डी, भदरू सिंह सरदार, सुचांद उरांव, डोमन बास्के, ज्योतिलाल बेसरा, शक्तिपद हांसदा, महावीर हांसदा, बुद्धेश्वर माझी, गुरुपद हांसदा, चारु चांद किस्कू, गुरुचरण किस्कू, सुखराम हेंब्रम, ईचागढ़ के प्रमुख गुरुपद मार्डी, श्यामल मार्डी, सुधीर किस्कू आदि उपस्थित थे।

सरायकेला चांडिल में हवाई फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने धर दबोचा, भेजा न्यायिक हिरासत में


सरायकेला : जिला के कपाली ओपी पुलिस ने हवाई फायरिंग करने के बाद एक युवक को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

गिरफ्त में आया युवक कपाली ओपी क्षेत्र का रहने वाला है.बताया जाता है कि कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डांगरडीह सामुदायिक भवन के पास बीती रात तकरीबन 9:00 बजे सद्दाम हुसैन नामक युवक ने देसी कट्टा से हवाई फायरिंग की, जिसके बाद वह कपाली ओपी तरफ आ रहा था. 

इस बीच पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई और पुलिस ने सक्रियता के साथ फायरिंग के आरोपी युवक को धर दबोचा. पुलिस ने तलाशी के क्रम में उसके पास से देसी कट्टा और दो जिंदा गोली भी बरामद किया है. 

मामले को लेकर कपाली पुलिस द्वारा आगे पड़ताल की जा रही है. वही पूरे मामले को लेकर चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार ने खुलासा करते हुए न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया।

विधायक सविता महतो के प्रयास लाया रंग, चांडिल अनुमंडल अस्पताल भवन को पुनर्विकसित करने को मिली प्रशासनिक स्वीकृति


सरायकेला: ईचागढ़ के विधायक सविता महतो के प्रयास से ईचागढ़ विधानसभा के जनता के बहुप्रतीक्षित मांग एवं दिवंगत उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो के अधूरे सपने चांडिल अनुमंडल अस्पताल को पुनर्विकसित करने हेतु 17 करोड़ 51 लाख 56 हजार 7 सौ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। विधायक ने चांडिल अनुमंडल अस्पताल को चालू करने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को कई बार पत्राचार भी किए थे। 

वही विधायक ने बिधानसभा के पटल पर भी गांगुडीह स्थित अनुमंडलीय अस्पताल बनाने की बात रखी थी। ईचागढ़ विधानसभा के जनता के विकास के लिए विधायक सविता लगातार प्रयासरत हैं। 

मामूल हो की विधानसभा के चुनावी घोषणा पत्र में भी विधायक ने अनुमंडल अस्पताल को चालू करने का वादा किया था जो पूरा किया।

 वही चौलीवासा व चौका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नए भवन एवं डॉक्टर की कमी व तिरुलडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर व स्वास्थ्य उपकरण के जो कमी हैं जल्द ही उसे भी पूरा कर लिया जाएगा। विधायक ने कहा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सम्बन्धी जो भी कमी खामी हैं जल्द ही उसे पूरा किया जाएगा।

भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर स्थित ग्रामीणों के प्राचीन पूजा स्थल पर किया जा रहा है कब्जा


सैकड़ों महिला पुरुषों ने पुजा स्थल जमीन मुक्त के लिए किया प्रदर्शन

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम अंतर्गत जमशेदपुर प्रखण्ड स्थित देवघर मौजा के मुखिया डांगा टोला में बिहार सरकार खाता संख्या 202, प्लॉट संख्या 108, रकवा दो एकड़ से अधिक जमीन में विगत लगभग एक सौ साल से ग्रामीणों द्वारा गोट पूजा (गोवर्धन पूजा) किया जाता है। जिसे भू माफियाओं द्वारा घेराबंदी कर कब्जा किया जा रहा है। 

इस संबंध में मुखिया डांगा के ग्रामीणों द्वारा पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त, एस एस पी पूर्वी सिंहभूम, एस पी ग्रामीण, पुलिस उपाधीक्षक पटमदा, अंचल अधिकारी मानगो व थाना प्रभारी एम जी एम को आवेदन देकर जांच उपरांत जमीन माफियाओं पर आवश्यक कारवाई करते हुए निर्माण कार्य को अविलंब रोक लगाने का आग्रह किया। 

पत्र में लिखा गया है कि सरकारी जमीन पर स्थित गोट पूजा स्थल में कुछ वर्षो से भू माफियाओं द्वारा जबरन पार्किंग चलाया जा रहा है एवं पुराने घेरा को तोड़कर अपने लाभ के लिए ऊंची चारदीवारी निर्माण किया जा रहा है। 

भू माफिया आकाश गोप, पंकज सिंह मुंडा, संतोष सिंह मुंडा द्वारा कुछ बाहरी असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर जमीन के कुछ अंश खरीद बिक्री किया गया है और आदिवासी समाज के प्राचीन प्राकृतिक आस्था एवं संस्कृति को क्षति पहुंचाने का काम किया जा रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को सैकड़ों महिला पुरुषों ने पुजा स्थल पर प्रदर्शन किया। 

मौके पर सुनील सिंह मुंडा, लखिंदर सिंह मुंडा, विश्वनाथ सिंह मुंडा, विकास महतो, राजु सिंह मुंडा, गुरुचरण गौड़, कामाख्या गौड़, राजकिशोर गौड़, ज्योतिंद्र सिंह, सुजीत प्रजापति, बलराम सिंह मुंडा, शांति नाग, चांदनी सान्या, बिनती भगत, आरती भगत, बासंती देवी, कांति देवी, लीलावती देवी, रीता सिंह मुंडा, बबिता सिंह मुंडा, गीता सिंह मुंडा, यशोदा सिंह मुंडा, मंजु सिंह मुंडा, नेहा सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे।

सांसद संजय सेठ ने दिल्ली में परिवहन एवम राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गडकरी से की मुलाकात


सरायकेला : रांची के सांसद संजय सेठ ने आज दिल्ली मे परिवहन एवम राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गडकरी जी से मुलाकात कर रांची लोकसभा क्षेत्र के चांडिल के दो सड़क एक चांडिल रेलवे अंडरपास से पितकी रेलवे फाटक तक बाई पास सड़क निर्माण दूसरा चांडिल गोलचक्कर से पितकी रेलवे फाटक तक पुरानी सड़क मरम्मत का आवेदन दिया। 

जिसमे मंत्री जी गोलचक्कर से पितकी तक सड़क मरम्मती के लिए त्वरित आदेश पारित किया।

 साथ ही सांसद संजय सेठ ने माननीय मंत्री जी को ईचागढ़ विधान सभा स्थित देवलटाड जैन मंदिर तक NH 33 से सीधी सड़क के लिए 2.1 करोड़ आबंटित करने के लिए धन्यवाद भी दिया।

कपाली पुलिस ने हवाई फायरिंग करने वाले एक युवक को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया


सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी पुलिस ने मंगलवार की रात 9 बजे हवाई फायरिंग करने के बाद एक युवक को देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया ।गिरफ्त में आया युवक कपाली ओपी क्षेत्र का रहने वाला है ।

बताया जाता है कि कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डांगरडीह सामुदायिक भवन के पास रात तकरीबन 9:00 बजे सद्दाम हुसैन नामक युवक ने देसी कट्टा से हवाई फायरिंग की, जिसके बाद वह कपाली ओपी तरफ आ रहा था. इस बीच कपाली पुलिस को जानकारी और पुलिस ने सक्रियता के साथ फायरिंग के आरोपी युवक को धर दबोचा। 

पुलिस ने तलाशी के क्रम में उसके पास से देसी कट्टा और दो जिंदा गोली भी बरामद किया है। मामले को लेकर कपाली पुलिस द्वारा आगे पड़ताल की जा रही है। वही पूरे मामले को लेकर जल्द ही चांडिल अनुमंडल पुलिस द्वारा खुलासा किया जा सकता है।