/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz अंतरराष्ट्रीय रोट्रैक्ट साप्ताहिक रक्तदान शिविर के पाँचवें दिन हुआ 31 यूनिट रक्तदान Gorakhpur
अंतरराष्ट्रीय रोट्रैक्ट साप्ताहिक रक्तदान शिविर के पाँचवें दिन हुआ 31 यूनिट रक्तदान


गोरखपुर। रोट्रैक्ट क्लब गोरखपुर युवा एवं यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय साप्ताहिक रक्तदान शिविर ‘महादान 8.0’ के तहत आज 17 मार्च दिन शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन सर्राफा भवन, हिंदी बाजार, गोरखपुर के परिसर में मुख्य अतिथि सर्राफ़ा मण्डल अध्यक्ष गणेश वर्मा, विशिष्ट अतिथि महामंत्री हरिद्वार सर्राफ़, विशिष्ट अतिथि मंत्री कृष्णकांत वर्मा, सुरेंद्रपाल यादव, राजीव तिवारी, शोभा राय एवं अन्य मण्डल कोर सदस्यों द्वारा रिबन काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया।

सर्राफ मण्डल की ओर से सर्राफा के मंत्री कृष्णकांत वर्मा मुख्य कॉर्डिनेटर एवं प्रथम रक्तदाता रहे और उनके साथ विजय वर्मा, संतोष वर्मा, अमरजीत सिंह आदि ने भी रक्तदान कर अन्य लोगों को भी रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया। सर्राफा व्यवसाईयों द्वारा इस शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। श्री गणेश वर्मा ने रक्तदान शिविर हेतु रोट्रेक्ट क्लब गोरखपुर युवा, युवा इंडिया एवं सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और आगे भी समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहने की इच्छा जाहिर की।

उन्होंने ने कहा कि ऐसे कार्यों से अन्य लोग भी सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान महादान होता है। आपके रक्त से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। हरिद्वार जी ने कहाँ कि आधुनिक युग में अपनी पढ़ाई के को सार्थक करने के लिए यह बेहद जरूरी है कि पढ़े-लिखे समाज में किसी भी व्यक्ति की जान खून की कमी की वजह से न जाए।

कृष्णकान्त जी ने कहाँ कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति दूसरे की जान बचाने के लिए रक्तदान कर सकता है. 18 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति रक्तदान कर सकते हैं. कोई भी व्यक्ति जिसका वजन 45 किलो से ऊपर हो, वह आसानी से रक्तदान कर सकता है।

शायं 4 बजे तक ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान महादान अभियान के पहले दिन 31 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। जिसमें राहुल गुप्ता, शेषनाथ गुप्ता, नंदू वर्मा, उमेश, संदीप वर्मा, प्रदीप वर्मा, मोहित वर्मा, अमित वर्मा, अनिल वर्मा, राज कुमार वर्मा, मुकेश कुमार, विशाल कुमार, राकेश कुमार वर्मा आदि व्यापारी बन्धुओं ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर उपस्थित रहे रत्नेश तिवारी, विरेंद्र त्रिपाठी, सुमन गुप्ता, पारुल यादव, गोविंद जयसवाल, वैभव गुप्ता, महंत शिवराम दस, दीपक, रोशनी पाल, विमल सिंह, साकेत, सुशील कुमार, राकेश, अभिषेक, किशन आदि जिनके अभूतपूर्व सहयोग से इस महादान अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वॉलिंटियर्स को किया गया सम्मानित

गोरखपुर: यूनिसेफ टीम द्वारा एनेक्सी भवन सभागार में युवाओं तथा आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों के कार्यालय अध्यक्ष के साथ सर्किट हाउस स्थित एनेक्सी भवन सभागार में यूथ मीटिंग के तहत आपदा न्यूनीकरण के क्षेत्र में किस प्रकार कार्य किया जाए पर गहनता से चर्चा कर आगामी रणनीति का निर्माण किया गया।

साथ ही क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वॉलिंटियर्स को यूनिसेफ भारत इकाई के आपदा प्रबंधन चीफ टॉम वाइट, उत्तर प्रदेश के चीफ जाकिर एडम व एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर यूनिसेफ उत्तर प्रदेश के डीआरआर प्रोग्राम पियो डॉक्टर उर्वशी चंद्रा, कंसलटेंट घनश्याम, जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में आपदा मित्र व अन्य मौजूद रहे।

बड़े बकायेदारों से शत प्रतिशत किया जाए कर वसूली नगर आयुक्त

गोरखपुर। शत प्रतिशत कर वसूली करने के लिए नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश।नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल करेत्तर विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक पहली बैठक की गयी।

बैठक मे शाश्वत त्रिपुरारी, संयुक्त नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, कर निर्धारण अधिकारी, समस्त जोनल अधिकारी, समस्त कर अधीक्षक, समस्त राजस्व निरीक्षक/कर निरीक्षक/नायब मोहर्रिर व अन्य कर्मचारी उपस्थित थें।

 बैठक मे नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा कर्मचारियों का परिचय प्राप्त करते हुए समस्त वसूलीकर्ताओं से उनके 03 बडे बकायादारों के वसूली के सम्बन्ध मे जानकारी ली गयी तथा उनसे शतप्रतिशत वसूली करने के लिए निर्देश दिये गये।

नगर आयुक्त द्वारा समस्त वसूलीकर्ताओं को सरकारी सम्पत्ति, कार्यालय, माल, होटल, कम्पलेक्स, स्कुल, कालेज, हास्पिटल, रेस्टोरेन्ट व अन्य भवनों से वार्ता कर सख्ती के साथ वसूली करने हेतु निर्देश दिया गया।

 नगर आयुक्त द्वारा समस्त को आदेश दिया गया की वसूली कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को महानगर मे बोगस डिमाण्ड की सूची बनने हेतु निर्देश दिया गया।

इसके अलावा समस्त कर अधीक्षक, समस्त राजस्व निरीक्षक/कर निरीक्षक/नायब मोहर्रिर व अन्य कर्मचारियों को वसूली करने हेतु नगर निगम की वसूली अधिनियम पढने, तालाबन्दी की कार्यवाही करने, तथा नगर निगम क्षेत्र की पूरी जानकारी रखने हेतु निर्देश दिया गया।

गोरखनाथ पुलिस ने तुर्कमानपुर में की 82 सीआरपीसी की कार्यवाही

गोरखपुर। तुर्कमानपुर थाना राजघाट के निवासी मिर्जा गुलरेज बेग के खिलाफ गोरखनाथ थाने में गंभीर धाराओं में वादिनी ने मुकदमा दर्ज करवाया था मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अभियुक्त लगातार फरार चल रहा है ।

न्यायालय के निर्देश पर आज गोरखनाथ थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह फ़ोर्स के साथ पाण्डेयहाता चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा को साथ लेकर फरार चल रहे अभियुक्त मिर्जा गुलरेज बेग के घर पहुचे थाना प्रभारी ने मोहल्ले में डुगडुगी बाजवा कर माइक से एनाउंसमेंट करके 82 सीआरपीसी की कार्यवाही किया।

 तुर्कमानपुर निवासी मिर्जा गुलरेज बेग पिछले कई महीने से फरार चल रहा है गोरखनाथ पुलिस ने अभियुक्त को काफी तलाश किया लेकिन पकड़ा नही गया आज न्यायालय के निर्देश पर कार्यवाही की गई है ।

अगर जल्द ही अभियुक्त ने आत्मसमर्पण नही किया तो आगे कुर्की की कार्यवाही भी हो सकती है। 82 सीआरपीसी की कार्यवाही में गोरखनाथ थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह पाण्डेयहाता चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा सब इंस्पेक्टर मंजुलता वर्मा सब इंस्पेक्टर अतुल कुमार तिवारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

बिजली कर्मचारियों विरोध प्रदर्शन जारी

गोरखपुर।मुख्य अभियंता कार्यालय पर आने वाले विरोध प्रदर्शन सभा में गोरखपुर जनपद के समस्त बिजली कर्मचारियों अवर अभियंताओं अभियंताओं एवं निविदा/संविदा कर्मचारियों ने भाग लिया। जिसके कारण जनपद में उपभोक्ताओं को बिल जमा करने बिल सुधार करवाने मीटर संबंधी कार्यों हेतु समस्याओं का सामना करना पड़ा।

उप्र के बिजली कर्मियों के आन्दोलन के समर्थन में बिजली कर्मचारियों एवं अभियन्ताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रीसिटी इम्प्लॉईज एण्ड इंजीनियर्स(एनसीसीओईईई) ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। एनसीसीओईईई के आह्वान पर 16 मार्च को देश के सभी प्रान्तों के सभी जनपदों एवं परियोजनाओं पर लगभग 27 लाख बिजली कर्मी सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगें।

संघर्ष समिति के संयोजक ऐश्वर्य सिंह ने बताया कि 16 मार्च की रात 10 बजे से 72 घण्टे की सांकेतिक हड़ताल होगी। उन्होंने बताया कि ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन की हठवादिता के चलते बिजली कर्मियों पर हड़ताल थोपी जा रही है। इं सोमदत्त शर्मा द्वारा बताया गया कि 03 दिसम्बर 2022 को हुए समझौते में ऊर्जा मंत्री की ओर से 15 दिन का समय मांगा गया था अब 112 दिन व्यतीत हो गये हैं ।

समझौते के प्रमुख बिन्दुओं के क्रियान्वयन की दिशा में कुछ भी कदम नहीं उठाया जा रहा है एवं ओबरा अनपरा की 800-800 मेगा वाट की नई इकाईयां को उत्पादन निगम से छीन कर एन.टी.पी.सी. को दिये जाने, पारेषण के निजीकरण को रोकने व अन्य न्यायोचित मांगों के सार्थक समाधान किये जाने के उल्टे शांतिपूर्ण ढंग से आन्दोलन कर रहे बिजली कर्मियों को पुलिस उत्पीड़न की धमकी दी जा रही है।

 संघर्ष समिति के केन्द्रीय पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति पूरा सम्मान व निष्ठा व्यक्त करते हुए समझौते को लागू कराने हेतु प्रभावी हस्तक्षेप करने की पुनः अपील की है। उन्होंने कहा कि बिजली कर्मियों का उ्देश्य हड़ताल कदापि नहीं है, हड़ताल उन पर थोपी जा रही है। यदि समझौते का क्रियान्वयन व अन्य न्यायोचित मांगों के सार्थक समाधान हो जाएं तो बिजली कर्मी पूरी निष्ठा से दिन-रात कार्य कर उप्र को बिजली आपूर्ति के मामले में शीर्ष दर्जा दिलाने में सक्षम हैं।

आज की सभा में नवनीत प्रजापति अतुल रघुवंशी विनोद चौधरी श्याम सिंह एनके सिंह मनोज श्रीवास्तव सीबी चौरसिया संदीप गुप्ता रामजनक सिंह हेमंत उपाध्याय आरके त्रिवेदी भानु प्रताप सिंह आशीष गुप्ता गाजी खान सौरभ श्रीवास्तव प्रवीण कुमार प्रभुनाथ प्रसाद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

*गुलरिया थाना क्षेत्र में नवसृजित पुलिस चौकी का सहायक पुलिस अधीक्षक ने किया भूमि पूजन*



गोरखपुर । आम जनमानस के सहूलियत को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने गुलरिया थाना क्षेत्र में एक नवसृजित चौकी की स्थापना करने के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा मानुष पारीक को नवसृजित चौकी का भूमि पूजन कराने के लिए निर्देशित किया था जिसके अनुपालन में सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा मानुष पारीक ने जंगल डुमरी नम्बर दो में नवसृजित पुलिस चौकी का भूमि पूजन किया।


सहायक पुलिस अधीक्षक/ सीओ चौरीचौरा मानुष पारिक ने  बताया की चौकी क्षेत्र में 6 ग्रामसभा के 60 से 70 टोले  लगभग चौकी में पड़ेंगे  आबादी के हिसाब से यहां चौकी का निर्माण हो रहा है अगल-बगल के ग्राम सभाओं की आम जनमानस को  इधर उधर अपनी फरियाद के लिए भटकना नहीं पड़ेगा नवसृजित नजदीकी पुलिस चौकी पर उन्हें न्याय संगत न्याय मिलेगा।

इस दौरान थाना प्रभारी मनोज कुमार पाण्डेय,  ग्राम प्रधान सिद्दू पासवान क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

*सीडीओ ने 550 स्कूली बच्चों को लो विजन डिवाइस वितरण किया*



गोरखपुर। प्रोजेक्ट प्रकाश के अंतर्गत बेसिक शिक्षा परिषद गोरखपुर मुक्त चश्मा लो डिवाइस वितरण विकास भवन सभागार में सीडीओ संजय कुमार मीना बीएसए रमेंद्र सिंह ने श्राफ चैरिटी आई हॉस्पिटल नई दिल्ली के सौजन्य से 550 बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों को मुफ्त चश्मा लो डिवाइस वितरण किया।

अल्प दृष्टि ऐसी बीमारियां हैं, जो  जन्म या उसके कुछ समय बाद होती हैं।लो विजन एड के तहत अल्प दृष्टि के पीड़ितों के आंखों की जांच कर टेलीस्कोपिक चश्मे व अन्य उपकरण दिए गए, ताकि उनके पास जो भी थोड़ी-सी दृष्टि बची है, वह उसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सके।

श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल दिल्ली के डॉक्टरों  कहना है कि लो विजन एड से पीड़ित बच्चों को काफी मदद मिलेगी लो विजन  मोतियाबिंद, डायबिटीज संबंधी रेटिनोपैथी, ग्लूकोमा और आंखों की चोट से हो सकते हैं। कुछ मानसिक विकार या आनुवांशिक विसंगतियां भी लो विजन की वजह होती हैं। लो विजन एक ऐसी समस्या है, जिसमें देखना मुश्किल हो जाता है। चश्मे, कान्टैक्ट लेंस या किसी अन्य सर्जिकल विधि की मदद से ठीक नहीं किया जा सकता है। लो विजन के मरीजों को परंपरागत चश्मे से दिखाई नहीं देता है। शराब चैरिटी आई हॉस्पिटल दिल्ली के सौजन्य से 550 लो विजन बच्चों को चश्मा अन्य उपकरण फ्री में बांटे गए।

*सेप्टेज पॉलिसी एवं यूज्ड वॉटर मैनेजमेंट विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन*


गोरखपुर । आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्थापित क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र, लखनऊ द्वारा "उत्तर प्रदेश राज्य सेप्टेज पॉलिसी एवं यूज्ड वॉटर मैनेजमेंट" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महानगर में स्थित एक होटल में हुई।

एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने अपर नगर आयुक्त एवं केंद्र के अपर निदेशक इंजीनियर, ए०के० गुप्ता के साथ (वर्चुअली) माध्यम से किया गया। कार्यशाला का संचालन केंद्र के उप निदेशक एवं कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ० राजीव नारायण ने किया ।

उद्घाटन सत्र में कंसलटेंट एस०डी० सिंह उपस्थित रहे।  कार्यशाला में  जनपद के नगर निगम, जलनिगम, एवं नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारी,  अभियंता, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, डिस्टिक कोऑर्डिनेटर सहित विभिन्न निकायों के अन्य अधिकारी सहित 33 अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।  कार्यशाला में कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ राजीव नारायण ने एसबीएम 2.0 अर्बन के बारे में विस्तार से बताया तथा एस०डी० सिंह ने फीकल स्लज एवं सेप्टेज मैनेजमेंट के बारे में उपयोगी जानकारी साझा की।

जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता से दें ध्यान, कराएं संतुष्टिपरक समाधान : सीएम


गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में सोमवार सुबह आयोजित जनता दर्शन में आए लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वस्त किया कि बिलकुल मत घबराइए, आपके साथ मैं हूं ना। किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, सबकी समस्या का समाधान हर हाल में किया जाएगा। उन्होंने पास में मौजूद प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उनका संतुष्टिपरक समाधान कराएं । जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए।

जनता दर्शन में 400 लोगों की समस्याएं सुनीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

गोरखनाथ मंदिर में दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 400 लोगों से मुलाकात की। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक खुद पहुंचे और समस्या सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र लिए। उनकी बात इत्मीनान से सुनने के बाद पास में खड़े अधिकारियों को समस्या समाधान हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए। अलग-अलग मामलों से जुड़े समस्याओं के निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र संदर्भित कर निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष और सन्तुष्टिपरक होना चाहिए। अपराध से संबंधी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

इलाज के लिए हर किसी को मिलेगी मदद

जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए कई लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले इस भरोसे से बहुत संबल मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी जरूरतमंद हैं, प्रशासन उनके उच्च स्तरीय इलाज का इस्टीमेट शीघ्रता से बनवाकर उपलब्ध कराए। इस्टीमेट मिलते ही सरकार तुरंत धन उपलब्ध कराएगी। जन स्वास्थ्य की रक्षा सरकार की प्राथमिकता है।

बच्चों को दुलारा और आगे बढ़ने का दिया आशीर्वाद

जनता दर्शन में अपने परिजनों के साथ आये बच्चों को भी मुख्यमंत्री ने खूब दुलारा। उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और चॉकलेट के साथ खूब पढ़ने, आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। जनता दर्शन में लोगों से मिलने के पूर्व उन्होंने गुरु गोरखनाथ का दर्शन, पूजन करने के साथ ही अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेककर उनका आशीर्वाद लिया।

*खुद लोकतंत्र का गला घोंटते रहे हैं दुनिया में भारत को कोसने वाले : मुख्यमंत्री*


गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना जोरदार हमला बोला। लंदन में राहुल द्वारा दिए गए बयान पर सीएम योगी ने बगैर नाम का उल्लेख किए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक तरफ वैश्विक मंचों पर भारत का दबदबा बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ कुछ लोग दुनिया के देशों में जाकर भारत की आलोचना कर रहे हैं। भारत के लोकतंत्र को कोसने वाले ये वही लोग हैं जो मौका मिलने पर स्वयं लोकतंत्र का गला घोंटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं। पीएम मोदी दुनिया मे देश का नाम कर रहे हैं तो कुछ लोग देश को बदनाम करने में जुटे हैं।

सीएम योगी रविवार पूर्वाह्न भाजपा के बशारतपुर प्रथम शक्ति केंद्र पर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में जाकर देश की आलोचना करने वाले वही लोग हैं जो केरल में रहते हैं तो यूपी की बुराई करते हैं और दिल्ली में रहते हैं तो केरल को। इन चेहरों को पहचानने की जरूरत है। ये देश के सुदृढ़ लोकतंत्र को कमजोर करना चाहते हैं। इनकी खानदानी विरासत ही बांटों और राज करो की विभाजनकारी राजनीति की रही है। इनकी विभाजन की मानसिकता और इनके षड्यंत्र को सफल नहीं होने देना है।

देश की उपलब्धियां कर रहीं नए भारत का प्रतिनिधित्व

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 8-9 वर्षों में हासिल देश की उपलब्धियां नए भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं। राष्ट्रपति के अभिभाषण में देश की उपलब्धियों और भावी योजनाओं की सुनहरी तस्वीर है। आने वाले दिनों में भारत दुनिया को राह दिखाने वाला देश होगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण में इसकी गूंज को अंगीकार कर जन जन तक पहुंचाने का दायित्व सभी कार्यकर्ताओं पर है।

भारत के सामर्थ्य को प्रदर्शित करता है जी-20 का नेतृत्व

सीएम योगी ने कहा कि जी-20 का नेतृत्व मिलना भारत के सामर्थ्य को प्रदर्शित करता है। वैश्विक मंच पर भारत की ताकत की यशोगाथा दुनिया गा रही है। वैश्विक स्तर पर भारत का दबदबा बढ़ा है।

अफगानिस्तान की बात हो या फिर रूस-यूक्रेन युद्ध की, हर कहीं पीएम मोदी की पहल का इंतजार रहता है। इटली और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री हाल में भारत आए, जापान के पीएम आने वाले हैं। यह सब देश की एक नई तस्वीर को पेश करते हैं। उन्होंने पीएम मोदी के पंच प्रण से सबको जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि विकसित देश के निर्माण, गुलामी के अंशों को सर्वथा समाप्त करने, विरासत व क्रांतिवीरों का सम्मान करने, डेश की एकता व एकात्मकता के लिए सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान केवल अधिकार ही नहीं बताता बल्कि कर्तव्यों का भी एहसास कराता है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने लगाई लंबी छलांग

सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के दो महत्वपूर्ण पक्ष हैं। पहला सरकार की उपलब्धियां और दूसरा भावी योजनाएं। राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में 9 वर्षों के दौरान पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में लंबी छलांग लगाई है।

खेती किसानी से लेकर नवाचार तक हर क्षेत्र में व्यापक सकारात्मक परिवर्तन आया है। आय में कई गुना वृद्धि हुई है तो निजी सेटेलाइट से अंतरिक्ष यात्रा भी हो रही है। उन्होंने कहा कि जब वह 1998 में पहली बार सांसद बने थे तो हर सांसद को 100 रसोई गैस कनेक्शन का कोटा मिलता था। आज रसोई गैस कनेक्शन सबको आसानी से मिल रहा है। पात्र परिवारों को सरकार मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दे रही है। यूपी में 1.74 करोड़ तथा देश में 3.5 करोड़ लोगों को उज्ज्वला योजना से मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मिला है। इसी तरह पहले गरीबों को आवास के लिए 20 हजार रुपये ही मिलते थे। आज पीएम आवास योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में 1.20 लाख रुपये, शौचालय के लिए 12 हजार मिलते हैं। मनरेगा के तहत 90 दिन की मजदूरी के बराबर मानदेय भी मिलता है। जिन्हें पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है उनके लिए मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू की गई है। पीएम आवास योजना के तहत शहरी क्षेत्र में 2.50 लाख रुपये दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत यूपी में 52.77 लाख तथा देश में 3.5 करोड़ परिवारों को लाभ मिला है।

भ्रष्टाचार पर कस दी गई नकेल

मुख्यमंत्री ने कहा कि 9 वर्षों में कई स्कीमों से देशवासियों को बिना भेदभाव सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है।

यह सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का साकार हुआ मंत्र है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी लाचारी में कहते थे कि सरकारी योजनाओं में 100 में से सिर्फ 15 पैसे गरीबों के पास पहुंचते थे। 85 पैसे दलाल खा जाते थे। वृद्धा व विधवा पेंशन में भी कमीशनखोरी होती थी। आज पीएम मोदी ने ऐसी व्यवस्था की है कि डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में पूरी रकम पहुंचती है। कहीं कोई सेंधमारी नहीं, भ्र्ष्टाचार पर नकेल कस दी गई है।

विपत्ति में भी नागरिकों के साथ मजबूती से खड़ी रही सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विपत्ति में भी नागरिकों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी रही। कोरोना संकट में मुफ्त जांच, मुफ्त इलाज, मुफ्त वैक्सीन और मुफ्त राशन की सुविधा दी गई। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में बीमारी के महज नौ माह में दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ वैक्सीन बनाकर देश मे दुनिया का सबसे बड़ा, प्रभावी और सिस्टमैटिक वैक्सीन ड्राइव चलाया गया। यूपी में 40 करोड़ तथा देश मे 220 करोड़ वैक्सीन डोज मुफ्त दी गई। उन्होंने कहा कि 100 वर्ष पहले स्पैनिश फ्लू नामक महामारी आई थी। इसमें 2.5 करोड़ लोगों की मौत हो गई थी। गांव के गांव साफ हो गए थे। पर, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने बहुत कम समय में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण पा लिया। विश्व स्वास्थ्य संगठन समेत दुनिया के देशों ने भारत के कोरोना प्रबंधन की सराहना की, इसे अनुकरणीय माना। महामारी में भी कोई भूख से नहीं मरने पाया।

स्वागत संबोधन भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता व संचालन मंडल अध्यक्ष अजयमणि त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, बशारतपुर प्रथम शक्ति केंद्र के प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा समेत मंडल ज़ शक्ति केंद्र व बूथ स्तरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चार कार्यकर्ताओं ने किया अभिभाषण के 16 पन्नों का वाचन

मुख्यमंत्री के संबोधन के पूर्व चार कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु के अभिभाषण के 16 पन्नों का वाचन किया। हर कार्यकर्ता ने चार-चार पन्ने का वाचन किया। वाचन करने वालों में क्रमशः शैलेश भट्ट, श्रीमती मुक्तकेशी त्रिपाठी, डीएन यादव, राजेश तिवारी शामिल रहे। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं के साथ सीएम योगी ने भी संपूर्ण अभिभाषण को इत्मीनान से सुना।