/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png StreetBuzz साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर| Jharkhand News
साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर|

15-May-2022 | Ranchi

झारखंड पंचातय चुनाव के पहले चरण में संताल परगना केसाहिबगंज जिले में 73.60 फीसदी मतदान हुआ. जिले के तीन प्रखंड बोरियो, बरहरवा एवंपतना के 668 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ. इस मौके पर जिलानिर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामनिवास यादव ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी कोधन्यवाद दिया. डीसी श्री यादव ने बताया कि बरहरवा प्रखंड के 143, बोरियो के 20 एवंपतना से 41 ऐसे बूथ हैं जहां 80 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. वहीं, बरहरवा प्रखंड के26 ऐसे बूथ भी रहे जहां 90 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. इसके अलावा सभी जगहों पर करीब40 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. बोरियो प्रखंड के लिए पॉलटेक्निक कॉलेज, साहिबगंज औरबरहरवा एवं पतना प्रखंड के लिए मॉडल डिग्री कॉलेज मुंडलि, राजमहल को स्ट्रांग रूमऔर मतगणना स्थल बनाया गया है. जहां सीलबंद मतपेटी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीचरखा गया. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा जिला आर्म्स फोर्स के जिम्मे में है. वहीं,सीसीटीवी की निगरानी में स्ट्रांग रूम एवं पूरा कैम्प्स है. डीएसपी रैंक केअधिकारियों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. अब सबकी निगाहें 17 मई कोहोने वाले काउंटिंग पर टिकी है. प्रखंडवार वोटिंग की स्थितप्रखंड : वोटिंग (फीसदीमें)बोरियो : 66.84बरहरवा : 78.83पतना : 75.14.सिमडेगा (रविकांत साहू ) : झारखंडपंचायत चुनाव के पहले चरण में सिमडेगा जिला के चार प्रखंड में वोट पड़े. जिले के इनप्रखंडों में कुल 63.37 फीसदी वोटिंग हुई. पहले चरण के चुनाव के तहत ग्राम पंचायतके सदस्य के लिए कुरडेग प्रखंड में 37, केरसई प्रखंड में 57, बोलबा प्रखंड में 31एवं पाकरटांड़ा प्रखंड में 46 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला अब 17 मई को मतगणना केदिन होगा. इधर, शनिवार को मतदान के दिन महिलाओं में भी काफी उत्साह देखागया.प्रखंडवार वोटिंग की स्थितिप्रखंड : वोटिंग (प्रतिशत में) पाकरटांड़ :66.82कुरडेग : 62.51केरसई : 61.65बोलबा : 63.04.धनबाद (संजीव झा) : झारखंड पंचायतचुनाव के पहले चरण में 73.62 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा पूर्वी टुंडी प्रखंडमें 75.48 प्रतिशत वोट पड़े. गांव की सरकार चुनने को लेकर लोगों का काफी उत्साहदेखाा गया. वहीं, कहीं से हिंसक झड़प की सूचना नहीं. तीनों प्रखंडों के 641 मतदानकेंद्रों पर 1568 प्रत्याशियों का किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद हो गया. जिले केनक्सल प्रभावित टुंडी, पूर्वी टुंडी एवं तोपचांची प्रखंडों में सुबह सात बजे मतदानशुरू हुआ. लगभग सात वर्ष बाद हो रहे पंचयात चुनाव में गांव की सरकार चुनने के लिएलोगों में उत्साह दिखा. भीषण गर्मी के बावजूद बड़ी तादात में लोग वोट डालने निकले.सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले ही कई बूथों पर मतदाताओं की कतार लग गयी थी.दिन चढ़ने व पारा बढ़ने के बाद भीड़ कम होने लगी. लेकिन, कई बूथों पर हर समय 50-60मतदाता कतार में लगे हुए थे..धनबाद (संजीव झा) : झारखंड में पंचायत चुनाव के पहलेचरण में धनबाद जिले के तीन प्रखंड में 73.65 फीसदी वोटिंग हुई. प्रखंडवार वोटिंग कीस्थितिप्रखंड : वोटिंग (फीसदी में)तोपचांची : 72.33टुंडी : 73.15पूर्वी टुंडी :75.48.गिरिडीह (राकेश सिन्हा) : झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण में गिरिडीहजिले के तीन प्रखंड में कुल 72.46 फीसदी वोटिंग हुई. प्रखंडवार वोटिंग कीस्थितिप्रखंड : वोटिंग (फीसदी में)गिरिडीह : 73.86गांडेय : 72.41जमुआ :71.54.लोहरदगा (गोपी कृष्णन) : लोहरदगा जिला में पंचायत चुनाव का पहल प्रथम चरण मेंकिस्को एवं पेशरार में भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल मे चुनाव संपन्न हुआ. किस्कोमें 63.78 प्रतिशत तथा पेशरार में 57.45 प्रतिशत मतदान हुआ. लोगों में जबरदस्तउत्साह देखा गया. लोगों ने बेखौफ होकर वोट डाला. हांलाकि, सुरक्षा के व्यापकबंदोबस्त किये गये थे. डीसी डाॅ बाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी आर रामकुमार खुद बाइकसे क्षेत्र में भ्रमण करते रहे. नक्सलियों का डर कहीं नजर नहीं आया. लोगों ने भीकहा अब क्षेत्र की तस्वीर बदलनी चाहिए. मतदान कर्मी भी खुश नजर आए..लातेहार (सीपीसिंह) : झारखंड में पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. लातेहार के तीन प्रखंड मेंवोटिंग हुई. पहले चरण के मतदान में कुल 63.09 फीसदी वोटिंग हुई.

साहिबगंज में 73 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, अब सबकी निगाहें काउंटिंग पर|

14-May-2022 | Ranchi

झारखंड पंचातय चुनाव के पहले चरण में संताल परगना केसाहिबगंज जिले में 73.60 फीसदी मतदान हुआ. जिले के तीन प्रखंड बोरियो, बरहरवा एवंपतना के 668 मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ. इस मौके पर जिलानिर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामनिवास यादव ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी कोधन्यवाद दिया. डीसी श्री यादव ने बताया कि बरहरवा प्रखंड के 143, बोरियो के 20 एवंपतना से 41 ऐसे बूथ हैं जहां 80 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. वहीं, बरहरवा प्रखंड के26 ऐसे बूथ भी रहे जहां 90 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. इसके अलावा सभी जगहों पर करीब40 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. बोरियो प्रखंड के लिए पॉलटेक्निक कॉलेज, साहिबगंज औरबरहरवा एवं पतना प्रखंड के लिए मॉडल डिग्री कॉलेज मुंडलि, राजमहल को स्ट्रांग रूमऔर मतगणना स्थल बनाया गया है. जहां सीलबंद मतपेटी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीचरखा गया. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा जिला आर्म्स फोर्स के जिम्मे में है. वहीं,सीसीटीवी की निगरानी में स्ट्रांग रूम एवं पूरा कैम्प्स है. डीएसपी रैंक केअधिकारियों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. अब सबकी निगाहें 17 मई कोहोने वाले काउंटिंग पर टिकी है. प्रखंडवार वोटिंग की स्थितप्रखंड : वोटिंग (फीसदीमें)बोरियो : 66.84बरहरवा : 78.83पतना : 75.14.सिमडेगा (रविकांत साहू ) : झारखंडपंचायत चुनाव के पहले चरण में सिमडेगा जिला के चार प्रखंड में वोट पड़े. जिले के इनप्रखंडों में कुल 63.37 फीसदी वोटिंग हुई. पहले चरण के चुनाव के तहत ग्राम पंचायतके सदस्य के लिए कुरडेग प्रखंड में 37, केरसई प्रखंड में 57, बोलबा प्रखंड में 31एवं पाकरटांड़ा प्रखंड में 46 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला अब 17 मई को मतगणना केदिन होगा. इधर, शनिवार को मतदान के दिन महिलाओं में भी काफी उत्साह देखागया.प्रखंडवार वोटिंग की स्थितिप्रखंड : वोटिंग (प्रतिशत में) पाकरटांड़ :66.82कुरडेग : 62.51केरसई : 61.65बोलबा : 63.04.धनबाद (संजीव झा) : झारखंड पंचायतचुनाव के पहले चरण में 73.62 फीसदी मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा पूर्वी टुंडी प्रखंडमें 75.48 प्रतिशत वोट पड़े. गांव की सरकार चुनने को लेकर लोगों का काफी उत्साहदेखाा गया. वहीं, कहीं से हिंसक झड़प की सूचना नहीं. तीनों प्रखंडों के 641 मतदानकेंद्रों पर 1568 प्रत्याशियों का किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद हो गया. जिले केनक्सल प्रभावित टुंडी, पूर्वी टुंडी एवं तोपचांची प्रखंडों में सुबह सात बजे मतदानशुरू हुआ.

सीएम हेमंत सोरेन के पास पहुंची IAS पूजा सिंघल के सस्पेंशन की फाइल !

12-May-2022 | Ranchi

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के पास आईएएस पूजा सिंघल के सस्पेंशन की फाइल पहुंच गयी है. इस मामले में कभी भी आदेश जारी हो सकताहै. आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज्य की महिला आईएएस अधिकारी पूजासिंघल ईडी की रिमांड पर हैं. उनसे ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. आज गुरुवार कोउन्हें होटवार जेल से ईडी ऑफिस लाया गया. उनसे पहले उनके पति अभिषेक झा रांची केईडी ऑफिस पहुंचे..ईडी ने किया था गिरफ्तारईडी ने आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को मनीलाउंड्रिंग के आरोप में बुधवार की देर शाम में गिरफ्तार कर लिया था. ईडी द्वारागिरफ्तार की जानेवाली वह झारखंड की पहली आइएएस अधिकारी हैं. गिरफ्तारी की वजह उनकेद्वारा आइसीआइसीआई के खाते में जमा नकद करीब एक करोड़ रुपये की राशि का हिसाब देनेमें असमर्थ होना है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें ईडी के विशेष जज पीके शर्मा के समक्षपेश किया गया था. इसके बाद उन्हें होटवार जेल भेज दिया गया था. आज गुरुवार कोउन्हें रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (होटवार जेल) से ईडी ऑफिस लाया गया.इससे पहले उनके पति अभिषेक झा ईडी ऑफिस पहुंचे. इनसे ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहेहैं. आपको बता दें कि पूजा सिंघल 5 दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर हैं.

डोरंडा कॉलेज के MBA के छात्र को मिला 60 लाख का पैकेज, जर्मनी के इस कंपनी में हुआ है चयन|

13-May-2022 | Ranchi

रांची विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार किसी कॉलेज के विद्यार्थी का 60लाख रुपये के पैकेज पर चयन हुआ है. जर्मनी की कंपनी एलएनटी इंफोटेक ने सूरज को यह अवसर प्रदान किया है. सूरज डोरंडा कॉलेज के एमबीए के छात्र हैं. इन्हें कंपनी की ओरसे ब्लू कार्ड भी दिया गया है..रांची विवि की प्रभारी कुलपति डॉ कामिनी कुमार नेकहा कि ये एक अच्छा संकेत है कि इतने बड़े पैकेज पर सूरज का चयन हुआ है. इससे हमारेबाकी विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी. कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि ये रांचीविवि के साथ-साथ कॉलेज की उपलब्धि है. कॉलेज की ओर से गुरुवार को सूरज को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया..डोरंडा कॉलेज से एमबीए करने से पहले सूरज ने बीआइटीसिंदरी से (2012-16) बीटेक की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद इंफोसिस में काम किया.उन्होंने जर्मनी जाकर एसेंचर कंपनी में भी काम किया. कोरोना काल में लॉकडाउन केदौरान वे रांची लौट आये. इसके बाद उन्होंने डोरंडा कॉलेज से एमबीए करने की तैयारीकी, ताकि करियर को एक अलग मुकाम मिल सके. कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई करने के दौरान हीइन्हें जर्मनी से जॉब के बेहतर पैकेज का ऑफर आया. दो महीने बाद इन्हें एलएनटीज्वाइन करने जर्मनी जाना है..नामकुम के रहलेवाले सूरज बताते हैं कि इस सफलता केपीछे मेरे पिता शंभूनाथ मिश्रा (सेना से सेवानिवृत) और माता मुन्नी देवी काआशीर्वाद है. मेरे बड़े भाई ओम मिश्रा रांची विवि के रिसर्च स्कॉलर हैं. उनकागाइडेंस हमेशा मिलता रहा.

JPSC PT का संशोधित रिजल्ट जारी, अनारक्षित कोटे के अभ्यर्थी बढ़े, 11 से 13 मार्च के बीच होगी मेंस परीक्षा|

18-Feb-2022 | Ranchi

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 252 पदों के लिए सातवीं, आठवीं, नौवींअौर 10वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का संशोधित रिजल्ट गुरुवार को जारीकर दिया है. आयोग ने हाइकोर्ट के अादेश के आलोक में संशोधित रिजल्ट जारी कर दियाहै. इसमें कुल 1117 अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ गयी है. जबकि 406 से भी अधिकअभ्यर्थी बाहर हो गये हैं..नये शामिल होनेवालों में अनारक्षित के 812 अभ्यर्थी,बीसी वन के 181 अभ्यर्थी अौर बीसी टू के 124 अभ्यर्थी हैं. वहीं बाहर होनेवालों मेंएसटी के 145 अभ्यर्थी, एससी के 110 अभ्यर्थी अौर इडब्ल्यूएस के 151 अभ्यर्थी हैं.संशोधित रिजल्ट में कुल 4885 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं. पहले पीटी में 4246अभ्यर्थी सफल हुए थे.

PLFI |के पांच लाख का इनामी नक्सली राजेश गोप गिरफ्तार, संगठन ने दी ये धमकी

17-Feb-2022 | Ranchi

पीएलएफआइ के पांच लाख के इनामी सब-जोनल कमांडर राजेश गोप के रांची की नगड़ी पुलिसहत्थे चढ़ने की सूचना है. हालांकि पुलिस ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.वहीं पीएलएफआइ के एरिया कमांडर विक्रमजीत गोप ने गिरफ्तारी की पुष्टि कीहै..विक्रमजीत ने फोन पर बताया कि मंगलवार को तड़के तीन बजे नगड़ी पुलिस ने राजेशगोप को गिरफ्तार किया है, लेकिन 24 घंटे के बाद भी पुलिस ने उसे मीडिया या कोर्ट केसमक्ष पेश नहीं किया है. विक्रमजीत ने कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर राजेश गोप कोसामने नहीं लाया गया, तो संगठन की ओर से गुमला जिला में अनिश्चितकालीन बंदबुलायेगा..उसकी गिरफ्तारी के विरोध में संगठन बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है.पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप ने हाल ही में राजेश गोप को दक्षिणी कोयल शंख जोन कासब-जोनल कमांडर बनाया था. उसे संगठन विस्तार की जिम्मेवारी दी गयी थी. सूत्रों केअनुसार यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है.

झारखंड में बदली व्यवस्था: अब मौखिक आदेश पर किसी को भी अंगरक्षक नहीं दे सकेंगे एसपी|

16-Feb-2022 | Ranchi

राज्य के 24 जिलों में अब कहीं भी एसपी किसी को मौखिक आदेश पर अंगरक्षकनहीं दे पायेंगे. इसके अलावा किसी दूसरे अधिकारी के निर्देश पर भी मौखिक रूप सेकिसी को अंगरक्षक नहीं दे सकेंगे. इससे संबंधित निर्देश पुलिस मुख्यालय ने सभीजिलों के एसपी के लिए जारी कर दिया है. जिसमें उल्लेख है कि मौखिक आदेश पर किसी भीव्यक्ति को अंगरक्षक नहीं दिया जायेगा..जिन लोगों को अंगरक्षक दिया जायेगा, उन्हेंराज्य या जिलास्तरीय सुरक्षा समिति द्वारा विधिवत रूप से आदेश पारित कराना आवश्यकहोगा. झारखंड सशस्त्र पुलिस या आइआरबी आदि से किसी भी व्यक्ति को बिना पुलिसमुख्यालय या विशेष शाखा से निर्गत आदेश के बिना अंगरक्षक नहीं दिया जायेगा..ज्ञातहो कि राज्य के कई जिलों में पूर्व में ऐसा किया जाता रहा है. किसी व्यक्ति कीसुरक्षा के खतरे को देखते हुए जिले के एसपी के स्तर से या किसी के मौखिक आदेश परअंगरक्षक दिया जाता था. इसके बाद कोई भी व्यक्ति अंगरक्षक लेकर महीनों घूमता रहताथा, क्योंकि एक बार अंगरक्षक उपलब्ध कराने के बाद संबंधित व्यक्ति पर सुरक्षा केखतरे की समीक्षा नहीं की जाती. लेकिन अब ऐसा कर पाना किसी पुलिस अधिकारी के लिएसंभव नहीं हो सकेगा..इसके लिए भी जिला, राज्य या राज्यस्तरीय सुरक्षा समिति सेअंगरक्षक के लिए सहमति लेना आवश्यक होगा.

चारा घोटाले मामले में लालू समेत 75 दोषी करार, 24 बरी|

15-Feb-2022 | Ranchi

सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके शशि ने मंगलवार को चारा घोटाले के सबसेबड़े मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद सहित 75 को दोषी करार दिया. इसमेंचार राजनीतिज्ञ, एक आइएएस, एक आइआरएस, दो ट्रेजरी ऑफिसर, 32 पशुपालन aहैं. मंगलवारको ही देर शाम मेडिकल बोर्ड की जांच के बाद होटवार जेल से लालू प्रसाद को इलाज केलिए रिम्स भेज दिया गया..अदालत ने 35 अभियुक्तों को तीन-तीन साल कारावास और 30 हजारसे दो लाख रुपये तक दंड की सजा सुनायी. लालू सहित शेष 40 अभियुक्तों के लिए सजा केबिंदु पर 21 फरवरी की तिथि निर्धारित की. इन अभियुक्तों को फैसले के बाद न्यायिकहिरासत में जेल भेज दिया गया. जिन अभियुक्तों को तीन-तीन साल की सजा सुनायी गयी,उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया..जिस कोर्ट रूम में मंगलवार को फैसला सुनाया गया,उसमें ही लालू प्रसाद सहित अन्य नेताओं व अधिकारियों को उनके खिलाफ दायर पहले मामले(आरसी 20ए/96) में फैसला सुनाया गया था. लालू प्रसाद को इससे पहले चार मामलों मेंसजा सुनायी जा चुकी है. लालू प्रसाद व अन्य राजनीतिज्ञों के खिलाफ यहां पांच मामलेदर्ज थे..सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में पूर्व निर्धारित तिथि केआलोक में कांड संख्या आरसी 47ए/96 में न्यायिक कार्यवाही शुरू हुई. अभियुक्तों नेअपनी-अपनी उपस्थिति से संबंधित अर्जी कोर्ट में दाखिल की. तीन अभियुक्तों (मधुमेहता,सुरेश दुबे व बाल कृष्ण शर्मा) ने बीमार होने का हवाला देते हुए अदालत मेंउपस्थित होने में असमर्थता जतायी. अदालत को बताया गया कि सुरेश दुबे की किडनी खराबहै..वह गंभीर रूप से बीमार हैं. बगैर सहारे के खड़ा भी नहीं हो सकते हैं. बालकृष्णका पैर टूट गया है. चलने में असमर्थ हैं. अदालत ने हाजिर नहीं होनेवालों को शाम तकहाजिर होने का मौका दिया. फिर नहीं होने पर वारंट जारी करने की बात कही. लालूप्रसाद करीब 11.20 बजे कोर्ट पहुंचे और बेंच पर बैठ गये. विशेष न्यायाधीश ने सभीअभियुक्तों की उपस्थिति सुनिश्चित की. इसके बाद उन्होंने अपना फैसला सुनाया.न्यायाधीश ने अपने फैसले में कहा कि मामले में सीबीआइ द्वारा दायर आरोप पत्र, सभीपक्षों के गवाहों के बयान और दस्तावेजी सबूत के आधार पर 75 अभियुक्तों को दोषी करारदिया जाता है.

नक्सलियों से मुठभेड़ में झारखंड का बेटा शहीद, आज रांची आयेगा पार्थिव शरीर!

13-Feb-2022 | Ranchi

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में शनिवार की सुबह साढ़ेनौ बजे नक्सलियों से मुठभेड़ में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट व झारखंड का बेटाशांतिभूषण तिर्की (43 वर्ष) शहीद हो गये. वहीं अप्पा राव नामक जवान घायल हो गया.श्री तिर्की सिमडेगा के केसारी गोबरी टोली के रहनेवाले थे. रांची के डिबडीह नयाटोली स्थित घर में परिवार के सभी सदस्य रहते हैं. अर्धसैनिक बल से सेवानिवृत्त पितास्टीफन तिर्की, भाई अमर तिर्की, बहन रतना तिर्की को भाई की शहादत पर गर्व है. .घटनाके संबंध में बस्तर के आइजी सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के बसागुड़ा पुलिस थानाअंतर्गत पुटकेल गांव में डोंगल चिंता नामक नदी के पास सीआरपीएफ की 168वीं बटालियनका गश्ती दल सड़क सुरक्षा ड्यूटी पर था. इसी दौरान माओवादियों ने फायरिंग शुरू करदी. जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की. इसी क्रम में सहायक कमांडेंट एसबी तिर्कीशहीद हो गये, जबकि अप्पा राव नामक जवान घायल हो गया. घटनास्थल पर अतिरिक्तसुरक्षाकर्मी भेजे गये हैं. स्थिति नियंत्रण में है. यह जगह राजधानी रायपुर से करीब440 किलोमीटर दूर स्थित है..पत्नी को दिन में 11 बजे मिली जानकारी : शनिवार की सुबह11 बजे एसबी तिर्की की पत्नी पुष्पा तिर्की के मोबाइल पर विभाग से एसएमएस आया,जिसमें घटना की संक्षिप्त जानकारी थी. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी परिजनों को दी.बाद में सीआरपीएफ के स्थानीय अधिकारी भी रांची स्थित उनके घर पहुंचे और परिजनों कोमुठभेड़ में शशिभूषण तिर्की के शहीद होने की जानकारी दी. पति के शहीद होने की खबरसुन पत्नी की आंखों से आंसू बहने लगे. 11 वर्षीय पुत्र अनिकेत तिर्की और सवा दो सालकी बेटी अनिशा तिर्की को पिता के शहीद होने की जानकारी नहीं दी गयी. पुत्र अनिकेतसंत जेवियर स्कूल के पांचवीं कक्षा का छात्र है..जनवरी में लौटे थे छत्तीसगढ़ :एसबी तिर्की दिसंबर 2021 में 26 दिनों की छुट्टी पर रांची आये थे. परिवार के साथछुट्टी बिताने के बाद वे जनवरी 2022 में वापस ड्यूटी पर छत्तीसगढ़ लौट गये थे.सीआरपीएफ में थे सहायक कमांडेंट .

पशुपालन घोटाला के सबसे बड़े केस में फैसला कल, लालू यादव पहुंचे रांची, भाषा विवाद पर कही ये बात|

14-Feb-2022 | Ranchi

सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत ने पशुपालन घोटाले के सबसेबड़े मामले आरसी-47ए/96 में आरोपियों की ओर से बहस पूरी होने के बाद फैसला के लिए15 फरवरी की तिथि निर्धारित की है. विशेष अदालत ने इस दिन बिहार के पूर्वमुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद सहित सभी आरोपियों को अदालत में उपस्थितरहने का निर्देश दिया है..इसी सिलसिले में रविवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसादपार्टी नेताओं के साथ रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओंने इनका स्वागत किया. एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों के सवाल पर नो कमेंट्स कह कर लालूप्रसाद सीधे राजकीय अतिथिशाला पहुंचे. इसके बाद वह अपने कमरे में चले गये. शाम मेंलगभग डेढ़ घंटे के लिए वह नीचे आये और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की..उनके साथफोटो भी खिंचवाया. इस दौरान मीडिया कर्मियों ने उनसे भाषा विवाद पर सवाल किया.बताया गया कि भोजपुरी भाषा का विरोध हो रहा है. इस पर उन्होंने पूछा कि कौन विरोधकर रहा है. यह बताने पर कि झामुमो के मंत्री विरोध कर रहे हैं, तो लालू ने कहा-अच्छा देखते हैं..लालू प्रसाद से जुड़े चारा घोटाले के बहुचर्चित पांच मामलों मेंसे पांचवें व अंतिम मामले में विशेष अदालत 99 आरोपियों के बारे में फैसला सुनायेगी.इस मामले में फैसले के दिन सभी 99 आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने काेकहा गया है. मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से 575 गवाहों की गवाही दर्जकरायी गयी है. बचाव पक्ष की ओर से 25 गवाह पेश किये गये है..रांची पहुंचे राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद राजकीय अतिथिशाला में ठहरे हैं. यहां कार्यकर्ताओं सेउन्होंने मुलाकात की.पूछा-कौन कर रहा है भोजपुरी भाषा का विरोध.डोरंडा कोषागार से139.35 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी.