कोविड के बढ़ते मामलों पर केंद्र अलर्ट, इन 6 राज्यों को चिट्ठी लिखकर किया सतर्क
#coronainindiacentrewrites6statestocontain_infection
देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। भारत में करीब चार महीने बाद 700 से नए मामले सामने आए हैं। जिसने केन्द्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने छह राज्यों को पत्र लिखकर वायरल इंफेक्शन के चलते मामलों में अचानक आई बढ़ोतरी को रोकने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक को खत लिखकर कड़ी निगरानी रखने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने खत लिखकर कहा कि टेस्ट, ट्रैक, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की रणनीति का पालन करें।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राजियों को लिखे पत्र में कहा कि 15 मार्च तक आते आते केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य सरकारें टेस्ट, ट्रीट, ट्रैक, वैक्सीनेशन पर जोर दें। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने इन राज्यों के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव को चिट्ठी लिखकर जरूरी सावधानी और एहतियात बरतने की सलाह दी है। इसके साथ ही केस को कंट्रोल करने की अपील भी की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइन के मुताबिक, कोरोना टेस्ट कराने, कोरोना के मामले को लगातार मॉनिटर करने, नए फ्लू, वायरस या इनफ्लुएंजा की मॉनिटरिंग, जिनोमिक सीक्वेंसिंग और कोविड एप्रोप्रियेट विहैवियर और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है।
देश में 4,600 से ज्यादा एक्टिव मामले
देश में गुरुवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के 754 नए मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,46,92,710 पहुंच गया। देश में करीब चार महीने बाद संक्रमण के 700 से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,623 पर पहुंच गई है। देश में पिछले साल 12 नवंबर को संक्रमण के 734 दैनिक मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कर्नाटक में संक्रमण से एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,790 हो गई है।
Mar 17 2023, 11:04