शकूराबाद के रकसिया में आग ने मचाया तांडव, लाखो की स॑म्पती जलकर हुआ राख
जहानाबाद : जिले के रतनी में गर्मी आई नही कि आग ने अपना उत्पाद मचाना प्रारंभ कर दिया है। इसी कड़ी में बीते बुधवार की रात्रि शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रकसिया में आग लगने से करीब लाखों रुपए सम्पत्ति जलकर राख हो जाने की बात सामने आई है।
मिली जानकारी के अनुसार शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रकसिया निवासी मोहन यादव के घर में बीते बुधवार की रात्रि करीब दस बजे अचानक घर में रखा आग लग गई। आग कैसे लगी घर वालों की भी जानकारी नहीं है।
आग की लपट तथा घर से धुआं निकलते ही घर में कोहराम मच गया।शोर सुनकर ग्रामीण दौड़कर आये तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया। पर॑तु आग पर काबू पाना सफल नहीं होते देख शकूराबाद थाना को सूचना दिया गया। सुचना पर तत्काल थाना से अग्नि शामक पहूंच आग पर काबू पाया।
पीड़ित मोहन यादव ने बताया कि आग कैसे लगी हमलोग नहीं जान पाये। अग्नी शामक के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया।पर॑तु आग पर काबू पाया जाता,तबतक घर में चावल, गेहूं, कपड़ा,पल॑ग , तथा चौकी सहित लाखो रुपए की सम्पत्ति जलकर बर्बाद हो चुका था।
वही मुखिया पति सह समाजिक कार्यकर्ता प॑चदेव कुमार ने बताया कि मोहन जी के यहां आग लगने से लाखों रुपए की सम्पत्ति जलकर बर्बाद हो चुका है। उन्होंने बताया कि अंचल अधिकारी रतनी फरीदपुर के पास आवेदन दिया गया है तथा उनसे आग्रह किया है कि यथा शीघ्र सरकारी मुआवजा अविलंब उपलब्ध कराया जाय। क्योंकी मोहन यादव के पास खाने का सारा अनाज भी बर्बाद हो चुका है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 16 2023, 12:10