बिजली चोरी के खिलाफ विभाग की बड़ी कार्रवाई, 19 लोगो पर बिजली चोरी की दर्ज कराई प्राथमिकी
जहानाबाद : बिजली विभाग के द्वारा पूरे ज़िले बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ में लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहें है।
इस कड़ी में मीटर बाइपास एवं बिना बैध विधुत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुए उनीस लोगो को पकड़ा है।
इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के परशुरामपुर, मखदुमपुर, काजीसराय, बंडा मोड़ हुलासगंज, अनतपुर, प्रीतम बिगहा, मिल्की डहरपुर आदि जगहों में मीटर जांच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए उनीस लोगो को पकड़ा गया है।
पकडे गये लोगो में लीला देवी पर 39717 सुखदेव पासवान पर 32758 अभियंतल देवी पर 31293 बृहस्पति देवी पर 42831 पुष्पा देवी पर 31847 रवि राज पर 27260 संजय पासवान पर 22268 मालती देवी पर 15102 अब्दुल जमील कुरैशी पर 45662 सुबोध कुमार पर 43170 प्रमोद कुमार पर 109854 राजू शर्मा पर 14177 मुकेश शर्मा पर 38464 फोनू बिन्द पर 12400 लालबहादुर कुमार पर 17812 बैजू प्रसाद पर 18242 हीरालाल प्रसाद पर 235490 संतोष कुमार पर 52704 एवं जयनन्दन सिंह पर 143368 रू का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया हैं।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 16 2023, 12:08