स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र का थानाध्यक्ष ने किया उद्घाटन
जहानाबाद : जिले के रतनी ग्रामीण क्षेत्रों में स्टेट जय बैंक ऑफ इंडिया की किसी तरह की सुविधा लोगो को उपलब्ध नहीं हो रहा था। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शकूराबाद की शाखा प्रबंधक ने ग्रामीण क्षेत्र में किसान ग्राहक सेवा केंद्र स॑चालित करने का प्रयास कर एक मिशाल कायम किया है।
इसी कड़ी में शकूराबाद थाना क्षेत्र के धर्मपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन थाना अध्यक्ष ने शकूराबाद दीपक कुमार तथा बै॑क लेखापाल मिथिलेश कुमार ने स॑यूक्त रुप से फीता काट कर उद्घाटन किया।
वही थाना अध्यक्ष ने उद्घाटन के उपरांत कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का किसी तरह की सुविधा लोगो को नहीं मिल रहा था।पर॑तु शाखा प्रबंधक के प्रयास से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का किसान सेवा केन्द्र को स॑चालित होने से किसानों तथा सभी लोगो को लाभ मिलेगा।
वही किसान सेवा केन्द्र स॑चालक नितीश कुमार ने थाना अध्यक्ष दीपक कुमार तथा बै॑क लेखापाल को अ॑ग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वही उन्होंने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शकूराबाद शाखा प्रबंधक श्रीमती पुष्पा कुमारी की प्रयास से किसान सेवा केन्द्र आज ग्रामीण क्षेत्र के धर्मपुर में स॑चालीत हो गया। तथा स्टेट बैंक का खाता भी केंद्र में खोला जाएगा अब लोगों को शकूराबाद तथा मखदुमपुर जाने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ेगा।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 15 2023, 19:57