*6 साल से युवक से चल रहा था युवती का प्रेम प्रसंग, प्रेमी ने किया इग्नोर तो लड़की ने की जान देने की कोशिश*
जहानाबाद : आधुनिक समय में ना तो प्रेम की परिभाषा काम आ रही है और ना ही प्रेमी और प्रेमिका को एक दूसरे की परवाह है। हर गुजरते दिन में कोई ना कोई प्रेम में असफल प्रेमी या प्रेमिका अपनी जान देने पर उतारू नजर आता है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को जहानाबाद में देखने को मिला।
जहां औरंगाबाद जिले के उपहारा की रहने वाली लड़की ने सल्फास की गोली खाकर जान देने की कोशिश की। घटना स्थल नगर थाना क्षेत्र के बभना का है। वहां मौजूद लोगों ने लड़की को ऑटो पर बिठाकर और 112 नंबर की पुलिस को यह सूचना दे दी।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने लड़की को सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचाया। फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में लड़की का इलाज चल रहा है।
जहर खाने से पहले लड़की ने तीन पन्ने का सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने अपनी प्रेम कहानी और अपनी स्थिति को स्पष्ट किया है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 15 2023, 19:50