/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png StreetBuzz हेमंत सोरेन सरकार ने जीता विश्वास मत! प्रस्ताव के पक्ष में पड़े 48 वोट, विरोध में 0| Jharkhand News
हेमंत सोरेन सरकार ने जीता विश्वास मत! प्रस्ताव के पक्ष में पड़े 48 वोट, विरोध में 0|

05-Sep-2022 | Ranchi

अस्थिरता के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की अगुवाई वालीमहागठबंधन की सरकार ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया.विश्वासप्रस्ताव के पक्ष में 48 लोगों ने मतदान किया, जबकि इसके विरोध में एक भी वोट नहींपड़ा. मतविभाजन से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सहयोगी दलों ने सदन सेवाकआउट किया.विपक्ष के वाकआउट करने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई विधायकोंने विरोधी दल पर तंज कसा- भगोड़े जा रहे हैं. सदन छोड़कर भाग रहे हैं.

झारखं‍ड के पूर्व CM रघुवर दास का ट्विटर और फेसबुक अकाउंट हैक!

04-Sep-2022 | Ranchi

पूर्व सीएम रघुवर दास का ट्विटर और फेसबुक अकांउट हैक हो गया है. इसकी पुष्टि रघुवर दास ने की है. साथ ही लोगों से किसी प्रकार की सूचना शेयर नहीं करने की अपील की गयी है. इस मामले में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी गयी है.

विद्यार्थी गीत-नृत्य का ले रहे हैं प्रशिक्षण - झारखंड में करम पर्व की तैयारी

3-Sep-2022 | Ranchi

रांची विश्वविद्यालय में करमा पूर्व संध्या पांच सितंबर को आयोजित होगा| तो वहीं चुटिया में आज करमा पूर्व संध्या आयोदन होने जा रहा है| वहीं विद्यार्थी इसकी तैयारी में गीत-नृत्य के अभ्यास में जुटे हैं|

झारखंड में नियमित होंगे 10 वर्षों से कार्यरत बिजली निगम के कर्मी|

Ranchi | 11-August-2022

झारखंड ऊर्जा विकास निगम के अधीन कार्यरत वितरण, संचरण और उत्पादननिगम के 10 वर्षों से कार्यरत अस्थायी कर्मियों की सेवा नियमित होगी. इसकीप्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. झारखंड बिजली वितरण निगम के उप-महाप्रबंधक (एचआर)अभिषेक कुमार ने तीनों कंपनियों के निदेशकों, महाप्रबंधकों व अन्य अधिकारियों को इसबाबत पत्र लिखकर कर्मियों की सूची मांगी है. उन्होंने झारखंड ऊर्जा विकास निगमलिमिटेड और इसकी अनुषंगी कंपनियों में अनियमित रूप से नियुक्त और कार्यरत कर्मियोंकी विवरणी अनुशंसा सहित दिनांक 31.8.2022 तक देने का निर्देश दिया है. मामले मेंविलंब होने पर जवाबदेही निर्धारित की जा सकती है. उप-महाप्रबंधक ने लिखा है किअनियमित रूप से नियुक्त एवं कार्यरत कर्मियों की वांछित विवरणी निर्धारित तिथि केपूर्व यानी कि 20 अगस्त तक झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड को उपलब्ध कराना है.

गौरव यात्रा में बोले झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, देश में भय का माहौल

Ranchi | 10-August-2022

रांची जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से मंगलवार को अमर शहीदवीर बुधु भगत के गांव सिलागाईं से गौरव यात्रा की शुरुआत की गयी. कांग्रेस के भारतजोड़ो अभियान के तहत आयोजित इस गौरव यात्रा की शुरुआत प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेयने की. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने वीर बुधु भगत की प्रतिमा परमाल्यार्पण किया और इस मौके पर उनके वंशजों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि पूरेदेश में भय का माहौल है. हम सभी को मिलकर इसका प्रतिकार करना है. विश्व आदिवासीदिवस के अवसर पर झारखंड में आजादी की इस गौरव यात्रा की शुरुआत की गयी है.

रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में फायरिंग, एक युवक पकड़ाया|

Ranchi | 09-August-2022

लोगों ने उसे खादगढ़ा टीओपी पुलिस को सौंप दिया. पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम शशिकांत सिंह बताया़ वह चतरा के इटखोरी का रहनेवाला है़ उसने दूसरे युवक का नाम राजा बताया.

लोबिन हेंब्रम की अगुवाई में बना झारखंड बचाओ मोर्चा|

Ranchi | 08-August-2022

विधायक लोबिन हेंब्रम के नेतृत्व में झारखंड बचाओ मोर्चा का गठन किया गया है| जिसका उद्देश्य खतियान आधारित स्थानीय नीति की लड़ाई को तेज करना है| बैठक की अध्यक्षता करते हुए लोबिन हेंब्रम ने कहा कि ये एक गैर राजनीतिक संगठन है|

राज्य के मत्स्य पालकों को मिलेगा KCC लोन!

Ranchi | 07-August-2022

राज्य के मत्स्य पालकों को अब मछली कारोबार से जुड़े विभिन्न कार्योंके लिए पूंजी का अभाव नहीं झेलना पड़ेगा. राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति और कृषिमंत्रालय द्वारा मत्स्य व पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड ऋण योजना का लाभ देनेके लिए आवेदन मांगा गया है. इसके लिए केंद्र सरकार के निर्देश के बाद विशेषसाप्ताहिक अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत प्रत्येक शुक्रवार को बैंक शाखाओं मेंविशेष शिविर लगाकर केसीसी से वंचित किसानों को इसे उपलब्ध कराने को कहा गया है.

अनूप सिंह का बयान लेगी बंगाल की CID टीम, जमानत के लिए हाईकोर्ट गये गिरफ्तार विधायक|

Ranchi | 06-August-2022

पश्चिम बंगाल में नकदी के साथ पकड़े गये झारखंड के तीन विधायकों के मामलेमें बंगाल सीआइडी की टीम कांग्रेस विधायक अनूप सिंह का भी बयान लेगी. उन्होंने इसमामले में अरगोड़ा थाने में जीरो एफआइआर दर्ज करायी है. उनका बयान लेने के लिएबंगाल सीआइडी ने उन्हें आठ अगस्त को बंगाल बुलाया है. मामले में उन्हें सीआइडी कीओर से चार अगस्त को नोटिस भेजा गया था. लेकिन वह सत्र के दौरान व्यस्त होने के कारणबंगाल नहीं जा सके थे..झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छपव नमन विक्सल कोंगाड़ी ने जमानत के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट का रुख किया है. हाइकोर्टमें दायर याचिका पर सोमवार को न्यायाधीश तीर्थंकर घोष की एकल पीठ में सुनवाई होगी.

अब सप्ताह में छह दिन चलेगी रांची-चोपन एक्सप्रेस, जानें रूट और टाइम टेबल|

Ranchi | 05-August-2022

रांची-चोपन रूट पर दोनों ओर से हफ्ते में छह दिन दो ट्रेनों का परिचालनहोगा. ट्रेन संख्या 18631/18632 रांची-चोपन एक्सप्रेस तीन दिन वाया ‘लोहरदगा’चलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 18613/18614 रांची-चोपन एक्सप्रेस तीन दिन वाया‘बरकाकाना’ चलेगी. गौरतलब है कि कोरोना काल में बरकाकाना होकर चलनेवाली रांची-चोपनएक्सप्रेस (18613/18614) का परिचालन बंद कर दिया गया था..परिस्थिति सामान्य होने केबाद रांची से चोपन के बीच लोहरदगा होते हुए नयी ट्रेन (18631/18632) का परिचालनशुरू किया गया. रांची से ट्रेन संख्या 18631 बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चल रहीहै. वहीं, चोपन से ट्रेन संख्या 18632 सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चल रही है. इसबीच रांची रेल मंडल ने वाया बरकाकाना हो कर चलनेवाली ट्रेन (18613/18614) कापरिचालन दोबारा शुरू करने की घोषणा कर दी. ट्रेन संख्या 18613 रांची से सोमवार,गुरुवार और शनिवार को चलेगी. जबकि, चोपन से ट्रेन संख्या 18614 बुधवार, शुक्रवार औररविवार को चलेगी..रांची. ट्रेन संख्या 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस ट्रेन के पुनःपरिचालन की तिथि में परिवर्तन किया गया है. अब यह ट्रेन 23 अगस्त के बदले 21 अगस्तसे ही चलेगी. ट्रेन संख्या 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, बुधवार,शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को दोपहर 3.00 बजे बनारस से प्रस्थान करेगी तथा रांचीसुबह 04.15 बजे पहुंचेगी..बरकाकाना होकर चलनेवाली चोपन-रांची एक्सप्रेस (18614) कीसमय सारणी में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन चोपन से सुबह 9:00 बजे के बजाय सुबह8:10 बजे रवाना होगी. सुबह 09.02 बजे रेणुकूट, 10.45 बजे गढ़वा रोड, 11:19 बजेडालटनगंज, 11.55 बजे बरवाडीह, 12:28 बजे लातेहार पहुंचेगी.