एस.एन.सिन्हा कॉलेज में एबीवीपी कॉलेज इकाई का किया गया पुनर्गठन, अध्यक्ष विक्की कुमार एवं कॉलेज मंत्री अभिजीत पाठक को बनाया गया
जहानाबाद : एस एन सिन्हा कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज इकाई का पुनर्गठन किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष विक्की कुमार कॉलेज उपाध्यक्ष ऋषि कुमार बनाए गए। वही कॉलेज मंत्री अभिजीत पाठक को बनाया गया। साथ ही
साथ एस एफ डी प्रमुख बलजीत कुमार, एस एफ एस प्रमुख प्रिंस कुमार, खेल कूद प्रमुख सूरज राज एवम कॉलेज सहमंत्री लक्की शर्मा, शिवम कुमार, मनीष कुमार, रजनीश कुमार, सुमन कुमार को बनाया गया। जिसमें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरजीत कुमार ने पुरानी इकाई को भंग करते हुए नई कॉलेज ईकाई की घोषणा की।
वहीं मौजूद छात्र नेताओं ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने सर्वप्रथम परमाणु शक्ति बनाने की मांग की थीं। व्यक्ति निर्माण से राष्ट्रीय पुनर्निर्माण करने हेतु अभाविप की स्थापना हुई।
वही महजूद प्रो प्रकाश चंद्र ने बताया कि विविधता में एकता है एबीवीपी की विशेषता है। उन्होंने यह भी कहा की विद्यार्थी परिषद में इलेक्शन नहीं सिलेक्शन होता है । इसी सिद्धांत पर विद्यार्थी परिषद विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन है।
कार्यक्रम में मौजूद जिला संयोजक गोपाल शर्मा नगर अध्यक्ष प्रो पंकज कुमार सिंह, नगर मंत्री शूभांकर शर्मा जिला एस एफ एस संयोजक पिंकू कुमार सिंह, नगर सहमंत्री राहुल नारायन इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 15 2023, 09:29