बेगूसराय के इन तीन अनुमंडल क्षेत्र में कटेगी बिजली, जानिए अपने इलाके की स्थिति
बेगूसराय : जिले के तीन अनुमंडल क्षेत्रों की बिजली रविवार को 4 घण्टे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। तीनों अनुमंडलों के पीएसएस से सप्लाई होने वाले सभी फीडर में सुबह सात बजे दिन के ग्यारह बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। मेंटिनेंस कार्य चलने को लेकर शटडाउन लिया जाएगा।
दरअसल , जिले के बखरी, बलिया और मंझौल अनुमंडल एवं मटिहानी प्रखंड में रविवार ( 12 मार्च ) को सुबह 7 बजे से सुबह 11 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
बिजली के निर्बाध आपूर्ति के लिए विभाग के द्वारा 220केवी बेगूसराय बिटीपीएस संचरण लाइन के क्षमता विस्तार का कार्य किया जाएगा। इस कारण ग्रिड उपकेंद्र मंझौल, ग्रिड उपकेंद्र बखरी और ग्रिड उपकेंद्र बलिया से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।
जानकारी देते हुए एक्सक्यूटिव इंजीनियर केके सिंह ने बताया कि उपभोगताओं से अनुरोध है कि विधुत संबंधी ज़रूरी कार्य शटडाउन से पहले कर लें। ताकि शटडाउन के बाद किसी तरह की परेशानी नही हो ।
विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील किया है कि किसी भी जानकारी के लिए विभागीय कार्यालय के नंबर पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। काम खत्म होने के उपरांत तुरंत ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
इन प्रखंडों में गुल रहेगी बिजली
मंझौल अनुमंडल के खोदाबन्दपुर, चेरियाबरियारपुर और छौड़ाही प्रखण्ड, बखरी अनुमंडल के बखरी, नावकोठी और गढ़पुरा प्रखण्ड, बलिया अनुमंडल के बलिया, डंडारी और एसकमाल साथ ही मटिहानी प्रखंड में बिजली कटी रहेगी।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 12 2023, 19:11