जहानाबाद: अनुमण्डल स्तर पर होने वाले भीम संवाद कार्यक्रम की तैयारियां पूरी
जहानाबाद: जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा जी के अध्यक्षता में कल दिनांक 11/03/2023 दिन शनिवार को अनुमण्डल स्तर पर होने वाले भीम संवाद कार्यक्रम को लेकर मगध प्रभारी विद्यानंद विकल ,अनुमंडल समन्वयक पूर्व विधायक अभिराम शर्मा जी ने सभा स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया और कल के कार्यक्रम भव्य आयोजन करने का निर्देश दिया।
इस कार्यक्रम में श्री अशोक चौधरी माननीय मंत्री भवन निर्माण विभाग, श्री विजय मांझी माननीय सांसद गया , श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी माननीय सांसद जहानाबाद , श्री कौशल किशोर माननीय विधायक राजगीर ,अजय पासवान पूर्व विधायक,श्यामबिहारी राम पूर्व विधायक,पूर्व मंत्री कृष्णंदन वर्मा,पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा, विद्यानंद विकल मगध प्रभारी भीम संवाद,शत्रुघ्न पासवान अनुमंडल समन्वयक इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में अनूसूचित जाति के लोगो इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस तैयारी बैठक में महेंद्र कुमार सिंह,रंगनाथ शर्मा,निरंजन केशव प्रिंस,अमित कुमार पम्मु,जुगेश दास, अवधेश दास,मुरारी यादव, धनंजय दास,मधेश्वर यादव, जाहू चौधरी,रणधीर पटेल, रामप्रवेश कुशवाहा,संजय सिंह,सुनील पांडेय,अखिलेश दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 12 2023, 16:04