/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1478256793926831.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1478256793926831.png StreetBuzz धनबाद: गोविंदपुर के दो मंजिला मकान में लगी आग,सारे सामान जल कर खाक dhanbad
धनबाद: गोविंदपुर के दो मंजिला मकान में लगी आग,सारे सामान जल कर खाक


धनबाद: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ऊपर बाजार मोड़ स्थित चंदन साव एवं लड्डू साव के दो मंजिला मकान में शनिवार की शाम सात बजे आग लग गई. आग विद्युत शार्ट सर्किट के कारण लगी. आग से घर के सभी सामान जलकर राख हो गए.

 आसपास के लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. लोगों ने किसी तरह घर में रखा रसोई गैस सिलेंडर को बाहर कर दिया, वरना बड़ी घटना हो सकती थी. गोविंदपुर पुलिस एवं अग्निशमन दस्ता भी पहुंचा और आग पर पूरी तरह काबू पाया.

वहीं दूसरी घटना गोविन्दपुर थाना क्षेत्र की बारियो मोड़ की है. जहां झाड़ी में आग लगाये जाने के कारण वहां के एक गोदाम में आग लग गयी. गोदाम में गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण विस्फोट के कारण आग विकराल रूप धारण कर लिया. जिसके कारण आग पर काबू पाने के लिए  अग्निशमन गाड़ी बुलाया गया।तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

कदाचार मुक्त मैट्रिक, इंटर परीक्षा के लिए डीसी ने जारी किये दिशा निर्देश

धनबाद : वार्षिक माध्यमिक व इंटरमिडिएट परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह के निर्देश पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के 103 व इंटरमिडिएट परीक्षा के 88 सेंटरों के लिए 191 पर्यवेक्षक सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 72 उड़नदस्ता सह गश्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए धनबाद में 17, झरिया 16, बलियापुर 9, गोविंदपुर 11, टुंडी 10, निरसा, एगारकुंड व कलियासोल में 17, बाघमारा में 15 तथा तोपचांची में 8 पर्यवेक्षक सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं धनबाद में 6, झरिया 5, बलियापुर 3, गोविंदपुर 4, टुंडी 4, निरसा, एगारकुंड व कलियासोल में 7, बाघमारा में 6 तथा तोपचांची में 2 उड़नदस्ता सह गश्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए धनबाद में 22, झरिया 15, बलियापुर 6, गोविंदपुर 8, टुंडी 5, निरसा 13, बाघमारा 15 तथा तोपचांची में चार पर्यवेक्षक सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा उड़नदस्ता सह गश्ती दल के लिए धनबाद में 7, झरिया 4, बलियापुर 3, गोविंदपुर 4, टुंडी 3, निरसा 6, बाघमारा 6 तथा तोपचांची में 2 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति किये गए हैं.

अभियान : एक से 14 अप्रैल तक एयरपोर्ट की मांग को लेकर ''लड़ेगा धनबाद तो उड़ेगा धनबाद'' अभियान चालाय जाएगा


धनबाद : गुरुनानक कॉलेज बैंक मोड़ धनबाद में 11 मार्च को "लडेगा धनबाद तो उड़ेगा धनबाद" कार्यकम को लेकर बैठक हुई. बैठक में समाजसेवी अनिल कुमार जैन ने बताया कि एक से 14 अप्रैल तक एयरपोर्ट की मांग को लेकर अभियान चलाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि धनबाद मे एयरपोर्ट था. उसे छीन लिया गया है. एयरपोर्ट ऐसा मुद्दा है, जिसमे आईएसएम, बीआईटी, एसएनएमएमसीएच, सिम्फर, रेलवे, जिटा, चेंबर, आदि सभी संस्थाओं से मदद करने की मांग की गई है. उन्होंने सभी धनबाद वासियों को मिलकर इस पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है. बैठक में धनबाद विधायक राज सिन्हा, जिटा के महासचिव राजीव शर्मा, पूजा रत्नाकर, सनोज कुमार आदि मौजूद थे.

मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड का दो दिवसीय न्यूरोथेरेपी शिविर का शुभारंभ


धनबाद : शनिवार को मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड धनबाद जिला के द्वारा होटल गंगोत्री इंटरनेशनल पुराना बाजार में दो दिवसीय न्यूरोथेरेपी शिविर का शुभारंभ किया गया।

 कार्यक्रम का उद्घाटन सिंफर के निदेशक डॉक्टर प्रो. अरविंद मिश्रा, धनबाद के पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल,पंजाब से आए न्यूरो थेरेपी के विशेषज्ञ डॉ. अजय गांधी, मारवाड़ी ब्रिगेड के अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल, संयोजक महेंद्र अग्रवाल एवं महासचिव दीपक रूईया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

न्यूरो थेरेपी के विशेषज्ञ डॉ. अजय गांधी ने न्यूरो थेरेपी पद्धति के द्वारा हुए लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक बताया आज उनकी 8 सदस्य टीम के द्वारा लगभग ढाई सौ लोगों की जांच की गई। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के राजेश रीटोलिया, जितेंद्र अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, राहुल गोयल, योगेंद्र तुलसियान, संजय सिंघानिया, सुनील तुलसियान, अशोक केडिया आदि सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

सांसद की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक, पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना की ,की गई समीक्षा

धनबाद : सांसद पशुपतिनाथ सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभागार में जिला विद्युत समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विद्युत विभाग की पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) की समीक्षा की गई।

बैठक में सांसद ने बिजली विभाग से प्रत्येक ट्रांसफार्मर का लोड एससमेंट करने, खराब ट्रांसफार्मर बदलने, जहां लो वोल्टेज एवं अन्य शिकायतें हैं उसे प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त करके आम जनता को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और लो वोल्टेज जैसी समस्या से निजात दिलाने को कहा।

सांसद ने दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) द्वारा उद्योगों को डायरेक्ट बिजली देने के बजाय जेवीबीएनएल के माध्यम से देने और डीवीसी पर राज्य सरकार के निगम लागू करने का भी सुझाव दिया।

बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि जिला विद्युत समिति को योजना की टाइम लाइन तय करनी है।

 जहां ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड है एवं बिजली से संबंधित समस्या है उसे प्राथमिकता के आधार पर विभाग ठीक करें। साथ ही कहा कि बिजली विभाग फॉल्ट ठीक करने के लिए उपलब्ध मानव बल की संख्या एवं उनका संपर्क नंबर सभी माननीय जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के साथ साझा करें।

उन्होंने जामाडोबा, पुटकी सहित अन्य पंपिंग स्टेशन में डेडीकेटेड बिजली लाइन उपलब्ध कराने तथा विभाग की शिकायत निवारण प्रणाली को दुरुस्त करने, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) तथा सरायढेला क्षेत्र में ब्रेक डाउन होने पर डीवीसी को शीघ्र कार्रवाई कर फॉल्ट ठीक करने का निर्देश दिया।

बैठक में ईएसई धनबाद के श्री सबिन्द्र कुमार कश्यप ने आरडीएसएस पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि योजना के अंतर्गत 31 मार्च 2026 तक जिले के लोगों को सही तरीके से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, 2024 - 25 तक तकनिकी एवं कमर्शियल नुकसान को कम करने, औसत सप्लाई की लागत तथा औसत राजस्व वसूली के अंतर को शून्य करने की दिशा में कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।

जिसमें ओवरहेड कंडक्टर को एवी से बदलना, शहरी क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना, केबल बदलना, हाई वोल्टेज डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, फीडर का द्विभाजन (बाइफरकेशन), अलग एग्रीकल्चर फीडर लगाना, एक ट्रांसफार्मर पर लोड क्षमता कम करने के लिए ट्रांसफार्मर की संख्या बढ़ाना इत्यादि शामिल है।

बैठक में विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा ने रणधीर वर्मा स्टेडियम के ऊपर से गुजरने वाली हाई टेंशन वायर को हटाने, मुनिडीह में बालूडीह के पास तालाब के बीच में स्थित बिजली पोल को हटाने, जहां बांस के सहारे बिजली लाइन गई है वहां पोल लगाने का अनुरोध किया। 

विधायक निरसा श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि निरसा में पोल एवं बिजली तार की हालत जर्जर है। हल्की बारिश होने पर लाइन काट दी जाती है। 

माननीय विधायक झरिया श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि झरिया में 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर हमेशा परेशान करता है। गर्मी से पहले उसे विभाग सुधारने का प्रयास करे। उन्होंने समय पर बिजली बिल उपलब्ध कराने का आग्रह किया। माननीय जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह ने महुदा के कचहरा में तालाब के बीच में स्थित बिजली पोल को हटाने का आग्रह किया।

बैठक में माननीय सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह, उपायुक्त श्री संदीप सिंह, माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा, माननीय विधायक निरसा श्रीमती अपर्णा सेनगुप्ता, माननीय विधायक झरिया श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, माननीय सांसद गिरिडीह के प्रतिनिधि, माननीय विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि श्री कुमार महतो, विद्युत विभाग के महाप्रबंधक श्री हरेंद्र सिंह, ईएसई धनबाद के श्री सबिन्द्र कुमार कश्यप, दामोदर वैली कॉरपोरेशन के प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

धनबाद रेल मंडल में मॉडल स्टेशन विकास परियोजना को लागू करने का जीएम ने दिया निर्देश

धनबाद : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक (जीएम) अनूप शर्मा ने 11 मार्च को धनबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने धनबाद मंडल के अधिकारियों को मॉडल स्टेशन की विकास परियोजना को लागू करने का निर्देश दिया.

धनबाद पहुंचने के बाद शर्मा ने मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) कमल किशोर सिन्हा व निवर्तमान डीआरएम आशीष बंसल के साथ स्टेशन के दक्षिण की ओर विस्तार, प्रस्तावित गया रेल ब्रिज अंडरपास, रेलवे कॉलोनी सहित विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया और उन्हें पूरा करने का निर्देश दिया.

रेलवे बोर्ड ने धनबाद रेल मंडल के 15 स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत मॉडल रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित करने के लिए नामित किया है. धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत 156 विभिन्न श्रेणी के रेलवे स्टेशन हैं, जिनमें गढ़वा रोड डालटनगंज, कोडरमा, गोमोह, पारसनाथ, लातेहार, पहाड़पुर, कतरासगढ़, हजारीबाग रोड, चोपन, रेणुकुट, नगर उंटारी, गढ़वा, टाउन, चंद्रपुरा सहित 15 स्टेशनों को विकास के लिए चुना गया है. 

444 करोड़ रुपये की लागत से झारखंड के विभिन्न रेलवे जोन के अंतर्गत कुल 57 रेलवे स्टेशनों को इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत चुना गया है. ईसीआर के एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय, उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म और अन्य उच्च स्तरीय सुविधाएं बहाल की जाएंगी.

ईसीआर महाप्रबंधक ने धनबाद रेलवे स्टेशन के पास रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण करते हुए मंडलीय अधिकारियों को खतरनाक रूप से जर्जर क्वार्टरों को गिराने और अमृत भारत रेलवे स्टेशन परियोजना कार्य शुरू करने को कहा गया है.

धनबाद: डॉक्टरों ने 2 घंटे तक ऑपरेशन करके 19 वर्षीया युवती के गले से निकाला ट्यूमर,दी उसे नई जिंदगी

धनबाद :सदर अस्पताल धनबाद में केंदुआडीह की रहने वाली 19 वर्षीय सोनम कुमारी के गले से बड़ा ट्यूमर निकाला गया है।धनबाद। 

शुक्रवार को लगभग 2 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में डॉक्टरों की टीम ने भाग लिया। फिलहाल मरीज की स्थिति काफी बेहतर है।

मेडिकल कॉलेज से लेकर निजी अस्पतालों ने कर दिया था रिजेक्ट

सोनम के पिता प्रमोद तांती ने बताया कि बेटी के गले में बहुत दिनों से एक बड़ा ट्यूमर लटक रहा था। उन्होंने बताया कि सबसे पहले शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दिखाया।

परंतु वहां पर डॉक्टरों ने बाहर ले जाने के लिए कह दिया। इसके बाद तीन चार निजी अस्पताल और नर्सिंग होम भी गए। लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने जांच करके बाहर जाने को कह दिया।

इसके बाद एक दिन मरीज को सदर अस्पताल लेकर गए। यहां डॉक्टर रोहित गौतम और उनकी टीम ने मरीज की जांच की। इसके बाद डॉक्टर ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए।

ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर रोहित गौतम ने बताया कि लगभग 100 ग्राम से ज्यादा का यह ट्यूमर गले के बगल में था। इससे मरीज को खाना खाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था।

अमूमन इस प्रकार के ऑपरेशन को बाहर कराने में लगभग 70000 रुपये तक खर्च हो जाते हैं। लेकिन सदर अस्पताल में यह ऑपरेशन निशुल्क हुआ है। 

ऑपरेशन में डॉक्टर धीरज कुमार और अन्य ने सहयोग किया है।

अगले 3 घंटे में तेज हवा चलने के साथ बारिश एव वज्रपात की चपेट मे होगें धनबाद,बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग जिला


धनबाद झारखंड के धनबाद,बोकारो,गिरिडीह, हजारीबाग जिलों में अगले 3 घंटे में तेज हवा चलने के साथ वज्रपात संभव है। यहां का मौसम कुछ घंटों में बदलने वाला है। वहां के लोग सतर्क हो जाएं। अगले एक से तीन घंटे में यहां के कुछ इलाकों में वज्रपात होने की आशंका है। तेज हवा चलने के साथ बारिश भी हो सकती है। रांची मौसम केंद्र ने तात्‍कालिक अलर्ट जारी कर यह जानकारी दी है।

मौसम केंद्र के मुताबिक इन जिलों में अगले एक से तीन घंटे में हल्‍के से मध्‍यम दर्जे के मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है। बारिश होने की भी संभावना है। कई जगहों पर तेज हवा चल सकती है। इसकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है।

रांची। झारखंड के इन जिलों का मौसम कुछ घंटों में बदलने वाला है। वहां के लोग सतर्क हो जाएं। अगले एक से तीन घंटे में यहां के कुछ इलाकों में वज्रपात होने की आशंका है।

 तेज हवा चलने के साथ बारिश भी हो सकती है। रांची मौसम केंद्र ने तात्‍कालिक अलर्ट जारी कर यह जानकारी दी है।

मौसम केंद्र के मुताबिक इन जिलों में अगले एक से तीन घंटे में हल्‍के से मध्‍यम दर्जे के मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है। बारिश होने की भी संभावना है। कई जगहों पर तेज हवा चल सकती है। इसकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है।

मौसम केंद्र के मुताबिक इसका असर गुमला, लोहरदगा, पश्चिम सिंहभूम, हजारीबाग, लातेहार, रामगढ़, रांची, सरायकेला-खरसावां, बोकारो, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, खूंटी जिले के कुछ भागों में देखने को मिलेगा।

अलर्ट को देखते हुए लोग सावधान रहें। अपना ख्‍याल रखें। जहां कहीं भी हों, वहां से सुरक्ष‍ित जगहों पर चले जाएं।

पेड़ के नीचे खड़ा नहीं रहें। बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान खेतों में नहीं जाएं। मौसम सामान्‍य होने का इंतजार करें।

झारखंड से तमिलनाडु जाने वाली ट्रेनों में सन्नाटा,नही मिल रहे हैं पैसेंजर

धनबाद : झारखण्ड से तमिलनाडु जाने वाली ट्रेन में भीड़ ना के बराबर हो रही है. पहले की तुलना में ट्रेनिंग वेटिंग लिस्ट भी काफी छोटी है. पिछले दस दिनों में धनबाद से जाने वाली ट्रेन में महज 40-50 टिकट ही बिके हैं.

ट्रेनों के खाली जाने की वजह लोगों में डर का होना बताया जा रहा है. होली का त्योहार खत्म हो चुका है. होली खत्म होने बाद धनबाद से तामिलनाडु जाने वाली ट्रेन में भीड़ कम देखने को मिल रही है. झारखंड के धनबाद स्टेशन से तमिलनाडु रवाना होने वाली एलेप्पी एक्सप्रेस की बोगियां पूर्व की भांति भरी नहीं खाली मिल रही हैं. एलेप्पी एक्सप्रेस में 5 जेनरल बोगी है. जबकि फर्स्ट एसी, थर्ड एसी और सेकेंड एसी मिलकर 11 कोच हैं. फर्स्ट एसी, सेकेंड, थर्ड एसी जैसे कोच में वर्तमान में 45 वेटिग चल रही है. लेकिन समान्य दिनों में यह वेटिंग करीब 250 से 300 के आस पास रहती है.

बात करें जेनरल बोगियों की तो यात्रियों की संख्या ना के बराबर है. पिछले दस दिनों से 40 से 50 टिकटों की ही बिक्री हो पा रही है. जबकि सामान्य दिनों में करीब 400 टिकटों की बिक्री तमिलनाडु जाने के लिए होते हैं. धनबाद स्टेशन के टिकट काउंटर पर मौजूद महिला रेलकर्मी ने टिकटों की बिक्री कम होने का जो कारण बताया है. वह काफी चौंकाने वाला है. महिला रेलकर्मी का कहना है कि मजदूर डर के कारण तमिलनाडु का रुख नहीं कर रहे हैं.

धनबाद स्टेशन की टिकट बुकिंग काउंटर पर तैनात महिला रेल कर्मचारी नीलम राय ने बताया कि पूर्व में होली के बाद तमिलनाडु जाने वाले मजदूरों की संख्या बढ़ी रहती थी, लेकिन इस बार होली खत्म होने के बाद भी मजदूर तमिलनाडु जाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. हाल के दिनों में फैले अफवाहों को लेकर मजदूरों के अंदर डर का माहौल है. जिस कारण जेनरल टिकटों की बिक्री में कमी आई है. 

पिछले दस दिनों से महज 30 से 40 या फिर पचास टिकटों की ही बिक्री हो पा रही है. जबकि पूर्व में एलेप्पी एक्सप्रेस के लिए एक दिन में करीब 300 से 400 टिकटों की बिक्री होती थी.

हालांकि रिजर्वेशन काउंटर मुख्य आरक्षण पदाधिकारी संजीव कुमार ने कैमरे के सामने बोलने से कुछ भी इनकार किया, लेकिन ऑफ दी रिकॉर्ड उन्होंने बताया कि 5 सामान्य कोच के अलावे फर्स्ट एसी, सेकंड एसी और थर्ड मिलाकर 11 कोच हैं. इन 11 कोच में 40 से 45 वेटिग चल रही है. जबकि होली के पहले यह 300 के करीब वेटिग रहती थी.

विदित हो कि फर्जी वीडियो के सहारे एक यूट्यूबर ने यह झूठा रिपोर्ट किया था जिसके कारण अफवाह फैली थी और वहां के मज़दूरों में पलायन शुरू हो गया।हालांकि इन अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध बिहार सरकार और तमिलनाडु सरकार कार्रवाई कर रही है।

धनबाद:भोजपुरी गायक बाघ सिंह का निधन,लिवर रोग से थे पीड़ित


धनबाद: बाघमारा क्षेत्र के भोजपुरी के लोकप्रिय गायक बाघ सिंह का बीती रात माटीगढ सेक्टर 4 में निधन हो गया.

 कुछ दिनों से बाघ सिंह लिवर के संक्रमण से ग्रसित थे उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है.