/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz ईचागढ प्रखंड कार्यालय परिसर में विश्व महिला दिवस मनाया गया,इस अवसर पर महिलाओं को दी गयी कानूनी सुविधा की जानकारी saraikela
ईचागढ प्रखंड कार्यालय परिसर में विश्व महिला दिवस मनाया गया,इस अवसर पर महिलाओं को दी गयी कानूनी सुविधा की जानकारी

सरायकेला : ईचागढ प्रखंड कार्यालय परिसर में विश्व महिला दिवस मनाया गया।इस अवसर पर चांडिल अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के डॉ रवि प्रकाश तिवारी ( A.C.G.M ), ईचागढ़ प्रखंड विकास पदाधिकारी किकु महतो एवं ईचागढ़ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं।ए.सी.जी.एम डाक्टर रवि प्रकाश तिवारी ने महिलाओं का विषेश अधिकार के संबंध में कानूनी जानकारी दिया।

श्री तिवारी ने कहा कि यदि कोई पुरुष शादी करने के बाद छोड़ देता है तो महिलाएं को न्यायालय का शरण लेना चाहिए, न्यायालय से जीवन भत्ता मिलेगा और पति से हर महीने मिलेगा। इसके अलावे महिला के साथ यौन शोषण , फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाओं को सुविधा आदि के संबंध में क्या कानून द्वारा न्याय मिल सकता है इसकी जानकारी दी गयी।

इस तरह कानून संबंधित जानकारी से ईचागढ़ प्रखंड से उपस्थित गांव -देहात का महिला काफी खुश हुई।

विधायक सविता महतो ने सिरुम निवासी का टी एम एच से कराया 1लाख 70 हजार का बिल माफ

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सिरुम निवासी माधव सिंह सरदार का पेट संबंधित समस्या होने पर परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए तामूलिया स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान उनका तबीयत बिगड़ने से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया। 

इस दौरान झामुमो नेता शक्तिपद महतो व इंद्रजीत महतो ने इसकी जानकारी विधायक सविता महतो को दिया विधायक ने ब्रह्मानंद अस्पताल में 30 हजार रुपये का बिल माफ कराया और बेहतर इलाज के लिए उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया। इलाज के दौरान टीएमएच में उनका निधन हो गया और अस्पताल में उनका बकाया बिल 1 लाख 40 हजार रुपये हो गए। 

विधायक सविता महतो ने मामले को गंभीरता से लेकर अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर 1 लाख 40 हजार रुपये के बिल अस्पताल से माफ कराते हुए मृतक का शव परिजनों को दिलाया। उक्त बात की जानकारी केंद्रीय सदस्य काबलु महतो ने दिया।

एसडीएम ने चांडिल के चार पीडीएस दुकानों का किया औचक निरीक्षण


सरायकेला : चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा ने शुक्रवार को चांडिल प्रखंड के राशन डीलर महावीर मांझी घोड़ानेगी, त्रिवेणी गुप्ता खुंटी, सुधीर हांसदा हमसदा, अफजल आलम कपाली के पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया।

 इस दौरान एसडीएम ने दुकानों का स्टॉक रजिस्टर सहित राशन वितरण में की जा रही खामियां एवं पीडीएस लाभुकों से बात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुआ। साथ ही उन्होंने पीडीएस दुकानदारों को समय पर राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

आजसू पार्टी के ईचागढ़ प्रखंड कार्यसमिति की हुई बैठक,संगठन के मजबूती के लिए गए अहम निर्णय


सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के लेपाटांड पंचायत सचिवालय प्रांगण में शुक्रवार को आजसू पार्टी का प्रखंड कार्यसमिति का एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष गोपेश कुमार महतो की अध्यक्षता में की गई।

 इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन की मजबूती एवं सभी बुथ कमिटी का पुनर्गठन को लेकर चर्चाएं की गई। मौके पर आजसू पार्टी के जिला प्रवक्ता जगदीश महतो, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरुपद सोरेन, जिला उपाध्यक्ष किरीटी महतो, जिला उपाध्यक्ष जितुराम महतों, प्रखंड सचिव तुलसी महतो, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष तपन उरांव, रामसाई उरांव, भगत सिंह मुण्डा, पिन्टु महतो, राजीव लायेक, शष्टी चरण महतो, अशोक लायेक, बुधु सिंह मुण्डा, शिवेश्वर महतो, सुभाष महतो, हरेकृष्ण महतो, नरेंद्र नाथ महतो, तपन उरांव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अनुमंडल के सभी परीक्षा केंद्र पर होगा कदाचार मुक्त इंटरमीडिएट व मैट्रिक की परीक्षा : एसडीएम

सरायकेला : 14 मार्च से होने वाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा की अध्यक्षता में केंद्राधीक्षकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। 

साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका पूरा ख्याल रखी जाएगी। इस दौरान एसडीएम रंजीत लोहरा ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में इंटरमीडिएट के लिए 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कुल 3952 विद्यार्थी शामिल होंगे साथ ही मैट्रिक के परीक्षार्थियों लिए पूरे अनुमंडल क्षेत्र में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमे कुल 5700 परीक्षार्थी परीक्षा लिखेंगे। 

उन्होंने कहा राज्य सरकार व जिले के उपायुक्त द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश को बैठक में अवगत कराया गया। साथ ही उन्होंने कहा सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक समान ले जाने पर पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा 14 मार्च से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलेगी। 

सभी परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा। इस अवसर पर डीएसपी संजय कुमार सिंह, बीडीयो मनीष कुमार, कीकू महतो, चांडिल बीईओ दिनेश दंडपात, चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार, नीमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार, ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा, तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता व सभी परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक उपस्थित थे।

झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा के प्रयास से चांडिल सुकसारी के 10 मजदूर लौटे घर


सरायकेला : तमिलनाडु के चेन्नई में काम करने गए चांडिल सुकसारी के 10 प्रवासी मजदूरों शुक्रवार को झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा के प्रयास से चांडिल लौटे। 

दक्षिण भारत तमिलनाडु में भई का माहौल से प्रवासी मजदूर का अपना अपना घर लौट रहे हैं। प्रवासी मजदूरों के परिजनों ने झामुमो नेता पप्पू वर्मा से मिलकर चेन्नई में काम कर रहे उनके परिजनों के पास खाने-पीने के सामान और घर आने का पैसा नहीं होने की बात बताई थी।

 मजदूरों के दुख दर्द को देखते हुए पप्पू वर्मा ने निजी खर्च पर ट्रेन पर सभी मजदूरों का टिकट बुक करा कर सभी मजदूरों को घर वापस लौटना सुनिश्चित कराया।वही तमिलनाडु से घर लौटे सभी मजदूरों के परिजनों ने झामुमो नेता पप्पू वर्मा का आभार प्रकट किया। 

इस दौरान झामुमो नेता पप्पू वर्मा ने कहा मजदूरों को निजी स्तर पर घर लाने के लिए ट्रेन में ऐसी का टिकट बुक कर घर लौटाया गया। घर लौटने वाले प्रवासी मजदूर में माका कालिंदी, सुमन कालिंदी, पुईतु कालिंदी, गुडू कालिंदी, नाटू कालिंदी, शीबाई लोहार, गुडूदास कालिंदी, मुईतु कालिंदी, राजेश कालिंदी आदि शामिल है।

सराईकेला: क्राइम मीटिंग में डीएसपी ने थाना प्रभारियों को दिये कई निर्देश


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल पुलिस कार्यालय परिसर में शुक्रवार को डीएसपी संजय कुमार सिंह ने अनुमंडल के सभी थानेदारों संग क्राइम मीटिंग किया। इस दौरान डीएसपी ने सभी थानेदारों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अफीम की खेती को नष्ट करने, अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने व अवैध खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया।

साथ ही उन्होंने क्षेत्रों में पुलिस गश्ती बढ़ाकर अपराध नियंत्रण का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार, चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार, नीमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा, तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार व कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता उपस्थित थे।

शिक्षकों एवं चपरासी की बहाली में मोटी रकम की वसूली, जिला पार्षद ने किया खुलासा

सरायकेला: -- कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड स्थित जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय में शिक्षकों एवं चपरासी की बहाली होनी है। विद्यालय के प्रबंधन कमेटी इस बहाली के लिए मोटी रकम वसूल रही है। वैसे इस गड़बड़ी का खुलासा जिला पार्षद ने की है ।

आज जिला पार्षद करण सिंह अपने समर्थक एवं ग्रामीणों के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंच उपाय मुलाकात और शिक्षक के बहाली में हुई गड़बड़ी का खुलासा किया इनका कहना है कि यह विद्यालय अल्पसंख्यक विद्यालय है और नियम के अनुसार स्थानीय झारखंड वासी जो यहां से मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा पास किए हुए हैं ,उनको लेना है, जबकि विद्यालय प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन तापस चटर्जी पैसा लेकर बंगाल के भी लोगों को इस स्कूल में घुसा रहे हैं। इस संदर्भ में हमने शिक्षा मंत्री को भी जानकारी दी है।

वहीं वहां के मुखिया लाल मोहन सिंह का कहना है कि यहां का यह एक काफी प्रतिष्ठित स्कूल है और यहां पर सरकारी पेमेंट मिलता है ।जो बहाली हो रही है ,वह नियमानुसार होनी चाहिए। विद्यालय जैसे स्थानों पर घूस लेकर बहाली नहीं होनी चाहिए। इस संदर्भ में हमने यहां के स्थानीय विधायक को भी जानकारी दी है।

विवादित जमीन का एसडीओ ने मापी का दिया आदेश, अंशधारकों ने बंद कराया मापी


सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल में निरंतर जमीन विवाद हो रहा है। चांडिल के रुचाप में, स्थित एक भूखंड पर अंशधारकों के बीच विवाद चल रहा है। जो मामला न्यायालय में चल रहा है।

 न्यायालय द्वारा किसी भी पक्ष को जमीन के मालिकाना हक का निर्णय नहीं दिया गया है। इसके बाद भी अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल द्वारा एक पक्ष को मापी करने का आदेश दिया है। 

मामला दर्ज करने वाले प्रथम पक्ष ने इसका विरोध कर जमीन मापी बंद कराया। इस संबंध में सुभाष चंद्र नाग, सुशेन चंद्र नाग, मंटु चंद्र नाग, जयदेव नाग, मनोज कुमार नाग आदि अंशधारकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल को लिखित आवेदन देकर मौजा रुचाप थाना चाडिल में खाता संख्या 253 खेसरा संख्या 1359, 136 से 1361 के कुल 0.63 डी0 भूखंड पर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य एवं खरीद बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया। 

अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल को 26/02/2023 में दिया गया आवेदन पत्र में लिखा गया है कि तपन नाग के पिता सुधीर नाग के द्वारा मौजा रुचाप थाना चाडिल में खाता संख्या 253 खेसरा संख्या 1359, 136 से 1361 के कुल 0.63 डी० जमीन बाद संख्या 15/12 दिवानी न्यायधीश (वरीय श्रेणी) प्रथमं सरायकेला में दायर किया गया था। जिसमें मैं एवं अन्य अंशधारक पक्षकार थे। उक्त बाद सं० 15 / 12 मे दिवानी न्यायधीश (वरीय श्रेणी) प्रथम सरायकेला कद्वारा 23/12/2022 को न्याय निर्णय सुनाया गया, जिसके विरुद्ध हमारे द्वारा प्रधान जिला न्यायधीश, सरायकेला खरसवा के न्यायालय में अपील वाद सं० 03/23 दायर किया गया है जो विचार हेतु लंबित है।

इसके बाद तपन नाग, गौतम नाग पिता स्व० सुधीर नाग उज्जवल नाग, तरुण नाग व भीम नाग निवासी चाण्डिल थाना चाण्डिल के द्वारा उक्त जमीन पर जेसीबी एवं मजदुर लगाकर ध्वस्तीकरण एवं निर्मााण कार्य किया जा रहा है। जब अपील वाद लंबित है तो उक्त जमीन पर तपन नाग के द्वारा किया जा रहा कार्य अवैधानिक है। आवेदक सुषेण नाग ने उपरोक्त वर्णित जमीन पर किसी भी प्रकार के ध्वस्तीकरण, निर्माण एवं खरीद बिक्री पर अविलंब रोक लगाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल से आग्रह किया है। इसके बाद 01/03/2023 को चांडिल अंचल कर्मी पुलिस बल के साथ जमीन मापी करने पहुंचे। इस दौरान सुषेण नाग एवं अन्य अंशधारको ने जमीन मापी बंद कराया।

सरायकेला : चौका पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक अफीम तस्कर गिरफ्तार, ढाई लाख नगद बरामद

सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चौका पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल पर अफीम की तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । जिसके पास से पुलिस ने 700 ग्राम अफीम गदा समेत ढाई लाख रुपए भी बरामद किए हैं।

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल संख्या-JH05CU 2887 पर सवार होकर भुईयाडीह तमाड़ की ओर आ रहा है ।

इस सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित छापामारी टीम के साथ बाइक सवार को NH-33 दीरलौंग रोड कटिंग के पास वाहन जांच के लिए रोका । जहां पुलिस को देख कर भागने लगा । पुलिस द्वारा उसे खदेड़ कर पकड़ा गया । 

 तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से 700 ग्राम अफीम गादा, 2 लाख 49 हज़ार नगद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. पुलिस पूछताछ के क्रम में बाइक सवार व्यक्ति ने अपना नाम सुजीत कुमार साहू बताया ,जो जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत कैरेज कॉलोनी का रहने वाला है. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।