चलती ऑटो में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी जान
अरवल जिला के किंजर में राष्ट्रीय मार्ग 110 स्थित किंजर पुनपुन नदी पुल पर अचानक सी.एन.जी गैस द्वारा संचालित ऑटो में आग लग गई। जिसके बाद ऑटो पर सवार 3 युवती सहित चार की संख्या में यात्रियों ने कूद कर बचाई अपनी जान।
अचानक इस तरह की घटना मुख्य मार्ग होने के कारण अफरा-तफरी मच गई।और उस मार्ग से गुजरने वाले, वाहने भी पुल के दोनों किनारों पर ही रुक गई। जिससे पुनपुन नदी पूल से पश्चिम एवं पूल से पूरब लगभग 3 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। हालांकि इस घटना में किसी की जान की हताहत नहीं हुई है। इस घटना को लेकर किंजर थाना को सूचित किया गया।
जिसके बाद घटनास्थल पर किंजर पुलिस पहुंचकर लोगों की सुरक्षा के ख्याल से यात्रियों एवं आने जाने वाले राहगीरों तथा वाहनों को रोके रही। इधर फायर बिग्रेड को भी सूचना दे दी गई थी, जिसके बाद अविलंब फायर ब्रिगेड भी घटनास्थल पर पहुंच गई एवं धधकती हुई ऑटो को पानियों की बौछार से बुझाया।
इस घटना को लेकर उक्त ऑटो पर सवार एक युवक ने बतलाया कि हम लोग अरवल से टेकारी जा रहे थे। इसी क्रम में अचानक किंजर पुनपुन नदी पुल पर ऑटो पहुंची ही थी कि, काफी जोर से ऑटो से धुआं निकलने लगा।
जिसे देखते ही हम लोगों ने ऑटो से कूदकर भागना शुरु किया और ऑटो मे आग की तेज लपट उठने लगी, हम लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाया है। हम लोग के सारा सामान एवं कपड़ा वाली बैग उसी में जलकर खाक हो गई है।
वही किंजर पुलिस ने ऑटो में लगी आग पूरी तरह बुझ जाने के बाद, बारी बारी से वाहनों की लगी लंबी कतारों को धीरे धीरे कर खुलवाने लगी। आग की घटना को लेकर करीब 2 घंटे तक राष्ट्रीय मार्ग 110 पूरी तरह जाम रही। किंजर पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए, यातायात सेवा सुचारू रूप से बहाल कराया।
वही इस घटना को लेकर कुछ जानकारों ने बतालाया कि सीएनजी गैस द्वारा संचालित ऑटो पूरी तरह सुरक्षित होती है। लेकिन कुछ लोग अपना टेक्निक अपना कर एलपीजी गैस का भी प्रयोग करते हैं। वही टेक्निक उक्त ऑटो में भी लगाई गई थी जिसके कारण यह हादसा हुई है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 11 2023, 17:30