*राज्य के बाहर के टैंकरों से माल ढुलाई पर टेंकर्स एसोसिएशन ने जताई आपत्ति, स्थानीय को प्राथमिकता देने की मांग की*
बेगूसराय : बिहार टैंकर एसोसिएशन ने राज्य के बाहर के टैंकरों के माध्यम से हवाई ईंधन की आपूर्ति शुरू किए जाने पर नाराजगी प्रकट की है।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि परिवहन अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार निबंधित टैंकरों के माध्यम से ही पेट्रोलियम समेत अन्य पदार्थों की आपूर्ति की जानी चाहिए, लेकिन मार्केटिंग टर्मिनल पटना द्वारा परिवहन अधिनियम को दरकिनार करते हुए राज्य के बाहर के टैंकरों से हवाई ईंधन की ढुलाई का निर्देश दिया गया है। जिसके कारण स्थानीय ट्रांसपोर्टरों को ढुलाई का काम नहीं मिल रहा है।
संजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में एसोसिएशन के द्वारा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को भी एक मांग पत्र सौंपा गया था, जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने मार्केटिंग डिवीजन के अधिकारी को फोन कर पेट्रोलियम पदार्थों की ढुलाई में स्थानीय टैंकर मालिकों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया था।
स्थानीय ट्रांसपोर्टरों ने बताया कि माल ढुलाई के लिए बाहर के टैंकर मालिकों के आने से स्थानीय टैंकर मालिकों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
उन्होंने कहा कि अगर जल्द इस पर रोक नहीं लगाई जाती है तो आंदोलन का रूख अख्तियार किया जाएगा।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 11 2023, 09:54