/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा के प्रयास से चांडिल सुकसारी के 10 मजदूर लौटे घर saraikela
झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा के प्रयास से चांडिल सुकसारी के 10 मजदूर लौटे घर


सरायकेला : तमिलनाडु के चेन्नई में काम करने गए चांडिल सुकसारी के 10 प्रवासी मजदूरों शुक्रवार को झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा के प्रयास से चांडिल लौटे। 

दक्षिण भारत तमिलनाडु में भई का माहौल से प्रवासी मजदूर का अपना अपना घर लौट रहे हैं। प्रवासी मजदूरों के परिजनों ने झामुमो नेता पप्पू वर्मा से मिलकर चेन्नई में काम कर रहे उनके परिजनों के पास खाने-पीने के सामान और घर आने का पैसा नहीं होने की बात बताई थी।

 मजदूरों के दुख दर्द को देखते हुए पप्पू वर्मा ने निजी खर्च पर ट्रेन पर सभी मजदूरों का टिकट बुक करा कर सभी मजदूरों को घर वापस लौटना सुनिश्चित कराया।वही तमिलनाडु से घर लौटे सभी मजदूरों के परिजनों ने झामुमो नेता पप्पू वर्मा का आभार प्रकट किया। 

इस दौरान झामुमो नेता पप्पू वर्मा ने कहा मजदूरों को निजी स्तर पर घर लाने के लिए ट्रेन में ऐसी का टिकट बुक कर घर लौटाया गया। घर लौटने वाले प्रवासी मजदूर में माका कालिंदी, सुमन कालिंदी, पुईतु कालिंदी, गुडू कालिंदी, नाटू कालिंदी, शीबाई लोहार, गुडूदास कालिंदी, मुईतु कालिंदी, राजेश कालिंदी आदि शामिल है।

सराईकेला: क्राइम मीटिंग में डीएसपी ने थाना प्रभारियों को दिये कई निर्देश


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल पुलिस कार्यालय परिसर में शुक्रवार को डीएसपी संजय कुमार सिंह ने अनुमंडल के सभी थानेदारों संग क्राइम मीटिंग किया। इस दौरान डीएसपी ने सभी थानेदारों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अफीम की खेती को नष्ट करने, अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने व अवैध खनन पर रोक लगाने का निर्देश दिया।

साथ ही उन्होंने क्षेत्रों में पुलिस गश्ती बढ़ाकर अपराध नियंत्रण का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार, चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार, नीमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा, तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार व कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता उपस्थित थे।

शिक्षकों एवं चपरासी की बहाली में मोटी रकम की वसूली, जिला पार्षद ने किया खुलासा

सरायकेला: -- कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड स्थित जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय में शिक्षकों एवं चपरासी की बहाली होनी है। विद्यालय के प्रबंधन कमेटी इस बहाली के लिए मोटी रकम वसूल रही है। वैसे इस गड़बड़ी का खुलासा जिला पार्षद ने की है ।

आज जिला पार्षद करण सिंह अपने समर्थक एवं ग्रामीणों के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंच उपाय मुलाकात और शिक्षक के बहाली में हुई गड़बड़ी का खुलासा किया इनका कहना है कि यह विद्यालय अल्पसंख्यक विद्यालय है और नियम के अनुसार स्थानीय झारखंड वासी जो यहां से मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा पास किए हुए हैं ,उनको लेना है, जबकि विद्यालय प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन तापस चटर्जी पैसा लेकर बंगाल के भी लोगों को इस स्कूल में घुसा रहे हैं। इस संदर्भ में हमने शिक्षा मंत्री को भी जानकारी दी है।

वहीं वहां के मुखिया लाल मोहन सिंह का कहना है कि यहां का यह एक काफी प्रतिष्ठित स्कूल है और यहां पर सरकारी पेमेंट मिलता है ।जो बहाली हो रही है ,वह नियमानुसार होनी चाहिए। विद्यालय जैसे स्थानों पर घूस लेकर बहाली नहीं होनी चाहिए। इस संदर्भ में हमने यहां के स्थानीय विधायक को भी जानकारी दी है।

विवादित जमीन का एसडीओ ने मापी का दिया आदेश, अंशधारकों ने बंद कराया मापी


सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल में निरंतर जमीन विवाद हो रहा है। चांडिल के रुचाप में, स्थित एक भूखंड पर अंशधारकों के बीच विवाद चल रहा है। जो मामला न्यायालय में चल रहा है।

 न्यायालय द्वारा किसी भी पक्ष को जमीन के मालिकाना हक का निर्णय नहीं दिया गया है। इसके बाद भी अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल द्वारा एक पक्ष को मापी करने का आदेश दिया है। 

मामला दर्ज करने वाले प्रथम पक्ष ने इसका विरोध कर जमीन मापी बंद कराया। इस संबंध में सुभाष चंद्र नाग, सुशेन चंद्र नाग, मंटु चंद्र नाग, जयदेव नाग, मनोज कुमार नाग आदि अंशधारकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल को लिखित आवेदन देकर मौजा रुचाप थाना चाडिल में खाता संख्या 253 खेसरा संख्या 1359, 136 से 1361 के कुल 0.63 डी0 भूखंड पर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य एवं खरीद बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया। 

अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल को 26/02/2023 में दिया गया आवेदन पत्र में लिखा गया है कि तपन नाग के पिता सुधीर नाग के द्वारा मौजा रुचाप थाना चाडिल में खाता संख्या 253 खेसरा संख्या 1359, 136 से 1361 के कुल 0.63 डी० जमीन बाद संख्या 15/12 दिवानी न्यायधीश (वरीय श्रेणी) प्रथमं सरायकेला में दायर किया गया था। जिसमें मैं एवं अन्य अंशधारक पक्षकार थे। उक्त बाद सं० 15 / 12 मे दिवानी न्यायधीश (वरीय श्रेणी) प्रथम सरायकेला कद्वारा 23/12/2022 को न्याय निर्णय सुनाया गया, जिसके विरुद्ध हमारे द्वारा प्रधान जिला न्यायधीश, सरायकेला खरसवा के न्यायालय में अपील वाद सं० 03/23 दायर किया गया है जो विचार हेतु लंबित है।

इसके बाद तपन नाग, गौतम नाग पिता स्व० सुधीर नाग उज्जवल नाग, तरुण नाग व भीम नाग निवासी चाण्डिल थाना चाण्डिल के द्वारा उक्त जमीन पर जेसीबी एवं मजदुर लगाकर ध्वस्तीकरण एवं निर्मााण कार्य किया जा रहा है। जब अपील वाद लंबित है तो उक्त जमीन पर तपन नाग के द्वारा किया जा रहा कार्य अवैधानिक है। आवेदक सुषेण नाग ने उपरोक्त वर्णित जमीन पर किसी भी प्रकार के ध्वस्तीकरण, निर्माण एवं खरीद बिक्री पर अविलंब रोक लगाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल से आग्रह किया है। इसके बाद 01/03/2023 को चांडिल अंचल कर्मी पुलिस बल के साथ जमीन मापी करने पहुंचे। इस दौरान सुषेण नाग एवं अन्य अंशधारको ने जमीन मापी बंद कराया।

सरायकेला : चौका पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक अफीम तस्कर गिरफ्तार, ढाई लाख नगद बरामद

सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चौका पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल पर अफीम की तस्करी करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । जिसके पास से पुलिस ने 700 ग्राम अफीम गदा समेत ढाई लाख रुपए भी बरामद किए हैं।

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल संख्या-JH05CU 2887 पर सवार होकर भुईयाडीह तमाड़ की ओर आ रहा है ।

इस सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित छापामारी टीम के साथ बाइक सवार को NH-33 दीरलौंग रोड कटिंग के पास वाहन जांच के लिए रोका । जहां पुलिस को देख कर भागने लगा । पुलिस द्वारा उसे खदेड़ कर पकड़ा गया । 

 तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से 700 ग्राम अफीम गादा, 2 लाख 49 हज़ार नगद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. पुलिस पूछताछ के क्रम में बाइक सवार व्यक्ति ने अपना नाम सुजीत कुमार साहू बताया ,जो जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत कैरेज कॉलोनी का रहने वाला है. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

भाजपा पार्टी का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी

सरायकेला : जिला के चौका थाना अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पालना डैम के तराई में भाजपा पार्टी का होली मिलन समारोह का आयोजन किया था। 

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

 भाजपा नेत्री सारथी महतो ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार हर मौचे पर विफल रहा है।जिसका आक्रोश राज्य के जनता में देखा गया ।

सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष बिजय महतो, महामंत्री मधु गौरांई एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन ने देखा लिया रामगड़ चुनाव में भाजपा और आजसू का जीत से पताचल ही गया ।झारखंड राज्य में मोदी को लाना है। जेएमएम पार्टी के हेमंत सोरेन को हटना है ।यह संकल्प लेकर गांव में डोर टू डोर जाना है। ईचागढ़ विधान क्षेत्र बंदेभारत एक्सप्रेस की तरह है जो आगे बढ़कर चलना है यह संकल्पनीय निर्णय है।

 2024 में लोकसोभा ओर विधान सभा में भारतीय जनता पार्टी को ज्यादा से ज्यादा सीट मिलने का उम्मीद है जिसके लिए ।अभियान चल रहा है।

भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता एकजुट रहे आने वाले समय में भाजपा की सरकार जरूर बनेगी। मौके पर जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने कहा कि भाजपा नीति सिद्धांत की पार्टी है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, गणेश महाली, रमेश हांसदा, राकेश सिंह, महेश कुंडू, खुदी सिंह सरदार,अनिता पारित, मुखिया भीमसिंह मुंडा, रामकृष्ण महतो, डॉ भूषण मुर्मू, नितेश तिवारी , राजेन महतो आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

उपायुक्त की अध्यक्षता में होली को भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए हुई बैठक


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी उपायुक्त श्री अरवा राजकमल की अध्यक्षता में होली एवं सब -ए- बारात के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। 

इस दौरान उपायुक्त ने जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के साथ आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल होली त्यौहार को मनाने का अपील किया एवं अधिकारियों को निर्देश दिया।

उन्होंने अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में एक्टिव रहने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि अपने कर्तव्यों के निर्वहन में कोई कोताही नही बरतें।

इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को कहा कि डीजे या लाउडस्पीकर पर किसी भी धर्म या संप्रदाय के के लोगों को गाना बजाना पर रोक रहेगा। रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक डीजे या लाउडस्पीकर पर गाना ना बजे इसे स्थानीय अधिकारी सुनिश्चित करे। 

उपायुक्त ने होली त्योहार को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को समुचित पेयजल तथा विधुत विभाग के पदाधिकारी को विद्युत सेवा बहाल करने के निदेश दिए। वही ड्रंक एवं ड्राइव तथा ओवर स्पीड को लेकर ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से अंतर राज्यसीमा व तथा मुख्य चौक चौराहों पर सघन वाहन जांच चलाने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य, फायर सेफ्टी, नगर निगम तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अलर्ट मूड में रहेंगे। साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक्टिव मूड मे रहेंगे , ताकि होली का त्योहार शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से लोग मना सके और किसी भी प्रकार का व्यवधान ना हो पाए। 

आगे उपायुक्त ने कहा कि होली पर्व को सभी उत्साह के साथ मनायें रंग लगाने के नाम पर किसी प्रकार का जोर-जबरदस्ती ना हो। साथ ही उपायुक्त ने बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, थाना प्रभारी को निदेशित किया गया कि उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों की विशेष निगरानी की जाय एवं यह ध्यान रखा जाय कि विधि व्यवस्था संधारण में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को सख्त निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा शराब का सेवन और शराब पीकर तेज गति से वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करे। उपायुक्त ने कहा कि होली के दिन ड्राई डे रहेगा अतः उन जगहों पर जहां अवैध शराब बिक्री होती है, वहां छापामरी कर कर नियम संगत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी के अलावा अवैध शराब बिक्री रोकने के साथ शांति, सौहार्द एवं आपसी प्रेम के साथ होली का त्योहार मनाने की बात कही। 

बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री ऋषभ कुमार झा ने कहा होली पर्व में किसी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या नहीं हो इसके लिए पूर्व में ही सभी एक्टिव रहे। वैसे थाना जहां शांति समिति की बैठक नहीं हुई है अभिलंब शांति समिति की बैठक कर ले। आगे उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। साथ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर सेल को सोशल मीडिया पर निगरानी रखने का निर्देश दिया और सोशल मीडिया पर विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाला पोस्ट करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने की बात कही। उड़ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर एवं डीएसपी हेड क्वार्टर को ड्रंक एंड ड्राइव, ओवर स्पीडिंग के विरुद्ध अंतर राज्य सीमा सहित जिले के सभी मुख्य चौक चौराहों पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाने के निदेश दिए। 

उन्होंने कहा कि ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से छोटे बड़े सभी वाहन चालकों का जांच कर नियम संगत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

इस दौरान उपरोक्त के अलावा

 उप विकास आयुक्तश्री प्रवीण कुमार गागराई, पुलिस उपाधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला श्री हरविंदर सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद, परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल, डीएसपी हेड क्वार्टर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल, स्थापना उप समाहर्ता, जिला नजारत उपसमाहर्ता, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल के अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

सरायकेला आग से लाखो रुपया खैर का पेड़ ,शाल आदि धू धू जल रहा

सरायकेला :जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल डेम स्थित बडाबिंदा जंगल मेंआज सुबह से जंगल में एक किलोमीटर लंबाई तक लगी आग जिसे हजारों शाल और खैर का पेड़ जलने लगा ।साथ ही हजारों पौधे जलकर राख हो गए ।

 स्थानीय लोगों ने बताया की आज लगने की सूचना चांडिल बन क्षेत्र पदाधिकारी को दिया गया । 

3 हेक्टर जंगल के जमीन मे खोयेर का बड़े पेड़ लगे हे। दो प्रजाति के खॉयर का पेड़ है।ओर जंगल देखरेख में एक ही कर्मचारी  है ।

 द्वारा आग पर काबू पाने के लिए सूखे पत्ते को वचाव कर्ता दो भागों में अलग अलग करने लगा जिसे आग की रफ्तार आगे चलकर रुख जाए ।जो प्रयास करने में जुटे हे।

इतने बड़े जंगल में देखरेख में वाचार की जरूरत है। एक आदमी द्वारा आग लगने के समय जंगल की सुरक्षा करना मुश्किल हो जाते है। हावा की रफ्तार के कारण जंगल में धू धू कर आग पूरे जंगल में फेलने लगा। 

इस जंगल में 600 सौ खैर का पेड़ लगा है जो 10 बर्ष के लगभग हो गया । प्रति वर्ष आग लग जाने से लाखो रुपया का पेड़ पौधे जलकर राख हो जाता है । 

वन एवं पर्यावरण विभाग को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रति वर्ष करोड़ों रुपया जंगल एवं जंगली जीवजंतु संरक्षण के मुहैया कराते हैं।ओर प्रतिवर्ष जंगल में आग लगने से बेस कीमती पेड़ पौधे। जलकर राख हो जाते ।जंगल सुरक्षा के नाम पर एक ही वाचार् नियुक्ति में रखा गया ।

आज चांडिल बन क्षेत्र पदाधिकारी की अनदेखी के कारण जंगल में आग लग रहा है।

सरायकेला :झाड़ियों में लगी आग ने दो हाईवा को लिया अपनी चपेट में, दोनों हाईवा जलकर हुए खाक .

सरायकेला : - जिला के कांड्रा थाना क्षेत्र के गिद्दी बेड़ा टोल प्लाजा ऑफिस के पीछे सोमवार की सुबह झाड़ियो में आग लग गई. वहीं आग ने झाड़ियों के बीच पार्क किए दो हाईवा को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दोनों हाईवा जल कर ख़ाक हो गई.

 जानकारी के अनुसार गिद्दी बेड़ा टोल प्लाजा के ऑफिस के पीछे झाड़ियो में विगद कई सालो से पड़े हाईवा में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. टोल कर्मी संदीप कुमार की नज़र जब जलते हुए हाइवा पर पड़ी तो इसकी सूचना कांड्रा पुलिस को दी. कांड्रा पुलिस सूचना पाकर पहुंची और आधुनिक रिसोर्स एंड नेचुरल पावर लिमिटेड के अग्निशामक विभाग को इसकी सूचना दी.

 वहीं कंपनी की दमकल गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच हाईवा में लगी आग को बुझाया. हाईवा गाडी में लगे आग को बुझाने में दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

सरायकेला:कपाली पुलिस एवं आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान से मिली बड़ी सफलता, 30 कार्टून विदेशी शराब जप्त, तीस लीटर अवैध महुआ भी हुआ बरामद

सरायकेला : -कपाली पुलिस एवं आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान को मिली बड़ी सफलता, 30 कार्टून विदेशी शराब जप्त, तीस लीटर अवैध महुआ भी बरामद सरायकेला खरसावां जिला मैं होली से 2 दिन पहले कपाली पुलिस एवं आबकारी विभाग के संयुक्त अभियान को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

जहां पुलिस ने 30 कार्टून विदेशी शराब जप्त किया है. बताया जा रहा है कि कपाली ओपी अंतर्गत डोबो के रहने वाले राजेंद्र बेरा नमक व्यक्ति के घर से अवैध विदेशी शराब की 30 कार्टून शराब जप्त किया गया ।

वही दूसरी तरफ कपाली के कामरगोड़ा निवासी बोवड़ा माझी के मकान से करीब 30 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है. इस मामले में राजेंद्र बेरा एवं बोवडा माझी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है ।