जहानाबाद: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के योजनाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ उद्धघाटन
जहानाबाद: जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में आज दिनांक 10 मार्च, 2023 को समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जहानाबाद जिले के विकास मित्रों को जिले में चल रही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के योजनाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यशाला में जिला पदाधिकारी ने बताया कि 07 अप्रैल, 2007 से अनुसूचित जाति एवं जन जातियों के समग्र विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा पूर्ववर्ती कल्याण विभाग से अलग कर ‘‘अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग’’ के रूप में एक अलग विभाग स्थापित किया गया है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आर्थिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए विभिन्न विभाग/कार्यालयों के माध्यम से कई प्रकार की योजनाओं एवं कार्यक्रम चलाये जा रहे है।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों के बहुमुखी विकास हेतु निरंतर नई योजनाओं को समावेशित किया गया है। जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार द्वारा बताया गया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आर्थिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी विभागों/कार्यालयों में संचालित योजनाओं / कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से संबंधित कार्यालय के पदाधिकारी अथवा उनके प्रतिनिधि द्वारा प्रशिक्षण में बताया गया। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति हेतु विकास रजिस्टर वर्जन- 2 को तैयार कर सभी विकास मित्रों को उपलब्ध कराया गया है तथा विभागवार प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त कार्यशाला में विकास मित्रों को कौशल प्रशिक्षण का प्रशिक्षण श्रम संसाधन विभाग द्वारा, बिजली (विद्युत) का प्रशिक्षण ऊर्जा विभाग द्वारा, जलापूत्र्ति एवं शौचालय का प्रशिक्षण लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली का प्रशिक्षण खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग द्वारा, प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रशिक्षण ग्रामीण विकास विभाग द्वारा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं दिव्यांग कार्ड का प्रशिक्षण जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा, समेकित बाल विकास सेवाएँ एवं बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन (आई.सी.डी.एस.) का प्रशिक्षण समाज कल्याण विभाग द्वारा, वासभूमि का प्रशिक्षण राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा तथा मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम का प्रशिक्षण जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 10 2023, 19:43