बेगूसराय में जिंदा जल गया था युवक, 4 दिन बाद ट्रक की जांच में मिली 232 कार्टून शराब
बेगूसराय: 5 मार्च को NH-28 पर ट्रक की टक्कर से जिंदा जले बाइक सवार युवक के एक्सीडेंट में नया मोड़ सामने आया है। दरअसल, पुलिस ने जब उस ट्रक की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है। ट्रक की जांच में 232 कार्टून विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया।
बता दें कि 5 मार्च की रात से ही वह शराब लोड ट्रक बरौनी थाना में परिसर में लगी थी। आज जब उसकी खोल कर जांच की गई तो कैरेट में छुपा कर रखी गई 232 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ। इसी ट्रक ने 5 मार्च की रात बरौनी थाना क्षेत्र के बरौनी के पास एनएच 28 पर तेघरा थाना क्षेत्र के अम्बा निवासी पल्सर सवार संजीत कुमार को धक्का मार दिया था। जिसके बाद बाइक में आग लग गई थी और बाइक सवार जिंदा जल गया था।
युवक होली में अपने ससुराल मोसादपुर जा रहा था लेकिन रास्ते में ही ट्रक की चपेट में आने से उसकी बाइक में आग लग गई और उसकी आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई थी। यह ट्रक उत्तर प्रदेश नंबर की है। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जप्त कर थाना में लाकर लगा दिया था। ट्रक से बरामद शराब का बाजार मूल्य करीब 25 लाख रुपए बताया जा रहा है।
गौरतलब हो कि घटना 5 मार्च की रात हुई थी उसी रात से ट्रक थाना परिसर में लगी थी। इन 4 दिनों में पुलिस ने ट्रक की जांच पड़ताल तक नहीं कर सकी। जब आज ट्रक के अंदर जांच किया गया तब पता चला कि ट्रक में शराब लोड था।
तस्करों ने प्लास्टिक के कैरेट में कार्टून छुपा कर लाई थी ताकि किसी को कैरेट के अंदर शराब होने की शक ना हो । इसी कारण थाना परिसर में 4 दिन तक ट्रक खड़ी रही लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी कि ट्रक में शराब की खेप है।
जांच के क्रम में जब कैरेट को खोल कर देखा गया और जांच पड़ताल किया गया तब उससे शराब की कार्टून बरामद हुआ। बाइक सवार को धक्का मारने के बाद ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Mar 10 2023, 16:45