*घर में घुसकर चोरी की घटना में शामिल वांछित चोर गिरफ्तार*
भदोही। थाना चौरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अनेगपुर निवासी दूधनाथ यादव पुत्र स्व0 बलीजोर द्वारा सूचना दिया गया कि रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर में घुसकर सफेद धातु जेवरात व नगदी चोरी कर लिया गया है।
सूचना पर तत्समय ही थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-11/2023 धारा-380 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई। पूर्व में दिनांक 22.02.2023 को थाना स्थानीय पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल तीन शातिर चोरों को चोरी गए जेवरात (सफेद धातु) के साथ गिरफ्तार किया गया था। घटना में शामिल प्रकाश में आये अन्य वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था।
आज थाना चौरी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार घटना में शामिल/ प्रकाश में आए वांछित अभियुक्त पियारे बनवासी पुत्र स्व0 भोनू बनवासी नि0 चौरी निदूर पट्टी थाना चौरी जनपद भदोही उम्र करीब 50 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित चोरी/हिस्से में मिले 210/- रुपये नगद बरामद किया गया।
अभियुक्त के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी करने सहित आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
Mar 10 2023, 09:20