अवैध रुप से महुआ शराब कारोबारी के विरोध छापामारी अभियान में सैकड़ों लीटर जवा महुआ किया गया नष्ट।
जहानाबाद के रतनी बिहार में शराबबंदी कानून लागू रहने के बावजूद भी लोग अबैध रुप से शराब बनाने तथा बेचने वाले बाज नहीं आ रहा है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार होली पर्व को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में अबैध महुआ शराब बनाने तथा बेचने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
इसी कड़ी में शकूराबाद थाना की पुलिस द्वारा विशेष छापामारी अभियान चलाया गया तथा सैकड़ों लीटर महुआ जावा को नष्ट किया गया। थाना अध्यक्ष दिपक कुमार ने बताया कि अबैध शराब कारोबारी के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि शराबव॑दी कानून लागू होने के बाद भी लोग अबैध रुप से महुआ शराब बनाने तथा बेचने का काम किया जा रहा है।
सुचना के आधार पर एक छापामारी टीम गठित कर ग्राम मुरहारा मुसहर टोली,घेजन, नारायणपुर में छापामारी कर सैकड़ों लीटर जावा महुआ विनिष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहा।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 05 2023, 21:09