अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जहानाबाद नगर इकाई के द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह
जहानाबाद - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जहानाबाद नगर इकाई के द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह जीवन किस अच्छी शुरुआत के लिए मन में मस्ती और उमंग का होना बहुत जरूरी है आप सर हमें होली देती है फगुआ का महीना ना केवल प्राकृतिक में मस्ती भरता है बल्कि इंसान भी इसके रंग में करना होता है वैसे ही इस बार की होली कुछ खास है पिछले 3 सालों से रोना महामारी का सामना भारत सहित पूरी दुनिया कर रही थी ऐसे त्रासदी को रंग और गुलाल से धो देने से अच्छा और कौन सा मौका हो सकता है।
होली सम्मेलन में मौजूद जिला प्रमुख प्रो प्रकाश चंद्रा व नगर अध्यक्ष प्रो पंकज कुमार कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है होली यह भारत का प्राचीन त्यौहार में से एक है होली रंगों तथा खुशियों का त्योहार है होली समाज का एकता लाने और एक दूसरे के बीच तानेबाने को मजबूत करने में मदद करती है।
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ मुकेश कुमार एवं विक्रम कुमार होली खेले रघुवीरा अवध में, होली आई रे कन्हैया, रंग बरसे भीगे चुनरवाली, इत्यादि होली गीतों का सब ने खूब आनंद लिया।
वही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वाति रानी एवं नगर सह मंत्री अनुष्का कुमारी ने बताया कि होली हम सभी को एक दूसरे से मिलकर एवं अच्छे संबंध बनाकर रहना सिखाती हैं।
कार्यक्रम मौजूद जिला संयोजक गोपाल शर्मा नगर मंत्री शुभांकर कुमार नगर सह मंत्री विष्णु शंकर, शिवम शर्मा, नंदनी कुमारी ,अंजनी शर्मा, कॉलेज मंत्री शुभम शिवम शिवम, रवीश कुमार, अभिषेक कुमार ,आलोक , अभिजीत कुमार सूरज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 05 2023, 20:17