ऊटा सब्जी मंडी में फुटपाथ दुकानदार संघ ने मनाया होली मिलन समारोह
जहानाबाद : जिले के नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा संगठित नसावे के बैनर तले फुटपाथ दुकानदार संघ ऊटा सब्जी मंडी में मनाया होली मिलन समारोह। मार्केट कमेटी के अध्यक्ष गुड्डू साव एवं पूर्व अध्यक्ष संजय साव ने अपनी बातें रखते हुए सदस्यों से कहा होली के पावन पर्व पर रंग उसी को लगाएं, जो प्रेम पूर्वक रंग लगाना चाहता हो रंग नहीं लगाया जाए पानी का बेवजह बर्बाद ना किया जाए।
वही मलहचक मार्केट कमेटी के अध्यक्ष विक्रम साव ने अपनी बातें रखते हुए कहा कि हमेशा रंग गुलाल एवं सूखे रंग का इस्तेमाल करनी चाहिए ताकि शरीर में इसकी कोई इंफेक्शन ना हो सके। तथा होली शौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए सभी दुकानदारों के साथ अपनी बातें रखी।
वही पुष्पा दुकानदार संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा होली त्यौहार का आनंद नशा मुक्त एवं पानी मुक्त एवं सूखे रंगों का प्रयोग कर खेलें बेवजह आपसी मनमुटाव एवं लड़ाई झगड़ों से दूर रहें। किसी भी अनहोनी होने पर जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन का सहयोग ले। कुछ स्वार्थी तत्व के लोग अपने नाजायज फायदा को देखते हुए चोरी छुपे शराब बिक्री कर रहे होंगे वैसे लोगों पर कड़ी नजर रखने की आवश्यकता है।
शराब पीने से आप गंभीर बीमारी का कोप भाजन बन सकते हैं अतः आप अपना अपने परिवार के लिए शुभचिंतक बने ताकि आने वाला कल आपका उज्जवल बन सके ।शराब पूरी तरह से आपको आर्थिक एवं मानसिक रूप से कमजोर बनाने में अहम भूमिका निभाती है।
इस बैठक में नीरज कुमार सब्जी मार्केट के अध्यक्ष राजीव कुमार ,ओमप्रकाश केसरी, कारू चौधरी ,प्रदीप साव ने भी अपनी बारी बारी से बातें रखें। तथा सभी दुकानदार संघ सदस्य तथा फुटपाथ दुकानदार अबीर गुलाल लगाकर एक दुसरे को शुभकामना देते हैं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की बात कही।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 05 2023, 18:05