जहानाबाद: तमिलनाडु में बिहारियों पर हो रहे अत्याचार पर तमिलनाडु व बिहार सरकार के खिलाफ निकाला गया आक्रोश मार्च
जहानाबाद: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जहानाबाद नगर इकाई के द्वारा तमिलनाडु में बिहारियों पर हो रहे अत्याचार पर तमिलनाडु व बिहार सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिसमें जिला संयोजक गोपाल शर्मा ने बताया कि तमिलनाडु में बिहारियों पर हुए हमले बहुत ही गंभीर विषय है।
वहां काम के लिए गए बिहार के मजदूरों पर घातक हथियारों से बर्बरता पूर्वक हमला किया गया इनमें से कई लोगों का जान चली गई है।वहीं मौजूद नगर मंत्री शुभांकर कुमार ने कहना है की बिहार सरकार को पलायन हो रहे मजदूरों पर ध्यान दिया जाए और बिहार के मजदूरों को यहीं कार्य उपलब्ध कराया जाए ताकि बिहार से पलायन रोका जा सके।
तथा वहीं मौजूद नगर सह मंत्री विष्णु शंकर व शिवम शर्मा ने बताया की हजारों मजदूर वहां से भागकर जमुई, मुंगेर, लखीसराय, मधुबनी, दरभंगा,मुजफ्फरपुर और जहानाबाद लौट आए हैं।
बिहार सरकार से जब सवाल किया जा रहा है तो वे बोल रहे को जो भी न्यूज समाचार मिल रहा है। वो असत्य है तो तमिलनाडु से आने वाली ट्रेन अर्नाकुलम एक्सप्रेस से गुरुवार की शाम पचास से अधिक संख्या में मजदूर झाझा स्टेशन पर उतरे कंधे पर बैग और चेहरे पर थकान की लकीर लिए सभी युवक ट्रेन से उतरते ही उबाल पड़े,और कहा कि हम पर हमला हुआ है और हमलोग को जो हिंदी बोलते है।
उसको भगाया जा रहा है,राजनेता और पुलिस का रही है। की सब गलत है। लेकिन हमपर जो बीत रही है वो हमलोग ही जान रहे है,फिर भी सरकार कह रही है। की झूठी बात है।मीडिया प्रमुख अंजनी शर्मा का कहना है की तमिलनाडु में काम करने वाले हिंदी भाषी मजदूरों पर चाकू व कुल्हाड़ी से हमले किए जा रहे हैं।
सीएम नीतीश कुमार तथा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से सुरक्षा की मांग करते हैं,और बिहार में उन्हें रोजी रोटी की व्यवस्था की जाए। इसमें मौजूद रहे अमन, शुभम,राजेश, पियूष, आलोक, मनीष आदि।।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 04 2023, 19:07