/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *वृंदावन, बरसाना से कम विशिष्ट नहीं है गोरक्षनगरी की होली, सीएम बनने के बाद भी शोभा यात्राओं में सम्मिलित होते हैं योगी आदित्यनाथ* Gorakhpur
*वृंदावन, बरसाना से कम विशिष्ट नहीं है गोरक्षनगरी की होली, सीएम बनने के बाद भी शोभा यात्राओं में सम्मिलित होते हैं योगी आदित्यनाथ*


गोरखपुर- वृंदावन, बरसाना की होली से कम विशिष्ट गोरक्षनगरी का रंगोत्सव भी नहीं है। दशकों से होलिका दहन व होलिकोत्सव शोभायात्रा में गोरक्षपीठ को सहभागिता ने यहां के रंगपर्व को समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश के आकर्षण का केंद्र बना दिया है। मुख्यमंत्री बनने के बाद तमाम व्यस्तताओं के बावजूद बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरखपुर की दो महत्वपूर्ण शोभायात्राओं में सम्मिलित होते हैं। इन शोभायात्राओं में सामाजिक समरसता और समतामूलक समाज का प्रतिबिंब नजर आता है।

*गोरखपुर में होली पर दो प्रमुख शोभायात्राएं*
गोरखपुर में होली के अवसर पर दो प्रमुख शोभायात्राएं निकलती हैं। एक होलिका दहन की शाम पांडेयहाता से होलिका दहन उत्सव समिति की तरफ से और दूसरी होली के दिन श्री होलिकोत्सव समिति व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले। इस वर्ष भी दोनों शोभायात्राओं में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजकों को सहमति प्रदान कर दी है। बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर रंगपर्व के आयोजनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहभागिता गोरक्षपीठ के मूल में निहित संदेश के प्रसार का हिस्सा है। रंगों के प्रतीक रूप में उमंग व उल्लास का पर्व होली गोरक्षपीठ के सामाजिक समरसता अभियान का ही एक हिस्सा है।

इस पीठ की विशेषताओं में छुआछूत, जातीय भेदभाव और ऊंच नीच की खाई पाटने का जिक्र सतत होता रहा है। समाज मे विभेद से परे लोक कल्याण ही नाथपंथ का मूल है और ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ, ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ द्वारा विस्तारित इस अभियान की पताका वर्तमान गोरक्षपीठाधीश्वर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फहरा रहे हैं। गोरक्षपीठ की अगुवाई वाला रंगोत्सव सामाजिक संदेश के ध्येय से विशिष्ट है।

सामाजिक समरसता का स्नेह बांटने के लिए ही गोरक्षपीठाधीश्वर दशकों से होलिकोत्सव-भगवान नृसिंह शोभायात्रा में शामिल होते रहे हैं। 1996 से 2019 तक शोभायात्रा का नेतृत्व करने वाले योगी वर्ष 2020 और 2021 के होलिकोत्सव में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए इसमें शामिल नहीं हुए थे। सफल कोरोना प्रबंधन का पूरी दुनिया में लोहा मनवाने और इस वैश्विक महामारी को पूरी तरह काबू में करने के बाद सीएम योगी गत वर्ष पांडेहाता से निकलने वाले होलिकादहन जुलूस और घण्टाघर से निकलने वाली भगवान नृसिंह होलिकोत्सव शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।

*होलिकादहन की राख के तिलक से होती है गोरखनाथ मंदिर में होली की शुरुआत
गोरक्षपीठाधीश्वर की अगुवाई में गोरखनाथ मंदिर में होलिकोत्सव की शुरुआत होलिकादहन या सम्मत की राख से तिलक लगाने के साथ होती है। इस परंपरा में एक विशेष संदेश निहित होता है। होलिकादहन हमें भक्त प्रह्लाद और भगवान श्रीविष्णु के अवतार भगवान नृसिंह के पौराणिक आख्यान से भक्ति की शक्ति का अहसास कराती है। होलिकादहन की राख से तिलक लगाने के पीछे का मन्तव्य है भक्ति की शक्ति को सामाजिकता से जोड़ना। इस परिप्रेक्ष्य में गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह कथन सतत प्रासंगिक है, "भक्ति जब भी अपने विकास की उच्च अवस्था में होगी तो किसी भी प्रकार का भेदभाव, छुआछूत और अस्पृश्यता वहाँ छू भी नहीं पायेगी।"

*नानाजी देशमुख ने की थी रंगोत्सव शोभायात्रा की शुरूआत, गोरक्षपीठ ने दी बुलंदी*
गोरखपुर में भगवान नृसिंह रंगोत्सव शोभायात्रा की शुरुआत अपने गोरखपुर प्रवासकाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक नानाजी देशमुख ने 1944 में की थी। गोरखनाथ मंदिर में होलिकादहन की राख से होली मनाने की परंपरा इसके काफी पहले से जारी थी। नानाजी का यह अभियान होली के अवसर पर फूहड़ता दूर करने के लिए था। नानाजी के अनुरोध पर इस शोभायात्रा का गोरक्षपीठ से भी गहरा नाता जुड़ गया। ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ के निर्देश पर महंत अवेद्यनाथ शोभायात्रा में पीठ का प्रतिनिधित्व करने लगे और यह गोरक्षपीठ की होली का अभिन्न अंग बन गया। 1996 से योगी आदित्यनाथ ने इसे अपनी अगुवाई में न केवल गोरखपुर बल्कि समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामाजिक समरसता का विशिष्ट पर्व बना दिया। अब इसकी ख्याति मथुरा-वृंदावन की होली सरीखी है और लोगों को इंतजार रहता है योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाले भगवान नृसिंह शोभायात्रा का। पांच किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाली शोभायात्रा में पथ नियोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता करते हैं और भगवान नृसिंह के रथ पर सवार होकर गोरक्षपीठाधीश्वर रंगों में सराबोर हो बिना भेदभाव सबसे शुभकामनाओं का आदान-प्रदान करते हैं।
समाजवादी महिला सभा की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत


गोरखपुर। समाजवादी महिला सभा की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव का सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर उनके प्रथम आगमन पर महिला सभा की निवर्तमान अध्यक्ष बिंदा देवी सहित महिला सभा की निवर्तमान व पूर्व पदाधिकारियों व पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव सहित पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत फूल मालाओं से लादकर किया गया।

अपने संबोधन में महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को जिम्मेदारी सौंपने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिले में महिला संगठनों की समीक्षा कर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए निकली हूं 15 जिलों का दौरा हो चुका है उसी क्रम में गोरखपुर पहुंची हूं हमारी कोशिश है की विधानसभावार व बूथ स्तर पर संगठन तैयार कर मजबूती से कार्य किया जाए आधी आबादी महिलाओं की है महिलाएं ही घर चलाती हैं महंगाई बेरोजगारी चरम पर है घर चलाने में सबसे ज्यादा दिक्कतें महिलाओं को ही हो रही हैं ।

महिलाएं परेशान हैं घर गृहस्ती चलाने में महिलाओं को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा की जन विरोधी नीतियों से त्रस्त है। हमारी महिला संगठन की जिम्मेदारी है कि घर-घर जाकर बूथ स्तर तक कमेटी बनाकर पार्टी संगठन को मजबूत बनाएं।

इस दौरान प्रमुख रुप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, बिंदा देवी, उर्मिला देवी, सुशीला भारती, अखिलेश यादव, संजय पहलवान, रुपावती, बेलदार, अख्तर जहां ,दूईजा देवी ज्योति यादव, गीता साहनी, सूरज जायसवाल, अशोक चौधरी मैंना भाई ज्ञानमती यादव सुमन पासवान नमिता सिंह मानसी सिंह रीता राव घनश्याम राव गोली यादव धनंजय सिंह तृप्ति मिश्रा सुधीर यादव रौनक श्रीवास्तव पाना देवी सविता राय सीमा मिश्रा महिमा गौतम शीला लक्ष्मी शर्मा साहनी सुनील यादव अनवार आलम रूबी खातून अलीम अंसारी शकील शाही आफताब निजामी सलमान दानिश, दानिश मुस्तफा आदि मौजूद रहे तत्पश्चात सपा महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष रिबू श्रीवास्तव ने चित्रगुप्त मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया वहां चित्रगुप्त मंदिर के पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया।

पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने यांत्रिक कारखाना का किया निरीक्षण


गोरखपुर। महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे चंद्र वीर रमण ने यांत्रिक कारखाना गोरखपुर का निरीक्षण किया वह न्यू एलएचबी शेड का उद्घाटन किया। इसके उपरांत मुख्य कारखाना प्रबंधक के कक्ष में एन०ई० रेलवे मजदूर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल मण्डल मंत्री दिलीप कुमार दुबे के नेतृत्व में मिलकर कर्मचारी समस्याओं से संबंधित 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए बिंदुवार चर्चा किया।

दिलीप कुमार दुबे ने बताया कि यूनियन ने प्रमुख रूप से मांग किया कि आरआरसी के तहत भर्ती होने वाले ग्रुप डी के कर्मचारियों को कारखाना में पदस्थापित किया जाए साथ ही एक्ट अप्रेंटिस को रेल सेवा में समायोजित किया जाय हरे पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने नए रेलवे आवासों का निर्माण कार्य कारखान चिकित्सा केंद्र पर ब्लड जांच की व्यवस्था गोरखपुर से आनंदनगर की ओर जाने वाले कर्मचारियों को गोरखपुर जंक्शन से ट्रेन की व्यवस्था कराए जाने कारखाने से पॉलिटेक्निक तक सड़क चौड़ीकरण का मांग प्रमुख रूप से उठाया है।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से हरीश चंद यादव,संजय कुमार पांडेय,मुकेश कुमार मल्ल, बृजेश भट्ट,बी० पी० सिंह, अभिमान शाह, जनार्दन प्रजापति, मिथिलेश गिरी, रामाशीष यादव, राम नारायण यादव, अमित शुक्ला, विनेश राय, कफील अहमद, रिंकी दुबे, नूर हुसैन, संजय कुमार, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

त्यौहार से पूर्व प्रत्येक मोहल्ले में साफ सफाई करा कर वाहनों से कूड़ा निर्धारित स्थानों पर सुव्यवस्थित किया जाए: नगर आयुक्त


गोरखपुर। नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बैठक कर त्यौहार से पूर्व प्रत्येक मोहल्ले में साफ सफाई करा कर वाहनों से कूड़ा निर्धारित स्थानों पर सुव्यवस्थित किया जाए किसी भी मोहल्ले में किसी प्रकार कूड़ा करकट दिखाई नहीं देना चाहिए आगामी त्यौहार के दौरान निकलने वाले नरसिंह भगवान की सोभा यात्रा के दौरान प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री सोभा यात्रा में शामिल रहते हैं जुलूस रूट टूटे-फूटे हैं तो उसे दुरुस्त करा कर जंजर बिजली के तारों को दुरुस्त कर लिया जाए संबंधित अधिकारियों को नगर आयुक्त ने निर्देशित किया।

नगर आयुक्त ने त्यौहारों के दृष्टिगत महानगर में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थायें समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए बैठक में दुर्गेश मिश्रा अपर नगर आयुक्त संजय शुक्ला उप नगर आयुक्त संजय चौहान मुख्य अभियन्ता डा मुकेश रस्तोगी नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहायक नगर आयुक्त डा मणिभूषण तिवारी एवं अविनाश प्रताप सिंह तथा नर्वदेश्वर पाण्डेय प्रभारी अधिशासी अभियन्ता को नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने निर्देशित किया कि नगर निगम के समस्त वार्डों में सफाई सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मचारियों की शतप्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए नगर निगम के नवीन भवन स्थित डेडिकेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल रूम में 10 कर्मचारियों को तैनात कराने हेतु अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया।

ये कर्मचारी प्रतिदिन प्रातः 08 बजे से प्रत्येक वार्ड के सफाई सुपरवाइजर से फोन से सम्पर्क कर सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति एवं उनके बीट पर सफाई व्यवस्था की स्थिति को चेक करेंगे। नगर स्वास्थ्य अधिकारी समस्त सफाई सुपरवाइजर का नाम एवं मोबाइल नम्बर एवं उनके वार्ड में बने बीट का विस्तृत विवरण कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध करायेंगे।नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि कई वार्डों में सफाई सुपरवाइजर निलम्बित चल रहें है एवं कई वार्ड में सफाई सुपरवाइजर की तैनाती नहीं है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निलम्बित चल रहे सफाई सुपरवाइजरों एवं वार्डों में सफाई सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मचारियों की रिक्तियों की सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

होली पर्व के अवसर पर निकलने वाले शोभायात्रा में मुख्यमंत्री जी भी शामिल होंगे।शोभायात्रा के पूरे रूट पर सड़कों का पैच वर्क कराने एवं आवश्यकतानुसार नालियों पर स्लैब रखवाने हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया। पूरे रूट से छुट्टा पशुओं को हटवाकर कान्हा उपवन में भेजवाने हेतु प्रभारी कान्हा उपवन एन०डी० पाण्डेय को निर्देशित किया गया। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत नगर निगम कार्यालय स्थित कन्ट्रोल रूम में 24 घंटे एक क्विक रिस्पॉन्स टीम की तैनाती करने के लिए अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया। क्विक रिस्पॉन्स टीम में स्वास्थ्य विभाग जलकल विभाग निर्माण विभाग एवं पथप्रकाश विभाग के अधिकारी / कर्मचारी की तैनाती की जायेगी।

त्यौहारों के दौरान कन्ट्रोल रूम में आम जनमानस से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु क्विक रिस्पॉन्स टीम को मौके पर भेजा जायेगा। महानगर में पहले से बने बस स्टॉप वर्तमान में बहुत ही खराब हालत में है। ऐसे समस्त बस स्टॉप को चिन्हित कर मरम्मत कराने हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया। मरम्मत के पश्चात नगर निगम द्वारा इन समस्त बस स्टॉप पर डिजिटल मार्केटिंग हेतु विज्ञापन निकाला जायेगा।

डीएम एसएसपी ने सुरक्षा का कराया आम जनमानस को एहसास


गोरखपुर।होली त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रूट भ्रमण कर आम जनमानस को सुरक्षा का कराया एहसास आज डीएम एसएसपी एसपी सिटी थाना राजघाट व थाना कोतवाली क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।

गोरखपुर में शांति/ कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के थाना राजघाट व थाना कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न चौराहों, मार्केट, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मय फोर्स के पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया ।

भ्रमण के दौरान विभिन्न संभ्रान्त व्यक्तियों, दुकानदारों, व्यापारियों व आमजन से वार्ता किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । इस दौरान पुलिस अधिक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी कोतवाली एडीएम सिटी सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

बच्चों में समय से सुनने की क्षमता में असमर्थता की पहचान आवश्यक : सीएमओ


गोरखपुर। विश्व श्रवण दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल समेत जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर शुक्रवार को जनजागरूकता सम्बन्धित गतिविधियों का आयोजन किया गया । इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने सुनने में असमर्थ छह बच्चों को अपने कार्यालय में डिजिटल हियरिंग एड मशीन दिया । उन्होंने कहा कि बच्चों में समय से सुनने की क्षमता में असमर्थता की पहचान आवश्यक है । पांच वर्ष तक के ऐसे बच्चों का काक्लियर इम्प्लांट हो जाता है और उन्हें सुनने व बोलने में समर्थ बनाया जा सकता है । पांच वर्ष से अधिक की आयु के बाद केवल डिजिटल हियरिंग एड मशीन से ही मदद की जा सकती है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अगर जन्म के बाद से ही कोई बच्चा किसी के बोलने पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है तो हो सकता है कि उसे न सुनने की समस्या हो । सुनने में असमर्थ बच्चों में बोलने की क्षमता का भी विकास नहीं हो पाता है । ऐसे बच्चों की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) टीम स्क्रिनिंग कर उन्हें काक्लियर इम्प्लांट की सुविधा दिलवाती है । अगर बच्चे पांच वर्ष से अधिक आयु के हैं तो आरबीएसके की डीईआईसी मैनेजर डॉ अर्चना द्वारा कम्पोजिट रिजनल सेंटर (सीआरसी) की मदद से डिजिटल हियरिंग एड दिलवाया जा रहा है ।

राष्ट्रीय बधिरता बचाव एवं रोकथाम कार्यक्रम (एनपीपीसीडी) और आरबीएसके के नोडल अधिकारी डॉ नंद कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में सुनने की क्षमता में असमर्थ हर आयु वर्ग के लोगों के जांच की सुविधा उपलब्ध है । अगर समय से इस असमर्थता को पहचान लिया जाए तो इलाज भी किया जा सकता है । इस तरह की बीमारी से बचाव के लिए कानों की सुरक्षा बहुत ही आवश्यक है। कानों में पानी न जाने दें और न ही किसी प्रकार का तरल पदार्थ कानों में डालें। कान में मवाद को साफ और नम कपड़े से ही निकालना चाहिए। कान के मवाद में बदबू आना या खून आना गंभीर रोग के लक्षण हो सकते हैं और ऐसी स्थिति में चिकित्सक से सम्पर्क करना चाहिए। गंदे पानी में तैरने या नहाने से बचना चाहिए और अस्वच्छ वातावरण से भी दूरी बनानी चाहिए। बचाव के इन उपायों के बाद भी कोई दिक्कत होती है तो तुरंत चिकित्सक से सम्पर्क करना चाहिए। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर इस बीमारी की प्राथमिक स्क्रिनिंग की सुविधा उपलब्ध है और बच्चों में इस बीमारी की स्क्रिनिंग आरबीएसके टीम द्वारा की जा रही है ।

इस मौके पर श्रवण क्षमता में असमर्थ बच्चों की पहचान और उन्हें ठीक करवाने में योगदान के लिए आरबीएसके डेरवा टीम के नेत्र परीक्षण अधिकारी अमित सिंह और सीआरसी के कोआर्डिनेटर रॉबिन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया । सीआरसी कोआर्डिनेटर ने बताया कि उनके केंद्र पर जन्म के पहले दिन से लेकर हर आयु वर्ग के लोगों के श्रवण क्षमता के परीक्षण की सुविधा उपलब्ध है । पिपरौली के आरबीएसके चिकित्सक डॉ खालिद और सरदारनगर के आरबीएसके चिकित्सक डॉ अरूण त्रिपाठी ने काक्लियर इम्प्लांट सम्बन्धित अपने अनुभव भी साझा किये ।

इस अवसर पर डीसीएमओ डॉ अनिल सिंह, डॉ अश्विनी चौरसिया, डीएचईआईओ केएन बरनवाल, आरबीएसके चरगांवा के चिकित्सक डॉ वीके सिंह, अमित बरनवाल, नवीन गुप्ता और आदिल प्रमुख तौर पर मौजूद रहे । सीएमओ ने हाल ही काक्लियर इम्प्लांट करवा चुकी सरदारनगर ब्लॉक की बच्ची मानवी (4) से मुलाकात की और निर्देश दिया कि बच्ची की स्पीच थेरेपी का विशेष ध्यान रखा जाए। बच्ची के पिता रामसजन ने बताया कि डेढ़ साल की उम्र में ही उन्होंने बीमारी की पहचान कर ली थी। पहले खुद से ही अस्पतालों में इलाज करवाने का प्रयास किया और फिर आशा कार्यकर्ता प्रेमशीला की मदद से आरबीएसके टीम से मिले । फरवरी 2023 में काक्लियर इम्प्लांट हुआ है। चिकित्सकों ने बताया है कि स्पीच थेरेपी चलेगी और बच्ची ठीक हो जाएगी ।

डिजिटल हियरिंग मशीन से सुन सकेंगे बच्चे

सरदारनगर ब्लॉक के मोतीपाकड़ गांव के रहने वाले पन्नेलाल ने बताया कि उनका 12 वर्षीय बेटा श्यामसुन्दर बचपन से ही नहीं सुन पाता है । उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, फिर भी निजी अस्पतालों में इलाज करवाया। बच्चा प्राइमरी स्कूल में पढ़ने जाता है। वहीं से आरबीएसके टीम ने स्क्रिनिंग की और बताया का उम्र निकल जाने के कारण अब काक्लियर इम्प्लांट तो नहीं हो सकता है लेकिन डिजिटल हियरिंग एड मशीन से बच्चा सुन पाएगा । सीएमओ कार्यालय में यह मशीन दी गयी है । भटहट ब्लॉक की महिमा और सरदारनगर ब्लॉक के अफरोज, अफरीन, वैष्णवी और अजीत को भी यह मशीन दी गयी ।

सीआरसी गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का शुभारंभ


गोरखपुर। सीआरसी गोरखपुर में आज से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह की शुरुआत हो गई। बता दें भारत सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार 1 से 8 मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह का आयोजन किया जाना है।

इसी क्रम में आज इस वर्ष की थीम डिजिट आल-लैंगिक समानता के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी को ध्यान में रखकर महिला और मानसिक स्वास्थ्य विषय पर संगोष्ठी तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभागार भवन में बड़ी संख्या में महिलाएं और सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।

सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर नीरज मधुकर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के अंतर्गत परिवार में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि महिला परिवार की धुरी है जिसका हर संभव सशक्तीकरण आवश्यक है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री राजेश कुमार ने मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन किरण 1800 599 00 19 पर भी विस्तार से उपस्थित जनों को जागरूक किया ।

स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट को बताया आपदा में बचाव के तरीके


गोरखपुर।उत्तर प्रदेश राज्य आपदा की दृष्टि से बेहतरीन सील है आपदा के दौरान स्कूली बच्चों व शिक्षक कैसे अपना बचाव कर सकते हैं इसको लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा स्कूल में जागरूकता को कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहे हैं इस कार्यक्रम को गोरखपुर में कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में रामचंद्र मेमोरियल इंटर कॉलेज भटहट गोरखपुर में एक दिवसीय कार्यशाला में आपदा के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।

आपदा प्रबंधन एक दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत बताया गया कि भूकंप आने पर स्कूल के बच्चों को क्या कार्रवाई करनी चाहिए आपदा के दौरान घायल व्यक्तियों को अस्पताल से पूर्व चिकित्सा के बारे में बताया गया और साथ ही इन आपदाओं में प्रयोग होने वाली बचाव तकनीक, फंसे हुए लोगों को निकालने एवं उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बारे में बताया गया।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में प्राथमिक उपचार जैसे ड्रेसिंग- बैंडेज, रक्त स्राव को रोकना, फैक्चर को सुरक्षित करना, सीपीआर पद्धति, एफबीओ का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपदा के प्रति जागरूकता को बढ़ाना जिससे किसी भी आपदा के समय अमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सके इस अवसर पर स्कूल के ऑनर डॉक्टर जी एन मिश्रा, प्रिंसिपल ममता शुक्ला , अध्यापक आशीष शुक्ला, अध्यापिका नेहा मिश्रा, और अन्य अध्यापक और अध्यापिका

मौजूद रहे।

इस जागरूकता अभियान में एनडीआरएफ गोरखपुर से प्रशिक्षक के तौर पर टीम कमांडर निरीक्षक काना राम और हेड कांस्टेबल संतोष यादव ,हेड कांस्टेबल सतीश सिंह तोमर ,हेड कांस्टेबल सतीश कुमार, नर्सिंग असिस्टेंट संतोष यादव, कॉन्स्टेबल ईश्वर चंद ,कांस्टेबल मंतोष, कॉन्स्टेबल जोगिंदर, हेड कांस्टेबल उमेश यादव द्वारा संपन्न किया गया।

दिग्विजयनाथ पी जी कॉलेज के दो शिक्षकों को मिला उत्कृष्ट समाज सेवा सम्मान


गोरखपुर। डॉ दयाशंकर विद्यालंकार, संस्थापक, अंतराष्ट्रीय वेद विश्वविद्यालय, शिकागो, अमेरिका ने दिग्विजयनाथ पी जी कॉलेज गोरखपुर के दो शिक्षक डॉ नितीश शुक्ला, भौतिक विज्ञान विभाग एवं डॉ पवन कुमार पाण्डेय, कम्प्यूटर विभाग को अपनी संस्था पतंजलि वेदनीडम योग संस्थान, हरिद्वार, उत्तराखंड द्वारा उत्कृष्ट समाज सेवा सम्मान से सम्मानित किया।डॉ विद्यालंकार ने कहा की अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ ही समाज के लिए भी हमारी जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन महाविद्यालय के दोनो शिक्षकों ने किया है इसलिए हमारी संस्था इन दोनो शिक्षकों को समाज सेवा सम्मान से सम्मानित करती है।

उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ओम प्रकाश सिंह ने कहा की यह महाविद्यालय के लिए गौरव का अवसर है। उन्होंने दोनो शिक्षकों को बधाई देते हुए अन्य शिक्षकों से भी अपील की कि वो भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।महाविद्यालय के आइक्यूऐसी कोऑर्डिनेटर प्रो परीक्षित सिंह ने भी दोनो शिक्षकों को बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

व्हीलचेयर पाकर दिव्यांगजनों के खिले चेहरे


गोरखपुर। अन्तर्राष्ट्रीय व्हीलचेयर दिवस के अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के प्रांगण में दिव्यांगजनों के सुगमता हेतु व्हीलचेयर का वितरण किया गया l इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी गोरखपुर श्री संदीप कुमार मौर्या ने दिव्यांगजनों को संबोधित किया । 

रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर सीआरसी गोरखपुर श्री नीरज मधुकर ने बताया कि व्हील चेयर ना केवल एक सहायक उपकरण हे बल्कि यह दिव्यांगजनों को चलायमान करते हुए उनके लिए जीवन के सफलता का द्वार भी खोलती है ।भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुगम्य भारत अभियान के माध्यम से सभी निर्मित तथा निर्माणाधीन सार्वजनिक भवनों को भी सुगम्य बनाया जा रहा है । साथ ही यातायात, विभिन्न वेबसाइट तथा मनोरंजन के संसाधनों को भी सुगम्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है l इससे सम्बंधित एक एप्प विकसित किया गया है जिसके माध्यम से आम जनमानस भी अपना सुझाव सीधे सरकार तक पहुंचा सकते हैं । 

 

इसी के क्रम में आज व्हीलचेयर दिवस के अवसर पर ग्रामीण अंचलों में सेवारत सहयोगी स्वयं सेवी संगठनों के माध्यम से आए हुए लगभग 50 दिव्यांगजनों सीआरसी गोरखपुर परिसर में व्हीलचेयर का वितरण किया गया । कार्यक्रम का समन्वयन विजय कुमार गुप्ता एवं मंजेश कुमार द्वारा किया गया तथा मंच संचालन राजेश कुमार, सहायक प्राध्यापक, सी.आर.सी. गोरखपुर द्वारा किया गया । नागेन्द्र पाण्डेय ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम के सफल सफल आयोजन हेतु सीआरसी गोरखपुर के प्रभारी निदेशक सुनील शिरपुरकर ने बधाई दी।