नेजामुद्वीनपुर में फर्निचर माॅल का पूर्व म॑त्री ने किया उद्घाटन
जहानाबाद : जिले के काको रोड मे निज़ामुद्दीन पुर में पूर्व मंत्री सह हम पार्टी के टेकारी विधायक अनील कुमार ने फर्निचर माॅल का उद्घाटन किया।
फर्निचर माॅल का उद्घाटन करने के उपरांत श्री कुमार ने बताया कि स्वरोजगार कर अन्य लोगों को भी रोजगार मुहैया कर सकते हैं।
वही माॅल स॑चालक धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि इस तरह का फर्निचर माॅल जहानाबाद में पहली है। हमारे यहां जिस तरह का फर्निचर की आवश्यकता है मेरे यहां उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि पहली बार जहानाबाद में यैसी फर्नीचर माॅल खोला गया है। पहले लोग पटना में लोग जाकर खरीदारी करते थे। उन्हें अब पटना में न जाकर वो समान मेरे यहां उपलब्ध है।
उद्धघाटन समारोह में जिला परिषद् अध्यक्षा श्रीमती रानी कुमारी,राजीव कुमार प्रखंड प्रमुख मोदनगंज, ऊषा देवी प्रखंड प्रमुख काको, चुन्नु शर्मा बार्ड परिषद् सदस्य मखदुमपुर,बार्ड पार्षद प्रहलाद भारद्वाज, सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 04 2023, 12:29