/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz चांडिल डैम शीश महल में राज्य स्तरीय यदुवंशी गोप महा सम्मेलन 5 मार्च को : बिनोद कुमार गोप saraikela
चांडिल डैम शीश महल में राज्य स्तरीय यदुवंशी गोप महा सम्मेलन 5 मार्च को : बिनोद कुमार गोप


सरायकेला : पांच मार्च को चांडिल डैम शीश महल परिसर में राज्य स्तरीय यदुवंशी महासम्मेलन का आयोजन होगा उक्त बात की जानकारी शुक्रवार को डैम आईबी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बिनोद कुमार गोप ने कही।

 उन्होंने कहा राज्य स्तरीय महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में गोड्डा के पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव व विशिष्ट अतिथि के रुप में मनोज कुमार यादव व अर्जुन यादव शामिल होंगे। उन्होंने पारिवारिक मिलन समारोह में सभी यदुवंशी से सपरिवार इस महासम्मेलन में भाग लेने का अपील किया। 

उन्होंने कहा इस महासम्मेलन में अतिथियों द्वारा समाज के प्रति अपने अपने विचार रखेंगे। इस अवसर पर बिनोद कुमार गोप, बाबलू यादव, सुनील गोप, अंगद गोप, जगदीश गोप, राजू यादव, धर्मेंद्र गोप, राजेश गोप, भगवान गोप, शंभू गोप, विशाल गोप आदि उपस्थित थे।

सराईकेला: ईचागढ़ में दो विकास योजनाओं का हुआ शिलान्यास



सरायकेला : 15 वे वित्त आयोग अंतर्गत आबद्ध / अनाबद्ध मद से स्वीकृत ईचागढ़ प्रखंड के पातकुम पंचायत के बाकलतोड़ीया में जलमीनार व सालबनी टोला लुसाडीह में 290 फिट पीसीसी सड़क का शिलान्याय शुक्रवार को जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व ईचागढ़ दक्षिण के जिला परिषद सदस्य ज्योतिलाल मांझी ने संयुक्त रुप से शिलापट्ट अनावरण कर किया। 

इस दौरान सोनाराम बोदरा ने कहा दोनों योजनाओं का निर्माण कार्य 11लाख 67हजार रुपये की लागत से किया जायेगा।जिला परिषद सदस्य ज्योतिलाल मांझी ने कहा ग्रामीणों की मांग पर बाकलतोड़िया में 6 लाख 25 हजार की लागत से जल मीनार व लुसाडीह में 5लाख 42 हजार रुपये की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण होगा। 

उन्होंने कहा दोनों योजनाओं का निर्माण होने से ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। मौके पर पातकुम पंचायत के मुखिया राखोहरि सिंह मुंडा,शक्तिपदों हांसदा, रवि महतो, रमेश महतो, श्यामल पाल, भोला नाथ मांझी, ग्राम प्रधान गणेश मांझी, तिलक उरांव आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

सराईकेला: जी20 सम्मेलन में ईचागढ़ के छऊ कलाकारों ने बिखेरा जलवा


सरायकेला : झारखंड के राजधानी रांची में आयोजित जी20 सम्मेलन में भाग लेने वाले विभिन्न देशों से आए हुए सम्मानित अतिथियों के सम्मान में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में ईचागढ़ अंतर्राष्ट्रीय छऊ नृत्य कलाकार सह नटराज कला केंद्र के सचिव प्रभात कुमार महतो के निर्देशन में 20 कलाकारों के द्वारा आकर्षक छऊ नृत्य प्रस्तुति की गई। जिससे देख अतिथियों न खूब तालियां बजाईं।

 कार्तिक मोर पर चढ़ते ही सभी ताली बजाने लगे। इसके लिए श्री प्रभात कुमार महतो अपने दल के कलाकारों के साथ एक सप्ताह से पूर्वाभ्यास किए। ज्ञात हो कि सांस्कृतिक कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के द्वारा आज शाम सात बजे होटल रेडिसन ब्लू रांची में आयोजित इस सांस्कृतिक संध्या में राज्य के कला संस्कृति से अतिथिओ को रूबरू कराने हेतु यहां के समृद्धिशाली लोक नृत्य छऊ, पाइका, मुंडारी नागपुरी आदि का प्रस्तुति किया गया।

 दल में शामिल कलाकारों में सुचन्द महतो, जयराम महतो, जगदीश चंद्र महतो, सीताराम महतो भाबतरण महतो आदि उपस्थित थे।

ऑटोमेटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल एवं भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से रोजगार मेला का आयोजन

सरायकेला : ऑटोमेटिव स्किल डेवलपमेंट काउंसिल एवं भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के नेतृत्व में झारखण्ड सरकार और जिला प्रशासन के सामूहिक प्रयास से कल दिनांक 4 मार्च 2023 को काशी साहू कॉलेज सरायकेला में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

 कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर आज उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं मंत्रालय के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 इस दौरान कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपते हुए  सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निदेश दिए गए। इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र के 200 से अधिक वॉलिंटियर उपस्थित होंगे। रोजगार मेला में आ रहे हैं युवाओं के लिए निशुल्क जेरॉक्स मशीन, नास्ता- पानी इत्यादि की सुविधा की जा रही है।

उपायुक्त ने सरायकेला खरसावां जिला समेत आसपास के जिलों के शिक्षित बेरोजगार युवाओं से की अपील, रोजगार मेला में उपस्थित हो अपने योग्यता अनुसार पद के लिए वॉक इन इंटरव्यू में भाग जरूर ले.

सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए फरियादियों से मिले उपायुक्त, कई मामलों का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन


सरायकेला : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए फरियादियों से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए। आवेदन के माध्यम से क्रमवार फरियादियों की समस्याओं से अवगत को उपायुक्त ने उक्त मामलों की त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताते चलें कि कार्यक्रम में कल्याणकारी योजना संबंधित कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर लाभुकों को लाभ प्रदान किया गया।

बताते चले की आज आयोजित जनता दरबार में भूमि संबंधित मामले, आपसी बटवारा, कुकरू प्रखंड के दिव्यांग लाभुक को बाबा भीमराव अंबेडकर आवास योजनाओं का लाभ प्रदान कराने , डीप बोरिंग स्थापित करने सम्बन्धित मामला , प्रधानमंत्री आवास योजना सम्बन्धित मामला, वन विभाग संबंधित मामला, राशन कार्ड मे नाम जोड़ने सम्बन्धित मामला, परिवहन विभाग सम्बन्धित मामला समेत कई मामले आए।

आयोजित जनता दरबार में कुकड़ू प्रखंड से आए लाभुक ने बताया कि उन्हें रहने के लिए आवास नहीं है, उन्होंने कुछ दिन पहले ही प्रखंड कार्यालय में आवास हेतु आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा है। जिस पर उपायुक्त ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन हस्तांतरित कर लाभुक को नियमानुसार बाबा भीमराव अंबेडकर आवास योजना का प्रदान करने हेतु निदेशित किया ।

1 अप्रैल से 31 मई तक 'युवा संवाद भारत 2047' कार्यक्रम का आयोजन


सरायकेला: प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव - आजादी के 75 वर्ष और अपने लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों का गौरवशाली इतिहास पर भारत जश्न मना रहा है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में पंचप्राण के मंत्र की भी घोषणा की थी ;एक लक्ष्य भारत /2047 अमृत काल के युग में l इस संदर्भ में युवा मामले और खेल मंत्रालय और इसका स्वायत्त संगठन नेहरू युवा केंद्र, सरायकेला जिले में समुदाय आधारित संगठनों (समुदाय आधारित संगठन) के माध्यम से 1 अप्रैल से 31 मई, 2023 तक 'युवा संवाद-भारत/ 2047 कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है | 

जिला स्तर पर जिले के विभिन्न समुदाय आधारित संगठन (सीबीओ) जैसे एनजीओ, युवा मंडल, इत्यादि के सहयोग से प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए पंचप्राण पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है| इस कार्यक्रम को टाउन हॉल प्रारूप में विशेषज्ञों व जानकार द्वारा पंचप्रण पर परिचर्चा की जाएगी |और उसके बाद प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया जाएगा जिसमें न्यूनतम 500 युवा भाग लेंगे |आयोजन करने वाले समुदाय आधारित संगठन को ₹20000 तक की प्रतिपूर्ति की जाएगी |ऐसे समुदाय आधारित संगठन जो आवेदन करना चाहते हैं वे गैर राजनीतिक, गैर- पक्षपातपूर्ण इतिहास वाले होंगे और युवा संवाद कार्यक्रम के संचालन के लिए समुदाय आधारित संगठन के पास पर्याप्त संगठनात्मक शक्ति होनी चाहिए | साथ ही साथ संगठनों के खिलाफ कोई अपराधिक मामला लंबित नहीं होना चाहिए | 

सरायकेला जिले से अधिकतम 3 समुदाय आधारित संगठन तक को कार्यक्रमों के आयोजन के लिए चयन किया जाएगा | इच्छुक समुदाय आधारित संगठन जो मानदंडों को पूरा करते हो, वह निर्धारित आवेदन प्रपत्र में अपना आवेदन नेहरू युवा केंद्र, सरायकेला के जिला कार्यालय जमा कर सकते हैं | आवेदन प्रपत्र एवं अधिक जानकारी हेतु नेहरू युवा केंद्र ,सरायकेला के जिला कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है |

तांत्रिक सिद्धियां के लिए दुर्लभ है।पीला पलाश का फुल ,होलिका दहन के दिन किये जाते हैं चमत्कारी टोटके

विजय कुमार की रिपोर्ट 

सरायकेला : झारखंड राज्य में मूल्यवान व बहु आयामी वस्तुएं काफी दुर्लभ होता है। ऐसे ही एक दुर्लभ वस्तु है पीला व सफ़ेद रंग के पलाश का फुल।

 वसंत ऋतु में झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल में बहुतायात से केशरिया रंग के पलाश फुल पाया जाता है। अन्य राज्यों में कम संख्या में पलाश का वृक्ष होता है। परंतु दुर्लभ प्रजाति के पीला व सफेद रंग के पलाश फुल काफी कम पाया जाता है। तीनों रंग के पलाश फुल में अलग अलग गुणों का भंडार है। पलास एक पतझड़ वृक्ष है जिसे भारत में छूल,परसा, ढाक, टेसू, किंशुक, केसू आदि नाम से जाना जाता है।

 जिसके फूल बहुत ही आकर्षक होते हैं। पतझड़ के मौसम में वन, जंगल व गांवों के आसपास पलाश फुल से धरती रंगीन दिखने लगता है। पलाश का फूल उत्तर प्रदेश और झारखण्ड का राज्य पुष्प है । और इसको 'भारतीय डाकतार विभाग' द्वारा डाक टिकट पर प्रकाशित कर सम्मानित किया जा चुका है।

 प्राचीन काल से ही होली के रंग इसके फूलो से तैयार किये जाते रहे है। भारत भर मे इसे जाना जाता है। आयुर्वेद चिकित्सा के अनुसार इस वृक्ष के फुल, फल तना, पत्ता व जड़ औषधिय गुणों से भरपूर है। पलाश में तीन रंग केशरिया, पीला व सफेद रंग का फुल होता है। सफेद फुल वाले पलाश को औषधीय दृष्टिकोण से अधिक उपयोगी माना जाता है। वैज्ञानिक दस्तावेज़ों में तीनों ही प्रकार के पलाश का वर्णन मिलता है। पीले फुल वाला पलाश का उपयोग तांत्रिक गति-विधियों में भी बहुतायत से किया जाता है।

प्रत्येक वर्ष होलिका दहन के दिन और रात्रि में  तंत्र सिद्धि के लिए तांत्रिक वन जंगल में पीला पलाश फुल के तलाश में रहते हैं। पीला व सफेद फुल का वृक्ष सरायकेला खरसावां जिला में पाया जाता है। इस वृक्ष को अन्य घरेलु उपयोग में भी लाया जाता है। पलाश की पत्तियों का उपयोग वैवाहिक कार्यक्रमों मे मंडपाच्छादन के लिए और मेहमानों को भोजन कराने के लिए दोना पत्तल के रूप मेें बहुत प्रचलित था।

 यह गांव में सस्ते इंधन का विकल्प है और जलाऊ लकड़ी के रूप मेें उपयोग होता है। पलाश के फूलों का रस तितली, मधुमक्खियों बंदरों के अलावा बच्चों को भी बहुत मधुर लगता है।

एनडीए गठबंधन ने चांडिल बाजार में निकला गाजे बाजे के साथ विजय जुलूस

सरायकेला : रामगढ़ उपचुनाव में विजयी घोषित होने के बाद एनडीए गठबंधन ने चांडिल में विजय जुलूस निकाला। इस दौरान एनडीए कार्यकर्ता एक-दूसरे पर अबीर गुलाल लगाया, आतिशबाजी की और मिठाई बांटकर खुशी मनाई। आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में निकाले गए विजयी जुलूस में पार्टी के केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, जिला अध्यक्ष सचिन महतो, भाजपा के जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, भाजपा नेत्री सारथी महतो समेत आजसू पार्टी और भाजपा के कई नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

चांडिल स्थित मठिया मठ परिसर से निकाले गए विजयी जुलूस गाजे-बाजे के साथ खुशियां मनाते हुए चांडिल चौक बाजार, लेंगडीह होते हुए चांडिल स्टेशन चौक पहुंचा। इस दौरान जगह-जगह मिठाई बांटा गया। इस दौरान आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि विकास आधारित राजनीति का परिणाम है कि रामगढ़ में एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी की जीत हुई है। एनडीए ने हेमंत सरकार को चुनौती दी थी, जिसमें सरकार पराजित हुआ।

इस अवसर पर आजसू व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रघुनाथपुर से चांडिल के लिए आज निकलेगी विशाल श्याम निशान यात्रा

201 महिला, पुरुष एवं बच्चे गाजे बाजे के साथ हाथो मे निशान लेकर निकलेंगे

सरायकेला : श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। तीन मार्च को निकलने वाली विशाल श्याम निशान यात्रा संचालन समिति के प्रभारी दुर्गा चौधरी एवं चंदन रूंगटा ने बताया की दोपहर साढ़े तीन बजे रघुनाथपुर से चांडिल के लिए 201 महिला, पुरुष, एवं बच्चे गाजे बाजे के साथ हाथो मे निशान लेकर चांडिल श्याम मंदीर के लिए निकलेगे।

रघुनाथपुर से 12 किलोमीटर की दुरी पर स्थित चांडिल श्याम मंदिर पहुंचने के बीच मे जगह जगह पर पानी, शर्बत, सहित फल नाश्ता की व्यवस्था की गई हैं। कला भवन के अध्यक्ष संजय चोधरी उपाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया की चांडिल चौक बाजार से चांडिल थाना तक मंदिर के आसपास पुरे बाजार में केसरिया पताका लगया गया है। जिससे आसपास का वातावरण श्याममय हो गया है। मंदिर में स्थानीय कलाकारो के द्वारा संध्या साढ़े सात बजे से प्रभु इच्छा तक भजनो की प्रस्तुति की जाएगी।

साथ ही सभी निशान यात्री के लिए मंदिर परिसर मे प्रसाद की व्यवस्था की गई है एवं चार मार्च को श्याम ज्योति पाठ एवं सभी श्याम प्रेमियो के लिए प्रसाद कि व्यवस्था की गई है आयोजन को सफल बनाने के लिए अश्विनी शर्मा, आकाश शर्मा, पवन शर्मा, नीलकमल जालान, परमानंद पसारी, टीटु बगडिया, बिक्रम पसारी आदि सक्रिय है।

स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का उपायुक्त ने किया समीक्षा

आपसी तालमेल स्थापित कर लोगो को बेहतर सुविधा प्रदान करने के दिए निदेश

सरायकेला। : समाहरणालय स्थित सभागार मे जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल की अध्यक्षता मे जिला समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा सभी एमओआईसी सभी सीडीपीओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरान उपायुक्त ने बारी बारी से स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा करते हुए दोनों विभाग के पदादिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए महिलाओ, बच्चो को बेहतर सुविधाए प्रदान करने के निदेश दिए। इस दौरान प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत संचालित धीमी प्रगति वाले संबंधित प्रखंड के सीडीपीओ को प्राप्त आवेदनों के त्वरित निष्पादन सुनिश्चित कर अधिक से अधिक गर्भवती माताओं को योजना के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

वही डोर टू डोर सर्वे कर 18 से 19 वर्ष के छूटे हुए किशोरियों को फुले बाई किशोरी समृद्धि योजना के तहत आवेदन प्राप्त करने, कम वजन के जन्मे बच्चों को एमटीसी में भर्ती करा उन्हें पोषण युक्त आहार एवं स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त सीडीपीओ ऐसी योजनाएं जिंदगी कार्य प्रगति धीमी है मे सुधरात्मक प्रगति लाने के निदेश दिए।

इस दौरान उपायुक्त ने सभी MOIC निदेशित करते हुए कहा कि समय समय पर क्षेत्र एवं अस्पताल का निरिक्षण कर लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा ले साथ ही अस्पताल मे बने MTC बेड का जायजा ले और कोशिश करें कि शत प्रतिशत बच्चों को उसमे भर्ती किया जाय ताकि ऐसे बच्चे जिनका वजन काफी काम है उनमे सुधार ला कर उन्हें ठीक कर के वापस भेजा जाय यह सुनिश्चित करने के निदेश दिए।

समीक्षा के क्रम मे उन्होंने जिले मे होने वाले बच्चों अथवा बुजुर्ग के मृत्यु दर का भी जायजा लिया एवं इसमें सुधार लाने का दिशा निदेश दिए।

उपस्थिति-: उक्त अवसर पर उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री धनवीर लकड़ा, सिविल सर्जन श्री विजय कुमार, सभी BEO, MOIC, CDPO, LS एवं अन्य उपस्थित रहे।