/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png StreetBuzz 5 मार्च को पूर्णियां एयरपोर्ट के लिए युवा चलाएंगे ट्विटर पर हैस्टेग अभियान Purnea
5 मार्च को पूर्णियां एयरपोर्ट के लिए युवा चलाएंगे ट्विटर पर हैस्टेग अभियान

ज्ञात हो की पूर्णियां से उड़ान अविलंब शुरू हो इस दिशा में रोज युवा पीढ़ी कुछ न कुछ कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। इसी कड़ी में पूर्णियां एयरपोर्ट के लिए वर्षो से संघर्षरत सामाजिक कार्यकर्ता

अविनाश मिश्रा व उनकी टीम द्वारा आज प्रेस वार्ता का आयोजन कर जानकारी दी गई की आगामी 5 मार्च को एक बार पुनः केंद्र व राज्य सरकार को पूर्णियां एयरपोर्ट पर जगाने के उद्देश्य से दिन के 11 बजे से 03 बजे तक हैसटैग ट्विटर ट्रेंड चलाया जाएगा। 

इसको लेकर एक ट्विटर डेमो का भी आयोजन किया गया जिसमें आमलोगों को ट्विटर ट्रेंड से संबंधित जानकारी दी गई।

इस अवसर पर सौरभ सिंह, रितेश कुमार, सुधांसू जयसवाल, सुमन झा, ग्रीन पूर्णियां के सचिव रविंद्र कुमार साह मैजूद थे।

*4 दिन से लापता 40 वर्षीय व्यक्ति का नही चला है अबतक पता, ग्रामीण जता रहे हत्या किये जाने की आशंका

पूर्णिया : जिले के बायसी थाना क्षेत्र के मीनापुर पंचायत में 40 वर्षीय युवक रहस्मय ढंग से गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। लापता युवक का नाम अरमान आलम बताया जा रहा है। जिनकी उम्र 40 वर्ष हो रही है। 

वहीं युवक को गायब हुए 4 दिन बीत गए हैं बावजूद इसके पुलिस के हाथ अब तक इस मामले में खाली है। 

शुक्रवार को लापता अरमान की बाइक झाड़ियों में गिरी मिली हालांकि अरमान का गायब होना अब भी एक रहस्य बना हुआ है। वहीं ग्रामीण लापता अरमान की हत्या की आशंका जता रहे हैं। इस मामले को लेकर लापता हनुमान की पत्नी ने बांसी थाने में अरमान की रहस्यमय तरीके से गुमशुदा हो जाने का मामला दर्ज कराया है।

बताया जाता है कि 40 वर्षीय अरमान बीते मंगलवार को शाम करीब 6 बजे जरूरी काम के सिलसिले में काठोल गांव जाने की बात कह कर निकला था। हालांकि देर रात के बाद भी अरमान घर नहीं लौटा।

अरमान की पत्नी ने बताया कि अरमान अपनी हौंडा एसपी 125 सीसी बाइक लेकर कठोल गांव के लिए निकला था। जिसका गाड़ी संख्या BRII- AX 3394 है। देर रात के बाद भी घर न आने के कारण अरमान के मोबाइल न० 9006349759 पर फोन लगाया गया। फोन की घंटी बजी, लेकिन फोन नही उठाया गया। 

हालांकि सुबह जब फिर से उस नंबर पर फोन लगाया गया तो मोबाइल स्वीच ऑफ आने लगा। सुबह उठने पर वे ग्रामीण और रिश्तेदार संग शौहर को ढूंढने निकली। जिसके बाद घर से बीस किलो मीटर दूरी कटियार जिला के कदवा थाना के अंतर्गत एक मक्का के खेत में अरमान की मोटरसाइकल मिली। पत्नी ने कहा कि काठोल गांव स्थित एक घर में मंगलवार रात करीब 7 बजे मो सहादत, मो मोहर्रम, मल्लू, राजेश एक साथ ताड़ी पीते देखे गए थे। 

इस मामले में बायसी थानाध्यक्ष रमेशकांत चौधरी ने बताया कि इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदित्य कुमार को पूछने पर उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन जारी है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

कृषि महाविद्यालय के एनसीसी एवं एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का किया गया आयोजन

पूर्णिया : नेहरु युवा केंद्र पूर्णिया युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया के एन सी सी एवं एन एस एस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य द्वारा की गई। 

विशाल कुमार डी आर सी सी पूर्णिया द्वारा सभी बच्चों को करियर के चुनाव हेतु मार्गदर्शन दिए और बताए कि कैरियर विकल्प सबसे महत्वपूर्ण निर्णय है जो कोई भी कर सकता है। इस निर्णय को लेने में समर्थन लागू होता है, अक्सर निर्णय महत्वपूर्ण होता है।

इस प्रक्रिया में प्राप्त एक प्रकार का समर्थन और मार्गदर्शन, अक्सर एक सफल और असफल कैरियर निर्णय बन सकता है। जिला युवा अधिकारी सत्य प्रकाश यादव द्वारा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

सभी प्रतिभागियों में सरकारी नौकरी की तैयारी के बारे में चर्चा की एवं लड़कियों को ज्यादा से ज्यादा अपने कैरियर की तरफ ध्यान देने के लिए मार्गदर्शन दिया गया। 

कार्यक्रम में शिवाजी झा प्रसारण अधिकारी आकाशवाणी पूर्णिया प्रतिभागियों को बताया कि कैरियर का चुनाव सही वक्त पर करना चाहिए तभी आगे अच्छी नोकरी मिल सकती है। 

मौके पर डॉ पंकज कुमार एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया एवं सत्यम सुंदरम ने भी युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन पर विस्तार से जानकारी दी।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

कोशी शिक्षक निर्वाचन प्रक्रिया की हुई शुरुआत, 6 मार्च से शुरु होगा नामांकन

पूर्णिया : कोसी शिक्षक निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बात की जानकारी पूर्णिया प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। 

उन्होंने बताया कि 6 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी जो 13 मार्च तक चलेगी। 31 मार्च को वोटिंग होगी । जबकि 5 अप्रैल को काउंटिंग की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि पूर्णिया सहित कोसी, भागलपुर और मुंगेर प्रमंडल के 14 जिले कोसी शिक्षक निर्वाचन की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। जिसमें 17623 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 

कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए सभी जिला के जिलाधिकारी एआरओ बनाए गए हैं।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

साइकिलिंग के किलोमीटर में मयंक राज ने स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर किया पूर्णिया के नाम रोशन

पूर्णिया

पूर्णिया के मयंक राज ने स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर पूर्णिया के नाम को रोशन किया है। पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन ने इसके लिए मयंक राज को बधाई तथा शुभकामनाएं दी है। मयंक के स्वर्ण पदक जीतने से पूर्णिया के लोगों में खुशी है। मयंक राज पूर्णिया के भवानीपुर का रहने वाला है तथा उनके पिताजी का नाम मनोज कुमार साह है ।

मयंक ने 1 किलोमीटर की दूरी मात्र 1 मिनट 21 सेकंड में तय की। इस 1 किलोमीटर की दूरी को तय करने के लिए मयंक ने 45 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से साइकिल चलाई।

200 मीटर के साइकिलिंग में मयंक ने कांस्य पदक जीता। यह कार्यक्रम पंजाब के पटियाला स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तहत आयोजित हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया पहुंचे पूर्णिया, बाग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर राजनीतिक दलों पर लगाया यह बड़ा आरोप

पूर्णिया - अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया आज पूर्णियाँ पहुंचे. इस दौरान पूर्णियाँ के कस्बा और खुश्कीबाग में प्रवीण तोगड़िया ने हिंदू मिलन समारोह में युवाओं को संबोधित किया. 

इस मौके पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि सीमांचल इलाके में काफी दिनों से बांग्लादेशियों की घुसपैठ है. ये बांग्लादेशी इस इलाके में गौ तस्करी, धर्मांतरण, लव जिहाद, नशीले पदार्थों की तस्करी समेत कई तरह के देश विरोधी काम कर रहे हैं. 

तोगड़िया ने कहा कि इनको देश से बाहर निकालने की जिम्मेवारी भाजपा ,जदयू, कांग्रेस समेत सभी दलों की है. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.

उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन बांग्लादेशियों को बाहर निकालने के बजाय ये पार्टियां उन्हें यहां की नागरिकता देकर बसा रही है . ऐसे में देश का क्या हाल होगा.

पूर्णिया से जेपी मिश्र

अधिवक्ता शहीदुल हक मामले में पुलिस अधिकारियों को सत्र न्यायालय से भी राहत नहीं मिली


पूर्णिया, 

पूर्णिया के अधिवक्ता शहीदुल हक के घर पुलिस द्वारा गलत ढंग से छापेमारी और अधिवक्ता समेत उनके परिजनों की गिरफ्तारी के विरुद्ध अधिवक्ता शहीदुल हक ने एक अभियोग पत्र मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पूर्णिया के न्यायालय में दाखिल किया गया था।

न्यायालय में जांच साक्ष्यों के परीक्षण के बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार ने सभी नामजद पुलिस पदाधिकारियों:- आनंद कुमार, संजय कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, पुष्प लता कुमारी,

सुबोध चौधरी, प्रेम शंकर सिंह, अब्दुल मन्नान एवं गुलाम सरवर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में संज्ञान लिया था। इसी संज्ञान के खिलाफ सात पुलिस पदाधिकारीयों ने सत्र न्यायालय में रिवीजन दाखिल किया था। उक्त रिवीजन में सुनवाई के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल कुमार सिंह ने निचले न्यायालय द्वारा लिए गए संज्ञान आदेश को सही ठहराते हुए रिवीजन को खारिज कर दिया। परिणाम स्वरूप निम्न न्यायालय में अब उक्त सभी पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमे की आगे की कार्यवाही चलेगी।

आपको बता दें की अधिवक्ता सहीदुल की एक रिश्ते द्वार किशनगंज महिला थाना में दर्ज एक मुकदमे के सिलसिले में एक बच्ची की बरामदगी हेतु किशनगंज एवं पूर्णिया पुलिस की सम्मिलित दल ने 17 जुलाई 2021 की रात्रि उक्त अधिवक्ता के घर पर गलत ढंग से, बर्बरता पूर्ण कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई एवम सामानों को तोड़-फोड़ दिया गया था।

परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट करते हुए उन्हें थाने लाने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा किए जा रहे छापेमारी का अधिवक्ता व उनके परिजनों के द्वारा विरोध किये जाने के कारण उक्त अधिवक्ता एवं उनके परिवार के खिलाफ एक मुकदमा भी पुलिस ने दर्ज किया था।

तत्कालीन मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मुकदमे की वस्तु स्थिति के मद्देनजर पुलिस पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए अधिवक्ता उनके परिवार के लोगों को रिमांड करने से मना कर दिया था, साथ ही पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध कारण पृक्षा भी जारी किया गया था।

जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पूर्णियाँ में प्रेस वार्ता करते हुए महागठबंधन की रैली पर लगाया बड़ा आरोप

 पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णियाँ में हाल ही में गठबंधन की रैली हुई जिसमे तीनों दल के नेताओं ने जमकर वसूली की और करोड़ों रुपए कमाया. सभी मंत्री यहां आकर बैठे रहे लेकिन 40000 लोगों की भीड भी नहीं जुटा पाई. पप्पू यादव ने कहा कि बजट में आप ₹261000 दिखा रहे हो लेकिन यहां से इंफ्रास्ट्रक्चर है नहीं.

 10 लाख रोजगार की बात कर रहे हो किसको ठग रहे हो. उन्होंने कहा कि सरकार विशेष राज्य की बात कह रही है. हम भी सीमांचल के लिए विशेष पैकेज की मांग कर रहे हैं.

जब तक सीमांचल, कोसी और मिथिलांचल का विकास नहीं होगा तब तक बिहार का विकास नहीं होगा .

इस दौरान पप्पू यादव ने महागठबंधन और अमित शाह पर भी उन्होंने कहा कि महागठबंधन की रैली में पोस्टर से कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी का फोटो ही गायब कर दिया. बिना कांग्रेस के महागठबंधन के लोग कुछ भी नहीं कर पाएंगे.

सदर विधायक विजय खेमका ने विधानसभा मे शून्यकाल के दौरान शिक्षक बहाली का उठाया मामला, सरकार से की यह मांग

पूर्णिया - सप्तदश बिहार विधानसभा के अष्टम सत्र की बैठक में आज सदर विधायक विजय खेमका ने भाग लिया। सदर विधायक विजय खेमका ने आज सदन में शून्यकाल के माध्यम से पूर्णिया सहित राज्य में सीटीईटी बीटीईटी पास अभ्यर्थी को शीघ्र सातवें चरण की प्राथमिक शिक्षक बहाली प्रक्रिया शुरू कर प्राथमिक शिक्षक के पद पर बहाल करने की मांग किया। 

विधायक ने आज सदन में पूर्णिया सहित सीमांचल में प्रतिबंधित कप सिरप सप्लाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि प्रतिबंधित कप सीरप में निकोटिन की मात्रा अधिक होती है जिसका सेवन करने से गंभीर बीमारी होने का खतरा है। प्रतिबंधित कफ सिरप की आपूर्ति पूर्णता बंद कराने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। 

विजय खेमका ने सदन में निवेदन के माध्यम से पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के पूर्णिया सिटी नाका चौक से शीशों बारी NH-57 तक पथ निर्माण कराने का निवेदन दिया । विधायक ने याचिका के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखंड के वीरपुर पंचायत में सिमर गाछी काली स्थान से भोला बारी ग्राम तक पथ निर्माण कराने का याचिका दिया। 

विधायक विजय खेमका ने आज सदन में 67 वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा में पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर इस पर चर्चा कराने हेतु कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया। सदर विधायक विजय खेमका ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार के नगर विकास मंत्री से पूर्णिया में यात्री एवं बस संचालक की सुविधा हेतु आधुनिक बस टर्मिनल निर्माण कराने की मांग किया। 

एक अन्य तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार की नगर विकास मंत्री से पूर्णिया के अति व्यस्ततम क्षेत्र गुलाबबाग सुनौली चौक तथा लाइन बाजार मेडिकल कॉलेज के पास पैदल यात्री को सड़क पार करने हेतु फुट ओवर ब्रिज निर्माण कराने की मांग सदन में किया|

पूर्णिया से जेपी मिश्र

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने महागठबंधन पर लगाया बड़ा आरोप, कहा-पूर्णिया रैली के दौरान महागठबंधन के नेताओं ने वसूली कर कमाया करोड़ो


पूर्णिया - जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने पूर्णियाँ में प्रेस वार्ता करते हुए महागठबंधन की रैली पर बड़ा आरोप लगाया है. 

पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णियाँ में हाल ही में गठबंधन की रैली हुई जिसमे तीनों दल के नेताओं ने जमकर वसूली की और करोड़ों रुपए कमाया. सभी मंत्री यहां आकर बैठे रहे लेकिन 40000 लोगों की भीड भी नहीं जुटा पाई. 

पप्पू यादव ने कहा कि बजट में आप ₹261000 दिखा रहे हो लेकिन यहां से इंफ्रास्ट्रक्चर है नहीं. 10 लाख रोजगार की बात कर रहे हो किसको ठग रहे हो. उन्होंने कहा कि सरकार विशेष राज्य की बात कह रही है. हम भी सीमांचल के लिए विशेष पैकेज की मांग कर रहे हैं. जब तक सीमांचल, कोसी और मिथिलांचल का विकास नहीं होगा तब तक बिहार का विकास नहीं होगा . 

इस दौरान पप्पू यादव ने महागठबंधन और अमित शाह पर भी उन्होंने कहा कि महागठबंधन की रैली में पोस्टर से कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी का फोटो ही गायब कर दिया. बिना कांग्रेस के महागठबंधन के लोग कुछ भी नहीं कर पाएंगे.

पूर्णिया से जेपी मिश्र