*4 दिन से लापता 40 वर्षीय व्यक्ति का नही चला है अबतक पता, ग्रामीण जता रहे हत्या किये जाने की आशंका
पूर्णिया : जिले के बायसी थाना क्षेत्र के मीनापुर पंचायत में 40 वर्षीय युवक रहस्मय ढंग से गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। लापता युवक का नाम अरमान आलम बताया जा रहा है। जिनकी उम्र 40 वर्ष हो रही है।
वहीं युवक को गायब हुए 4 दिन बीत गए हैं बावजूद इसके पुलिस के हाथ अब तक इस मामले में खाली है।
शुक्रवार को लापता अरमान की बाइक झाड़ियों में गिरी मिली हालांकि अरमान का गायब होना अब भी एक रहस्य बना हुआ है। वहीं ग्रामीण लापता अरमान की हत्या की आशंका जता रहे हैं। इस मामले को लेकर लापता हनुमान की पत्नी ने बांसी थाने में अरमान की रहस्यमय तरीके से गुमशुदा हो जाने का मामला दर्ज कराया है।
बताया जाता है कि 40 वर्षीय अरमान बीते मंगलवार को शाम करीब 6 बजे जरूरी काम के सिलसिले में काठोल गांव जाने की बात कह कर निकला था। हालांकि देर रात के बाद भी अरमान घर नहीं लौटा।
अरमान की पत्नी ने बताया कि अरमान अपनी हौंडा एसपी 125 सीसी बाइक लेकर कठोल गांव के लिए निकला था। जिसका गाड़ी संख्या BRII- AX 3394 है। देर रात के बाद भी घर न आने के कारण अरमान के मोबाइल न० 9006349759 पर फोन लगाया गया। फोन की घंटी बजी, लेकिन फोन नही उठाया गया।
हालांकि सुबह जब फिर से उस नंबर पर फोन लगाया गया तो मोबाइल स्वीच ऑफ आने लगा। सुबह उठने पर वे ग्रामीण और रिश्तेदार संग शौहर को ढूंढने निकली। जिसके बाद घर से बीस किलो मीटर दूरी कटियार जिला के कदवा थाना के अंतर्गत एक मक्का के खेत में अरमान की मोटरसाइकल मिली। पत्नी ने कहा कि काठोल गांव स्थित एक घर में मंगलवार रात करीब 7 बजे मो सहादत, मो मोहर्रम, मल्लू, राजेश एक साथ ताड़ी पीते देखे गए थे।
इस मामले में बायसी थानाध्यक्ष रमेशकांत चौधरी ने बताया कि इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदित्य कुमार को पूछने पर उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन जारी है।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Mar 03 2023, 20:20