/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *युवाओं में पीएम मोदी के पगड़ी व सीएम योगी के अबीर का रंग चढ़ा, पिचकारी की दुकानें जगह : जगह सजीं* Bhadohi
*युवाओं में पीएम मोदी के पगड़ी व सीएम योगी के अबीर का रंग चढ़ा, पिचकारी की दुकानें जगह : जगह सजीं*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। होली में अब कुछ ही दिन शेष बचे है। ऐसे में बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है।

पिचकारी की दुकानें जगह - जगह सज गई हैं। बच्चों को रिझाने के लिए कार्टून तो युवाओं और बड़ों के लिए प्रधानमंत्री मोदी की पगड़ी और मुख्यमंत्री योगी के अबीर के रंग साथ ही अन्य तरह के मुखौटों की भरमार है। बात करें बच्चों की तो उनके लिए लेजर गन, मिकी माउस, छोटा भीम कार्टून की पिचकारियां बाजारों की शोभा बढ़ा रही है।

जिले के ज्ञानपुर, गोपीगंज, भदोही, सुरियावां, न‌ईबाजार खमरियां जैसे मार्केटों पर पिचकारियों की दुकान सज चुकी है। लोगों पर होली का खुमार भी चढ़ना शुरू हो गया है। हमेशा की इस बार भी बच्चों के पसंद को ध्यान में रखते हुए कार्टून बनी पिचकारियां दुकानों में उपलब्ध है।

यह नहीं लेकिन लेजर गन के साथ म्यूजिकल गन भी लोगों को आकर्षित करेगी। बाजार में 100-150 से लेकर 300-400 रुपए तक की दुकानें बिक रही हैं। बाजार में चहल - पहल देख व्यापारी भी उत्साहित है।

रंगों के पर्व होली में हर किसी को बेहतर कारोबार होने की उम्मीद है। यही वजह है कि दुकाने सजाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रहा है। हालांकि होली के त्योहार पर महंगाई का असर भी इस बार देखने को मिल रहा है। पिचकारी के दाम भी पिछले साल की अपेक्षा कुछ बढ़े हैं।

ऐसे बच्चों को रिझाने के लिए अभिभावकों को जेब ढीली करनी पड़ सकती है। गोपीगंज के दुकानदार राहुल ने बताया कि इस पिचकारी के दामों में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। अभी भीड़ नहीं है, लेकिन जैसे - जैसे त्यौहार नजदीक आएगा वैसे अच्छा व्यापार होने का उम्मीद है।

*तेज ध्वनि में बजा डीजे तो होगी कार्रवाई*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। होली के त्योहार के मद्देनजर शुक्रवार को कोतवाली परिसर ज्ञानपुर में कोतवाल सुशील कुमार त्रिपाठी ने डीजे संचालकों संग बैठक ली चेताया कि पर्व पर तेज गति से डीजे बजने की शिकायत मिली तो कार्रवाई होना तय है।

इस दौरान कोतवाल ने कहा कि डीजे को संचालक उतना ही तेज बजवाए जिनता निर्धारित किया गया है। तेज ध्वनि से किसी हार्ड के मरीज को दिक्कत हो सकती है। तेज गति से बजने वाला डीजे हमेशा विवाद का कारण बनता है। इस बात का ध्यान रखना अत्यंत जरूरी है। डीजे संचालक बाहर नहीं निकलेंगे।

*गेहूं खरीद की तैयारी शुरू, एडीएम प्रभारी अधिकारी बने*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। धान खरीद खत्म होते ही विपणन विभाग ने गेहूं खरीद की तैयारी शुरू कर दी है। शासन स्तर से गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति क्विंटल तय कर दिया है। डीएम गौरांग राठी ने खरीद अधिकारी एडीएम शैलेंद्र मिश्र को बनाया है। एक अप्रैल से शुरू होने वाली खरीद के लिए अभी केंद्रों का निर्धारण नहीं हो सका, हालांकि अनुमान जताया गया कि 25 केंद्र बनाए जाएंगे।

होली बाद किसानों का पंजीकरण शुरू हो जाएगा।शासन की ओर से किसानों को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए, साथ ही उन्हें खेती के जरिए लाभ हासिल हो तमाम कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी तरह किसानों को गेंहू और धान उपज का बेहतर मूल्य मिले इसलिए सरकारी स्तर पर क्रय केंद्र स्थापित किया जाता है।

जिले में 47 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बुआई की गई है। 28 फरवरी को धान की खरीद बंद हो गई। अब विपणन विभाग की ओर से गेहूं खरीद की रूपरेखा तय की जा रही है। डिप्टी आरएमओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि होली के बाद से किसानों का पंजीकरण शुरू होगा। शुक्रवार को केंद्र प्रभारियों संग होने वाली बैठक में खरीद के लिए बनने वाले केंद्रों की स्थिति साफ हो जाएगी। अनुमान जताया कि 25 केंद्र बनाए जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि डीएम गौरांग राठी ने खरीद को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र मिश्र को खरीद अधिकारी बनाया है।

छह हजार किसानों ने नहीं बेचा धान

धान खरीद के समय 16 हजार से अधिक किसानों ने बेचने के लिए पंजीकरण कराया लेकिन 10 हजार क्रय केंद्र पर पहुंचे। करीब छह हजार किसान रजिस्ट्रेशन कराने के बाद व्यापारियों को अपनी उपज बेच दी। क्रय केंद्रों तक उपज पहुंचाने, टोकन मिलने के बाद कई दिनों तक इंतजार करने सहित अन्य समस्याओं के कारण वह व्यापारियों से ही सौदा कर लिए।

बीएमडब्लू कार पर बैठकर रील बनाने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। बीते कुछ दिनों से एक बीएमडब्लू कार पर बैठकर रील बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। एक युवक कार के ऊपर बैठा है और उसके आगे पीछे कई गाड़ियां चल रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लिया। रील बनाने में प्रयुक्त बीएमडब्लू कार को सीज कर दिया। साथ ही रील बनाने वाले हिस्ट्रीशीटर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

बीएमडब्लू कार के ऊपर बैठकर बनाया गया था वीडियोकुछ दिन पहले ही बीएमडब्लू पर बैठकर एक युवक ने रील बनाई और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भदोही के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने वीडियो का संज्ञान लिया। एसपी ने प्रभारी निरीक्षक भदोही को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। वीडियो के आधार पर पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार पर बैठे व्यक्ति की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार को सीज करते हुए वीडियो बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने बीएमडब्ल्यू को सीज करते हुए हिस्ट्रीशीटर को पकड़ लिया है।

हिस्ट्रीशीटर ने बनाया था वीडियो बताया जा रहा है कि बीते दिनों एक मैराथन दौड़ हुई थी। उसी मैराथन के आगे यह बीएमडब्ल्यू कार चल रही थी, जिस पर रील बनाई जा रही थी। पुलिस ने बताया कि जिस बीएमडब्ल्यू कार को सीज किया गया है, उस पर रील बनाने वाले आरोपी का नाम शेखर यादव है।

वह भदोही कोतवाली क्षेत्र के पिपरिस का रहने वाला है।एसपी ने कहा कि शेखर यादव थाना स्तर का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है। उस पर विभिन्न थानों में कुल 11 मुकदमे पंजीकृत हैं। वहीं पुलिस में लोगों को हिदायत दी है कि इस तरह के अवैधानिक कृत्य करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

*102 परिषदीय स्कूलों में बनेंगे दिव्यांग शौचालय*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले के 102 परिषदीय विद्यालयों में करीब 96 लाख की लागत से दिव्यांग शौचालय बनेंगे। ये ऐसे स्कूल हैं, जिनमें पांच या इससे अधिक दिव्यांग बच्चे पढ़ रहे हैं। पंचायत निधि से इसका निर्माण होगा।

एक दिव्यांग शौचालय की लागत करीब 95 हजार होगी। जिले में कुल 892 प्राथमिक, पूर्व मध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय हैं। इसमें करीब दो लाख बच्चे पंजीकृत हैं। बालक-बालिकाओं के लिए शौचालय तो बने हैं, लेकिन दिव्यांग बच्चों के लिए अलग से नहीं बना है।

इससे उन्हें शौचालय के समय काफी दिक्कत होती है। 892 में करीब 200 ऐसे विद्यालय हैं, जहां पांच या उससे अधिक दिव्यांग बच्चे पढ़ रहे हैं। आपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों में दिव्यांग शौचालय का निर्माण होगा।

पहले चरण में 102 विद्यालय चयनित हो चुके हैं। शुरूआत में सुस्ती रही, लेकिन मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह की ओर से हर रोज जूम मीटिंग के माध्यम से बीडीओ और एडीओ को निर्देश दिया जा रहा है।

जिसमें करीब 15 से 20 का निर्माण भी शुरू हो गया है। डीसी सिविल शिवम सिंह ने बताया कि पहले चरण में 102 परिषदीय विद्यालयों में दिव्यांग शौचालयों का निर्माण होगा। इसमें 15 से 20 बनने शुरू हो गए हैं। उन्होंने बताया कि अप्रैल-मई तक सभी शौचालय पूर्ण कराने का लक्ष्य दिया गया है।

*8 मार्च होली के दिन जनपद की समस्त शराब की दुकाने रहेगी बन्दःजिलाधिकारी*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। होली पर्व के अवसर पर शान्ति व्यवस्था एवं जन सुरक्षा बनाये हेतु जनहित में कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट भदोही गौरांग राठी ने संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम 1910 की धारा-59 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेशित किया कि जनपद भदोही की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, मॉडल शॉॅप्स, भॉग, ताड़ी एवं अन्य मादक पदार्थो की थोक एवं फुटकर ब्रिकी की दुकाने होलिका दहन के अगले दिन अर्थात होली के रंग वाले दिन (रंगोत्सव) दिनांक 08 मार्च, 2023 को सम्पूर्ण दिवस हेतु पूर्णतया बन्द रहेगी। इस बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।

जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि होली के दिन जनपद की आबकारी की समस्त थोक एवं फुटकर दुकानो/अनुज्ञापनों को पूर्णतया बन्द कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम द्वारा औचक निरीक्षण में शराब की दुकाने खुली पाई गयी तो कठोर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

*थाना सुरियावां पुलिस टीम को मिली कामयाबी, 04 लूटेरे चढे़ पुलिस के हत्थे*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। थाना सुरियावां पर आवेदक राहुल सरोज पुत्र शिवशंकर निवासी भावापुर थाना सुरियावां जनपद भदोही द्वारा सूचना दिया गया कि रास्ते में मोबाइल से बात करने के दौरान अपाचे मोटरसाइकिल सवार अज्ञात उचक्कों ने झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीन लिया है।

सूचना के आधार पर तत्समय ही थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-41/23 धारा-356 तरमीम 392 411 भादवि पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।

डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पंजीकृत अभियोग के अनावरण व अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गए।

उक्त निर्देश के क्रम में दिनांक-02.03.2023 को थाना सुरियावां पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर कुसौली नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान राहगिरों से मोबाईल छिनैती/लूट करने वाले गिरोह के चार शातिर लुटेरों 1.रोहित यादव पुत्र राजेश यादव नि0 खामावीर जोरई थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही 2.साहबे आलम पुत्र आफताब नि0 नथईपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही 3.राहुल पाल पुत्र श्यामलाल पाल नि0 कारी गाँव थाना गोपीगंज जनपद भदोही 4.मुकेश कुमार यादव पुत्र मेवालाल यादव नि0 कारी गाँव थाना गोपीगंज जनपद भदोही को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है ।

गिरफ्तारशुदा अंतर्जनपदीय लुटेरों के कब्जे से थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत राहगीर से मोबाइल छिनैती/लूट की घटना से सम्बंधित मोबाईल फोन अप्पो व लूट की घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट व दो अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद कारतूस तथा जनपद वाराणसी से सम्बंधित चोरी की मोटरसाइकिल पैशन प्लस बरामद किया गया।

उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मोबाइल छिनैती की घटना के संबंध में पंजीकृत अभियोग का सफल अनावरण करते हुए अभियोग में धारा 411 भा0द0वि0 व नाजायज तमंचा बरामदगी के संबंध में धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारशुदा लुटेरों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच सहित आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तारशुदा अंतर्जनपदीय अभियुक्तों का नाम व पता

1.रोहित यादव पुत्र राजेश यादव नि0 खामावीर जोरई थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही

2.साहबे आलम पुत्र आफताब नि0 नथईपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही

3.राहुल पाल पुत्र श्यामलाल पाल नि0 कारी गाँव थाना गोपीगंज जनपद भदोही

4.मुकेश कुमार यादव पुत्र मेवालाल यादव नि0 कारी गाँव थाना गोपीगंज जनपद भदोही।

बरामदगी का विवरण

1.लुट/छिनैती के अभियोग से सम्बंधित मोबाइल फोन अप्पो तथा घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल सफेद रंग बिना नंबर व दो अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद कारतूस

2.जनपद वाराणसी से सम्बंधित चोरी की मोटरसाइकिल पैशन प्लस।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

उ0नि0 संतोष कुमार राय चौकी प्रभारी पाली, उ0नि0 महेंद्र कुमार, हे0कां0 कमलेश यादव, हे0कां0 संदीप कुमार, हे0कां0 पंकज कुमार, हे0कां0 आशुतोष पांडे, कां0 विष्णु सरोज, कां0 रामानंद थाना सुरियावां जनपद भदोही।

*मिशन शक्ति अभियान के तहत भदोही पुलिस द्वारा प्रतिदिन चलाया जा रहा महिला जागरूकता व सशक्तिकरण अभियान*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शासन द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा व महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण के दृष्टिगत चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षार्थ जनपद में गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा प्रतिदिन मंदिर/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर गश्त कर बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

उक्त निर्देश के क्रम में नारी सुरक्षा व नारी सम्मान हेतु चलाये जा रहे मिशन-शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थानों मे गठित एण्टी रोमियो स्क्वाड टीम द्वारा मंदिर/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग की गई तथा बालिकाओं/महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के बारे में जागरूक किया गया तथा उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने अपने सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया। एण्टी रोमियो टीम द्वारा बालिकाओं को बताया गया कि कभी भी आवश्यकता पड़ने पर सम्बन्धित थाना/एण्टी रोमियों टीम व उ0प्र0 पुलिस द्वारा संचालित महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं हेतु चलाये जा रहे नम्बरों पर बेझिझक कॉल करना चाहिए। महिलाओं एवं बालिकाओं से वार्ता कर उनके अन्दर आत्मविश्वास को बढाया गया एवं महिला अधिकारों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

साथ ही सभी बालिकाओं/महिलाओं को बताया गया कि सभी थानो में महिलाओ की सुरक्षा/सहायता हेतु महिला हेल्पडेस्क बनाया गया है, जहां पर महिला पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं की शिकायत सुनी जाती है तथा समय से उनका निस्तारण कराया जायेगा। सभी बालिकाओं/महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बरों का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने/शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया।

साथ ही एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा आसपास बेवजह घूम रहे युवकों/शोहदों से पूछताछ कर चेतावनी दी गयी तथा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गयी।

*आठ को ही मनाया जाएगा होली का पर्व*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में होली त्योहार को लेकर लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है। रंगों के इस त्यौहार में अब गिने चुने दिन ही शेष बचे है। क‌ई जगहों पर सात और आठ मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा।

डूडियां भावसिंहपुर निवासी आचार्य पंडित दीनदयाल शुक्ल बताते हैं कि काशी से प्राकशित श्री ऋषिकेश पंचांग के अनुसार 7 मार्च को मंगलवार की भोर में 4 बजकर 48 मिनट तक ही शेष भद्रा का प्रभाव रहेगा। भद्रा का प्रभाव रहेगा।

इससे बाद सात मार्च को रात में होलिका दहन होगा। आठ मार्च दिन बुधवार को सर्वत्र स्थानों पर बसंतोत्सव यानी होली का त्यौहार मनाई जाएगी।

रंगभरी एकादशी कल , बाबा को भक्त अर्पित करेंगे अबीर- गुलाल


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर शुक्रवार को बाबा बड़े शिव धाम, तिलेश्वरनाथ धाम सहित नगर और ग्रामीण क्षेत्र में स्थित प्रमुख शिवालयों में भव्य श्रृंगार किया जाएगा। रंग - बिरंगे सुगंधित पुष्पों, विद्युत झालरों से आकर्षक सजावट की जाएगी। इसकी तैयारी भी शुरू कर कर दी गई है। बाबा बड़े शिव धाम में शाम छह बजे से रंगभरी एकादशी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

महापर्व पर बाबा बड़े शिव धाम का परम पावन दिव्य स्वरूप में श्रृंगार होने जा रहा है। इस दिन पूरे मंदिर परिसर को विद्युत झालरों से सजाया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन बाबा को अबीर गुलाल लगाने के बाद से ही होली की शुरुआत हो जाती है। बाबा बड़े शिव धाम की महाआरती रात आठ बजे होगी। बाबा बड़े शिव धाम सेवा समिति के राम कृष्ण खट्टू ने नगर पालिका परिषद से विशेष विशेष साफ - सफाई , पेयजल व पुलिस प्रशासन से पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।