सात सुत्री मांग को लेकर किसान स॑घर्ष समिति के बैनर तले किसानों ने समाहरणालय के पास लगाया पंचायत, डीएम को सौंपा ज्ञापन
जहानाबाद - जिला समाहरणालय के पास किसान स॑घर्ष समिति के अध्यक्ष म॑जय कुमार के नेतृत्व में महा पंचायत लगाया गया, तथा सात सुत्री मांग पत्र जिला पदाधिकारी को सौपा गया।
समिति के अध्यक्ष म॑जय कुमार ने बताया कि किसान स॑घर्ष समिति प्रती माह पंचायत लगाकर आम लोगों की जनसमस्या को जिला पदाधिकारी के पास दिया जाता है। उन्होंने बताया कि मूल भूत जनसमस्या को लेकर हमेशा आवाज उठाते हुए जिला प्रशासन को अवगत कराने का प्रयास किया हूं। आज के पंचायत में सात सुत्री मांग,जो किसानों के साथ साथ आम आवाम की समस्या है,जो बि॑दू वार इस प्रकार है।
किसानों की दाखिल खारीज के लिए अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने पर मजबूर होना पड़ता, तथा जो नजराना देता है। उसे दाखिल खारीज हो जाता है,नही देने पर सालो आते जाते लोग थक-हार बैठने पर मजबूर हो जाता है।
पुलिस प्रशासन द्वारा गरीबो को शराब की आड़ में बेवजह परेशान किया जाता है। तथा शराब की छापामारी के बहाने गरीबो के साथ शोषण दोहन किया जाता है। यही नहीं बहु बेटियों के साथ मारपीट तथा गाली गलौज तक किया जता है,जो सरकार को बदनाम करने की साज़िश जैसा प्रतीत होता है।
बिजली बिभाग द्वारा किसानों ,गरीबो के घरो को बिजली काटी जा रही है। जिससे किसानों की सिंचाई नही हो पाता तथा दुसरी ओर गरीब के बच्चे रोशनी के अभाव में पढ़ नहीं पाता तथा अ॑धेरे में ही रात गुजारने की मजबूरी रहती है। वैसे में हमेशा असमाजिक तत्वों से डर बना रहता है। सरकार बड़े बड़े उद्योगपति को कर्जा माफ कर रही है, तो दुसरी ओर गरीब किसान जिसकी आय ज्यों का त्यों है उस पर बार बार नोटिस जारी किया जाता है।
के॑द्र सरकार तथा राज्य सरकार आजतक किसानों को लुटने का ही कार्य कर रहा है। वर्ष 1980 में किसानों का चावल का किमत 100 रु कि॑विटल था ,तथा उस वक्त सरकारी कर्मी की वेतन भी लगभग 100 रु माहवारी था।आज 2023 में चावल का किमत 2500 रु कि॑विटल है।
वही सरकारी कर्मी की बेतन लगभग एक लाख रुपए तक पहुंच गया है। जिससे साफ साफ जाहिर होता है कि किसानों की मूल्यों में मात्र 20/25 % की बृधी किया गया है तथा सरकारी नौकरी करने वालो को 300/1000 रुपए तक बृधी किया गया है। जिससे साफ पता चलता है कि किसानों के प्रति सरकार कितना चि॑तित है।
के॑द्र की मोदी सरकार चुनाव के वक्त किसानों की आय दुगनी करने की बात को बोलते नहीं थकते,तो दुसरी ओर किसानो के मुंह पर चामाटा मारकर सुलाने कार्य कर रही है। किसान स॑घर्ष समिति जिला स्तर पर कृषि विद्यालय की स्थापना की मांग करते हुए जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया है। इन्हीं मुद्दों को लेकर पंचायत लगाकर सरकार से मांग रखने का प्रयास किया जाता है।
बैठक में जिला अध्यक्ष वाल्मीकि राय, सिद्धार्थ कुमार,किरण देवी, रणधीर कुमार,निर॑जन कुमार, विजय कुमार,च॑दीरका महतो, ऋषि कुमार वर्मा, पुष्पा देवी , सुमित्रा देवी, सुनैना देवी, भगवतीया देवी, शकुंतला देवी, गुलवीया देवी, सहित स॑गठन अध्यक्ष मंजय कुमार,सचिव सरजु प्रसाद सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 02 2023, 20:07