मानस इ॑टरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद का किया गया आयोजन, एसडीओ ने किया उद्घाटन
जहानाबाद - जिले के लब्ध प्रतिष्ठित मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल दक्षिणी के परिसर में वार्षिक खेलकूद दिवस के अवसर पर छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन मनोज कुमार एसडीओ जहानाबाद ने किया।
अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि पहले एक कहावत था कि पढ़ोगे लिखोगे होगे नवाब खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब लेकिन अब यह कहावत असफल है क्योंकि खेल से भी कैरियर, नाम व धन हासिल किया जा सकता है। यहां के बच्चों में प्रतिभा है जिसे ऐसे खेलआयोजन से खिलाड़ियों में राष्ट्रप्रेम का निर्माण किया जा सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मानस इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल के चेयरमैन डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने किया |
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने देश के नव युवकों से कहा था - मेरे नवयुवक मित्रों बलवान बनो। तुमको मेरी सलाह है कि गीता को पढ़ने के बदले युवकों को फुटबॉल खेलना चाहिए। इस कथन से स्पष्ट है कि स्वस्थ मन में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।
पी. साईंरन ने कहा है कि अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान है इन दोनों की प्राप्ति के लिए जीवन में खिलाड़ी की भावना से खेल खेलना आवश्यक है। कालिदास का यह कथन पूर्णता सत्य है की जीवन की पहली आवश्यकता स्वस्थ शरीर ही है। गुरुकुल के जमाने में भी शिक्षा के साथ साथ खेल पर भी जोर दिया जाता था।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति ने देश के स्कूलों में खेलकूद पर बल दिया है यही कारण है कि स्कूल के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद पर भी समय दें। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक निशांत रंजन ने कहा कि खेल बहुत ही अच्छी शारीरिक गतिविधि है जो तनाव और चिंता से मुक्ति प्रदान करता है। यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा भविष्य और पेशेवर जीवन का क्षेत्र प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि प्रगतिशील और आधुनिक बनने के दौर में हम अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। खेल का महत्त्व हम भूलते जा रहे हैं आज के बच्चे मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर और वीडियो गेम में ही खेल खेलते हैं। जो देश हित में नहीं है।स्कूल के विद्यार्थियों को इससे बचना चाहिए | खेल के मैदान में खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में प्रेम, साहस, राष्ट्र भावना, सामूहिक सद्भावना और भाईचारे की भावना बढ़ती है।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य मृत्युंजय कुमार ने कहा कि यह स्कूल जिले में शैक्षणिक क्षेत्र में सभी स्कूल से आगे है। हम चाहते हैं कि खेल क्षेत्र में भी इस स्कूल के छात्र छात्राओं को ऐसा प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि यहां के बच्चों को राज्य और देश स्तर पर खेलने के लिए चयनित हो।
इस अवसर पर स्कूल के खेल शिक्षक ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, शॉट पुट थ्रो, डिस्कस थ्रो, स्किपिंग रेस, वन लेग रेस, फ्रॉग रेस, स्पून मार्बल रेस एवं एक से बढ़कर एक रीक्रिएशनल गेम का आयोजन किया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों में खेल में स्पर्धा कायम था इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अनुमंडल पदाधिकारी ने मेडल देकर सम्मानित किए।
इस अवसर पर स्कूल के मैनेजर रणधीर कुमार, शिक्षक राकेश कुमार, राजीव कुमार, डॉक्टर रामप्रवेश शर्मा, योगेंद्र कुमार, रवि कुमार, रंगनाथ कश्यप, अनुराग सर, अमित कुमार, प्रवीण शंकर, विनय कुमार, राजेश कुमार, अमरीश कुमार, संजीव कुमार, जय प्रकाश कुमार, मंटू कुमार, सिन्टहा मंजू कुमारी, अभिलाषा कुमारी आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 02 2023, 18:46