3 मार्च को जी-20 देशों के कई डेलिगेट्स आएंगे पतरातु लेक रिसॉर्ट
![]()
तैयारियों का जायजा लेने के क्रम में उपायुक्त ने दिए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
रामगढ़: G20 शिखर सम्मेलन 2023 के तहत 3 मार्च को जी 20 देशों से कई डेलीगेट्स के रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू प्रखंड के पतरातू लेक रिजॉर्ट आने के मद्देनजर उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे एवं अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन के साथ पतरातू प्रखंड का दौरा किया।
मौके पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों का जायजा लेने के क्रम में अधिकारियों को डेलीगेट्स के आने के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ रखने एवं सड़क के अगल-बगल किसी भी प्रकार का अतिक्रमण अविलंब रूप से हटाने का निर्देश दिया। पतरातू लेक रिसॉर्ट के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने डेलीगेट्स के स्वागत के लिए बनाई गई योजना की विस्तार से संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली वहीं उन्होंने अधिकारियों को सजग रह कर हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया।
मौके पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था, दण्डाधिकारियों/पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति एवं उन के माध्यम से सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान उपायुक्त ने 3 मार्च के लिए जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा जारी संयुक्त जिला आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए।


Mar 01 2023, 18:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k