/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz आयुर्वेद की असीम संभावनाओं के अनुरूप तैयारी की जरूरत : प्रो. एके सिंह Gorakhpur
आयुर्वेद की असीम संभावनाओं के अनुरूप तैयारी की जरूरत : प्रो. एके सिंह


गोरखपुर। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि आयुर्वेद के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। जरूरत उन संभावनाओं के अनुरूप तैयारी करने की है। बीएएमएस के विद्यार्थियों को आयुर्वेद का ज्ञान प्राप्त कर मात्र चिकित्सा कार्य ही नहीं करना है बल्कि समाज के खराब हुए दिनचर्या को भी सेवा भाव से सही करना होगा। आयुर्वेद को घर-घर पहुंचाना होगा तभी संभावनाओं के अनुकूल परिवर्तन आएगा।

प्रो. सिंह बुधवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम के तहत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) में बीएएमएस के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के 15 दिवसीय दीक्षा पाठ्यचर्या (ट्रांजिशनल करिकुलम) के समापन समारोह को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बीएएमएस के विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी खुद को अभी से वैद्य कहना आरम्भ करें। जिस दिन से आप यह कहना प्रारम्भ कर देंगे, उसी दिन से आयुर्वेद का उन्नति होना प्रारम्भ हो जायेगा। आयुर्वेद के क्षेत्र में आप सभी एक श्रेष्ठ वैद्य, प्राध्यापक, आयुर्वेद के सभी चतुर्दश विभागों में जैसे कायचिकित्सा, शल्यतंत्र, शालाक्यतंत्र आदि विभागों में से किसी एक विभाग के वैद्य विशेषज्ञ बन सकते हैं।

आत्मनिर्भरता की राह दिखाता है पंचकर्म

प्रो. सिंह ने कहा कि पंचकर्म चिकित्सा क्षेत्र में भी अनेक सम्भावनाएं हैं। यह आत्मनिर्भरता की राह दिखाता है। पंचकर्म चिकित्सा जानकर आयुर्वेद की विद्यार्थी स्वंय आत्मनिर्भर एवं दूसरे को भी आत्मनिर्भर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है। आपको कठोर परिश्रम करना होगा तभी देश दुनिया में आयुर्वेद को आप एक श्रेष्ठ वैद्य के रूप में स्थापित कर पायेंगे। आप सभी को इस आयुर्वेद कालेज के द्वारा सभी सुविधाएं प्राप्त हो रही है। देश के विभिन्न राज्यों से आये हुए आयुर्वेद के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक आपको प्राप्त हैं, ये आपका मार्गदर्शन करेंगे।

विद्यार्थियों ने सुनाए दीक्षा पाठ्यचर्या के अनुभव

प्रो. सिंह ने बीएएमएस के विद्यार्थियों से पंद्रह दिवसीय पाठ्यचर्या कार्यशाला का अनुभव भी सुना। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक कार्यशाला के अनुभव साझा किए और वादा किया कि हम आयुर्वेद की शिक्षा को मन से ग्रहण करेंगे, चिकित्सक बनकर सेवा भाव से कार्य करेंगे। प्रो. सिंह ने विद्यार्थियों से संकल्प कराया कि वे सभी चरक, सुश्रुत द्वारा बताये हुए दिनचर्या और ऋतुचर्या का पालन करेंगे, जीवन में योग को अपनायेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।

आयुर्वेद की तरफ देख रही दुनिया : मेजर जनरल वाजपेयी

दीक्षा पाठ्यचर्या के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल कुमार वाजपेयी ने कहा कि एक नये सर्वे में पाया गया है कि पूरे भारतीय उप महाद्वीप में लगभग 88 प्रतिशत लोग आयुर्वेद को पसंद कर रहे हैं और आयुर्वेद को अपना रहे हैं। आयुर्वेद की आज के समय में बहुत ही मांग है। पूरी दुनिया आयुर्वेद की तरफ देख रही है। उन्होंने बताया कि हाल ही में वाराणसी में आयोजित चार दिवसीय सेमिनार 'आयुर एक्सपो' में आयुर्वेद कालेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा पेपर प्रेजेन्टेशन में द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करके कालेज का मान बढ़ाया।

समापन समारोह में आभार ज्ञापन आयुर्वेद कालेज के रचना शरीर विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मिनी केवी ने किया। इस अवसर पर आयुर्वेद कालेज के प्राचार्य डॉ मंजूनाथ एमएस, वैद्य विनम्र शर्मा, आचार्य साध्वी नन्दन, डॉ पियूष वर्षा, डॉ प्रज्ञा सिंह, डॉ चैतन्या आदि सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

सप्त दिवसीय विशेष शिविर के अन्तर्गत ‘‘स्वच्छ भारत अभियान’’ जागरूकता रैली


गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना सेंट एंड्रयूज कॉलेज गोरखपुर के पुरुष इकाई द्वारा सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरें दिन आज प्रातः काल योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी स्वयंसेवकों को योग शिक्षा ग्रहण करायी गयी।

बौद्विक सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में पधारी डाॅ0 (श्रीमती) इन्दुमती सिंह (प्रमुख समाज सेविका) ने राष्ट्र सेवा, समाज सेवा तथा भारतीय संस्कृति पर स्वयंसेवकों को समाज की सेवा तथा भारतीय संस्कृति को बनाये रखने के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 मो0 तनवीर आलम तथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ0 अरविन्द कुमार सिंह ने किया। तत्पश्चात स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई ।

जिसे कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 मो0 तनवीर आलम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कैम्प स्थल से प्रारंभ होकर शहीद भगत सिंह चैराह (बेतियाहाता) होते हुए पशुचिकित्सालय में पहुंची। वहां पर स्वयंसेवकों द्वारा पशुचिकित्सालय में साफ-सफाई एवं ओ0पी0डी0 में पशुओं को स्नान कराया गया एवं सेवा किया गया। उक्त सभी कार्यक्रम में स्वयंसेवकों द्वारा उत्साहपूर्वक सहभागिता की गयी।

समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न


गोरखपुर। समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी का कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम तारामंडल रोड स्थित एक निजी लान में निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव की अध्यक्षता में हुआ संचालन बृजेश कुमार गौतम ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती मौजूद रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिठाई लाल भारती ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर जी के विचारों का भारत बनाने के लिए संविधान और आरक्षण की रक्षा जरूरी है ।

ऐसे प्रशिक्षण शिविर के आयोजन से ही भाजपा के संविधान और आरक्षण विरोधी विचारों को रोका जा सकता है । प्रदेश में दलितों और महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं । भाजपा के नियत में अगर खोट नही है तो जाति जनगणना कराए। मान्यवर कांशीराम जी ने कहा था जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी । वीपी सिंह जी ने मण्डल कमीशन की रिपोर्ट को लागू कराया था तो भाजपा ने सरकार उनकी गिराई थी । मुफ्त राशन देने से अच्छा है सरकार रोजगार के अवसर सृजन करें । इस सरकार में 69 हजार शिक्षक भर्ती भी भष्टाचार की भेंट चढ़ गया ।

पंचायती राज में आरक्षण की व्यवस्था नेताजी स्व0 मुलायम सिंह जी ने दिया था । कांग्रेस सापनाथ तो भाजपा नागनाथ है दोनो की नियत एक है । 2024 के लोकसभा चुनाव में समतामुलक समाज और सामाजिक न्याय के लिए दलितों , पिछड़ों , शोषितों , वंचितों और संविधान प्रेमियों से समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया । निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह फेल साबित हुई है । उत्तर प्रदेश में केवल विपक्ष के दमन को ही विकास बताया जा रहा है ।जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाने को ही भाजपा अपनी उपलब्धि समझती है ।

इस दौरान प्रमुख रुप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव कृष्ण कुमार त्रिपाठी डॉ मोहसिन खान प्रहलाद यादव नगीना प्रसाद साहनी अखिलेश यादव अमरेंद्र निषाद जफर अमीन डक्कू जियाउल इस्लाम रुपावती बेलदार दयाशंकर निषाद विश्वनाथ विश्वकर्मा मिर्जा कदीर बेग दूधनाथ मौर्या राजेश प्रताप राव गीता रत्ना रामजतन यादव रामनाथ यादव अशोक यादव सिंहासन यादव संजय पहलवान अभिमन्यु यादव बिंदा देवी सुमन पासवान दूजा देवी सुशीला भारती मैंना भाई रणजीत पासवान अरविंद शुक्ला राम अजोर मौर्य रंजना भारती नरसिंह यादव गिरीश यादव दयानंद विद्रोही शिव शंकर गौड़ श्याम यादव चंद्रजीत यादव राम रतन प्रसाद अमित गौतम धर्मवीर गुप्ता संतोष कुमार सविता राय बेबी मौर्या रूबी खातून ज्योति यादव रंजीत कुमार आर्य अशोक चौधरी मनोज कुमार कन्हैयालाल भारती विनय कुमार अजय पासवान रवि प्रताप यादव शुक्रुल्लाह अंसारी सीताराम गौड़ रामप्रसाद शर्मा ओम प्रकाश घनश्याम राव चंद्रभान प्रजापति राम नारायण विद्रोही गोली यादव अजय कुमार अर्जुन कुमार राजेश सिंह सैंथवार महिमा गौतम बृजनाथ मौर्य सुधीर कुमार अरविंद गौतम अनिल कुमार गौतम गणेश प्रसाद कन्हैया प्रसाद रविंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

*मानसिक रोग के लक्षण दिखें तो कराएं जांच और इलाज*


गोरखपुर। मानसिक रोग किसी को भी हो सकता है । अगर यह समय से पता चल जाए तो इसका इलाज भी हो सकता है।

यह रोग न तो विचित्र है और न ही कलंक । ऐसे में अगर किसी में भी मानसिक रोग का लक्षण नजर आए तो तुरंत जांच व इलाज करवाना चाहिए । यह बातें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराईच के अधीक्षक डॉ मणि शेखर ने कहीं । वह पिपराईच सीएचसी पर आयोजित विशाल मानसिक स्वास्थ्य ओपीडी एवं जागरूकता शिविर को सम्बोधित कर रहे थे ।

शिविर का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख जनार्दन जायसवाल ने बतौर मुख्य अतिथि किया। ब्लॉक प्रमुख ने जनसमुदाय से अपील की कि सरकारी स्वास्थ्य प्रणाली में मानसिक रोगों का इलाज उपलब्ध है, इसलिए लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं।

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के चिकित्सक डॉ अमित शाही ने लोगों को बताया कि नींद न आना या देर से नींद आना, उदास या मायूस रहना, चिन्ता, घबराहट, उलझन, किसी कार्य में मन न लगना, आत्म हत्या का विचार आना, उल्टा सीधा बोलना, गाली गलौज करना, अत्यधिक गुस्सा करना, बेहोशी के दौरे आना, नशा करना, बेवजह शक करना, सिर दर्द या भारीपन, बुद्धि का कम विकास होना, आवश्यकता से अधिक सफाई, एक ही कार्य को बार बार करना, भूत प्रेत, देवी देवता आदि का भय होना मानसिक रोग का लक्षण भी हो सकता है । ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से सम्पर्क करना चाहिए ।

नैदानिक मनोवैज्ञानिक रमेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मानसिक रोगियों और खासकर अवसाद के रोगियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9336929266 प्रत्येक कार्य दिवस में सक्रिय रहता है, जिस पर फोन करके आवश्यक मदद ली जा सकती है ।

जिला अस्पताल में प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को कक्ष संख्या 49 और 50 में मानसिक रोगियों के लिए ओपीडी चलती है। इसके अलावा डेरवा, गगहा, पाली, गोला, पिपराईच, ब्रह्मपुर, सरदारनगर और बांसगांव में रोस्टर के अनुसार मंगलवार, बृहस्पितवार एवं शनिवार को टीम विजिट करती है। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ एके चौधरी के दिशा निर्देशन में किया जा रहा है ।

कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद कुमार, डॉ प्रभात कुमार, डॉ स्वाति त्रिपाठी, डॉ मधुरिमा, स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी संजय सिंह, बीपीएम प्रशांत गोविंद राव, सीएचसी स्टॉफ मनीषा राव, साधना सिंह, रीना, सुरेश यादव, साइकिट्रिक सोशल वर्कर संजीव, साइकिट्रिक नर्स विष्णु शर्मा और कम्युनिटी नर्स प्रदीप वर्मा ने विशेष सहयोग किया । शिविर में आए 239 लोगों की जांच की गयी, जिसमें से 71 मानसिक रोगी मिले। सभी रोगियों को आवश्यक दवाएं दी गयीं । साथ ही मरीजों के अभिभावकों को भी परामर्श दिया गया ।

बेटे को मिली दवाई

नथुआ गांव की कालिंदी देवी (50) ने बताया कि उनके 22 वर्षीय बेटे को बुखार के साथ मानसिक रोग की भी दिक्कत है ।

गांव में एएनएम ने जानकारी दी थी कि शिविर में जिले से डॉक्टर आएंगे। वह बच्चे को शिविर में लेकर आई थीं। जांच के बाद दवा भी दी गयी है । साथ ही दोबारा फॉलोअप के लिए बुलाया गया है। वह बच्चे का इलाज करवाने मेडिकल कॉलेज जाती हैं। अगर कैम्प की दवा से फायदा हुआ तो दौड़भाड़ से बच जाएंगी।

वित्त राज्य मंत्री के बयान पर केन्द्रीय कर्मचारियों में रोष


गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक आवश्यक बैठक पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ भवन पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव संचालन पीआरकेएस के महामंत्री विनोद कुमार राय ने किया, बैठक का मुख्य मुद्दा विधान परिषद में वित्त राज्य मंत्री मयंकेश्वर सिंह का वह बयान रहा जिसमें उन्होंने कहा पुरानी पेंशन कर्मचारियों को नहीं दी जाएगी, वित्त राज्य मंत्री विधान परिषद में सपा के सदस्य डॉ मानसिंह का जवाब दे रहे थे।

अपने संबोधन में परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की सरकार का यह बयान पुरानी पेंशन के लिए घातक है, और इससे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों शिक्षकों में रोष व्याप्त है, और कर्मचारियों का यह रोष आने वाले चुनाव में सरकार को दिखेगा भी।

मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव ने कहा वित्त राज्य मंत्री अपने खुद तो पुराने पेंशन का मजा लेंगे और कर्मचारियों को एनपीएस का टेंशन देकर उनका बुढ़ापा खराब कर रहे हैं, यह बात समझ से परे है कि यह सरकार कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है।

परिषद के उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ल ने कहा पुरानी पेंशन कर्मचारियों के लिए अमृत तो न्यू पेंशन स्कीम विष के समान है, हम सरकार से आग्रह करते हैं की वह पुरानी पेंशन पर अपनी इस नीति को बदलें और कर्मचारियों को इसका लाभ प्रदान करें।

बैठक मै वरुण बैरागी, मदन मुरारी शुक्ल, दीपक चौधरी, राजेश सिंह,बंटी श्रीवास्तव, कनिष्क गुप्ता, इजहार अली, कृष्ण मोहन गुप्ता,अशोक पांडेय, बासुकीनाथ तिवारी, भारतेंदु यादव, प्रभु दयाल सिन्हा, अनूप कुमार, राघवेंद्र कुमार, फुलई पासवान, रामधनी पासवान, पृथ्वीनाथ गुप्ता, जयराम गुप्ता विनीता सिंह यशवीर श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, शशि सिंह, डा० एसके विश्वकर्मा,रमेश भारती, समसुल जहां, राजकुमार सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।

एबीवीपी द्वारा यूपी बजट पर ओपेन माइक कार्यक्रम का हुआ आयोजन


गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा यूपी बजट पर ओपेन माइक कार्यक्रम स्टूडेंट लस्सी के समक्ष आयोजित किया गया।

इस अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग के आचार्य प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि एबीवीपी द्वारा आयोजित यह संगोष्ठी प्रशंसनीय है।

यूपी सरकार ने कुल 690242.43 करोड़ का बजट पेश किया।आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष नए उत्तर प्रदेश का बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा। निःसंदेह, यह बजट अंत्योदय के विजन के अनुरूप प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला होगा।

उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने बजट सत्र 2022-23 में कुशीनगर को प्राप्त हुआ महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विश्विद्यालय जो काफी स्वागत योग्य है इस उच्च शिक्षण संस्थान से पूर्वांचल मे शिक्षा के क्षेत्र में नये कीर्तिमान को स्थापित करेगा

एबीवीपी विश्वविद्यालय इकाई मंत्री चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि एबीवीपी द्वारा प्रत्येक महीने आयोजित होने वाला ओपेन माइक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश और समाज में सकारात्मक परिवर्तनों पर सार्थक चर्चा के लिए आयोजित किया जाता हैं। ओपन माइक कार्यक्रम में विश्विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने G-20 विषय पर खुलकर अपने विचार रखें

इस अवसर पर महानगर संगठन मंत्री अभिनव सिंह, विश्विद्यालय इकाई अध्यक्ष पीयूष मिश्रा, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सौम्या गुप्ता, स्टूडेंट लस्सी स्टार्टअप के प्रमुख दीपक यादव, अभिजित शर्मा, शिवम पांडेय, सात्विक श्रीवास्तव, अनुभव शाही,नेहा सिंह, आकाश सिंह, उत्कर्ष बंसल, अरुण दुबे सहित इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वर्ल्ड एनजीओ डे पर अल फलाह एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी ने संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का किया आयोजन

गोरखपुर। अल फलाह एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में हाजी वजीर वेलफेयर फाउंडेशन हॉल में वर्ल्ड एनजीओ डे पर संगोष्ठी एवं सम्मान समरोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेविका सुधा मोदी विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह,लिटिल फ्लावर पालीटेक्निक के प्रबंधक फादर राॅय मैथ्यू ,इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ,बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष सतीश चंद्र बौद्ध उपस्थित रहे। 

  सम्मान समारोह की आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव अफरोज अहमद ने अतिथियों एवं समाजसेवियों को वर्ल्ड एनजीओ डे की बधाई देते हुए कहा कि समाज में अच्छा काम करने वाले कर्मयोगियो, समाजसेवी संगठन, स्वयं सहायता समूहों जो निस्वार्थ भाव से देश एवं समाज की सेवा कर रहें हैं संस्था उन्हें सम्मानित कर गौरवान्वित महसुस कर रही है।

  मुख्य अतिथि सुधा मोदी ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है हमें जरूरतमंदो की हर संभव मदद करनी चाहिए। सरदार जसपाल सिंह ने बताया कि रक्त दान करके हम लोगों के जीवन को बचा सकते हैं और यही मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। फादर राॅय मैथ्यू ने कहा कि अगर सभी संस्थाएं एकजुट होकर कार्य करें तो परिणाम और बेहतर किये जा सकते हैं। सेराज अहमद कुरैशी कहा कि मीडिया को सकारात्मक ख़बरों को अपने चैनल, समाचार पत्र-पत्रिकाओं में प्रमुखता से प्रकाशित करना चाहिए। सतीश चंद्र बौद्ध ने संस्था को इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए बधाई दी। 

  कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 समाज सेवकों को स्टार सोशल वर्कर अवार्ड, 16 सामाजिक संगठनों को एनजीओ एक्सीलेंस अवार्ड एवं 10 स्वम सहायता समूहों को राइजिंग एसएचजी अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

  कार्यक्रम के हेल्थ केयर पार्टनर मेडिवर हास्पिटल के रामेश्वरम मिश्रा ने दस हजार रुपये के मेडी कवर का कूपन सभी सहभागियों में वितरित किया एवं संस्थाओं को स्वास्थ्य से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित करने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। एसोसियेट पार्टनर डिपार्टमेंट आफ़ करेक्शन सामाधान विभाग के कुमार दीप ने प्रोजेक्ट मेकिंग, सीएसआर,डाक्यूमेंट, और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। 

कार्यक्रम के सह आयोजक ब्रांड कनेक्ट के संस्थापक अभिषेक कुमार सिंह ने सोशल मीडिया का उपयोग करके क्राउड फंडिंग, सोशल नेटवर्किंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी । कार्यक्रम में संस्था सभी पदाधिकारियों सदस्यों के साथ साथ अवनी यादव, मोनिका प्रजापति, टीम मेडिवर से मधु चौधरी, पिंकी राय, अंकित श्रीवास्तव मनोज कुमार पांडेय सरफराज आलम खान आदि की सक्रिय भूमिका रही कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन शाहीन शेख ने किया।

प्रधानमंत्री की तानाशाही चरम पर लेकिन हम ना झुकेंगे, ना डरेंगे बल्कि लड़ेंगे : विजय श्रीवास्तव

गोरखपुर। विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों और उसकी बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा भयभीत है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व लोकप्रिय शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी लोकतंत्र के लिए काला दिन है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से इस गिरफ्तारी को लेकर आज गोरखपुर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

मनीष सिसोदिया जी बेकसूर हैं और जनता इसका जवाब भाजपा को सत्ता से बाहर करकेदेगी। उन्होंने कहा कि ये गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए रात दिन मेहनत करने वाले आम आदमी पार्टी के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करके भाजपा ने साबित कर दिया कि वह आम आदमी पार्टी के सिद्धांतों और उसकी बढ़ती लोकप्रियता से कितना भयभीत है।

उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी वास्तव में भ्रष्टाचारियों को सजा देना चाहते हैं तो आज तक अपने मित्र अडानी के ऊपर उन्होंने किसी तरह की जांच क्यों नहीं करवाई।हरिओम ने कहा कि मोदी जी की तानाशाही चरम सीमा पर है लेकिन हम अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं, हम जेल और लाठियों से डरते नहीं हैं।

रमेश शर्मा ने कहा कि सारी दुनिया देख रही है कि किस तरह से फर्जी मुकदमों में आम आदमी पार्टी के मंत्रियों को फसाया जा रहा है। विनीत मिश्रा ने कि मोदी जी यह न समझें कि उनकी फर्जी कार्रवाई से आम आदमी पार्टी का कारवां थम जाएगा बल्कि हम और मजबूत होंगे और देश का समर्थन हमारे साथ है।

विजय श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा निराधार और फर्जी मुद्दों में आप के मंत्रियों को जेल भेज कर खुद ही कटघरे में खड़ी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया और हमें जन समर्थन भी प्राप्त है ।

धरना प्रदर्शन ज्ञापन और गिरफ्तारी में राजेंद्र निषाद, रमेश शर्मा, राघवेंद्र प्रताप यादव, अशोक विश्वकर्मा, राजेश राजभर, राजेश कुमार साहनी, गोविंद गौतम, सुमंत यादव, अमित दुबे, कुंजबिहारी निषाद, अजीत कुमार, निरंजन कुमार, अंगद यादव, रीता पांडे, कौशलेंद्र पांडे, ई. विनीत मिश्रा, अनिरुद्ध श्रीवस्तवा, निरंजन कुमार, नौशाद अंसारी, रितु सागर, इमरान दानिश, जय कुमार, सुभान अली, अबू जिंदाल, ब्रजेश्वर द्विवेदी, नागेश्वर सिंह, जनार्दन सिंह, तारिक अनवर, अनिरुद्ध यादव, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

साजिश के तहत विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है भाजपा: अखिलेश

लखनऊ। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री मनीष सिसौदिया की गिरफ्तारी को अनुचित बताते हुये समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मुद्देनजर भारतीय जनता पार्टी एक साजिश के तहत विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है।

सपा अध्यक्ष ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सिसौदिया ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर कर पूरे देश के सामने एक नजीर पेश की है मगर यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा ने विपक्षी नेताओं को निशाने पर लिया है। इसके लिये सरकार केन्द्रीय एजेंसियों इनकम टैक्स,ईडी और सीबीआई का बेजा इस्तेमाल कर रही है।

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी को लेकर सरकार ने और राज्यपाल ने विधानसभा में भ्रमित करने वाले आंकडे दिये हैं। राज्यपाल और सरकार के मंत्री कहते हैं कि प्रदेश में बेरोजगारी दर सिर्फ चार फीसदी है। इसका अर्थ है कि प्रदेश के 90 फीसदी युवाओं के पास कोई न कोई काम है जो सरासर गलत है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगारी के अलावा प्रदेश में महंगाई चरम पर है। खाद्य तेल,दालें,आटा और चीनी समेत अन्य उपभोक्ता वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं।

माफिया तत्वों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई पर उन्होने कहा कि उनकी पार्टी माफिया के खिलाफ कडी कार्रवाई के पक्ष में है। उन्होंने प्रदेश सरकार से प्रदेश के टाप टेन माफियाओं की सूची मांगी है ताकि पता चले कि कौन सी पार्टी माफियाओं की मददगार है मगर सरकार ने अब तक यह सूची उपलब्ध नहीं करायी है।

*भ्रम दूर कर उदासीन परिवारों को टीकाकरण के लिए तैयार करने में जुटे सीएचओ शत्रुघ्न*

गोरखपुर। नियमित टीकाकरण के प्रति उदासीन परिवारों को जागरूक कर इसके फायदे बताने में यूनिसेफ संस्था के साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ता अहम भूमिका निभा रहे हैं । कुछ स्वास्थ्य कार्यकर्ता ऐसे भी हैं जो खुद से आगे आकर इस कार्य में अहम योगदान दे रहे हैं।

ऐसे ही एक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) है शत्रुध्न कुमार । वह उदासीन परिवारों के बीच जाकर उनका भ्रम दूर करते हैं और बच्चों का टीकाकरण करवाते हैं । इसके लिए पहले गांव - गांव घूमकर लोगों का विश्वास जीता और अब व्यवहार परिवर्तन कर रहे हैं । गांव में जो लोग उनकी बात नहीं मानते हैं उन्हें गांव के स्वीकार्य व्यक्ति से परामर्श दिलवाते हैं ।

मूलतः गोला बाजार के पतरा गांव के रहने वाले शत्रुध्न ने मार्च 2022 में सीएचओ पद पर ज्वाइन किया । वह बताते हैं कि उनके मुंडेरा बाबू हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन की स्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए वह गांव गांव घूम कर ओपीडी करने लगे । एक दिन में मुश्किल से 15 से 20 ओपीडी ही हो पाती थी।

 क्षेत्र के सात गांवों में घूमने का फायदा यह हुआ कि समुदाय में पकड़ मजबूत हो गई और लोग उनकी भूमिका को समझने लगे। ग्राम प्रधान आरती देवी के सहयोग से उपकेंद्र का भवन ठीक कराया और फिर अगस्त 2022 से वह उपकेंद्र पर बैठने लगे । वहां पर अब नियमित ओपीडी 30 से 35 होती है और कभी कभी यह 40 भी हो जाती है ।

शत्रुध्न ने बताया कि डेरवा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित गुप्ता से वह मरीजों को परामर्श दिलवाते हैं। प्रभारी ने ही उन्हें बताया कि कुछ गांव ऐसे हैं जहां मिथकों और भ्रांतियों के कारण बच्चों का नियमित टीकाकरण नहीं कराया जा रहा है ।

जब वह ऐसे लाभार्थियों के बीच गये तो शत्रुध्न को भी विरोध का सामना करना पड़ा । वह बताते हैं कि उन्होंने गांव के ऐसे स्वीकार्य लोगों की मदद ली जिनकी बात सभी सुनते हैं और इस तरह पांच ऐसे बच्चों का टीकाकरण करवाने में कामयाब हो गये जिनके अभिभावक अंग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता को अपने घर के सामने खड़ा नहीं होने देते थे ।

दादी ने समझाया तो लगा टीका

डेरवा ब्लॉक के दुबौली गांव में पन्नेलाल की बेटी सोनम और मनोज की बेटी दिव्या को जन्म से लेकर साढ़े तीन साल की उम्र तक एक भी टीका नहीं लगा था । गांव में यह अफवाह थी कि पहले जिन बच्चों की मृत्यु हुई है वह टीकाकरण के वजह से हुई है । यह दोनों परिवार गांव की बुजुर्ग विद्यावती की बात मानते थे। विद्यावती ने बताया कि डर के मारे लोग टीका नहीं लगवा रहे थे ।

सीएचओ शत्रुध्न ने उन्हें समझाया कि टीका लगने से बच्चों का जानलेवा बीमारियों से बचाव होता है, न कि मृत्यु । थोड़ा बहुत बुखार होता है जो सामान्यता खुद ही ठीक हो जाता है और इसके लिए दवा भी दी जाती है। विद्यावती ने यह बात दोनों बच्चों की माताओं को समझाया और टीकाकरण करवा दिया । दोनों बच्चे ठीक हैं।

पांच साल में सात बार नियमित टीकाकरण जरूरी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि बच्चे के जन्म से पांच साल की आयु तक सात बार नियमित टीकाकरण आवश्यक है। जिले में बहुत से ऐसे उदासीन परिवार हैं जो टीकाकरण नहीं करवाते हैं। ऐसे परिवारों को प्रेरित करने में सीएचओ की अहम भूमिका है ।

यूनिसेफ संस्था के कार्यकर्ता भी इसमें मदद करते हैं । अक्टूबर से लेकर जनवरी माह तक ऐसे उदासीन परिवारों को समझा कर जिले के दस ब्लॉक में 764 बच्चों का टीकाकरण कराया गया है ।