जहानाबाद: भूमि विवाद, खनन एवं मद्य निषेध की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन
जहानाबाद जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय तथा पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में भूमि विवाद, खनन एवं मद्य निषेध की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि भूमि विवाद में अधिकांश मामले जमीन की मापी, रैयतों के बीच सीमांकन , लोक भूमि अतिक्रमण, सरकारी भूमि के आवंटियों को बेदखल किये जाने, गैर मजरूआ मालिक/आम जमीन एवं बकाश्त भूमि पर कब्जा तथा नल-गली एवं छज्जा के निर्माण को लेकर होते हैं।
सर्वप्रथम भूमि विवाद से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि भू समाधान पोर्टल का अनुश्रवण करते हुए ससमय प्रविष्टि सुनिश्चित करेंगे। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि सभी थानाध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी शनिवार की बैठक में समन्वय स्थापित करते हुए भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें। सभी अंचल पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार के जनता दरबार, जिला मुख्यालय में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार आदि में आने वाले आवेदनों या मामलों का अनुश्रवण कर निष्पादन करना सुनिश्चित करें।
भूमि विवाद को लेकर हुई गंभीर घटनाओं/ मामलों पर परिचर्चा करते हुए
सर्वाधिक संवेदनशील इलाकों पर कड़ी निगरानी रखते हुए preventive measures लेने का निदेश दिया गया। साथ ही भूमि विवाद के मामलों में बांड डाउन से संबंधित मासिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सरकारी भूमि के अतिक्रमण पर अंकुश लगाने हेतु अंचल अधिकारी को एवं सरकारी भूमि से संबंधित टाइटल सूट के मामलों का अनुश्रवण करने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी जिला विधि शाखा को दिया गया। जिला खनन पदाधिकारी के अतिरिक्त सभी अंचल अधिकारियों को सक्रिय रुप से छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही निर्देश दिया गया कि जितने भी प्राथमिकी से संबंधित मामले हैं उसमें डोसियर खोलना सुनिश्चित करें। अवैध खनन पर निगरानी रखने एवं अंकुश लगाने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी, संबंधित अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष द्वारा समन्वय स्थापित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। अवैध खनन से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर तुरंत छापेमारी सुनिश्चित करेंगे।
जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अवैध खनित बालू से लदी गाड़ियों पर खनन विभाग से संबंधित जुर्माने के अतिरिक्त जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर परिवहन विभाग के नियमानुसार शत प्रतिशत कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाना सुनिश्चित करेंगे।
आगामी होली को देखते हुए सतर्क एवं सजग रहते हुए शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत रखने का निर्देश दिया गया। स्पीरीट की कोई सूचना यदि प्राप्त हो तो उसका सत्यापन करने और अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया। साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर के साथ सघन जांच करने का निर्देश दिया गया।
शराब की छापेमारी में तेजी लाने ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट से निरंतर जांच करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही शराब के आपूर्तिकर्ताओं का डोसियर खोलने का निर्देश दिया गया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 01 2023, 13:39