/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz चांडिल, चौका, ईचागढ़, तिरुलडीह व नीमडीह थाना में होली व शब - ए - बारात को लेकर हुई शांति समिति की बैठक saraikela
चांडिल, चौका, ईचागढ़, तिरुलडीह व नीमडीह थाना में होली व शब - ए - बारात को लेकर हुई शांति समिति की बैठक


सरायकेला :- चांडिल, नीमडीह, चौका, ईचागढ़ व तिरुलडीह थाना परिसर में मंगलवार को होली व शबे - ए - बारात को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। 

इस दौरान चौका थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों से शांतिपूर्वक होली व शब - ए - बारात त्योहार शांतिपूर्वक मनाने का अपील किया। 

डीएसपी संजय कुमार सिंह ने कहा कि होली और अन्य पर्व त्योहारों में रात दस बजे के बाद तेज आवाज से डीजे नहीं बजायें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। 

इस अवसर पर अंचलाधिकारी प्रणव अमबस्ट, जिप सदस्य सविता मारडी, थाना प्रभारी धर्मराज कुमार, चांडिल थाना प्रभारी अजित कुमार, समाजसेवी राकेश वर्मा, ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा, नीमडीह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार व राज शेखर गांगुली, डब्ल्यू हेंब्रम समेत शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

विद्या मंदिर चांडिल में बास्केटबॉल मैदान एवं एनएसके विद्यालय के नए भवन का हुआ उद्घाटन


सरायकेला : नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल में मंगलवार को नौरंगराय सूर्या देवी ट्रस्ट का कोलकाता से विद्यालय परिषद में आगमन हुआ। इस बीच उन्होंने विद्या मंदिर परिषद में बास्केटबॉल के मैदान का एवं एनएसके विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन विधिवत रूप से हेमंत खेतान एवं विनोद खैतान के कर कमलों से संयुक्त रूप से किया गया।

कोलकाता से आए हुए सभी ट्रस्टी विनोद खैतान, चंद्रकला खैतान, मुकुंद खैतान, नंदनी खेतान, सुरेंद्र खैतान, उमा खैतान, अनुत्तम खैतान, दीप्ति खैतान, निकेत खेतान, मंगलम खैतान, सुदीप खैतान, अंजुम खेतान विधिवत रूप से विद्यालय का निरीक्षण करते हुए संस्कृति कार्यक्रम का आनंद लिया। 

इन सभी के स्वागत के रूप में विद्यालय के भैया बहनों द्वारा नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किया गया। ट्रस्टी गन विद्यालय के भैया बहनों आचार्य जी दीदी जी एवं विद्यालय के प्रबंधक समिति की भूरी भूरी प्रशंसा की। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त आचार्य जी दीदी जी एवं सभी कर्मचारी का विशेष योगदान रहा।

सरायकेला:चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज में मनाया गया विज्ञान दिवस


सरायकेला : - चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 150 विद्यार्थियों ने बकेट कन्वेयर सिस्टम, थर्ड गार्ड कोर ब्लाइंड पर्सन, अर्थ क्वेक रसिस्टेंट बिल्डिंग, फायर फाइटिंग रोबोट, डबल एक्सिस सोलर ट्रेकर, इलेक्ट्रिसिटी जनरेट वाई वेस्ट मटेरियल और स्मार्ट वाकिंग शु फोर ब्लाइंड पर्सन आदि प्रोजेक्ट का प्रदर्शनी लगाई गई।

प्रदर्शनी में फायर फाइटिंग रोबोट के लिए सनी कुमार पासवान का ग्रुप को प्रथम, बकेट कन्वेयर सिस्टम, के लिए संदीप कुमार सिंह के ग्रुप को द्वीतीय और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए सोमा राउत का ग्रुप को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा उपस्थित हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चांडिल पॉलिटेक्निक झारखंड में आधुनिक तकनीक पर काम कर रहा है। 

भविष्य में चांडिल पॉलिटेक्निक झारखंड में अग्रणी संस्थान में शामिल होगा। पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य नीरज प्रियदर्शी ने उच्च तकनीक व आधुनिक अनुसंधान के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। 

इस विज्ञान दिवस के अवसर पर चांडिल पॉलिटेक्निक में प्लस टू उच्च विद्यालय चांडिल के सभी छात्र छात्राओं ने भ्रमण किया और विभिन्न प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इस अवसर पर जेआईएस ग्रुप के एसके सलीम उपस्थित थे।

 इस आयोजन को सफल बनाने में प्रभाकर मोदक, समीम दीवान, प्रशांत कुमार महतो, अनुपम कुईरी, शांतनु मुखर्जी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कोल्हान रेंज के डीआईजी अजय लिंडा ने तीनों जिले के पुलिस अधीक्षकों के साथ की मासिक बैठक

चाईबासा : कोल्हान रेंज के डीआईजी अजय लिंडा ने तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ अपने कार्यालय में ही मासिक बैठक की. इस बैठक में चाईबासा सरायकेला एवं जमशेदपुर के पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे ।

 इस दौरान अपराध नियंत्रण को लेकर तीनों जिलों की समीक्षा की गई इसके साथ ही पेंडिंग केस की समीक्षा की गई जिसमें पाया गया कि पहले की अपेक्षा पेंडिंग केस में 500 केस सुलझा लिए गए हैं ।

 अनुसंधान के अंतर्गत भी भारी कमी आई है वारंट कुर्की के निष्पादन के संबंध में समीक्षा की गई इस संबंध में तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में स्पेशल टीम गठन करने की आवश्यकता है।

 जिसके लिए सर्कल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम गठित कर वारंट एवं कुर्की आदि मामलों का निष्पादन करवाने का निर्देश भी दिए गए हैं इसके साथ ही विधि व्यवस्था से संबंधित किसी प्रकार के अगर मामले है तो उसे भी निष्पादन करने को कहा गया है हालांकि फिलहाल ऐसे कोई मामले नहीं हैं । विभागीय जांच व कार्यवाही जो पेंडिंग है उसे कैसे निष्पादन करें इसे लेकर चर्चा की गई।

डीआईजी अजय लिंडा ने कहा कि ओवर ऑल अपराध नियंत्रण, अनुसंधान, विभागीय जांच एवं कार्यवाई के मामले में कमी आई है. नक्सलवाद को लेकर भी विस्तृत समीक्षा की गई है इसमें खासकर देखें तो चाईबासा का कोल्हान क्षेत्र ही एक्टिव है जमशेदपुर आदि जगहों पर नक्सल गतिविधि नहीं देखी जा रही है ।

नशामुक्ति तथा बाल विवाह उन्मूलन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर उपायुक्त ने किया रवाना।

नशा मुक्ति तथा बाल विवाह रोकथाम से संबंधित जागरूकता रथ को उपायुक्त नैन्सी सहाय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखण्डों के दूर दराज के इलाकों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन एवं स्कूली बच्च्चों को नशा से दूर रहने एवं कम उम्र में लड़कियों के विवाह न करने को लेकर जागरूक करेंगे।

उन्होंने कहा कि नशा करना समाज के लिए अभिशाप है, नशा करने वालों का अक्सर घर परिवार टुट जाया करता है, उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वयं तथा अपने बच्चें को भी नशापान से दूर रखें। साथ ही उन्होंने कम उम्र की लड़कियों का विवाह रे कर उसे शिक्षा देने पर जोर दिया। 

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकरी इन्दु प्रभा खलखो, विभागीय कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।

होली और शब-ए-बारात को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए शांति समिति की हुई बैठक


सरायकेला : जिला के सीनी ओपी परिसर में आने वाले पर्व होली , उर्श एवं शब-ए-बारात को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में आने वाले पर्व में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चंद मुद्दों पर वार्तालाप किया गया।

 

होली के त्यौहार में अश्लील डीजे बजाने , शराब का सेवन कर हुड़दंगी करने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया गया।पर्व को सावधानी पूर्वक मनाने आपसी भाईचारा कायम करने को कहा गया। 

 इस शांति समिति की बैठक में  सीनी पंचायत , कमल पुर पंचायत मुंडा टांड पंचायत मोहितपुर पंचायत मुरुप पंचायत, के जनप्रतिनिधि मुखिया, आरपीएफ पुलिस फोर्स के साथ-साथ कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे|

सरायकेला : होली को लेकर शुरू हो गयी तैयारी , लोगो में उत्साह।


पलाश के फूलो से बनाये जाते है  रंग,जिस से होते हैं झारखंड के वनवासी सरोवार

 सरायकेला : जिला के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में सुदूरबर्ती गांव में परंपरागत से मनाए जाते हैं होली,इसके तैयारी में लोग जुट गये हैं बच्चे । दलमा की तराई में बसे आदिवासी बहुल गांव में आज के दौर में विभिन्न प्रकार के पलाश की फूलो से बनाए गए रंगो से होली खेलते है। 

प्राचीन काल से कुदरती रंगो से मनाए जाते थे होली । दलमा जंगल की तराई पलाश की खेती होते हैं । जैसे सफेद फूल , गुलाबी, ओर पीला फूलो का पलाश पेड़ देखने को यहां मिलता है । जहां नजर घुमाएं दूरदराज तक पलाश के पेड़ो में फूल खिले मिलते हैं।

ग्रामीणों क्षेत्र में आज भी पलाश की विभिन्न फूलो से गुलालओर रंग बनाया जाता।है। ओर उसी रंगो से होली खेलते है।जिससे स्वास्थ्य व शरीर पर कोई साइड इफेक्ट नही होता है। साथ ही कविराज बैधराज द्वारा पलाश की छाल ,फूल,फल से विभिन्न प्रकार के रोगों का ईलाज किया जाता है।

आज के दौर में जहां कुदरती रंगो की अपेक्षा आज रसायनिक केमिकल रंगो से विभिन्न प्रकार की त्वचा संबधित रोग होता है। पलाश की पौधे पर लाह उत्पादन भी होता है ।जिससे किसानों को रोजगार भी उपलब्ध होता है।

शिव चरण राजवार । काटजोड़ दलमा ने बताया की आज विभिन्न आयरन प्लांट लगाने से पदुर्षण फैला रहा है ।जिसे आज लाही की उत्पादन ठप हो गया ।झारखंड राज्य के राष्ट्रीय फूल से जाना जाते है पलाश की फूलो को।

उपायुक्त की अध्यक्षता में अंचल कार्यालय द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न


सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी से उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में अंचल कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

 उक्त बैठक में उपायुक्त के साथ अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्णा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री रंजीत लोहरा एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने अंचल कार्यालय अंतर्गत किए जा रहे कार्य जैसे रसीद जमाबंदी, दाखिल ख़ारिज, आपसी बजवारा, परिशोधन सीमांकन , सकसेशन मोटेशन, लगन वसूली, पी एम किसान ई केवाईसी, ग्रिवांसेस, जाति प्रमाण पत्र समेत विभिन्न कार्यों की प्रगति का अंचलवार समीक्षा किया कर निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शेष बचे कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निदेश दिए। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने ऐसी योजनाएँ जिनके कार्य प्रगति धीमी है में सुधरात्मक प्रगति लाने के निदेश दिए।

 उपायुक्त ने कहा सभी अंचलाधिकारी अंचल स्तर पर योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों के साथ आपसी तालमेल स्थापित करते हुए कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।

 वही जाति प्रमाण पत्र निर्गत संबंधित कार्य प्रगति का समीक्षा करते हुए शेष बचे लंबित कार्य को नियमानुसार जल्द से जल्द निष्पादित करने के निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना अंतर्गत प्राप्त नए आवेदनों का वेरिफिकेशन कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने, प्रधानमंत्री किसान इ के वाई सी कि लंबित कार्य को पूर्ण करने हेतु संबंधित किसान के साथ तालमेल स्थापित करते हुए उन्हें प्रेरित कर नजदीकी प्रज्ञा केंद्र एवं अंचल स्तर पर लगाए जा रहे आधार केंद्र के माध्यम से ईकेवाईसी कराना सुनिश्चित करने के निदेश दिए। 

बैठक के अंत में उपायुक्त ने कहा समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार, स्थानीय समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया समेत विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सूचना अथवा शिकायत पर त्वरित संज्ञान ले नियमानुसार समाधान सुनिश्चित करें ताकि लोगों को विभिन्न कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े। उपायुक्त ने कहा कार्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर आ रहे फरियादियों से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को अवश्य मिले उनके समस्या समाधान पर चर्चा करते हुए निष्पादन दें अगर निष्पादन उक्त कार्यालय से नहीं किया जा सकता तो उन्हें लीगल एडवाइस अवश्य दें ताकि शिकायतकर्ता को विभिन्न कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े, उन्हें बिचौलियों के चक्कर में ना लगना पढ़े।

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण की हुई समीक्षा बैठक


सरायकेला : समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से सम्बंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने इस वित्तीय वर्ष 2022-23 में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए राजस्व संग्रहण का विभागवार समीक्षा कर सभी विभागीय पदाधिकारी को निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शेष बचे लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

इस दौरान उपायुक्त महोदय ने सभी विभागीय पदाधिकारियों से राजस्व संग्रहण में आ रही समस्या पर विस्तार पूर्वक वार्ता करते हुए आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कही। उपायुक्त ने वैसे विभाग जिनका राजस्व संग्रहण की गति धीमी पाई उन्हें विशेष ध्यान देते हुए अभियान चलाकर सुधारात्मक प्रगति लाने तथा शेष बचे निर्धारित लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। 

वर्तमान माह तक लक्ष्य के आधार पर वर्तमान माह तक की वसूली का प्रतिशत विभागवार निम्न प्रकार है।

▪️ वाणिज्य कर आदित्यपुर अंचल- 78.82%

 ▪️ वाणिज्य कर चाईबासा अंचल 91.71%

▪️ परिवहन विभाग - 80.99

▪️ एम भी आई सरायकेला - 46.60%

▪️ निबंधन सरायकेला- 78.30%

▪️ निबंधन चांडिल - 154.86%

 ▪️ मत्स्य विभाग - 93.70%

 ▪️ उत्पाद अधीक्षक- 102.06%

▪️ नगर निगम आदित्यपुर- 77.78%

▪️ नगर पंचायत सरायकेला-76.70%

▪️ नगर परिषद कपाली- 87.00%

▪️ विधुत सरायकेला- 126.87%

▪️ विधुत आदित्यपुर- 123.50%

बैठक के दौरान उपायुक्त के साथ अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्णा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री रंजीत कुमार लोहरा, उत्पाद अधीक्षक श्री अजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला श्री राजेंद्र प्रसाद, एवं सभी सम्बंधित पदाधिकारी, सभी अंचलधिकारी उपस्थित रहे।

सरायकेला :आजादी आंदोलन के महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद तथा शिवदास घोष की याद में युवा कैंप का आयोजन।


सरायकेला : आजादी आंदोलन के महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद तथा शिवदास घोष की याद में आज एक दिवसीय युवा कैंप का आयोजन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (AIDYO) युवा संगठन के बैनर तले किया गया।

 मूलरूप से इस युवा कैंप का विषयवस्तु युवाओं की मानसिक, शारीरिक और समाजिक क्षमता को विकसित करने, ह्रास होते चरित्र तथा नैतिक मूल्यों की समझ को ठोस करने तथा बढ़ती बेरोजगारी, अपसंस्कृति, नशाखोरी, भ्रष्टाचार का युवा व समाज में इसके दुष्प्रभाव के मुद्दे पर आधारित था।

 इस कैंप में राज्यभर के विभिन्न जिलों से करीब 75 युवा साथी शामिल हुए। 

कैंप का शुभारंभ क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद व शिवदास घोष के तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुई। कैंप में मुख्य वक्ता के तौर पर AIDYO के अखिल भारतीय सचिव मंडलीय सदस्य तथा पश्चिम बंगाल राज्य सचिव कॉ. मलय पॉल उपस्थित थे तथा अध्यक्षता AIDYO के झारखंड राज्य अध्यक्ष कॉ. सुशांत सरकार ने किया। कैंप का पहला सेशन में खेलकूद तथा दूसरे सेशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ युवाओं के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों के ऊपर परिचर्चा का आयोजन किया गया।

नवजवानों के बीच दोस्ताना वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें नौजवानों ने काफी अच्छा खेल प्रदर्शित किया। जिसमें आर्का जैन यूनिवर्सिटी के चन्द्रशेखर आज़ाद स्पोर्ट्स टीम विजेता हुए। 

परिचर्चा के लिए नौजवानों के बीच उनके जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न रखा गया। जैसे पहले सवाल के तौर पर: असली युवा कौन तथा युवाओं का                      कर्तव्य क्या होना चाहिए? 

2रा: युवाओं की मानसिकता व नैतिक मूल्यों का दिन प्रतिदिन पतन क्यों हो रही है ? 

3रा: झारखंड खनिजों का राज्य/ प्रदेश होने के बावजूद राज्य के युवा बेरोजगारी से क्यों जूझ रहा है । 

चौथा: नशाखोरी देश में क्यों बढ़ रही है? केंद्र व राज्य सरकारें आखिर शराब व्यापार को क्यों बढ़ावा दे रही है? 

5वां: हमारे समाज को देश के शासक लोग किस दिशा में ले जा रहे हैं? तथा इससे बाहर कैसे निकले? 

सभी नवजवानों ने इन सवालों को लेकर हुए परिचर्चा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए। 

परिचर्चा के उपरांत मुख्य वक्ता काॅ. मलय पाल ने एक एक कर सभी प्रश्नो पर रोशनी डाला। उन्होंनें कहा की समाज में जो भी कुसंस्कृति, अन्याय-अत्याचार, शोषण जुल्म चल रही इसके खिलाफ में युवाओं को एकजुट होना होगा। और आजादी आंदोलन के महानायक चंद्रशेखर आजाद व शिवदास घोष सरीखे महान क्रांतिकारियों के विचारों से प्रेरणा लेकर व सिर उठाकर अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करना होगा, तथा बेरोजगारी, अपसंस्कृति, नशाखोरी आदि तमाम तरह के शोषण जुल्म के खिलाफ एक सशक्त व जुझारू युवा आंदोलन का निर्माण करना होगा। राज्य उपाध्यक्ष- पतित पावन कुईला व रूपा सरकार, राज्य सचिव- हाराधन महतो, कोषाध्यक्ष- देवा मुखी, कार्यालय सचिव- संजय कुमार, कालीपद हांसदा, दीपक कुमार, रोबिन कुमार, बारी सोरेन, कपिल कुमार, बलराम बेरा, विशाल कुमार, शुभम कुमार आदि ने भी अपना वक्तव्य रखा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में संजय कुमार, कालीपद हांसदा, बारी सोरेन ने कई क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत किए।

कैंप के समापन से पूर्व वॉलीबॉल टूर्नामेंट के विनर- चंद्रशेखर आजाद स्पोर्ट्स टीम व रनर- भगत सिंह स्पोर्ट्स टीम को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।  

कैंप समापन की घोषणा तथा धन्यवाद ज्ञापन सराइकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष उदय तंतुबाई ने किया।