/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz जनता के लिए रक्त वीर योद्धा बने शिव राष्ट्र सैनिक Gorakhpur
जनता के लिए रक्त वीर योद्धा बने शिव राष्ट्र सैनिक

गोरखपुर। शिव राष्ट्र सेना गोरखपुर के रक्त वीरों द्वारा शिव राष्ट्र सेना ने आज गोरखपुर जिला चिकित्सा ब्लड बैंक में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के तत्वधान में रक्तदान किया । जिसमें शिव राष्ट्र सेना प्रमुख रितेश आल्हा ने कहा की हम लोग द्वारा जिस प्रकार की मदद होती है ।

हम सभी उसे पूर्ण रूप से करते हैं और जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं फाउंडेशन जिस प्रकार हेल्थ सेक्टर पर काम कर रही है उसको लेकर हमने रक्तदान करने के लिए रक्त वीरों को तैयार किया है ।

जिसमें समय-समय पर फाउंडेशन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिससे किसी भी जरूरतमंद को रक्त की अति आवश्यकता होती है तो हम सभी मिलकर उन्हें ब्लड मुहैया कराते हैं।

फाउंडेशन की महिला प्रमुख ने कहा कि यह दान ऐसा दान है जो हर किसी के नसीब में नहीं होता है और यह रक्तदान करने वाले जो कि दूसरों के लिए भगवान के स्वरूप माने जाते हैं ऐसे में हमारे सभी रक्त वीरों को मैं प्रणाम करती हूं और सभी जनता से यह अपील करती हूं कि रक्तदान अवश्य करें।

क्योंकि एक रक्तदान बचाएं 4 लोगों की जान। उपस्थित लोग अमन गुप्ता अमित वर्मा सौरभ वर्मा सुधीर गौर अमन शर्मा राजकुमार त्रिशला जी दीपक भाई प्रशांत सिंह अमन श्रीवास्तव अमर नायक मनोज प्रजापति शुभम जी आदि लोग उपस्थित थे।

गौशाला में अवैध तरीके से गौ रखने पर लगेगा जुर्माना: सीडीओ

गोरखपुर।विकास भवन सभागार में सीडीओ संजय कुमार मीना की अध्यक्षता में ऑपरेशन कायाकल्प गोवंश आइजीआरएस खेल मैदान को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारीगणों के साथ बैठक कर सीडीओ संजय कुमार मीना ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

 ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जनपद के समस्त प्राथमिक पाठशाला में सभी मूलभूत सुविधाएं स्कूलों में उपलब्ध होने चाहिए सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि गौशालाओं में वही पशु रखे जाएंगे जो गणना के दौरान पाए गए थे अगर जांच करने के दौरान इससे अधिक गौ पाए जाते हैं तो गौशाला संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी सरकार द्वारा दिए गए गाइड लाइंस के अनुसार ही गौशाला में गौ रखे जाएंगे । 

संबंधित अधिकारीगण इसका अनुपालन कराएंगे कराएंगे साथ में ही सीडीओ ने कहा कि आईजीआरएस का निस्तारण शत प्रतिशत गुणवत्ता युक्त निस्तारण करें। जिससे वादी को न्याय संगत न्याय मिल सके ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर अपने-अपने ब्लॉक के अंतर्गत खेल मैदान ग्राम सभाओं में उपलब्ध कराएं ।

जिससे गांव का खिलाड़ी अपने खेलों का प्रतिभा अपने गांव में दिखा सके और उसका निखार आ सके वह ब्लॉक और जिला स्तर पर अपने जिलों का प्रदर्शन कर सकें जिससे खिलाड़ियों को अपने प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए मौका मिल सके। बैठक में संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

लापरवाह विवेचको को चेतावनी, ना सुधरने पर की जाएगी कार्रवाई: एसपी नार्थ


गोरखपुर। थानों पर लंबित विवेचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी आज चिलुआताल थाने पर पहुंच कर विवेचना कर रहे विवेचकों को जमकर लगाई फटकार। आज पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी चिलुआताल थाने पर पहुंच कर आए हुए फरियादियों की फरियाद सुन रहे थे कुछ फरियादियों द्वारा विवेचना को लेकर लीपापोती जैसी विभिन्न शिकायतें दर्ज कराई।

 एसपी नार्थ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चिलुआताल थाना पर लंबित विवेचना के विवेचको को तत्काल उपस्थित होने का निर्देश दिया थाना प्रभारी जयंत कुमार सिंह ने सभी उप निरीक्षकों को तत्काल एसपी नार्थ के समक्ष विवेचना कर रहे फाइलों के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी के सामने थाने पर ऐसे भी विवेचक मिले जिनके पास 40 से अधिक लंबित विवेचना मौजूद रहा।

 ऐसे विवेचको को एसपी नार्थ ने जल्द से जल्द लंबित विवेचनाओं को निस्तारण करने का निर्देश दिया 1 हफ्ते के अंदर त्वरित गुणवत्ता युक्त विवेचना निस्तारित ना होने पर कड़ी कार्रवाई करने का फरमान जारी किया कुछ विवेचक अपनी विवेचना अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ कर रहे थे उनको एसपी नार्थ ने उत्साह वर्धन भी किया जिससे उनका मनोबल और बढ़ सके सभी विवेचको को कहा कि अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए त्वरित विवेचना को निस्तारित करें जिससे वादी को न्याय संगत न्याय मिल सके।

कैवेलियर्स एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा वार्षिक समारोह पर मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

गोरखपुर। कैवेलियर्स एजुकेशन फाउंडेशन , गोरखपुर के वार्षिक समारोह के अवसर पर संस्था में अध्यनरत मेघावी छात्र और छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं कंप्यूटर/टैबलेट का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोजपुरी फिल्म स्टार एवं गोरखपुर के लोकप्रिय सदर सांसद रविकिशन शुक्ल जी के उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंगलाचरण के साथ हुआ। संस्था की निदेशक डॉ खुशबू गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करके स्मृति चिन्ह भेंट किया। सर्वशिक्षा अभियान के तहत कैवेलियर्स एजुकेशन फाउंडेशन, का मुख्य उद्देश्य हमारे बच्चों को मुफ्त शिक्षा को बढ़ाव देना और छात्र-छात्राओं को शिक्षा के तरफ रुझान के लिए स्कॉलरशिप जैसे योजना एवं कंप्यूटर/टैब्लेट पुरस्कृत करके एक अच्छा कार्य कर रही है। जो बच्चे कुछ पैसे के कारण शिक्षा नहीं ले पा रहे हैं उन गरीब बच्चों को बिना भेदभाव के शिक्षा देने का कार्य संस्था कर रही है।  

इसी क्रम में भोजपुरी फिल्म अभिनेता व लोकप्रिय सदर सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा यह संस्था के द्वारा स्कॉलरशिप के माध्यम से छात्र छात्राओं को बढ़ावा दिया है । मैं इस संस्था को साधुवाद एवं आभार प्रकट करता हूं। इस कार्य को भविष्य और बड़े रूप में उभर कर केंद्र तक कैवेलियर्स एजुकेशन फाउंडेशन का नाम इसी तरह बढ़ता रहे मेरे यही शुभकामना है। कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संस्था द्वारा किए गए प्रयास से गांव, गरीब की बेटी- बेटा को इसका लाभ मिल रहा है।

आज का यह छात्रवृत्ति एवं कंप्यूटर/ टैबलेट वितरण का भव्य कार्यक्रम इसका प्रमाण है। कैवेलियर्स एजुकेशन फ़ाउंडेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जो प्रयास हो रहा है वह काबिले तारीफ एवं शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान है। हम कैवेलियर्स एजुकेशन फाउंडेशन के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और यह निरंतर आगे बढ़े यह हमारी कामना और एवं ढेर सारी शुभकामनाएं और भगवान से प्रार्थना बा और भोलेनाथ की कृपा इस संस्था पर बनी रहे और बहुत ही आगे बढ़े। 

इस अवसर पर संस्था की निदेशक डॉ खुशबू गुप्ता ने कहा कि संस्था द्वारा संचालित इस योजना को लाभ आगे भी मेघावी छात्र छात्राओं को दिया जाएगा । अपने कैवेलियर्स एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम को बृहद रूप देने के लिए आप छात्र छात्राओं और परिजनों विशेषकर जिन्हे छात्रवृत्ति और कंप्यूटर/टैब्लेट मिला है और मैं उन सभी छात्र छात्राओं को हृदय से धन्यवाद और मैं सभी छात्र छात्राओं को और आगे बढ़ने के लिए निरंतर यह कार्यक्रम संचालित होता रहेगा संस्था द्वारा और मैं सभी माननीय अतिथि का स्वागत करती हूं धन्यवाद। 

कार्यक्रम संचालन विकास झा  ने किया तथा आए हुए अतिथियों का आभार कृष्णा गुप्ता ने किया ।इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर से वीरेन्द्र सिंह,कृष्णा गुप्ता डॉ योगेश प्रताप सिंह ,आनंद गुप्ता, उमेश अग्रहरी, सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह ,पार्षद रणंजय सिंह जुगनु , विकाश झा, मुकेश गुप्ता ,रत्नेश गुप्ता, आशीष पासवान, अश्वनी गुप्ता, भाजपा युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष सत्यार्थ मिश्रा ,शशांक वर्मा, अनिल भोला, सहित संस्था के कर्मचारी, अध्ययनरत छात्र छात्राएं और उनके परिजन उपस्थित रहे ।

बाराबंकी, कुशीनगर व गोरखपुर के छात्रों की दस्तारबंदी 4 मार्च को

गोरखपुर। बाराबंकी, कुशीनगर व गोरखपुर के होनहार 9 छात्रों ने हिफ़्ज (पूरा क़ुरआन-ए-पाक कंठस्थ) व 2 छात्रों ने आलमियत (मौलाना) की पढ़ाई पूरी कर ली है। मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाज़ार में पढ़ने वाले उक्त 11 छात्रों की दस्तारबंदी व सनद वितरण का जलसा शनिवार 4 मार्च को रात 8:30 बजे से होगा। जिसमें मुफ़्ती अलाउद्दीन मिस्बाही, सैयद गुलाम गौस मियां कादरी सहित शहरभर के उलमा किराम शिरकत करेंगे।

बाराबंकी के मो. अमान, कुशीनगर के मो. अली, गोरखपुर के मो. अबू तलहा, मो. हारून, अब्दुल रज्जाक, अब्दुल वाहिद रजा, मो. अनस रजा, मो. अरमान अली, मो. इस्माईल कादरी पूरा क़ुरआन-ए-पाक कंठस्थ (हिफ़्ज़) कर हाफ़िज़-ए-क़ुरआन बन गए हैं। वहीं कुशीनगर के महमूद रजा कादरी व अनस रजा आलमियत की पढ़ाई पूरी कर मौलाना बन गए हैं।

उक्त छात्रों ने मेहनत, मजबूत इरादों व लगन के साथ पढ़ाई कर यह मकाम हासिल किया है। छात्रों की सफलता पर परिवार, शिक्षक व साथी बहुत ही खुश हैं। मदरसे में होने वाले जलसे में छात्रों के सरों पर दस्तार बांधी जाएगी। अवाम के बीच उलमा किराम हिफ़्ज व आलमियत की सनद सौंपेंगे। छात्रों का फूल मालाओं व तोहफों से स्वागत किया जाएगा। जलसे में शिरकत करने छात्रों के परिजन मदरसा पहुंचेंगे।

महिला ने पति व दो बेटों की गला रेतकर की हत्या

सहजनवां/गोरखपुर। जिले एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है। एक महिला ने अवैध संबंध के चलते पति व अपने दो सौतेले बेटों की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपति महिला को मौके से गिरफ्तार करने के बाद चाकू बरामद कर लिया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। 

नगर पंचायत के वार्ड नं पांच सहबाजगंज निवासी 40 वर्षीय अवधेश गुप्ता पुत्र स्व. मेल्हू गुप्ता ने पहली पत्नी की मृत्यु के बाद दूसरी शादी की है। पहली पत्नी से उसके दो पुत्र आर्यन व पीहू उर्फ आरो थे। करीब आठ माह पहले संतकबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के मझगांवा निवासी नीलम से उसकी दूसरी शादी हुई।

आरोपित नीलम की भी दूसरी शादी थी। पहली शादी से उसे एक पुत्री है। शादी होने के बाद नीलम अपनी एक पुत्री के साथ अवधेश के घर आ गई और पति व सौतेले बेटों के साथ एक ही कमरा में रहने लगी।

आरोप है कि शनिवार की रात महिला ने खुद डायल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि कुछ लोग घर पर उसके पति और बेटों के साथ मारपीट कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब महिला के बताए कमरे को खोली तो अवधेश और उसके दोनों पुत्र आर्यन और आरओ खून से लथपथ बिस्तर पर पड़े हुए तड़प रहे थे।

पुलिस तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गई, जहां अवधेश को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपित महीला को गिरफ्तार कर मौके से एक चाकू भी बरामद की है।

मुलजिम को उम्र कैद की सजा दिलाने में प्रदेश में अव्वल नंबर पर रहा जिला


गोरखपुर। एडीजी गोरखपुर जोन द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा का परिणाम दिखने लगा है। जिले में 49 मामलों में 127 लोगों को आजीवन कारावास की सजा न्यायालय द्वारा सुनाई गई। वही चार लोगों को 20-20 साल की भी सजा न्यायालय द्वारा दी गई।

एसपीओ वी डी मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक एडीजी जोन अखिल कुमार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन शिकंजा का असर अब दिखने लगा है।जिले में 1 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2022 के बीच 49 मामलों में 127 लोगों को आजीवन कारावास की सजा न्यायालय द्वारा सुनाई गई। वही तीन मामलों में 4 लोगों को 20- 20 साल की सजा सुनाई गई।

ऑपरेशन शिकंजा के तहत पुलिस और पब्लिक प्रॉसिक्यूटर द्वारा समन्वय के साथ न्यायालय में मुस्लिमों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की गई। जिसके परिणाम स्वरूप गोरखपुर जिला पूरे प्रदेश में आजीवन कारावास मुल्जिमों को देने के मामले में अव्वल नंबर पर रहा।

एसपीओ वी डी मिश्रा ने बताया कि ऑपरेशन शिकंजा के तहत पुलिस ऑफिस में एक स्पेशल सेल कायम किया गया।इस सेल के तहत गवाहों की मानिटरिंग समय-समय पर होनी, थानों से माल मुकदमाती का समय पर न्यायालय में आ जाना साथ ही मुकदमे से जुड़े हुए मामलों में फॉरेंसिक रिपोर्ट भी समय से न्यायालय में प्रस्तुत किए जाना जैसे कार्यों को पुलिस द्वारा बहुत ही तत्परता से पूरा किया गया।वहीं पब्लिक प्रॉसिक्यूटर्स न्यायालय में गवाहों,साक्ष्यों और तथ्यों को सही ढंग से पेश किया। जिसका परिणाम यह रहा कि जल्द से जल्द न्यायालय ने मुकदमों में आरोपी बनाए लोगों को सजा देकर उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया।

एडीजी अखिल कुमार द्वारा न्यायालय से सजा पाए मुजरिम की खबरें मीडिया के जरिए प्रचार-प्रसार करा कर अपराध के रोकथाम के लिए एक माहौल बनाया गया। न्यायालय द्वारा मुजरिम को कठोर सजा दिए जाने की खबरों से अपराधियों के अंदर एक भय व्याप्त हुआ जिससे अपराध का ग्राफ भी तेजी से नीचे गिरा। श्री मिश्रा ने कहा कि अपराधियों को अब इस बात का भय सताने लगा है कि अपराध करने के बाद न्यायालयों से बच पाना मुश्किल है।पहले पुलिस और प्रॉसिक्यूटर के बीच समन्वय ना होने का पूरा लाभ अपराधियों को मिल जाता था जो कि ऑपरेशन शिकंजा के बाद अब खत्म हो गया है।

एक दूसरे के साथ बेहतरीन कोआर्डिनेशन का नतीजा है कि आज गोरखपुर जिला सबसे अधिक आजीवन कारावास जैसी सजा मुलजिम को दिला पानी में प्रदेश में अव्वल नंबर पर है। गौरतलब है कि 24 राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत मामले भी दर्ज किए गए जिसमें शत-प्रतिशत अनुमोदन भी प्राप्त हुआ।

लड़कियों के बीच जमकर हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

गोरखपुर। कैंट थाना क्षेत्र के जीडीए टावर में दो लड़कियां आपस में एक दूसरे का बाल नोचने लगी जीडीए टावर की दुकानदारों ने बताया कि दोनों लड़कियां मोमो की दुकान पर पहुंचकर मोमो खाने का आर्डर देती हैं। किन्ही बातों को लेकर आपस में भिड़ जाति हैं कड़ी मशक्कत के बाद एक दूसरे से अलग किया जाता है। 

पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई ने बताया कि जीडीए टावर में लड़कियों को लड़ते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जांच के आदेश दे दिया गया है ।तहरीर मिलने पर वैधानिक कारवाही किया जायेगा दोनो लड़कियों को महिला थाने पर कौंसलिग के लिए बुलाया गया है। गोलघर स्थित जीडीए टावर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो लड़कियों के गुटों में जमकर मारपीट हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों गुट के बीच करीब 20 मिनट तक लात-घूंसे और खूब जमकर गाली गलौच हुई है।

 यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।बताया जा रहा है, वायरल वीडियो शहर के गोलघर में स्थिति जीडीए टॉवर का है। गुरुवार शाम को अचानक लड़कियों के दो गुटों में मारपीट शुरू हो गई। यह देखकर लोगों में हड़कंप मच गया।लड़कियां एक दूसरे का बाल खींचकर मारपीट कर रही थीं। दोनों पक्षों में करीब 20 मिनट तक लड़ाई हुई। इस दौरान पुलिस भी थी लेकिन वो बस मूकदर्शक बनी रही। उनके बीच मारपीट क्यों हुई, यह पता नहीं चल पाया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने वीडियो की जांच का आदेश दिए हैं। महिला थाने पर बुला कर कौंसलिग किया जायेगा तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर बेधानिक कार्यवाही किया जायेगा।

अभाविप ने राज्यपाल को उच्च शिक्षा में सुधार व भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन


गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपालआनंदीबेन पटेल से मिलकर उच्च शिक्षा में विभिन्न सुधार सुनिश्चित करने, अकादमिक सत्र, प्रवेश परीक्षा, शोध पाठ्यचर्या नियमित करने, कुलपतियों की भ्रष्ट कार्यशैली पर कार्रवाई करने एवं विद्यार्थियों को होने वाली परेशानियों के निराकरण आदि मांगें की हैं।

साथ ही ज्ञापन के माध्यम से अभाविप ने प्रवेश परीक्षा आयोजन में पंजीकरण हेतु लिये जाने वाले शुल्क की पूरी जानकारी को विश्वविद्यालय वेबसाइट पर दर्शाने, कानपुर में यूजीसी गाईडलाइन की अवहेलना कर पीएचडी कोर्सवर्क को 100% आनलाईन कराने के संदर्भ में जांच, वोकेशनल पाठ्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन व दयनीय स्थिति में सुधार, राजभवन में शिकायत निवारण प्रणाली में सुधार कर संचालन करने की मांग उठाई है।

अभाविप की राष्ट्रीय मंत्री सुश्री साक्षी सिंह ने कहा,"उत्तर प्रदेश के अंदर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर अभाविप स्वीकार नहीं करेगी, भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। शिक्षा क्षेत्र में हुए भ्रष्टाचार ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है, उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था गुणवत्तापूर्ण तथा अच्छी होनी चाहिए, जिससे राज्य प्रगति पथ पर अग्रसर हो सके।

एबीवीपी गोरक्ष प्रांत मंत्री सौरभ गौंड ने कहा कि एबीवीपी यूपी प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम राज्यपाल से मुलाकात किया इस मुलाकात के दौरान गोरक्ष प्रांत के उच्च शिक्षण संस्थान में बढ़ रहे शुल्क के मामले शोधार्थी विद्यार्थियों से संबंधित मामला दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्रावास में लंबे समय से पीएससी का आवास बनाये जाने संबंधित तथा परीक्षा परिणामों में व्यापत भारी अनियमितता जैसे मामले को कुलाधिपति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उप्र राज्यपाल से मिले प्रतिनिधि मण्डल में एबीवीपी पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

गौरव सिंह सोगरवाल बनें गोरखपुर के नए नगर आयुक्त, पत्नी अनुज मलिक अपर आयुक्त/ आर एफ सी गोरखपुर








गोरखपुर। नगर आयुक्त अविनाश सिंह को अंबेडकर नगर का डीएम बनाए जाने के बाद गौरव सिंह सोगरवाल को गोरखपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है। भारतीय विद्या पीठ पुणे से 2015 में बीई इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से करने वाले गौरव सिंह भरतपुर, राजस्थान के मूल निवासी हैं। वह 2017 बैच के आईएएस हैं। दरअसल, 27 जनवरी 2020 को गोरखपुर जिले में एसडीएम सदर की जिम्मेदारी संभालते ही गौरव सिंह सोगरवाल ने अपने कई कामों को लेकर चर्चा में रहे।




शहर में करीब 80 एकड़ इनमें कई नजूल और सीलिंग की जमीन थी जिस पर सालों से कई प्रभावशाली लोगों का कब्जा था। सोगरवाल ने दो दशक से अधिक समय से लंबित ताल सुमेर सागर की करीब 12 एकड़ जमीन भी कब्जामुक्त कराकर उसे फिर से ताल का स्वरूप दिया।वहीं, जब कोरोना की पहली लहर आई और लॉकडाउन लगा तो गौरव सिंह सोगरवाल सदर तहसील में जॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम के पद पर कार्यरत थे। लोग घरों में रहें और उन्हें वहीं जरूरत मजिस्ट्रेट/एसडीएम के पद पर कार्यरत थे। लोग घरों में रहें और उन्हें वहीं जरूरत के सभी सामान मिल जाएं, इसके लिए उन्होंने होम डिलीवरी की शुरुआत कराई थी।




एक दर्जन से अधिक पोर्टल और एप बनाकर उसके जरिए आर्डर नोट करना और लोगों के घर तक सामान पहुंचाने की मुहिम को काफी तारीफ मिली थी। दवा से लेकर हर सामान इस माध्यम से घर पहुंच रहा था। कई किराना स्टोर संचालकों का नंबर भी सार्वजनिक कर उनसे भी सामान घर-घर पहुंचाने को कहा गया था। प्रधानमंत्री कार्यालय से भी इस व्यवस्था की तारीफ की गई थी। इसके साथ ही जब शहर के लोग कोरोना की जांच कराने से हिचक रहे थे तो गौरव ने स्वयं ही घर-घर दस्तक दी थी और जांच की महत्ता समझाई थी।नतीजा यह हुआ कि बड़े पैमाने पर लोग घर से निकले और उनके जांच करायी। जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।




आईएएस गौरव सिंह सोगरवाल की धर्मपत्नी अनुज मलिक गोरखपुर में ही अपर आयुक्त एवं आरएफसी नियुक्त की गई है। इससे पूर्व अनुज मलिक ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम खजनी व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सहजनवा में रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए बखूबी निभाया था और अपर आयुक्त गोरखपुर और आप आरएफसी के पद पर रहते हुए अपने कार्यों को बखूबी निर्वहन करेंगे उनमें इनके पति नगर आयुक्त शुगर वालों का भरपूर सहयोग मिलता रहेगा। अनुज मलिक 2017 बैच की आईएएस आफिसर हैं। उन्होंने पहली बार में भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास की है। मां राजेश देवी ने बेटी अनुज मलिक को आईएएस बनाने में मार्गदर्शक की भूमिका निभाई। वर्ष 2015 में अनुज मलिक ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद दिल्ली में एक साल घर पर रहकर तैयारी की, कठिन परिश्रम किया। उसके बाद2017 बैच की आईएएस अधिकारी बनी गोरखपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट खजनी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहजनवा उसके बाद कुशीनगर की सीडीओ बनाई गई अब अपर आयुक्त/ आरएफसी गोरखपुर बनाई गई।