धनबाद: कल से दो मार्च तक शुरु होने वाला विधानसभा सत्र में हिस्सा लेंगे जेल में बंद भाजपा विधायक ढुलू महतो
धनबाद : जेल में बंद भाजपा के बाघमारा विधायक ढुलू महतो झारखंड विधानसभा सत्र में हिस्सा लेंगे। कोर्ट ने विधायक की अर्जी पर उन्हें सत्र में शामिल होने की अनुमति दे दी।
धनबाद एमपी एमएलए के मुकदमों की सुनवाई के लिए गठित विशेष न्यायिक दंडाधिकारी संतोषनी मुर्मू की अदालत ने ढुलू की ओर से दाखिल आवेदन पर शनिवार को अपना आदेश पारित किया। कोर्ट ने जेल प्रशासन को आदेश दिया है कि विधायक ढुलू महतो को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था में 27 फरवरी से लेकर दो मार्च तक विधानसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेने के लिए रांची लेकर जाए।
शुक्रवार को विधायक की ओर से आवेदन देकर कोर्ट को बताया गया था कि झारखंड विधानसभा के सत्र 27 फरवरी से 14 मार्च तक चलेगा, जिसके लिए विधानसभा सचिव ने विधायक को विधानसभा सत्र में भाग लेने का पत्र दिया है। विधायक न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं, इसलिए उन्हें विधानसभा सत्र में भाग लेने की अनुमति दी जाए। दूसरी ओर विधायक ढुलू की ओर से भी बंदी आवेदन पत्र देकर अदालत से 14 मार्च तक चलने वाले सत्र में भाग लेने की अनुमति देने की प्रार्थना की गई थी।










Feb 26 2023, 15:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.4k