जहानाबाद: कुर्मा संस्कृति की आरवी सिंह ने सर सी वी रमण टैलेंट सर्च परीक्षा में पाई शानदार सफलता
जहानाबाद: विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार द्वारा बच्चों में नई एवं वैज्ञानिक सोच के बीजारोपण के लिए हर वर्ष विज्ञान सप्ताह मनाया जाता है। यह सप्ताह महान वैज्ञानिक सर सी वी रमण को समर्पित होता है।
प्रति वर्ष 28 फरबरी को विज्ञान दिवस मनाने की परंपरा रही है।
इस वर्ष 17 से 20 फरबरी,2023 को आयोजित सर सी वी रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस में कुर्मा संस्कृति की नौवीं की छात्रा आरवी सिंह ने जहानाबाद जिले में चौथा स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय तथा माता पिता का नाम रौशन किया है. प्रकाश कुमार एवं नीतू सिंह की पुत्री आरवी शुरू से ही हर क्षेत्र में अव्वल रही है।
आरवी को बिहार सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा. आरवी की सफलता पर पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित है।
चेयरमैन शंकर कुमार, निदेशक ओम नारायण तथा प्राचार्य ने आरवी और उसके अभिभावक को विशेष बधाई देते हुए उसके स्वर्णिम भविष्य की कामना की है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 25 2023, 18:34