जहानाबाद: राजकिय उर्दू मध्य विद्यालय में अभिभावक -शिक्षक संगोष्ठी सह विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
जहानाबाद: राजकिय उर्दू मध्य विद्यालय, के परिसर में अभिभावक -शिक्षक संगोष्ठी सह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी के द्वारा अपनी प्रतिभा दिखायी। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री संजय कुमार ने किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक माडल बनाया गया है। बाल वैज्ञानिक भविष्य के वैज्ञानिक हैं। बच्चों को निरंतर नई सोच के प्रति प्रेरित करने एवं अवसर प्रदान करने की जरूरत हैं। और कहा कि वर्तमान समय विज्ञान का समय है। इसके बिना जीवन संभव नहीं है। विज्ञान प्रदर्शनी एक अवसर है जहां छात्र- छात्राओं की क्षमता एवं दक्षता का बेहतर मूल्यांकन होता है।
उन्होंने यर भी कहा कि विद्यार्थियों में ज्ञान विज्ञान के प्रति अभिरूचि पैदा करना एवं अंधविश्वास से मुक्ति दिलाते हुए वैज्ञानिक चेतना का संचार करना है, विज्ञान हमारे जीवन शैली को आसान बना दिया है। स्कूल में इस तरह के पहल बच्चों में वैज्ञानिक सोच, उत्साह और अनुसंधान की मानसिकता के ष्टिकोण को विकसित करता है । इस विद्यालय के विकास के लिए हर पहलुओं पर प्रबंधन द्वारा हमेशा ध्यान दिया जाता रहा है ताकि बच्चों का सर्वागिण विकास हो सके।
विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र -छात्राओं में इससे काफी उत्साह देखा गया, जिसमें तमाम शिक्षक एवं कई अभिभावकगण उपस्थित हुए।







Feb 25 2023, 16:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
26.4k