जहानाबाद: नौ लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
जहानाबाद: बिजली विभाग के द्वारा पूरे ज़िले बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ में लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, फिर भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहें है।
इस कड़ी में मीटर बाइपास एवं बिना बैध विधुत कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुए नौ लोगो को पकड़ा है।
इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के धवल बिगहा,हिरामान बिगहा, फरीदपुर, मेवा बाजार, उंटा स्टेशन आदि जगहों में मीटर जांच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए नौ लोग पकडे गये।
पकडे गये लोगो में सुदामा प्रसाद पर 24479 कौशल कुमार पर 47101 रामाधार प्रसाद पर 10427 अरविंद कुमार पर 26913 नागेश्वर प्रसाद पर 20972 मनोज प्रसाद पर 20044 लूटन यादव पर 75110 नन्दलाल यादव 6879 पर एवं शशि कुमार पर 4341 रू का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए सम्बंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया हैं।
इस छापेमारी अभियान में कनीय विधुत अभियंता कुमार विक्रम, शिव कुमार प्रसाद,अनिल कुमार सहित अन्य विधुतकर्मी शामिल थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 25 2023, 16:31