दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
गोंडा। नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है।
इसी क्रम में उपनिरीक्षक रजनीश द्विवेदी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे तभी जानकारी मिली कि दुष्कर्म मामले में वांछित व्यक्ति घूम रहा है। उपनिरीक्षक रजनीश द्विवेदी को पुलिस दल के साथ मौके पर भेजा गया और ग्राम खिराभा लंबरदार पुरवा निवासी विजय मौर्या को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
Feb 23 2023, 18:26