दिल्ली को मिलेगा नया मेयर, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मतदान आज
#mcd_get_new_mayor_today
आज दिल्ली को नया मेयर मिलने की पूरी उम्मीद है। दिल्ली नगर निगम का चुनाव परिणाम आने के ढ़ाई महीने के बाद आज मेयर का चुनाव होने की पूरी उम्मीद है। तीन बार टल जाने के बाद आज आखिरकार दिल्ली मेयर पद के लिए आज चुनाव होगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव को लेकर रास्ता साफ हुआ है। ।जिसके बाद उम्मीद है कि दिल्ली को आज को नया मेयर मिल जाएगा
एमसीडी चुनाव के बाद चौथी बार पार्षद और अन्य सदस्यों की बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मेयर और डिप्टी मेयर समेत स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होगा। कोर्ट के आदेश के बाद सभी 274 पार्षद और सदस्य मेयर चुनने के लिए मतदान करेंगे। एमसीडी सदन में मेयर का चुनाव सुबह 11 बजे से होगा, जिसमें 250 पार्षद, दिल्ली के 10 सांसद और 14 विधायक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बता दें कि दिल्ली नगर निगम के लिए चुनाव नवंबर-दिसंबर 2022 में हुआ था। एमसीडी चुनाव परिणाम भी सात दिसंबर को आ गए थे। उसके बाद नवनिर्वाचित पार्षदों, नामित विधायकों, दिल्ली के लोकसभा और राज्यसभा के 10 सांसदों को वोटिंग के जरिए नए मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव करना था। इसको लेकर आज से पहले तीन और बैठकें हुई थीं। इन बैठकों का आयोजन 6 जनवरी, 24 जनवरी और 6 फरवरी को हुआ था। तीनों मेयर चुनाव कराने के मकसद से आहूत एमसीडी सदन की बैठक आप-बीजेपी पार्षदों व नेताओं के हंगामों की वजह से बेनतीजा साबित हुईं। तीनों बार पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने बैठक को स्थगित कर दिया। दिल्ली एमसीडी के मेयर चुनाव में मनोनीत पार्षदों की वोटिंग हंगामे की मुख्य वजह थी। बीजेपी का कहना था कि मनोनीत सदस्यों को एमसीडी मेयर चुनाव में वोट देने का अधिकार है जबकि आप का कहना था कि मनोनीत सदस्यों का वोट करना संविधान के खिलाफ है।
जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और कोर्ट ने जल्द से जल्द चुनाव कराने के निर्देश जारी किए।सुनवाई करते हुए 17 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने 24 घंटे के अंदर मेयर का चुनाव कराने की अधिसूचना जारी करने के आदेश दिए थे।साथ ही कहा था कि इस चुनाव में नामित सदस्य यानी एल्डरमैन वोट नहीं डाल सकेंगे, क्योंकि उन्हें वोट देने का अधिकार नहीं है।सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से आम आदमी पार्टी को बड़ी राहत मिली है। क्योंकि वह लगातार एल्डरमैन द्वारा वोटिंग का विरोध कर रही थी।
सात दिसंबर को घोषित एमसीडी चुनाव के नतीजों में भाजपा को 104, आप को 134 और कांग्रेस को नौ सीटें मिली थीं। तीन निर्दलीय भी चुने गए थे। बाद में एक निर्दलीय उम्मीदवार आप में शामिल हो गया और दूसरा भाजपा में शामिल हो गया। लिहाजा, अब सदन में सिर्फ एक निर्दलीय उम्मीदवार है।
Feb 22 2023, 10:32