सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान शुरू
फर्रुखाबाद।राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार से सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान (एक्टिव केस फाइंडिंग) शुरू हुआ l जिला जेल, मदरसा और वृद्धाश्रम में लोगों की स्क्रीनिंग कर संभावित क्षय रोगियों के बलगम के सैंपल लिए गए ।मोहम्दाबाद ब्लॉक के अलावलपुर में स्थित वृद्धाश्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक सौरभ तिवारी की देखरेख में 43 वृद्धजनों की स्क्रीनिंग कर संभावित मरीजों के सैंपल लिए गए ।बलगम की जांच में टीबी की पुष्टि होने पर फौरन उनका इलाज शुरू किया जायेगा ।जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ रंजन गौतम ने बताया कि जनपद में सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान शुरू हो गया है यह अभियान पांच मार्च तक चलेगा l
डीटीओ ने बताया कि यदि किसी को दो हफ्ते से ज्यादा समय से खांसी आ रही हो, खांसते समय खून आता हो, सीने में दर्द तथा बुखार एवं वजन कम होने की शिकायत हो तो वह बलगम की जांच अवश्य कराएं। सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा उपलब्ध है।
डीटीओ ने बताया कि इस दौरान जब आपके घर स्वास्थ्य विभाग की टीम आए तो उनका सहयोग करें उनके द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का सही जवाब दें जिससे क्षय रोग को बढ़ने से रोका जा सके।जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) सौरभ तिवारी ने बताया कि एसीएफ अभियान जनपद में दो चरणों में चलाया जाएगा। पहला चरण 23 फ़रवरी तक चलेगा तथा दूसरा चरण 24 फ़रवरी से पांच मार्च तक चलेगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में अनाथालय, वृद्धाआश्रम, नारी निकेतन, बाल सरंक्षण गृह, मदरसा, नवोदय विद्यालय तथा कारागार में क्षय रोगियों की खोज की जाएगी। दूसरे चरण में जनपद के 1,00,589 घरों का टीम द्वारा भ्रमण कर जिले की कुल 20 प्रतिशत आबादी यानि 5,02,945 लोगों को चिन्हित कर स्क्रीनिंग की जाएगी ।
डीपीसी ने बताया कि आज 2154 लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें से 23 लोगों के नमूने लिए गए ।इन्हीं लोगों में से जिस किसी को भी क्षय रोग की पुष्टि होती है तो उनका इलाज शुरू कर दिया जायेगा।वृद्धाश्रम में रहने वाले 62 वर्षीय देवेंद्र ने बताया कि कई दिनों से बुखार आ रहा है , खांसी के साथ ही बलगम में खून, छाती में दर्द और वजन भी कम हो रहा है जिसकी वजह से भूख भी नहीं लग रही थी ।आज जांच की गई और बलगम का नमूना लिया गया ।वृद्धाश्रम के अधीक्षक मयंक सिंह ने बताया कि इस समय आश्रम पर 51 लोग रह रहे हैं जिनमें से 43 लोगों की स्क्रीनिंग कर आठ लोगों के बलगम के नमूने लिए गए शेष लोगों की कल जांच की जाएगी। इस दौरान एसटीएस अनुराग, एसटीएलएस अमित और वृद्धजन के साथ ही वृद्धाश्रम के लोग मौजूद रहे ।



















Feb 20 2023, 19:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k