/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz दो सौ व्यक्तियों से पट्टे के नाम पर लिए गए 15 ,15 हजार रुपए, राजस्व कर्मी ने प्रधान के साथ किया खेल Farrukhabad1
दो सौ व्यक्तियों से पट्टे के नाम पर लिए गए 15 ,15 हजार रुपए, राजस्व कर्मी ने प्रधान के साथ किया खेल


अमृतपुर /फर्रुखाबाद । विकासखंड राजेपुर केग्राम पंचायत कुडरी सारंगपुर व करनपुरघाट में प्रधान व लेखपाल द्वारा कृषि पट्टा आवण्टन की पत्रावली बनायी गयी है जिसमें लगभग 200 व्यक्तियों के पट्टों के नाम पर 15 हजार रुपये प्रति पट्टा पर वसूल किए गए हैं । तहसील अमृतपुर में पहुंचे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि लेखपाल एवं ग्राम प्रधान द्वारा आवंटन के नाम पर 15-15 हजार की वसूली की गई है।

जिलाधिकारी को ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में 1369 फसली खतौनी की खाता संख्या 17 पर 27.91 एकड़ दर्ज है ,खाता संख्या 18 पर गंगा की रेत दर्ज है। 144.16 एकड़ दर्ज है। खाता संख्या 28 गंगा 8.94 ऐकड दर्ज है। खाता संख्या 34 गंगा का रेत 5.91 दर्ज है। खाता संख्या 38 गंगा 41.49 दर्ज है। खाता संख्या 48.94 ऐकड़ दर्ज है तथा 1362 खतौनी का खाता संख्या 94 पर गंगा पर भूमि 222.62 ऐकड़ दर्ज है। खाता संख्या 39.230 पर एकड़ दर्ज है । ग्रामों को कई बार गंगा की भूमि गंगा की धार से कटी हुई है आज भी गंगा इन्हीं नंबरों में बह रही है ।बीच में कहीं रेत के टापू पड़े हुए हैं और इसी भूमि पर 1371 फसली खतौनी में आसामी पट्टे किये गए थे। जो कि शासनादेश के अनुसार वर्ष 2006-07 में आसामी पट्टे निरस्त कर दिये गये थे।

उन पट्टों पर आदेश हुआ था कि जिस श्रेणी की पूर्व में भूमि थी उसी श्रेणी पर दर्ज की जाये लेकिन राजस्व कर्मचारियों की हेराफेरी से नवीन परती दर्ज कर दी गयी यह शासनादेश के खिलाफ है। श्रेणी बदलने का अधिकार केवल शासन को है । ऐसी स्थिति में इसकी जांच करायी जाये और बनायी गयी आवण्टन पत्रावली को निरस्त किया जाये। ग्रामों की भूमि पर उच्च न्यायालय इलाहाबाद में मुकदमा विचाराधीन हैं । जिन लोगों के कृषि पट्टे के लिए पैसे वसूले गये हैं ये लोग ग्राम पंचायत फकरपुर के राजस्व ग्राम कटरी अमृतपुर के निवासी है गाटा संख्या 555 पर कटरी अमृतपुर में बसे हुए हैं इसका सीमांकन कराने के लिए कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है।

इस प्रकरण में कई बार मुख्यमंत्री, मण्डल आयुक्त कानपुर, राजस्व परिषद लखनऊ पर दर्ज की जा चुकी है। इस जांच में और गांव में पैसा पट्टों के नाम पर तहसील के उच्च अधिकारियों का हाथ है न इसकी जांच कराते हैं इस प्रकरण को अन्य किसी एजेंसी से जांच करायी जाये ।जिससे इस प्रकरण की जांच निष्पक्ष हो सके। वर्तमान खतौनी में नयी परती व बजर की भूमि को पूर्व में गंगा की भूमि 1350 फसली के आधार पर ग्रामीणों ने दर्ज करने की भी मांग की।

सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान शुरू


फर्रुखाबाद।राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार से सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान (एक्टिव केस फाइंडिंग) शुरू हुआ l जिला जेल, मदरसा और वृद्धाश्रम में लोगों की स्क्रीनिंग कर संभावित क्षय रोगियों के बलगम के सैंपल लिए गए ।मोहम्दाबाद ब्लॉक के अलावलपुर में स्थित वृद्धाश्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक सौरभ तिवारी की देखरेख में 43 वृद्धजनों की स्क्रीनिंग कर संभावित मरीजों के सैंपल लिए गए ।बलगम की जांच में टीबी की पुष्टि होने पर फौरन उनका इलाज शुरू किया जायेगा ।जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ रंजन गौतम ने बताया कि जनपद में सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान शुरू हो गया है यह अभियान पांच मार्च तक चलेगा l

डीटीओ ने बताया कि यदि किसी को दो हफ्ते से ज्यादा समय से खांसी आ रही हो, खांसते समय खून आता हो, सीने में दर्द तथा बुखार एवं वजन कम होने की शिकायत हो तो वह बलगम की जांच अवश्य कराएं। सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा उपलब्ध है।

डीटीओ ने बताया कि इस दौरान जब आपके घर स्वास्थ्य विभाग की टीम आए तो उनका सहयोग करें उनके द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का सही जवाब दें जिससे क्षय रोग को बढ़ने से रोका जा सके।जिला कार्यक्रम समन्वयक (डीपीसी) सौरभ तिवारी ने बताया कि एसीएफ अभियान जनपद में दो चरणों में चलाया जाएगा। पहला चरण 23 फ़रवरी तक चलेगा तथा दूसरा चरण 24 फ़रवरी से पांच मार्च तक चलेगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में अनाथालय, वृद्धाआश्रम, नारी निकेतन, बाल सरंक्षण गृह, मदरसा, नवोदय विद्यालय तथा कारागार में क्षय रोगियों की खोज की जाएगी। दूसरे चरण में जनपद के 1,00,589 घरों का टीम द्वारा भ्रमण कर जिले की कुल 20 प्रतिशत आबादी यानि 5,02,945 लोगों को चिन्हित कर स्क्रीनिंग की जाएगी ।

डीपीसी ने बताया कि आज 2154 लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें से 23 लोगों के नमूने लिए गए ।इन्हीं लोगों में से जिस किसी को भी क्षय रोग की पुष्टि होती है तो उनका इलाज शुरू कर दिया जायेगा।वृद्धाश्रम में रहने वाले 62 वर्षीय देवेंद्र ने बताया कि कई दिनों से बुखार आ रहा है , खांसी के साथ ही बलगम में खून, छाती में दर्द और वजन भी कम हो रहा है जिसकी वजह से भूख भी नहीं लग रही थी ।आज जांच की गई और बलगम का नमूना लिया गया ।वृद्धाश्रम के अधीक्षक मयंक सिंह ने बताया कि इस समय आश्रम पर 51 लोग रह रहे हैं जिनमें से 43 लोगों की स्क्रीनिंग कर आठ लोगों के बलगम के नमूने लिए गए शेष लोगों की कल जांच की जाएगी। इस दौरान एसटीएस अनुराग, एसटीएलएस अमित और वृद्धजन के साथ ही वृद्धाश्रम के लोग मौजूद रहे ।

आज की बेटी कल का भविष्य : सांसद


फर्रुखाबाद।“बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ” योजना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार को जिले की सीएचसी कमालगंज में जिला प्रोवेशन अधिकारी अनिल चंद्र के निर्देशन में नवजात कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया गया । इस मौके पर 22 कन्याओं के अभिभावकों को मिठाई, किट, खिलौने, कपड़े और बधाई पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण - 4 (2015 - 16 )के अनुसार जिले में 1000 लड़कों पर 981 लड़कियां थीं ।वहीं राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण- 5 (2019 - 21) के अनुसार जिले में 1000 लड़कों पर 972 लड़कियां हैं। यह कहीं न कहीं अभी भी हम लोगों में बेटों की चाहत को दर्शाता है।

इस दौरान सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि बेटियां आने वाले कल का भविष्य हैं , इसलिए हम सभी आज यह प्रण करें कि किसी भी कीमत पर कन्या भ्रूण हत्या नहीं होने देंगे ।जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के बेटियों का लालन-पालन करें, सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ बेटी को जरूर दिलवाएं ।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शोभित शाक्य ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में कामयाबी की ऊंचाइयां छू रहीं हैं। डॉ शोभित ने बालिकाओं को लेकर चलाई जा रहीं योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत 22 जनवरी, 2015 को की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों के अस्तित्व को बचाना एवं उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करना है ।इसके साथ शिक्षा के माध्यम से लड़कियों को सामाजिक और वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनाना है, लोगों को बेटियों के प्रति जागरुक कर महिलाओं के लिए कल्याणकारी सेवाएं वितरित करने में सुधार करना है ।

कोरीखेड़ा के रहने वाले सुरजीत ने बताया कि मेरी बेटी का जन्म सीएचसी पर 17 फरवरी को हुआ था तब मैं थोड़ा निराश हुआ था कि बेटा क्यों नहीं हुआ लेकिन आज उसको इतना सम्मान मिला तो मैं बहुत खुश हूं | मैं अपनी बेटी को बेटे से अधिक प्यार दूंगा जिससे वह मेरा और मेरे परिवार का नाम रोशन कर सके ।इस दौरान ज़िला विकास अधिकारी योगेंद्र कुमार, बीडीओ आलोक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

53 फरियादियों ने अपनी शिकायतें कराई दर्ज ,तीन का मौके पर हुआ निस्तारण


अमृतपुर/फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में हुए संपूर्ण समाधान दिवस में कुल आई 53 शिकायतों में से 3का ही मौके पर निस्तारण हो सका। शेष सभी शिकायतों को जिलाधिकारी ने शीघ्र से शीघ्र निस्तारित करने का आदेश दिया। सर्वाधिक शिकायतें भूमि संबंधी आईं।

शनिवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर अवकाश रहने के कारण सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

तहसील अमृतपुर में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। अमैयापुर ग्राम पंचायत के रजनीश ,प्रेम कुमार धर्मेंद्र कुमार मनोज कुमार शांति देवी आदि ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत पात्रता सूची के आधार पर आवास मुहैया कराए जाने की मांग की। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र मैं बताया कि हमारी आंखों के ग्राम प्रधान पुत्र द्वारा आवास के नाम पर उनसे 30-30 हजार रुपए भी ले लिए गए और उन्हें आवास भी नहीं दिया गया।

ग्रामीणों ने डीएम से मांग की आवास से लाभान्वित किया जाए क्योंकि वह लोग अत्यंत ही गरीब है और गुजर बसर करने के लिए उनके पास घर भी नहीं है।अमैयापुर के ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने टीम गठित कर जांच करने के आदेश दिए हैं। महमदपुर गढ़िया निवासी भजनलाल ने जमीन संबंधी, भुवनपुर निवासी सुमित ने अतिक्रमण हटवाने के संबंध में, कलेक्टर गंज निवासी संगीता ने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में, अमैयापुर निवासी धर्मेंद्र ने चकरोड खुलवाने के संबंध में, नगला हूसा निवासी अनीता ने विधवा पेंशन बनवाने के लिए, भुसेरा निवासी सुशीला ने विद्युत मीटर लगवाने हेतु, सोनी ने आवास एवं शौचालय दिलवाने के लिए, अमैयापुर निवासी बसंत लाल ने आवास कट जाने के उपरांत उन्हें आवास दिलवाने के संबंध में, कोलासोता निवासी राम कुमार ने आवारा गोवंश पकड़वाने के संबंध में, सीडेचकरपुर निवासी हंसराम ने विरासत दर्ज करवाने हेतु संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया।

संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी अमृतपुर पदम सिंह, जिला परियोजना अधिकारी ग्राम्य विकास, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव, क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय,खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता, तहसीलदार अमृतपुर संतोष कुमार कुशवाहा,नायब तहसीलदार रवींद्र पाल,सहायक खंड विकास अधिकारी (पंचायत )अजीत पाठक, सीडीपीओ संजय सचान, खंड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार, थानाध्यक्ष राजेपुर सत्य प्रकाश, थानाध्यक्ष अमृतपुर संत प्रकाश पटेल, राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

आवारा पशु गेहूं की फसल को कर रहे बर्बाद,डीएम से ग्रामीणों ने लगाई पकड़वाने की गुहार


अमृतपुर/फर्रुखाबाद। संपूर्ण समाधान दिवस तहसील सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवारा घूमने वाले पशुओं को पकड़बाए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि खेतों में इस समय गेहूं की फसल खड़ी हुई है आवारा घूमने वाले पशु गेहूं की फसल को बर्बाद कर रहे हैं ।

यदि आवारा पशुओं को समय रहते ना पकड़ा गया तो किसान के सामने गेहूं के लिए मोहताज हो जाएगा । गांव के निवासी रामेश्वर देशराज सुनील धीर पाल सिंह आदि ने संपूर्ण समाधान दिवस मे पहुंचकर डीएम से आवारा गौ पशुओं को पकड़वाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि आवारा पशुओं से सर्वाधिक फसलों को नुकसान हो रहा है और रात दिन रखवारी कर रहे हैं घुमक्कड़ पशु से कई लोग जख्मी भी हो चुके हैं लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया और बताया की गोवंश को पकड़वा कर गौशाला में भिजवाए जाएं।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील अमृतपुर में फरियादियों की समस्याओ को सुना गया तथा शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

डीएम कैंपस से बाइक चोरी


फर्रुखाबाद । जिलाधिकारी कार्यालय कैम्पस मे खड़ी मोटर साइकिल चोरी होने के सम्बन्ध में पीड़ित रमेशचन्द्र पुत्र स्व० सियारामपाल निवासी जे०एन०वी० रोड हाथीखाना ने कोतवाली फतेहगढ़ पहुंचकर बाइक चोरी की तहरीर दी है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने पीड़ित को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है ।

पीड़ित ने बताया कि वह अपने निजी कार्य से करीब 11 बजे दिन कचहरी फतेहगढ़ आया था। वह अपनी मोटर साइकिल डीएम कार्यालय के पास बने कैम्पस मे जहां मोटर साइकिले खड़ी थी, वही पर खड़ी कर दी और अपने अधिवक्ता से मिलने कचहरी चला गया। वह करीब एक बजे अपनी मोटर साइकिल उठाने गया, तो मोटर साइकिल वहां से गायब थी ।

पीड़ित ने बताया कि मोटर साइकिल से सम्बन्धित सभी प्रपत्र मोटर साइकिल में ही रखे थे। मोटर साइकिल को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

अभाविप ने की छात्रवृत्ति में घोटाला करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ की कार्रवाई मांग


फर्रुखाबाद । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों पदाधिकारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित मांग पत्र वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है जिसमें कहा है कि वर्ष 2013 से 2017 के मध्य हुए छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपित अधिकारी संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है ।

विद्यार्थी परिषद ने कहा कि विश्व का सबसे बडा छात्र संगठन है l जिसकी अपने स्थापना से ही राष्ट्र व छात्रहित के लिए कार्य कर रही। परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि इसी समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि वर्ष 2013 से 2017 के मध्य दी जाने वाली छात्रवृत्ति में गड़बड़ी पर सौ करोड़ से अधिक रुपयों का घोटाला किया गया है ।उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे मेधावी विद्यार्थी हैं जो छात्रवृत्ति के सहारे ही अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं और देश के गौरव के लिए कुछ बेहतर कर पाते हैं, लेकिन भ्रष्टाचारी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा छात्रों की सिर्फ छत्रवृत्ति ही नहीं बल्कि बहुत से मेधावी विद्यार्थियों के सपनों को भी तोड़ दिया है, जो अत्यंत दुर्भायपूर्ण है।

अभाविप ने मांग की है कि इस घोटाले में दोषी सभी अधिकारियों, कर्मचारियों संस्थानों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर कठोरतम कार्यवाही की जाए , जिससे आने वाले समय के लिए उदाहरण बन सके। उन्होंने कहा कि जल्द इन भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही न की गई तो अभाविप बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होगी। इस मौके पर लवकुश मौर्य (विभाग संगठन मंत्री) शिवम कुशवाहा (विभाग सह संयोजक) अनुज पांडे (नगर मंत्री) सागर श्रीवास्तव (प्रांत कार्यकारिणी सदस्य) अविनव पांडे भानु ठाकुर यशवर्धन कार्तिक मिश्रा प्रिंस वर्मा रोहित वर्मा अभिषेक ठाकुर तहसील संयोजक मौजूद रहे।

पांचाल घाट पर हुआ गंगा सम्मेलन

फर्रुखाबाद। नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जिला गंगा सम्मेलन का आयोजन रेड रोज एजुकेशन सेंटर पांचाल घाट में किया गया ।कार्यक्रम में जिले भर से युवाओं ने प्रतिभाग किया |जिला युवा अधिकारी श्री मती सोनाली नेगी के दिशा निर्देशन में जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने कार्यक्रम का आयोजन किया |जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों एवं क्षेत्र के मुख्य वक्ताओं ने अपना संबोधन दिया ।

सर्वप्रथम यश भारती सम्मान प्राप्त इतिहासकार डॉ रामकृष्ण राजपूत ने जनपद के ऐतिहासिक एवं भौगोलिक स्थिति का परिचय कराते हुए कहा कि जनपद में गंगा नदी से जुड़े बहुत से महत्वपूर्ण तथ्य जुड़े हैं ।सभी युवा उन तथ्यों से जुड़ें एवं गंगा नदी के संरक्षण में आगे बढ़कर अपना सहयोग प्रदान करे । गंगा विचार मंच के संयोजक भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यदि हम अपनी गंगा नदी से पूर्ण रूप से जुड़े तो हमें बहुत सी बातों के बारे में ज्ञान होगा ।हम इससे नए रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं ।पर्यावरण विभाग से जुड़े सुदेश कुमार ने कहा कि हम सभी को अपनी मां गंगा एवं अन्य नदियों के साथ-साथ पर्यावरण को संरक्षण रखने के लिए सजग रहना चाहिए | योगाचार्य प्रदीप नारायण शुक्ल ने गंगा नदी के बारे में युवाओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की ।

जिला युवा अधिकारी श्रीमती सोनाली नेगी ने युवाओं को पर्यावरण से जुड़े नए कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया | जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने बताया कि यह सभी युवा गंगा दूत का प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत एक नई दिशा में नई योजनाओं के साथ गंगा संरक्षण के लिए कार्य करेंगे । पर्यावरण विभाग से जुड़ी श्रीमती श्वेता दुबे,साहित्यकार जवाहर सिंह गंगवार,प्रधानाचार्य अनिल सिंह, प्रबंधक एसके वर्मा एवं अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए । बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर गंगा संरक्षण का संदेश दिया । इस दौरान गंगा सरंक्षण के अंतर्गत जिले भर में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों की डॉक्यूमेंट्री दिखाकर युवाओं को जागरूक किया गया ।

कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को गंगा दूत रत्न से सम्मानित किया गया | कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट मास्टर श्री सुधीर कुशवाहा जी ने किया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को गंगा संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।इस दौरान लेखाकार राकेश पाल,प्रशिक्षक रोहित दिक्षित, निशू कटियार, शांतनु कटियार,रोहित मौर्या,राहुल, विकास यादव, संचित अनमोल मीना आदि युवा साथी उपस्थित रहे ।

*जिले में सोमवार से होगी सक्रिय क्षय रोगियों की खोज, अभियान में 177 टीमें*


फर्रुखाबाद- राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 20 फरवरी यानि सोमवार से सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान (एक्टिव केस फाइंडिंग) चलाया जाएगा। इसके लिए विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। इस अभियान के दौरान संभावित मरीजों के बलगम के नमूने मौके पर लिए जाएंगे। टीबी की पुष्टि होने के साथ ही उपचार शुरू कर दिया जायेगा।

जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ रंजन गौतम ने बताया कि जनपद में 10 टीबी यूनिट हैं। इन यूनिट के माध्यम से सोमवार से एसीएफ अभियान की शुरुआत की जाएगी। 177 टीम घर-घर जाकर टीबी रोगियों को खोजेंगी। इसके साथ ही 36 सुपरवाइजर टीमों की निगरानी करेंगे। यह अभियान पांच मार्च तक चलेगा। डीटीओ ने बताया कि यदि किसी को दो हफ्ते से ज्यादा समय से खांसी आ रही हो, खांसते समय खून आता हो, सीने में दर्द तथा बुखार एवं वजन कम होने की शिकायत हो तो वह बलगम की जांच अवश्य कराएं। सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा उपलब्ध है।

जिला कार्यक्रम समन्वयक सौरभ तिवारी ने बताया कि एसीएफ अभियान जनपद में दो चरणों में चलाया जाएगा। पहला 20 से 23 फ़रवरी तक तथा दूसरा चरण 24 फ़रवरी से 5 मार्च तक चलेगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में अनाथालय, वृद्धाआश्रम, नारी निकेतन, बाल सरंक्षण गृह, मदरसा, नवोदय विद्यालय तथा कारागार में क्षय रोगियों की खोज की जाएगी। दूसरे चरण में जनपद के 1,00,589 घरों का टीम द्वारा भ्रमण कर जिले की कुल 20 प्रतिशत आबादी यानि 5,02,945 लोगों को चिन्हित कर स्क्रीनिंग की जाएगी।

डीपीसी ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी शहरी एवं ग्रामीण बस्ती तथा हाई रिस्क क्षेत्र में घर-घर जाकर, सब्जी मंडी, फल मंडी, लेबर मार्केट, निर्माणाधीन प्रोजेक्ट, ईट भट्टे, स्टोन केशर, खदानें, साप्ताहिक बाज़ार आदि पर भी क्षय रोगियों को चिन्हित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एसटीएस और एसटीएसएलएस के सहयोग से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) को टीबी के संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है। जो भी संभावित मरीज मिलेगा, टीम उसका मौके पर ही सैम्पल लेगी, इसके बाद दूसरे दिन सुबह खाली पेट उसी मरीज के बलगम का दूसरा नमूना लिया जाएगा, जिसकी जांच टीबी यूनिट पर कराई जाएगी।

*हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय*


फर्रुखाबाद- नगर के ऐतिहासिक पंडा बाग शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सुबह 6:00 बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी गई। अपने आराध्य के दर्शन के लिए श्रद्धालु हर हर महादेव के गगनभेदी नारे लगा रहे थे। शिव मंदिर मुख्य मार्ग पर होने के चलते महिलाओं पुरुषों की लंबी कतारें लगी देख कर पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

आराध्य की पूजा के लिए महिलाएं पुरुष अपने अपने हाथों में पूजा की थाली लिए हुए थे। भक्तों ने भगवान शिव की बेल धतूरा भांग दूध दही चावल तिल बेल मिठाई शहद फल और गंगाजल से अभिषेक करने के बाद पूजा अर्चना की।

शहर के ऐतिहासिक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था को देखते हुए नगर क्षेत्र में भ्रमण कर मन्दिरों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।