/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz सामाजिक न्याय के लिए सभी को अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी होगी: सती वर्मा Gorakhpur
सामाजिक न्याय के लिए सभी को अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी होगी: सती वर्मा


गोरखपुर। विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर सीआरसी गोरखपुर में आज एक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोरखपुर जनपद न्यायालय के वरिष्ठ एडवोकेट सती कुमार वर्मा बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। अपनी बात कहते हुए श्री वर्मा ने कहा कि अन्याय के खिलाफ सभी को अपनी आवाज बुलंद करनी होगी तभी सामाजिक न्याय के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

इसके अलावा सीआरसी गोरखपुर के नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक राजेश कुमार, प्रवक्ता विजय कुमार गुप्ता, अमित कच्छप एवं पुनर्वास अधिकारी राजेश कुमार यादव ने सामाजिक न्याय के महत्व पर अपने विचार को व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन नागेन्द्र पांडे ने किया। अरविंद कुमार पांडे ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर रॉबिन, मंजेश कुमार, राकेश कुमार पांडे, अतुल पांडे, संजय प्रताप सिंह और अंकित कुमार सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे। बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उनके अभिभावक इस कार्यक्रम के हिस्सा बने। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर नीरज मधुकर ने कार्यक्रम की सफलता पर अपनी शुभकामनाएं दी।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सदर तहसील में आए हुए फरियादियों की समस्याओं का किया निराकरण


गोरखपुर। सदर तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर नेहा बंधु की अध्यक्षता में आए हुए फरियादियों की समस्याओं का निराकरण किया गया। शासन के निर्देशानुसार महीने के पहले व तीसरे शनिवार को संपूर्ण समाधान तहसील दिवस आयोजित कर एक छत के नीचे जनपद स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में आए हुए फरियादियों की समस्याओं का निराकरण किया जाए ।

अगर शनिवार के दिन छुट्टी पड़ जाती है तो अगले वर्किंग डे के दिन तहसील दिवस आयोजित कर फरियादियों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा जिसके अनुपालन में आज तहसील सदर सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर नेहा बंधु के अध्यक्षता में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना गया संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त बिना किसी भेदभाव के निराकरण करने का निर्देश दिया गया। एसडीएम ने कहा कि किसी भी फरियादी को बेवजह अपने कार्यालय या तहसीलों का चक्कर ना लगाएं फरियादी को न्याय संगत न्याय देने का कार्य करें ।

जिससे फरियादी को बार बार तहसीलों का चक्कर ना लगाना पड़े जिन समस्याओं का आज निस्तारण नहीं हो पाया है अगले संपूर्ण समाधान दिवस से पूर्व आज आए हुए फरियादियों की समस्याओं का निराकरण हो जाना चाहिए। जमीनी विवाद के मामले में एसडीएम ने तहसील सदर कर्मचारियों को निर्देशित किया कि पुलिस बल के साथ ही मौके पर पहुंचकर समस्याओं का निराकरण करें।

आज तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में प्रमुख रूप से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर नेहा बंधु ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी तहसीलदार सदर विकास कुमार सिंह नायब तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा नायब तहसीलदार विकास कुमार नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव नायब तहसीलदार प्रमोद श्रीवास्तव नायब तहसीलदार अरविंद पांडेय सहित अन्य संबंधित कानूनगो लेखपाल व जिला के अधिकारी तहसील सदर सभागार में मौजूद रहे।

स्मार्ट फूड्स को नियमित आहार में शामिल करने की आवश्यकता : डॉ. शाही


गोरखपुर। शरीर के प्रत्येक अंग को स्वस्थ्य रखने के लिए हर तरह के पोषक तत्वों से भरपूर आहार का सेवन जरूरी होता है। सुरक्षित, किफायती और समाज के हर एक तबके की पहुंच में आये, ऐसे स्मार्ट फूड को नियमित आहार में शामिल करने की आवश्यकता है। स्मार्ट या सुपर फूड्स को पोषक तत्वों का पावरहाउस माना जाता है।

यह बातें सैम हिगिनबाटम कृषि प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रयागराज में जेनेटिक्स एवं प्लांट ब्राडिंग विभागाध्यक्ष डॉ. वैदुर्य प्रताप शाही ने कही। डॉ. शाही महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के तहत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) में चल रहे बीएएमएस के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के 15 दिवसीय दीक्षा पाठ्यचर्या (ट्रांजिशनल करिकुलम) के छठवें दिन (सोमवार) के प्रथम के व्याख्यान को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे। 'औषधीय पौधों की पहचान: संस्कृत ग्रन्थों से न्यूक्लियोटाइड्स तक की यात्रा' विषय पर व्याख्यान देते हुए डॉ शाही ने कहा कि स्मार्ट फूड से हमें विटामिन, मिनरल एवं अन्य पोषक तत्वों के साथ ही एन्टीआक्सिडेन्ट और फ्लवेंनाइड जैसे अतिरिक्त पोषक तत्व प्राप्त होते हैं। ये प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर बीमारियों से रक्षा करते हैं।

सुपर या स्मार्ट फूड है सहजन

उन्होंने कहा कि ऐसे ही एक बहु उपयोगी सुपर फूड मोरिंगा ओलिफेरा है जिसे हिन्दी में सहजन, मुनगा कहते हैं। यह अनेकानेक पोषक तत्वों से भरपूर है। इसमें पालक से 25 गुना ज्यादा आयरन तत्व, केल से 15 गुना ज्यादा पोटैशियम तत्व, अण्डे से 1.5 गुना ज्यादा ऐमिनोएसिड, दूध से 17 गुना ज्यादा कैल्सियम होता है। इसकी 13 प्रजाति है जिसके 2 प्रजाति भारत में पायी जाती है। यह हमारे सस्कृत ग्रंथो में वर्णित है। यह कफ पित्त दोष को शान्त करने के साथ भूख को बढ़ाने, प्लीहा रोग नाशक, नेत्र विकार में अत्यन्त हितकारी है। इसका उपयोग जल को स्वच्छ करने और हाथ की सफाई के लिए भी किया जाता है।

जर्मनी, अफ्रीका, यूरोप आदि देशों में इसकी गुणवत्ता को जानकर इसका बहुतायत से प्रयोग हो रहा है। इसके लिए आयुर्वेद के विद्यार्थियों को आगे आना होगा। विद्यार्थी अपने संहिताओ में वर्णिक औषधि पौधों का अध्ययन करें। साथ में अपने आस-पास के लोगों को इनके गुणों के बारे में जानकारी दें। किसानों को इस तरह के सुपर फूड की खेती करने के लिये प्रेरित करना चाहिए जिससे कि उनकी आय भी बढ़े और उन पदार्थो की आपूर्ति हो। हमारे प्राचीन ऋषियों द्वारा रचित गजायुर्वेद, वृक्षायुर्वेद, अश्वायुर्वेद में अनेक महत्वपूर्ण औषधीय पौधों का वर्णन मिलता है। जर्मनी आदि यूरोपीय देश हमारे साहित्य का अध्ययन कर उसमें वर्णित तथ्यों को अपना रहे हैं।

जो आयु का ज्ञान कराए वह आयुर्वेद : डॉ. परमेश्वरप्पा

दीक्षा पाठ्यचर्या के दूसरे सत्र के मुख्य वक्ता परमेश्वरप्पा शिवप्पा, एसोसिएट प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष विकृति विज्ञान, इंस्टिट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ने कहा कि जो आयु का ज्ञान कराए वो आयुर्वेद है। उन्होंने कहा कि बीमारी को ध्यान में रखकर भोजन करना चाहिए, ऋतु के अनुसार भोजन करना चाहिए। आहार-विहार का ध्यान रखना चाहिए। इनके अनियमितता से रोग होते हैं। वैद्य को किसी अन्य विधा से अपने को तुलना नहीं करना चाहिए। अपनी विशेषज्ञता अपने आयुर्वेद की जानकारी में बढ़ाना चाहिए।

आयुर्वेद का जानकार वैद्य भी अल्ट्रासाउंड, एक्स रे आदि चेकअप यदि कराना आवश्यक है तो लिख सकता है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद क्षेत्र में शोध आवश्यक है। आप सभी विद्यार्थियों को अभी से अपना लक्ष्य बनाना चाहिए कि आपको आयुर्वेद के किस क्षेत्र का विशेषज्ञ बनना है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा में रस औषधियो के प्रयोग से शीघ्र परिणाम में मिलता है जो एलोपेथ चिकित्सा से अच्छा है। कोविड के समय आयुर्वेद के प्रति लोगो का रुझान बढ़ा है।

बेसिक लाइफ सपोर्ट का ज्ञान अधिकाधिक लोगों को हो : डॉ. सुरेखा किशोर

सोमवार को एक अन्य सत्र में डॉ. सुरेखा किशोर, कार्यकारी निदेशक अखिल भारतीय अयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर ने बेसिक लाइफ सपोर्ट एण्ड फर्स्ट एड विषय पर वर्चुअल व्याख्यान देते हुए कहा कि अगर कोई हादसे में घायल हो जाये या चलते चलते सड़क पर बेहोश होकर गिर जाये तो किसी भी व्यक्ति का प्रथम कर्तव्य उसकी सहायता होना चाहिए। इसके लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट का ज्ञान होना जरूरी है जो लोगों को अस्पताल पंहुचने से पहले या उस स्थिति में दी जाती है, जहाँ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं होती है।

ऐसे में उसकी नब्ज देखें, गर्दन की नाड़ी, नाक पर हाथ लगाकर देखें की उसकी सांसे चल रही हैं। इसके बाद उसकी छाती खत्म होने व पेट शुरू होने वाली जगह पर अपने एक हाथ की हथेली पर दुसरे हाथ को रखकर उसे प्रेस करें। एक मिनट में 100 से 120 बार ऐसा करें इसके बाद उसे अस्पताल पहुँचाने की व्यवस्था करें। इस तरीके से हम बहुत से व्यक्तियों के जीवन की रक्षा कर सकतें है। डॉ. किशोर ने कहा कि बुनियादी चिकित्सा सहायता का ज्ञान ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानना चाहिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, आयुर्वेद कालेज के प्राचार्य, डॉ. मंजूनाथ एनएस सहित कालेज के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सीएम योगी ने किया महादेव का रुद्राभिषेक, विश्व-कल्याण की कामना


गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाशिवरात्रि का पावन पर्व लोक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होने की प्रेरणा देता है। देवों के देव महादेव जनमानस में सर्वमान्य रूप से पूजे जाते हैं। पर्व व त्योहार हमारी परंपरा और राष्ट्रीयता को मजबूत करने के प्रेरणास्पद अवसर हैं।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर गोरखनाथ मंदिर परिसर में विधि-विधान से देवाधिदेव महादेव का रुद्राभिषेक कर विश्व-कल्याण की कामना की। इस अवसर पर सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी।इस मौके पर महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ कालीबाड़ी के महंत सहित बड़ी संख्या में संस्कृत विद्यालय के पार्टी आदि मौजूद है।

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम के तहत जी 20 विषय पर हुई चर्चा


गोरखपुर। नेहरू युवा केंद्र गोरखपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रांगण में आयोजित जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य सांसद सदर रवि किशन शुक्ला द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथिगणों का स्वागत प्रिया सिंह राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय G20 रहा जिसमे संदर्भ व्यक्ति के रूप में दीनदयाल उपाध्याय विश्व विद्यालय के G20 के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर हर्ष कुमार सिन्हा द्वारा G-20 के विषय पर विस्तार से युवाओं को जानकारी साझा कर युवाओं को जागरूक किया गया और बताया गया की कैसे देश का युवा भारत की अर्थव्यवस्था में भागीदारी बन कर देश का विकास कर सकता है।

प्रोफेसर महेंद्र सिंह के द्वारा G20 अध्यक्षता- चुनौतियो के साथ अवसर भी है भारत के पास विषय पर युवाओं को वसुधैव कुटुंबकम जो कि जी-20 की थीम है का महत्व समझाया और साथ में भारतीय संस्कृति को जीवित रखने के लिए युवाओं को प्रेरणा देते हुए युवाओं से अपील की भारतीय संस्कृति को जीवित रखने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। वहीं दूसरी ओर डॉ अमित उपाध्याय द्वारा युवाओं को लोकतंत्र एवम सुशासन विषय पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए अपील की।

मुख्य सांसद रवि किशन शुक्ला जी ने अपने वक्तव्य में युवाओं को जी-20 पर विस्तृत रूप से उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में नागरिक सुरक्षा के उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह के द्वारा मिशन लाइफ के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ने युवाओं को G20 अध्यक्षता पर विस्तृत जानकारी दी। सभी अतिथियों को जिला युवा अधिकारी सीमा पांडेय के द्वारा स्मृति चिन्ह एवम बुके भेंट कर अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।कार्यक्रम का समापन नेहरू युवा केंद्र के युवाओं के द्वारा G20 विषय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के समक्ष प्रस्तुत कर किया गया।

*प्रधानमंत्री जीवन रक्षक पदक से राज्यपाल द्वारा सम्मानित, एनडीआरएफ के बचाव कर्ता सत्यजीत*


गोरखपुर* । 66 वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट 2022- 23 का आयोजन लाल परेड ग्राउंड पुलिस मुख्यालय भोपाल में 17 फरवरी को मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल श्री मनु भाई पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । इस समारोह में एनडीआरएफ में कार्यरत सिपाही सत्यजीत को प्रधानमंत्री जीवन रक्षक पदक से सम्मानित किया गया।

2019 में सूरजकुंड गोरखपुर में दीप उत्सव का आयोजन था वहां पर निरीक्षक गोपी गुप्ता के नेतृत्व में एनडीआरएफ की एक सब टीम तैनात थी, दीप उत्सव उद्घाटन के उपरांत 15 वर्षीय बालिका का दीप जलाते समय पैर फिसल जाने के कारण सूरजकुंड में गिर गई और डूबने लगी, सिपाही सत्यजीत अपने ड्यूटी के दौरान चौकन्ना थे और बिना समय गवाएं सूरजकुंड में कूद गए और बालिका को सुरक्षित बाहर निकाल लाए, दीप उत्सव कमेटी के द्वारा सत्यजीत और पूरी टीम को सम्मानित किया गया था।

उपयुक्त कार्य हेतु इनका नाम 11वीं एनडीआरएफ वाराणसी के कमांडेंट श्री मनोज कुमार शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री जीवन रक्षक पदक के लिए दिल्ली हेड क्वार्टर भेजा गया था जो प्रधानमंत्री जीवन रक्षक पदक 2020 के लिए चुना गया था।

*ज्ञानार्जन के लिए प्रश्न करना अत्यंत महत्वपूर्ण : डॉ. प्रदीप राव*


गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम गोरखपुर के कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव ने कहा कि जीवन में कुछ ज्ञान अजिर्त करना है तो प्रश्न करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह शिक्षा का और जीवन जीने का मूल आधार है। प्रश्नों के आधार पर अपने विवेक को तर्कसंगत बनाया जा सकता है।

डॉ. राव महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के तहत संचालित गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेस (आयुर्वेद कॉलेज) में चल रहे बीएएमएस के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के 15 दिवसीय दीक्षा पाठ्यचर्या (ट्रांजिशनल करिकुलम) के तृतीय दिन (शुक्रवार) के प्रथम सत्र को संबोधित कर रहे थे। '

हम, हमारा जीवन और जीवन उद्धेश्य' विषय पर विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि मन में जिज्ञासा या प्रश्न अवश्य होना चाहिए। मैं कौन हूं, कहां से आया हूं, क्यों आया हूं, कहां जाना है और जाने का मार्ग क्या है। इन पांच प्रश्नों का उत्तर ही हमारा जीवन है और यही प्रश्न हमारा जीवन उद्धेश्य निधार्रित करते हैं। इसलिए इन पांचों प्रश्नों के उत्तर ढूढने चाहिए।

ऋषि-मुनियों से प्राप्त प्राचीन ज्ञान है आयुर्वेद : डॉ. जोशी

द्वितीय सत्र में डाॅ. वीएन जोशी, विभागाध्यक्ष द्रव्यगुण विभाग ने 'आयुर्वेद की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति' विषय पर अपने व्याख्यान में कहा कि आयुर्वेद प्राचीन ऋषियों-मुनियों द्वारा प्रदत्त ज्ञान है। यह विशुद्ध भारतीय ज्ञान परम्परा का हिस्सा है। आज विश्व के 195 देशोें में से आधे से ज्यादा देशों में आयुर्वेद की पहुंच हो चुकी है। डब्लूएचओ ने भी आयुर्वेद की महत्ता को स्वीकार किया है।

नित्य बढ़ रहे आयुर्वेद के क्षेत्र में अवसर : डॉ. वाजपेयी

तीसरे सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डाॅ. अतुल कुमार वाजपेयी ने विद्यार्थियों के साथ पारास्परिक विचार-विमर्श किया।

कुलपति ने कहा कि बीएएमएस पाठ्यक्रम के लिए भगवान ने आपको चुना है। अतः पूरे उत्साह से इस आयुर्वेद पाठ्यक्रम को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। समर्पित भाव से प्रयास आपको सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में आयुर्वेद में नित्य नये अवसर बढ रहे हैं। आयुर्वेद बाजार 2020 में 18 बिलियन डाॅलर से बढ़कर आज के दौर में 23 बिलियन डाॅलर का लक्ष्य छू रहा है।

अनुसंधान व साक्ष्य आधारित अभ्यास से केंद्रित करें ज्ञान : डॉ. राजकिशोर

कायर्क्रम के चौथे सत्र में अतिथि वक्ता डाॅ. राजकिशोर सिंह, बीआरडी, मेडिकल कालेज गोरखपुर ने आधुनिक चिकित्सा पद्धति एवं समकालीन चिकित्सा पद्धति पर अपनी बात रखी। उन्होंने कोरोनाकाल के समय का अपना अनुभव साझा किया।

उन्होंने कहा कि सत्य, आत्मविश्वास एवं अपने कतर्व्यों का पालन, यह तीन मूलमंत्र सफल चिकित्सक एवं शोधार्थी के लिए आवश्यक हैं। उन्होने बताया कि आधुनिक चिकित्सा पद्धति में साक्ष्य आधारित सिद्धान्तों का प्रयोग होता है। जिसमें अनेक शोधों के उपरान्त उपचार का प्रोटोकाल स्थापित होता है। उन्होने विद्यार्थियों को शोध के विशिष्ट सिद्धान्तों पर अपना ज्ञान केंद्रित करने को कहा।

साथ ही कहा कि विद्यार्थी आयुर्वेद संहिता में बताये गये चिकित्सा सूत्रों पर अनुसंधान और साक्ष्य आधारित अभ्यास से ज्ञान को एकीकृत करें। पांचवें सत्र में आचार्य साध्वी नंदन पांडेय ने वदतु संस्कृतम् एवं धनवंतरि वंदना का अध्ययन कराया। व्याख्यान सत्रों में आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. मन्जूनाथ एनएस, डाॅ. मिनी, डाॅ. पियूष, डाॅ. प्रज्ञा, डाॅ. सर्वभौम आदि उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन डाॅ. विनम्र शर्मा ने किया।

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला व महानगर के संयुक्त तत्वाधान में अमृत काल बजट पर संगोष्ठी


गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला व महानगर के संयुक्त तत्वावधान में बेनीगंज स्थित पार्टी कार्यालय पर अमृत काल बजट पर संगोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष चिरंजीव चौरसिया उपस्थित रहे।

प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा चिरंजीव चौरसिया ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश का भारत की बढ़ती क्षमता केअनूकूल अच्छी बजट व्यवस्था।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश को अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में 10वी रैंक से 5वी रैंक पर पहुचाने का काम किया। भारत शक्तिशाली राष्ट्र बनें रक्षा के क्षेत्र में भी आगे है। भारत के किसानों को उनके जीवन स्तर को आगे बढ़ाने के लिए किसानों के लिए इस बजट में विशेष व्यवस्था।

विकास की गाथा लिखते हुए भारत हर क्षेत्र में बड़ी तेजी के साथ उभरता हुआ विकास एवं उधोग की क्षमता वाला देश बन रहा है।रेल के क्षेत्र में वंदे भारत व तेजस देश को सौगात दी सरकार ने।बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा।

क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा शिवनाथ चौधरी ने कहा कि लोक हितैषी बजट है। सर्व समावेशी बजट से विकास की गति और तेज होगी।

पिछड़ा वर्ग मोर्चा महानगर अध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि ऐतिहासिक अमृत काल में बजट है। यह बजट सबका साथ ,सबका विकास एवं सबका विश्वास के साथ लोक कल्याणकारी बजट है।

संगोष्ठी में श्रवण पटेल, मुरली मनोहर चौरसिया, अभिमन्यु मौर्या, सन्तोष राजभर, शैलेश राजभर, धर्मेन्द्र निषाद, राजेश गुप्ता, शिवानंद चौधरी, , दीपक चौरसिया, सचिन जायसवाल, राहुल गुप्ता, विकास राज, प्रमोद गुप्ता, अनिल संजय शर्मा, विशाल जयसवाल, वरूण, नितिन जायसवाल सहित पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारिगण संगोष्ठी में उपस्थित रहे।

भवदीय

आल इंडिया लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता 26 फरवरी से


गोरखपुर। लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित , मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त 7वीं आल इण्डिया प्राइज मनी लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26 फरवरी से 5 मार्च तक गोरखपुर में किया जा रहा है ।लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष डाक्टर राजेश यादव व लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव डाक्टर त्रिलोक रंजन ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े पुरस्कार राशि वाले लीग आधारित इस क्रिकेट प्रतियोगिता को रेलवे क्रिकेट ग्राउंड और सेंट एंड्रयूज कालेज के मैदान पर आयोजित किया जाएगा जिसमें देश भर से लगभग आठ प्रमुख टीमें लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से मुकाबला करेंगी।

सफेद गेंद से रंगीन किट में 40- 40 ओवरों के लीग आधारित इस क्रिकेट प्रतियोगिता में आठ टीमों को दो पुल में बांटा गया है । जिसमें से प्रत्येक पुल की टीमें एक दुसरे से खेलेंगी और प्रत्येक पुल से दो-दो सर्वश्रेष्ठ टीमें सेमीफाइनल के लिए प्रवेश करेंगी. लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव डाक्टर त्रिलोक रंजन ने बताया कि आयोजन समिति ने सफल आयोजन के लिए तकनीकी समिति सहित अन्य कई कमेटियों का गठन किया गया है। तकनीकी समिति और अम्पायरों के पैनल द्वारा आठ टीमों को दो पुल में बांटा गया है । पुल - ए जिसमें दिल्ली, मध्यप्रदेश पूर्वोत्तर रेलवे , लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की टीम होगी जबकि पुल - बी में सीएजी (कैग) नयी दिल्ली, लाइफ केयर (उ०प्र०) , जम्मू, व राजस्थान की टीम होंगी. उदघाटन मुकाबला रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर और दिल्ली के बीच खेला जाएगा।

वहीं उसी दिन दूसरा मुकाबला सेंट एंड्रयूज कालेज के मैदान पर लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी और मध्य प्रदेश की टीम के बीच खेला जाएगा। प्रदेश के सबसे बड़े पुरस्कार राशि वाले इस प्रतियोगिता के विजेता टीम को 3 लाख रुपए नकद व लक्ष्य चैम्पियंस ट्राफी व उपविजेता टीम को भी 2 लाख नकद व उपविजेता ट्राफी प्रदान किया जाएगा साथ ही प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को 21000 नक़द , सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज , सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को भी क्रमशः 11000-11000 नक़द पुरस्कार व ट्राफी दिया जायेगा एवं प्रत्येक मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को पूर्व पत्रकार स्वर्गीय योगेश्वर सिंह के स्मृति में मैन ऑफ द मैच का नक़द पुरस्कार व ट्राफी भी दिया जायेगा।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु बीसीसीआई के अन्तर्राष्ट्रीय स्कोरर एस पी सिंह के नेतृत्व में सात सदस्यीय बीसीसीआई स्तर के अम्पायरों व स्कोरर की टीम आयेगी जिनके दिशानिर्देश में बीसीसीआई के नियमों के अन्तर्गत प्रतियोगिता को आयोजित किया जाएगा। पिछले वर्षों के तरह इस वर्ष भी थर्ड अंपायर की व्यवस्था की गई है जो मैच के दौरान मैदान में कैमरों से नज़र रखेगी जिससे कि रन आउट, सहित अन्य निर्णय देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगी।

प्रेसवार्ता के दौरान लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के संरक्षक हर्ष सिन्हा, कोषाध्यक्ष डाक्टर अम्बुज श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव डाक्टर मुदित गुप्ता , उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, शफीक अहमद सिद्दीकी, मनीष सिंह, राजन, हसन नदीम , अरविंद मिश्रा , पंकज मिश्रा , सर्वेश श्रीवास्तव , अजीत श्रीवास्तव,विजय श्रीवास्तव,डाक्टर इब्राहिम , मनोज , प्रेम सहित अन्य खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित थे।

ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन गोरखपुर के तत्वाधान में दो दिवसीय सामूहिक रुद्राभिषेक का किया जाएगा आयोजन


गोरखपुर। ब्राह्मण अन्तर्राष्ट्रीय संगठन गोरखपुर उत्तर प्रदेश जिसकी शाखाएं यूएसए, नेपाल, आस्ट्रेलिया, हालैंड इत्यादि में भी है के द्वारा विगत तीन वर्षो से आयोजित सामुहिक रूदाभिषेक का कार्यक्रम दो दिन के लिए आयोजित किया जा रहा है जो दिनांक 18 से लेकर 19 फरवरी शायं 5 बजे तक पैराडाइज लान आजाद चौक रोहित होमियो हॉल के सामने चलेगा।

यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष ब्रह्मानंद दुबे महासचिव पंडित ललित भूषण मिश्रा एवं उपाध्यक्ष अरुण त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर दी।उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजक समाजसेवी श्री शैलेन्द्र दूबे एवं उनके सहयोगी गण के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। रुद्राभिषेक के लिए अपने समय और स्थान को सुनिश्चित करने के लिए आयोजक मंडल के संयोजक शैलेंद्र दुबे से सम्पर्क कर अपना समय सुनिश्चित कराया जा सकता है। यह कार्यक्रम 18 एवं 19 फरवरी को विभिन्न सत्रो में आयोजित किया जा रहा है।

जिसमें मुख्य रूप से 18 फरवरी समय 11:30 बजे अयोध्या जी से रंगमहल पीठाधीश्वर परमपूज्य 108 श्री राम शरणदास जी महाराज एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गोरक्षप्रान्त के प्रान्त प्रचारक आदरणीय श्रीमान सुभाष जी उपस्थित रहेंगे एवं 19 फरवरी को राष्ट्रीय कथावाचक पूज्य सुधीरनन्द जी महाराज के द्वारा 1:30 बजे से शायं 5 बजे तक संगीतमय कथा पाठ होगा।ये सभी धार्मिक कार्यक्रम आचार्य ब्रह्मानन्द दुबे आचार्य ललित भूषण मिश्र आचार्य सच्चिदानन्द दुबे के आचार्यत्व मे सम्पादित किया जायेगा।

उन्होंने आम जनमानस में उक्त कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अभी आवाहन किया उन्होंने कहा कि संयुक्त रूप से किया जाने वाला रुद्राभिषेक स्वयं के साथ-साथ देश समाज के लिए भी लाभकारी होता है और महाशिवरात्रि के दिन रुद्राभिषेक का अपना अलग ही महत्व है। महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का विवाह संपन्न हुआ था 3 प्रहार का रुद्राभिषेक करने से विशेष प्रभाव और सभी कष्ट को दूर कर मनोकामना की पूर्ति होती है।