फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री पहुंची देवघर,की बाबा की पूजा,साथ में थे सांसद निशिकांत दुबे एवं उनका परिवार
![]()
![]()
देवघर। शिवरात्रि के दिन सफल शिव बारात का आयोजन होने के बाद आज बॉलीवुड की सिने अभिनेत्री भाग्यश्री और गोड्डा के सांसद निशीकांत दुबे पूरे परिवार के साथ बाबा मंदिर देवघर पहुंचे जहां पर पुरोहितों ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कराई।
भाग्यश्री और सांसद निशिकांत दुबे ने बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पण किया और भोलेनाथ को सफल आयोजन का क्रेडिट देते हुए इनका धन्यवाद किया मौके पर अभिनेत्री भाग्यश्री ने कहा कि इनका देवघर आगमन पहली बार हुआ है और पहले शिव बारात में शामिल होने का मौका मिला फिर बाबा के दर्शन हो गए नए साल में इनका या सबसे सुखद और बेहतरीन पल है ।
भाग्यश्री ने कहा कि देवघर बदल रहा है सांसद में इतनी अच्छी सड़क और एयरपोर्ट की सौगात दी है कि मुंबई में भी इतनी अच्छी सड़कें नहीं है उन्होंने कहा कि देवर वासियों से असीम प्यार मिला है शिव बारात में भी सुखद माहौल में लोगों ने उनका अभिवादन किया जो कि इनके जिंदगी के बेहतरीन पल में से एक है, ।
वहीं सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि 20 दिनों में पूरे शिव बारात की रूपरेखा और इसे अंतिम रूप दिया गया शिव बारात में कोई भी दुर्घटनाएं नहीं हुई और भोलेनाथ की कृपा है कि इनके आशीर्वाद से यह शिव बारात ऐतिहासिक रही इस सफल आयोजन के बाद बाबा भोलेनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई और भोलेनाथ को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि यह शिव बारात एक इतिहास रचने जैसा है साथी शिव बारात की यह परंपरा पुनर्जीवित होती है इतनी भीड़ आज तक कभी भी देवघर के शिव बारात में नहीं उमड़ी थी।



















Feb 20 2023, 14:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.6k