/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz कोल्हान में हार्डकोर नक्सली सारंडा पोड़ाहाट क्षेत्रों में जमाये हुए है अपनी पैठ,आज उड़ाया पंचायत भवन saraikela
कोल्हान में हार्डकोर नक्सली सारंडा पोड़ाहाट क्षेत्रों में जमाये हुए है अपनी पैठ,आज उड़ाया पंचायत भवन


सरायकेला : कोल्हान में नक्सलियों के शीर्ष नेता मिसिर बेशरा, मोछु अंनल दा जैसे कई हार्डकोर नक्सली इन दिनों सारंडा पोड़ाहाट क्षेत्रों में अपनी पैठ जमाए हुए हैं । 

वे इस क्षेत्र में शरण ले रखी है । जो समय-समय पर अपनी मौजूदगी का एहसास दिलाने के लिए घटनाओं को अंजाम देते हैं । इसी कड़ी में आज नक्सलियों ने पंचायत भवन को उड़ा दिया है। नक्सलियों की खोज के लिए पुलिस और सीआरपीएफ जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चला रही है

बुंडू प्रखंड के कई गांवों में कई एकड़ो में लगे अफीम की खेती को बुंडू पुलिस ने किया नष्ट

बुंडू :- बुंडू प्रखंड के कई गांवों में अफीम की खेती को पुलिस ने किया नष्ट इस संबंध में बुंडू थाना प्रभारी पंकज भूषण ने बताया कि क्षेत्र जंगलों से घिरा है । ग्रामीण जंगलों में वन विभाग की ज़मीन पर, जहां पानी की व्यवस्था है, अफ़ीम की खेती कर रहे हैं। 

अभी फसलों में फूल व फल आना शुरू हुआ है । इसी कारण पुलिस अभी अफ़ीम की खेती को नष्ट करने के का अभियान चला रही । जब तक सारे फसलों को नष्ट न किया जाए पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि बुंडू थाना क्षेत्र के गितीलडीह, रेदा, कोड़दा, हुमटा, अराडीह आदि गाँवों में अफ़ीम की खेती को नष्ट किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि खेती वन विभाग की ज़मीन में किए जाने के कारण किसी व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं की जा सकी है अफीम की खेती करने वाले तस्करों की तलाश जारी है और अफीम की खेती नष्ट करने का बुंडू पुलिस की अभियान जारी रहेगा।

सराईकेला: रांका, कालियापात्थर में बनभूमि पर अवैध रूप से अफीम का खेती को चौका पुलिस ने किया नष्ट

सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के चौका थाना अंतर्गत हेसाकोचा पंचायत के गांव हेसाकोचा, रांका, कालियापात्थर में बनभूमि पर अवैध रूप से अफीम का खेती को चौका पुलिस ने लगभग 15 से 20 एकड़ जमीन पर पोस्ता खेती को नष्ट किया।

पोस्ता के खेती से अफिम, डोडा उत्पाद होता है। यह पोस्ता खेती वन विभाग एवं जंगल क्षेत्र के जमीन पर नक्सली का संरक्षण से पोस्ता की खेती कर प्रति साल लाखों रुपया आमदनी करता है।

वहीं अफीम, डोडा से नव युवक पीढ़ी नशेड़ी बन रहा है।

जिला पुलिस के लिए पोस्ता खेती एक चुनौती बना हुआ है।

लाख कोशीश करने पर भी पोस्ता खेती बन्द नहीं करा पा रहा है ।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती के साथ टोल प्लाजा कर्मी पर दुर्व्यवहार का आरोप

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती के साथ गुरुवार शाम चांडिल पाटा डाउन टोल प्लाजा कर्मियों के द्वारा टोल नाका पर बदतमीजी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

घटना को लेकर महंत विद्यानंद सरस्वती के शिष्य इंदिरानंद सरस्वती ने भी टोल कर्मियों द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 5 बजे पारडीह काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती अपने शिष्य इंदिरानंद सरस्वती के साथ नए और बिना नंबर प्लेट सफेद रंग की मारुति ब्रेजा कार में सवार होकर साधु बाबा मठिया से वापस फदलुगोडा काली मंदिर जा रहे थे।

इस बीच नए बिना नंबर प्लेट के कार को टोल कर्मियों द्वारा टोल वसूली के लिए रोका गया। जिसमें महंत इंदिरा नंद सरस्वती के साथ टोल कर्मियों की बहस शुरू हुई। जिसके बाद महंत इंदिरा नंद सरस्वती ने टोल कर्मियों पर मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।

घटना के बाद महंत के समर्थक बड़ी संख्या में पाटा डाउन टोल प्लाजा पहुंचे और जमकर विरोध किया। बाद में मामले की जानकारी चांडिल पुलिस और एसडीपीओ संजय सिंह को हुई। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ ने उग्र समर्थकों को समझा-बुझाकर वापस भेजा तब स्थिति नियंत्रण में हुई।

मामले के संबंध में एसडीपीओ संजय सिंह ने बताया कि महंत विद्यानंद सरस्वती और शिष्य इंदिरा नंद सरस्वती द्वारा टोल कर्मियों द्वारा मारपीट और दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस घटना के पहलुओं की जांच कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि टोल नाका में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जाएगी। फिलहाल किसी पक्ष द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गई है।

उन्होंने बताया कि उग्र लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया गया है।

सरायकेला : उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने कार्यालय कक्ष में जल छाजन योजनाओ की कार्य प्रगति की समीक्षा की।

सरायकेला :- उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने कार्यालय कक्ष में आज जल छाजन योजनायो की कार्य प्रगति का समीक्षा किया। बैठक में PIA DFO सरायकेला , PIA जिला कृषि पदाधिकारी ,PIA सहयोगी महिला एवं सभी WDT सदस्य उपस्थित रहे।

बताते चले की समीक्षा क्रम में उप विकास आयुक्त ने DPR कि स्थिति, वार्षिक कार्य योजना ( AAP) कार्य एवं खर्च कि स्थिति तथा MIS की स्थिति का समीक्षा कर सभी PIA को DPR तैयार कर आगामी दिनांक 23/2/2023 तक जिला में समर्पित करने के निदेश दिए।

इस दौरान उन्होंने प्रोडक्शन सिस्टम कार्य तेजी लाने, ऐसे कार्य जो पूर्ण हो चुका है उसका वर्क कम्पलीशन सर्टिफिकेट जमा करने का निर्देश दिया गया ताकि SLNA को रिक्वेजीशन भेजा जा सके।

इसके अतिरिक्त झारखण्ड जलछाजन योजना अंतर्गत PIA सहयोगी महिला को कार्य तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

पातकुम में विधायक सविता महतो व राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव ने फीता काटकर श्री श्री नवकुंज अखण्ड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का किया उद्घाटन

सरायकेला :-ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पातकुम राम मंदिर नवकुंज प्रांगण (करकरी नदी पुलिया के सामने) में सोनार पातकुम परगना सोलोआना नवकुंज कमिटी ईचागढ़ पातकुम द्वारा आयोजित श्री श्री नवकुंज अखण्ड हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का विधायक सविता महतो व प्रशांत कुमार आदित्यदेव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।

नौ दिवसीय श्री श्री नवकुंज अखंड हरिनाम संकीर्तन के राधा कुंज में विधायक सविता महतो ने पुजा पाठ व आरती कर क्षेत्र की मंगलकामना कि। इस दौरान उन्होंने बारी बारी से सभी नो कुंजो का परिभ्रमण कर माथा टेका।

नवकुंज के लिए अलग अलग नौ कुंज में संकिर्तन का शुभारंभ किया गया जो निर्विवाद रूप से राधा गोविन्द नाम नौ दिन रात तक गुंजायमान रहेगा। महायज्ञ के लिए 58 संकिर्तन मंडली के करीब 12 सौ लोगों के ठहरने के लिए पंडाल, कमेटी पंडाल, स्वागत कक्ष व नाली में बांस का पुल आदि का निर्माण किया गया है।

विधायक ने कहा नो कुंजों मे लगातार रात दिन अखंड हरिनाम संकीर्तन चलेगा। उन्होंने श्रद्धा का इस महा आयोजनकर्ताओं को बधाई व शुभकामनाएं दिया।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो, अंचलाधिकारी भोला शंकर महतो, मुखिया राखोहरि सिंह मुंडा, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, भाजपा नेता भुषण मुर्मू, संजय मंड़ल, सुभाष दत्ता, संभूनाथ महतो, कालिदास आदित्यदेव, सपन सिंह देव, मनोरंजन महतो, श्याम सुंदर गोप आदि सोनार पातकुम परगना सोलोआना नवकुंज कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

सरायकेला:कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में विधायक सविता महतो ने किया चार विकास योजना का उद्घाटन


सरायकेला :- कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में विधायक निधि से निर्मित चार विकास योजनाओं का उद्घाटन गुरुवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत रूप से शिलापट्ट अनावरण कर किया।

इस दौरान विधायक ने कहा तिरुलडीह में शहीद अजित धनंजय महतो के मूर्ति स्थापना हेतु मंच का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य 4 लाख 38 हजार, हेडेमुली में मुंडा टोला से बूटन तंतुवाई के घर तक 450 फिट पीसीसी 6 लाख 31 हजार 50 रुपये, सिरुम में हेमंत सिंह के घर के नजदीक से मुख्य सड़क तरफ 5 सौ फिट पीसीसी सड़क का निर्माण 6 लाख 48 हजार 7 सौ रुपये व बेड़ासी सिरुम के गजरुटांड में कीर्तिवास महतो के घर के सामने सोलर जल मीनार 3 लाख 31हजार रुपये की लागत से निर्माण कराया गया।

विधायक ने कहा क्षेत्र की जनता के मांग को देखते हुए सभी निर्माण कार्य कराया गया। इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो, शक्तिपद महतो, सेमसर अली, दिलदार, नव किशोर हांसदा, कित्तीवास महतो, अंसार, सपन महतो, परेश महतो आदि झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

सरायकेला:डा प्रदीप वर्मा ने बूथ कमेटी सशक्तिकरण हेतु दिए विस्तृत जानकारी

सरायकेला :- भाजपा चांडिल मध्य मंडल एवं ईचागढ़ मंडल में बूथ सशक्तिकरण के लिए बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री डा प्रदीप वर्मा उपस्थित हुए।

इस दौरान उन्होंने बूथ कमेटी की सशक्तिकरण हेतु विस्तृत जानकारी साझा किए, जन सेवा कर लोगो के समस्या का समाधान करते हुए संगठन मजबूती पर मार्गदर्शन दिए।

इस बैठक में प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भोला सिंह सरदार, जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, भाजपा नेत्री सारथी महतो, जिला उपाध्यक्ष ठाकुर दास महतो, जिला उपाध्यक्ष खुदी सिंह सरदार, ओबीसी मोर्चा प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी महेश कुंडू, जिला मिडिया सह प्रभारी मनोहर दास, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अनिल सिन्हा, मंडल अध्यक्ष खगेन महतो एवं फटीक गोराई, जिला कार्यसमिति सदस्य राकेश जयसवाल, जिला कार्यसमिति सदस्य राजकुमार गुप्ता, विश्वनाथ उरांव, राजेन सिंह मुंडा, मंडल महामंत्री प्रभात कु.पोद्दार एवं प्रभात दास, अनिता पारित, मुखिया भीम सिंह मुंडा, बनू सिंह सरदार, शिशिर प्रमाणिक, पूजा सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ईचागढ़ : प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा का भाजपाइयों ने किया गर्मजोशी से स्वागत, लोकसभा फतह करने की बनाई जा रही पृष्ठभूमि

सरायकेला : - आगामी लोकसभा चुनाव फतह करने को लेकर भाजपाइयों द्वारा पृष्ठभूमि तैयार किया जा रहा है। वहीं, लोकसभा चुनाव में टिकट के दावेदार भी रेस में आ गए हैं। लोकसभा टिकट के दावेदारों के रेस में आने पर पुराने भाजपाई भी सक्रिय हो गए हैं।

आज भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा का ईचागढ़ विधानसभा में आगमन हुआ। जहां विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती रांगामाटी में जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से प्रदीप वर्मा का स्वागत किया। इसके बाद चांडिल स्थित सांसद कार्यालय पहुंचे। यहां पर भी कार्यकर्ताओं ने प्रदीप वर्मा का स्वागत किया। वहीं, सांसद कार्यालय में मंडल कार्यसमिति की समीक्षा बैठक हुई।

भाजपा के संभावित प्रत्याशी माने जा रहे प्रदीप वर्मा, निर्वाचित सांसद से ज्यादा मिल रही तवज्जों

भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवार माना जा रहा है। साल भर पहले से अचानक प्रदीप वर्मा सक्रिय हो गए हैं और अब भाजपा कार्यकर्ताओं के जुबां पर उनका नाम है। ईचागढ़ विधानसभा में भाजपाइयों का एक खेमा प्रदीप वर्मा के आवभगत में खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

यहां तक की वर्तमान निर्वाचित सांसद संजय सेठ से ज्यादा प्रदीप वर्मा को तवज्जों दी जा रही हैं। बताया जाता है कि बीते दुर्गा पूजा में भले ही प्रदीप वर्मा ईचागढ़ विधानसभा के पूजा पंडालों के भ्रमण करने नहीं आए थे लेकिन कई पूजा पंडालों में प्रदीप वर्मा की ओर से चंदा स्वरूप सहयोग राशि भेजी गई थी। वहीं, विभिन्न चौक चौराहे पर दुर्गा पूजा की शुभकामनाओं वाली होर्डिंग्स भी लगाए गए थे। हाल ही में प्रदीप वर्मा के सुपुत्र के विवाह समारोह में क्षेत्र के भाजपाइयों तथा मीडिया कर्मियों को आमंत्रित किया गया था।

प्रदीप वर्मा के इस तरह के सक्रियता से भाजपाइयों के साथ साथ अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच जोरों पर चर्चा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदीप वर्मा को टिकट मिलना तय है।

चांडिल : वाहन से डीजल चोरी का प्रयास, स्थानीय लोगों को देख कार छोड़कर भागे चोर

सरायकेला : - जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चांडिल थाना अंतर्गत सिंहभूम कॉलेज मोड़ के समीप आज सुबह - भौर को अज्ञात चोरों द्वारा स्थानीय लोगो का खड़ी वाहनों से डीजल चोरी करने का प्रयास किया जा रहा था।

आहट सुनाई देने पर जब स्थानीय लोग घर से बाहर निकले तो चोर वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया था लेकिन भागने में सफल रहा।

बताया जा रहा है कि मारुति 800 कार से चार - पांच लोग चोरी करने के लिए चांडिल आया था। वहां चांडिल के कॉलेज मोड़ स्थित गैराज में मरम्मत के लिए बड़े वाहन खड़े रहते हैं, उन वाहनों के टंकी में पाइप डालकर डीजल चोरी किया जा रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा चोरों को पकड़ने का प्रयास किया था। इस दौरान चोरों ने अपना कार छोड़कर फरार हो गया।

मामले की सूचना मिलने पर चांडिल थाना के एएसआई जितेंद्र कुमार पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की है। वहीं, पुलिस ने उक्त कार को जप्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त कार से कुछ कागजात और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। कार जमशेदपुर का है। वहीं, चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही हैं। उक्त कार गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा से होकर सुबह तीन बजे चांडिल की ओर आई थी।

बता दें कि रात के अंधेरे में आए दिन वाहनों से डीजल चोरी हो रही हैं। नेशनल हाईवे पर खड़ी वाहनों से चोरों द्वारा डीजल चोरी कर उसे मार्केट में कम दाम पर बेचा जाता है। कई बार तो चोर वाहनों की टंकी को ही खाली कर देते हैं। हालांकि, दूसरे राज्य के वाहन चालक होने के कारण वह पुलिस को लिखित शिकायत नहीं कर पाते हैं। वाहन चालक थाना और कोर्ट के चक्कर काटने से छुटकारा पाने के लिए लिखित शिकायत नहीं करते हैं। फिलहाल कुछ दिनों से चोरी की घटना बंद थी, लेकिन इस घटना के बाद माना जा रहा है कि क्षेत्र में फिर से चोर सक्रिय हो गया है।

इधर, चांडिल के स्थानीय लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है। वहीं, खराब हो चुके सीसीटीवी कैमरों को मरम्मत कराने को कहा जा रहा है।